Patjhad Ki Aawaz by Qurratulain Hyder

पतझड़ की आवाज़ कहानी, Patjhad Ki Aawaz Hindi Kahani, कुर्रतुलऐन हैदर की कहानी पतझड़ की आवाज़, Qurratulain Haidar Ki Kahani Patjhad Ki Aawaz, पतझड़ की आवाज़ स्टोरी, पतझड़ की आवाज़ मंटो, Patjhad Ki Aawaz Hindi Story, Patjhad Ki Aawaz Qurratulain Haidar Hindi Story, Patjhad Ki Aawaz By Haidar, पतझड़ की आवाज़ कहानी, Patjhad Ki Aawaz Kahani

पतझड़ की आवाज़ कहानी, Patjhad Ki Aawaz Hindi Kahani, कुर्रतुलऐन हैदर की कहानी पतझड़ की आवाज़, Qurratulain Haidar Ki Kahani Patjhad Ki Aawaz, पतझड़ की आवाज़ स्टोरी, पतझड़ की आवाज़ मंटो, Patjhad Ki Aawaz Hindi Story, Patjhad Ki Aawaz Qurratulain Haidar Hindi Story, Patjhad Ki Aawaz By Haidar, पतझड़ की आवाज़ कहानी, Patjhad Ki Aawaz Kahani

पतझड़ की आवाज़ कहानी, कुर्रतुलऐन हैदर की कहानी पतझड़ की आवाज़
सुबह मैं गली के दरवाज़े में खड़ी सब्ज़ी वाले से गोभी की क़ीमत पर झगड़ रही थी। ऊपर बावर्चीख़ाने में दाल चावल उबालने के लिए चढ़ा दिये थे। मुलाज़िम सौदा लेने के लिए बाज़ार जा चुका था। ग़ुस्लख़ाने में वक़ार साहिब चीनी की चिलमची के ऊपर लगे हुए मद्धम आईने में अपनी सूरत देखते हुए गुनगुना रहे थे और शेव करते जाते थे। मैं सब्ज़ी वाले से बहस करने के साथ साथ सोचने में मसरूफ़ थी कि रात के खाने के लिए क्या-क्या तैयार किया जाये। इतने में सामने एक कार आन कर रुकी। एक लड़की ने खिड़की से झाँका और फिर दरवाज़ा खोल कर बाहर उतर आयी। मैं पैसे गिन रही थी। इसलिए मैंने उसे न देखा। वो एक क़दम आगे बढ़ी। अब मैंने सर उठाकर इस पर नज़र डाली।

“अरे… तुम…!” उसने हक्का बक्का होकर कहा और वहीं ठिठक कर रह गयी। ऐसा लगा जैसे वो मुद्दतों से मुझे मुर्दा तसव्वुर कर चुकी है और अब मेरा भूत उसके सामने खड़ा है। उसकी आँखों में एक लहज़े के लिए जो दहश्त मैंने देखी उसकी याद ने मुझे बावला कर दिया है। मैं तो सोच सोच के दीवानी हो जाऊंगी। ये लड़की (उस का नाम तक ज़ेह्न में महफ़ूज़ नहीं और उस वक़्त मैंने झेंप के मारे उससे पूछा भी नहीं वर्ना वो कितना बुरा मानती) मेरे साथ दिल्ली के क्वीन मैरी में पढ़ती थी। ये बीस साल पहले की बात है। मैं उस वक़्त कोई सत्रह साल की रही होंगी। मगर मेरी सेहत इतनी अच्छी थी कि अपनी उम्र से कहीं बड़ी मालूम होती थी और मेरी ख़ूबसूरती की धूम मचनी शुरू हो चुकी थी। दिल्ली में क़ायदा था कि लड़के वालियाँ स्कूल-स्कूल घूम के लड़कियां पसंद करती फिरती थीं और जो लड़की पसंद आती थी उसके घर ‘रुक्क़ा’ भिजवा दिया जाता था। उसी ज़माने में मुझे मालूम हुआ कि उस लड़की की माँ-ख़ाला वग़ैरा ने मुझे पसंद कर लिया है (स्कूल डे के जलसे के रोज़ देखकर) और अब वो मुझे बहू बनाने पर तुली बैठी हैं। ये लोग नूर जहां रोड पर रहते थे और लड़का हाल ही में रिज़र्व बैंक आफ़ इंडिया में दो डेढ़ सौ रुपये माहवार का नौकर हुआ था। चुनांचे ‘रुक्क़ा’ मेरे घर भिजवाया गया। मगर मेरी अम्माँ जान मेरे लिए बड़े ऊंचे ख़्वाब देख रही थीं। मेरे वालदैन दिल्ली से बाहर मेरठ में रहते थे और अभी मेरे ब्याह का कोई सवाल ही पैदा न होता था लिहाज़ा वो पैग़ाम फ़िल-फ़ौर नामंज़ूर कर दिया गया।

उसके बाद उस लड़की ने कुछ अ’र्से मेरे साथ कॉलेज में भी पढ़ा। फिर उसकी शादी हो गई और वो कॉलेज छोड़कर चली गई। आज इतने अ’र्से बाद लाहौर की माल रोड के पिछवाड़े इस गली में मेरी उससे मुडभेड़ हुई। मैंने उससे कहा,… ऊपर आओ… चाय-वाय पियो। फिर इत्मिनान से बैठ कर बातें करेंगे।” लेकिन उसने कहा मैं जल्दी में किसी ससुराली रिश्तेदार का मकान तलाश करती हुई इस गली में आ निकली थी। इंशाअल्लाह फिर कभी ज़रूर आऊँगी। इस के बाद वहीं खड़े-खड़े उसने जल्दी जल्दी नाम बनाम सारी पुरानी दोस्तों के क़िस्से सुनाए। कौन कहाँ है और क्या कर रही है। सलीमा ब्रगेडीयर फ़ुलां की बीवी है। चार बच्चे हैं। फ़र्खंदा का मियां फॉरेन सर्विस में है। उसकी बड़ी लड़की लंदन में पढ़ रही है। रेहाना फ़ुलां कॉलेज में प्रिंसिपल है। सादीया अमरीका से ढेरों डिग्रियां ले आई है और कराची में किसी ऊंची मुलाज़मत पर बिराजमान है। कॉलेज की हिंदू साथियों के हालात से भी वो बाख़बर थी। प्रभा का मियां इंडियन नेवी में कमोडोर है। वो बंबई में रहती है। सरला ऑल इंडिया रेडियो में स्टेशन डायरेक्टर है और जुनूबी हिंद में कहीं तयनात है। लोतिका बड़ी मशहूर आर्टिस्ट बन चुकी है और नई दिल्ली में उसका स्टूडियो है वग़ैरा वग़ैरा। वो ये सब बातें कर रही थी मगर उसकी आँखों की उस दहश्त को मैं न भूल सकी।

उसने कहा,… “मैं सादीया,रेहाना वग़ैरा जब भी कराची में इकट्ठे होते हैं तुम्हें बराबर याद करते हैं।”
“वाक़ई…?” मैंने खोखली हंसी हंसकर पूछा। मा’लूम था मुझे किन अलफ़ाज़ में याद किया जाता होगा। पछल पाईयां, अरे क्या ये लोग मेरी सहेलियाँ थीं? औरतें दरअसल एक दूसरे के हक़ में चुड़ैलें होती हैं। कुटनियाँ, हर्राफ़ाएं, उसने मुझसे ये भी नहीं दरियाफ्त किया कि मैं यहां नीम-तारीक सुनसान गली में इस खन्डर ऐसे मकान के शिकस्ता ज़ीने पर क्या कर रही हूँ। उसे मा’लूम था।
औरतों की इंटेलिजेंस सर्विस इतनी ज़बरदस्त होती है कि इंटरपोल भी इसके आगे पानी भरे और फिर मेरा क़िस्सा तो अलम नशरह है। मेरी हैसियत कोई क़ाबिल-ए-ज़िक्र नहीं । गुमनाम हस्ती हूँ। इसलिए किसी को मेरी पर्वा नहीं। ख़ुद मुझे भी अपनी पर्वा नहीं।

मैं तनवीर फ़ातिमा हूँ। मेरे अब्बा मेरठ के रहने वाले थे। मा’मूली हैसियत के ज़मींदार थे। हमारे यहां बड़ा सख़्त पर्दा किया जाता था। ख़ुद मेरा मेरे चचाज़ाद, फूफीज़ाद भाईयों से पर्दा था। मैं बे-इंतिहा लाडों की पली चहेती लड़की थी। जब मैंने स्कूल में बहुत से वज़ीफ़े हासिल कर लिये तो मैट्रिक करने के लिए खासतौर पर मेरा दाख़िला क्वीन मैरी स्कूल में कराया गया। इंटर के लिए मैं अलीगढ़ भेज दी गई। अलीगढ़ गर्ल्स कॉलेज का ज़माना मेरी ज़िंदगी का बेहतरीन दौर था, कैसा ख़्वाब आगीं दौर था। मैं जज़्बात परस्त नहीं लेकिन अब भी जब कॉलेज का सेहन रविशें घास के ऊंचे पौदे दरख़्तों पर झुकी बारिश, नुमाइश के मैदान में घूमते हुए काले बुर्क़ों के परे होस्टल आग के पतले-पतले बरामदों छोटे-छोटे कमरों की वो शदीद घरेलू फ़ज़ाएँ याद आती हैं तो जी डूब सा जाता है। एम.एससी. के लिए मैं फिर दिल्ली आगयी। यहां कॉलेज में मेरे साथ यही सब लड़कियां पढ़ती थीं। रेहाना, सादीया, प्रभा, फ़ुलानी ढमाकी, मुझे लड़कियां कभी पसंद न आईं। मुझे दुनिया में ज़्यादा-तर लोग पसंद नहीं आये। बेशतर लोग महज़ तज़ीअ’ औक़ात हैं। मैं बहुत मग़रूर थी। हुस्न ऐसी चीज़ है कि इन्सान का दिमाग़ ख़राब होते देर नहीं लगती। फिर में तो बक़ौल शख़से लाखों में एक थी। शीशे का ऐसा झलकता हुआ रंग सुर्ख़ी माइल सुनहरे बाल। बेहद शानदार डील-डौल बनारसी सारी पहन लूं तो बिल्कुल कहीं की महारानी मा’लूम होती थी।

ये जंग का ज़माना था या शायद जंग उसी साल ख़त्म हुई थी। मुझे अच्छी तरह याद नहीं। बहरहाल दिल्ली पर बहार आई हुई थी… करोड़पती कारोबारियों और हकूमत-ए-हिन्द के आ’ला अफ़सरों की लड़कियां… हिंदू, सिख, मुस्लमान… लंबी-लंबी मोटरों में उड़ी-उड़ी फिरतीं, नित-नई पार्टीयां, जलसे हंगामे,आज इंद्रप्रस्थ कॉलेज में ड्रामा है कल मिरांडा हाऊस में परसों लेडी इरविन कॉलेज में कॉन्सर्ट है। लेडी हार्डिंग और सेंट स्टीफ़न कॉलेज… चेम्सफ़ोर्ड क्लब रोशन आरा, इम्पिरियल जिमखाना ग़रज़ कि हर तरफ़ अलिफ़ लैला के बाब बिखरे पड़े थे। हर जगह नौजवान फ़ौजी अफ़सरों और सिविल सर्विस के बिन ब्याहे ओ’हदे दारों के परे डोलते नज़र आते। एक हंगामा था। प्रभा और सरला के हमराह एक रोज़ में दिलजीत कौर के यहां जो एक करोड़पती कंट्रैक्टर की लड़की थी, किंग ऐडवर्ड रोड की एक शानदार कोठी में गार्डन पार्टी के लिए मदऊ’ थी।

यहां मेरी मुलाक़ात मेजर ख़ुशवक़्त सिंह से हुई। ये झांसी की तरफ़ का चौहान राजपूत था। लंबा तड़ंगा काला भुजंग लाँबी लाँबी ऊपर को मुड़ी हुई नोकीली मूँछें, बेहद चमकीले और ख़ूबसूरत दाँत, हँसता तो बहुत अच्छा लगता। ग़ालिब का परस्तार था, बात-बात पर शे’र पढ़ता क़हक़हे लगाता और झुक-झुक कर बेहद अख़लाक़ से सबसे बातें करता। उसने हमको दूसरे रोज़ सिनेमा चलने की दा’वत दी।

सरला, प्रभा वग़ैरा एक बददिमाग़ लड़कियां थीं और ख़ासी क़दामत पसंद वो लड़कों के साथ बाहर घूमने बिल्कुल नहीं जाती थीं। ख़ुशवक़्त सिंह दिलजीत के भाई का दोस्त था। मेरी समझ में नहीं आया कि उसे क्या जवाब दूं कि इतने में सरला ने चुपके से कहा,… “ख़ुशवक़्त सिंह के साथ हरगिज़ सिनेमा मत जाना… सख़्त लोफ़र लड़का है…” मैं चुप हो गई। उस ज़माने में नई दिल्ली की दो एक आवारा लड़कियों के क़िस्से बहुत मशहूर हो रहे थे और मैं सोच सोच कर डरा करती थी। शरीफ़ घरानों की लड़कियां अपने माँ-बाप की अलिफ़ आँखों में धूल झोंक कर किस तरह लोगों के साथ रंग-रलियाँ मनाती हैं। होस्टल में हम अक्सर इस क़िस्म की लड़कियों के लिए क़यास-आराइयाँ किया करते, ये बड़ी अ’जीब और पुर-असरार हस्तियाँ मा’लूम होतीं। हालाँकि देखने में वो भी हमारी तरह ही की लड़कियां थीं। साड़ियों और शलवारों में मलबूस। तरह-दार ख़ूबसूरत पढ़ी लिखी…!

“लोग बदनाम कर देते हैं जी…” सादीया दिमाग़ पर बहुत ज़ोर डाल कर कहती… “अब ऐसा भी क्या है। दरअसल हमारी सोसाइटी इस क़ाबिल ही नहीं हुई कि ता’लीम-ए-याफ़ता लड़कियों को हज़म कर सके…” सरला कहती।
“होता ये है कि लड़कियां एहसास-ए-तवाज़ुन खो बैठती हैं।” रेहाना राय देती। बहरहाल किसी तरह यक़ीं न आता कि ये हमारी जैसी हमारे साथ की चंद लड़कियां ऐसी-ऐसी ख़ौफ़नाक हरकतें किस तरह करती हैं।
दूसरी शाम में लेबोरेट्री की तरफ़ जा रही थी कि निकल्सन मेमोरियल के क़रीब एक क़िरमिज़ी रंग की लंबी सी कार आहिस्ता से रुक गई। उसमें से ख़ुशवक़्त सिंह ने झाँका और अंधेरे में उसके ख़ूबसूरत दाँत झिलमिलाए।

“अजी हज़रत! यूं कहिए कि आप अपना अपॉइंटमेंट भूल गईं!”
“जी…!” मैंने हड़बड़ा कर कहा।
“हुज़ूर-ए-वाला… चलिए मेरे साथ फ़ौरन। ये शाम का वक़्त लेबोरेट्री में घुस कर बैठने का नहीं है। इतना पढ़ कर क्या कीजिएगा…?” मैंने बिल्कुल ग़ैर इरादी तौर पर चारों तरफ़ देखा और कार में दुबक कर बैठ गयी।
हमने कनॉट प्लेस जाकर एक अंग्रेज़ी फ़िल्म देखी। उसके अगले रोज़ भी। उसके बाद एक हफ़्ते तक मैंने ख़ूब ख़ूब सैरें उसके साथ कीं। वो मेडीन्ज़ में ठहरा हुआ था।
उस हफ़्ते के आख़िर तक मैं मेजर ख़ुशवक़्त सिंह की मिस्ट्रेस बन चुकी थी।

मैं लिटरेरी नहीं हूँ, मैंने चीनी, जापानी, रूसी, अंग्रेज़ी या उर्दू शायरी का मुता’ला नहीं किया। अदब पढ़ना मेरे नज़दीक वक़्त ज़ाए’ करना है… पंद्रह बरस की उम्र से साईंस मेरा ओढ़ना-बिछौना रहा है। मैं नहीं जानती कि माबा’द-उल-तबइयाती तसव्वुरात क्या होते हैं। Mystic कशिश के क्या मअ’नी हैं। शायरी और फ़लसफ़े के लिए न मेरे पास फ़ुर्सत जब थी न अब है। मैं बड़े-बड़े मुब्हम ग़ैर वाज़िह और पुर-असरार अलफ़ाज़ भी इस्तिमाल नहीं कर सकती। बहरहाल पंद्रह रोज़ के अंदर-अंदर वाक़िया भी कमोबेश कॉलेज में सबको मालूम हो चुका था। लेकिन मुझमें अपने अंदर हमेशा से बड़ी अ’जीब सी ख़ुद-ए’तिमादी थी। मैंने अब पर्वा नहीं की। पहले भी मैं लोगों से बोल-चाल बहुत कम रखती थी। सरला वग़ैरा का गिरोह अब मुझे ऐसी नज़रों से देखता गोया में मरीख़ से उतर कर आयी हूँ या मेरे सर पर सींग हैं। डाइनिंग हाल में मेरे बाहर जाने के बाद घंटों मेरे क़िस्से दोहराए जाते। अपनी इंटेलिजेंस सर्विस के ज़रीये मेरे और ख़ुशवक़्त सिंह के बारे में उनको पल-पल की ख़बर रहती। हम लोग शाम को कहाँ गये… रात नई दिल्ली के कौन से बाल रुम में नाचे (ख़ुशवक़्त मा’र्के का डांसर था। उसने मुझे नाचना भी सिखा दिया था) ख़ुशवक़्त ने मुझे क्या-क्या तहाइफ़ कौन कौन सी दुकानों से ख़रीद कर दिये। ख़ुशवक़्त सिंह मुझे मारता बहुत था और मुझसे इतनी मुहब्बत करता था जो आज तक दुनिया में किसी मर्द ने किसी औरत से न की होगी। कई महीने गुज़र गये। मेरे एम.एससी. प्रीवियस के इमतिहान सर पर आगये और मैं पढ़ने में मसरूफ़ हो गई। इम्तिहनात के बाद उसने कहा,… “जान-ए-मन…दिल-रुबा! चलो किसी ख़ामोश से पहाड़ पर चलें… सोलन, डलहौज़ी, लेंसडाउन…” मैं चंद रोज़ के लिए मेरठ गई और अब्बा से ये कह कर (अम्माँ-जान का जब मैं थर्ड इयर में थी तो इंतिक़ाल हो गया था) दिल्ली वापस आगयी कि फाईनल इयर के लिए बेहद पढ़ाई करनी है, शुमाली हिंद के पहाड़ी मुक़ामात पर बहुत से शनासाओं के मिलने का इमकान था इसलिए हम दूर जुनूब में ऊटी चले गये वहां महीना भर रहे।

ख़ुशववक़्त की छुट्टी ख़त्म हो गई तो दिल्ली वापस आकर तिमारपुर के एक बँगले में टिक गये। कॉलेज खुलने से एक हफ़्ता क़ब्ल ख़ुशवक़्त की और मेरी बड़ी ज़बरदस्त लड़ाई हुई। उसने मुझे ख़ूब मारा। इतना मारा कि मेरा सारा चेहरा लहू-लुहान हो गया और मेरी बाँहों में और पिंडलियों पर नील पड़ गये। लड़ाई की वजह उसकी वो मुर्दार ईसाई मंगेतर थी जो जाने कहाँ से टपक पड़ी थी और सारे में मेरे ख़िलाफ़ ज़हर उगलती फिर रही थी। अगर उसका बस चलता तो मुझे कच्चा चबा जाती। ये चार-सौ बीस लड़की जंग के ज़माने में फ़ौज में थी और ख़ुशवक़्त को बर्मा के महाज़ पर मिली थी। ख़ुशवक़्त ने जाने किस तरह उससे शादी का वा’दा कर लिया था। लेकिन मुझसे मिलने के बाद अब वो उसकी अँगूठी वापस करने पर तुला बैठा था। उस रात तिमारपुर के उस सुनसान बँगले में उसने मेरे आगे हाथ जोड़े और रो-रो कर मुझसे कहा कि मैं उससे ब्याह कर लूं वर्ना वो मर जायेगा। मैंने कहा हरगिज़ नहीं। क़ियामत तक नहीं। मैं आ’ला ख़ानदान सय्यद ज़ादी भला उस काले तंबाकू के पिंडे हिंदू जाट से ब्याह करके ख़ानदान के माथे पर कलंक का टीका लगाती। मैं तो उस हसीन व जमील किसी बहुत ऊंचे मुसलमान घराने के चश्म-ओ-चराग़ के ख़्वाब देख रही थी जो एक रोज़ देर या सवेर बारात लेकर मुझे ब्याहने आएगा। हमारा आरसी मुसहफ़ होगा। मैं सहरे जल्वे से रुख़्सत हो कर उस के घर जाऊँगी। बिजली बसंत ननदें दरवाज़े पर दहलीज़ रोक कर अपने भाई से नेग के लिए झगड़ेंगी। मिरासिनें ढोलक लिये खड़ी होंगी। क्या-क्या कुछ होगा। मैंने क्या हिंदू मुस्लिम शादियों का हश्र देखा नहीं था। कईयों ने तरक़्क़ी-पसंद या जज़्बा-ए-इश्क़ के जोश में आकर हिंदूओं से ब्याह रचाए और साल भर के अंदर जूतीयों में दाल बटी। बच्चों का जो हश्र ख़राब हुआ वो अलग… न इधर के रहे न उधर के।

मेरे इनकार पर ख़ुशवक़्त ने जूते-लात से मार-मार कर मेरा भुरकस निकाल दिया और तीसरे दिन उस डायन काली बला कैथरीन धरम दास के साथ आगरे चला गया जहां उसने उस बदज़ात लड़की से सिवल मैरिज करली।
जब मैं नई टर्म के आग़ाज़ पर होस्टल पहुंची तो इस हुलिए से कि मेरे सर और चेहरे पर पट्टी बंधी हुई थी। अब्बा को मैंने लिख भेजा कि लेबोरेट्री में एक तजुर्बा कर रही थी, एक ख़तरनाक माद्दा भक् से उड़ा और उससे मेरा मुँह थोड़ा सा जल गया। अब बिल्कुल ठीक हूँ। फ़िक्र न कीजिए।

लड़कियों को तो सारा क़िस्सा पहले ही मा’लूम हो चुका था। लिहाज़ा उन्होंने अख़लाक़न मेरी ख़ैरियत भी न पूछी। इतने बड़े स्कैंडल के बाद मुझे होस्टल में रहने की इजाज़त न दी जाती मगर होस्टल की वार्डन ख़ुशवक़्त सिंह की बहुत दोस्त थी। इसलिए सब ख़ामोश रहे। इसके इ’लावा किसी के पास किसी तरह का सबूत भी न था। कॉलेज की लड़कियों को लोग यूं भी ख़्वाहमख़ाह बदनाम करने पर तुले रहते हैं।

मुझे वो वक़्त अच्छी तरह याद है जैसे कल की बात हो। सुबह के दस ग्यारह बजे होंगे। रेलवे स्टेशन से लड़कियों के ताँगे आ आकर फाटक में दाख़िल हो रहे थे। होस्टल के लॉन पर बरगद के दरख़्त के नीचे लड़कियां अपना-अपना अस्बाब उतरवा कर रखवा रही थीं। बड़ी सख़्त चिल पों मचा रखी थी। जिस वक़्त मैं अपने ताँगे से उतरी वो मेरा ढाटे से बंधा हुआ सफ़ेद चेहरा देखकर ऐसी हैरत-ज़दा हुईं जैसे सबको साँप सूंघ गया हो। मैंने सामान चौकीदार के सर पर रखवाया और अपने कमरे की तरफ़ चली गयी। दोपहर को जब मैं खाने की मेज़ पर आन कर बैठी तो उन क़तामाओं ने मुझसे इस अख़लाक़ से इधर-उधर की बातें शुरू कीं जिनसे अच्छी तरह ये ज़ाहिर हो जाये कि मेरे हादिसे की असल वजह जानती हैं और मुझे नदामत से बचाने के लिए उसका तज़्किरा ही नहीं कर रही हैं। उनमें से एक ने जो इस चण्डाल चौकड़ी की गुरु और उन सबकी उस्ताद थी रात को खाने की मेज़ पर फ़ैसला सादर किया कि मैं नफ़सियात की इस्तिलाह में Nympho-Maniac हूँ (मुझे मेरी जासूस के ज़रिये ये इ’त्तिला फ़ौरन ऊपर पहुंच गई जहां मैं उस वक़्त अपने कमरे में खिड़की के पास टेबल लैम्प लगाए पढ़ाई में मसरूफ़ थी) और इस तरह की बातें तो अब आ’म थीं कि एक मछली सारे जल को गंदा करती है। इसीलिए तो लड़कियों की बेपर्दगी आज़ादी ख़तरनाक और आ’ला ता’लीम बदनाम है वग़ैरा वग़ैरा।

मैं अपनी हद तक सौ फ़ीसदी उन आरा से मुत्तफ़िक़ थी। मैं ख़ुद सोचती थी कि बा’ज़ अच्छी-ख़ासी भली-चंगी आ’ला ता’लीम याफ़्ता लड़कियां आवारा क्यों होजाती हैं। एक थ्योरी थी कि वही लड़कियां आवारा होती हैं जिनका ‘आई क्यू’ बहुत कम होता है। ज़हीन इन्सान कभी अपनी तबाही की तरफ़ जान-बूझ कर क़दम न उठाएगा। मगर मैंने तो अच्छी ख़ासी समझदार तेज़ व तर्रार लड़कियों को लोफ़री करते देखा था। दूसरी थ्योरी थी कि सैर-ओ-तफ़रीह, रुपये पैसे, ऐश-ओ-आसाइश की ज़िंदगी क़ीमती तहाइफ़ का लालच, रूमान की तलाश ऐडवेंचर की ख़्वाहिश या महज़ उकताहट या पर्दे की क़ैद व बंद के बाद आज़ादी की फ़िज़ा में दाख़िल हो कर पुरानी इक़दार से बग़ावत। इस सूरत-ए-हाल की चंद वजूह हैं। ये सब बातें ज़रूर होंगी वर्ना और क्या वजह हो सकती है?

मैं फर्स्ट टर्मिनल इम्तिहान से फ़ारिग़ हुई थी कि ख़ुशवक़्त फिर आन पहुंचा। उसने मुझे लेबोरेट्री फ़ोन किया कि मैं नरूला में छः बजे उससे मिलूँ। मैंने ऐसा ही किया। वो कैथरीन को अपने माँ-बाप के यहां छोड़कर सरकारी काम से दिल्ली आया था। इस मर्तबा हम हवाई जहाज़ से एक हफ़्ते के लिए बंबई चले गये। इसके बाद उससे हर दूसरे-तीसरे महीने मिलना होता रहा। एक साल निकल गया अब के से जब वो दिल्ली आया तो उसने अपने एक जिगरी दोस्त को मुझे लेने के लिए मोटर लेकर भेजा क्योंकि वो लखनऊ से लाहौर जाते हुए पालमपुर चंद घंटे के लिए ठहरा था। ये दोस्त दिल्ली के एक बड़े मुसलमान ताजिर का लड़का था। लड़का तो ख़ैर नहीं कहना चाहिए, उस वक़्त भी वो चालीस के पेटे में रहा होगा। बीवी-बच्चों वाला। ताड़ का सा क़द बेहद ग़लत अंग्रेज़ी बोलता था। काला, बदक़ता। बिल्कुल चिड़ीमार की शक्ल, होश सिफ़त।

ख़ुशवक़्त अब की मर्तबा दिल्ली से गया तो फिर कभी वापस न आया क्योंकि अब मैं फ़ारूक़ की मिस्ट्रेस बन चुकी थी। फ़ारूक़ के साथ अब में उसकी मंगेतर की हैसियत से बाक़ायदा दिल्ली की ऊंची सोसाइटी में शामिल हो गई।

मुसलमानों में तो चार शादियां जायज़ हैं, लिहाज़ा ये कोई बहुत बुरी बात न थी। या’नी मज़हब के नुक़्ता निगाह से कि वो अपनी अनपढ़, अधेड़ उम्र की पर्दे की बूबू की मौजूदगी में एक ता’लीम याफ़्ता लड़की से शादी करना चाहता था जो चार आदमियों में ढंग से उठ बैठ सके और फिर दौलतमंद तबक़े में सब कुछ जायज़ है। ये तो हमारी मिडिल क्लास के क़वानीन हैं कि ये न करो वो न करो… तवील छुट्टियों के ज़माने में फ़ारूक़ ने भी मुझे ख़ूब सैरें कराईं। कलकत्ता, लखनऊ, अजमेर कौन जगह थी जो मैंने उसके साथ न देखी। उसने मुझे हीरे-जवाहरात के गहनों से लाद दिया। अब्बा को लिख भेजती थी कि यूनीवर्सिटी के तालिब इ’ल्मों के हमराह टूर पर जा रही हूँ या फ़ुलां जगह एक साईंस कान्फ़्रैंस में शिरकत के लिए मुझे बुलाया गया है लेकिन साथ ही साथ मुझे अपना ता’लीमी रिकार्ड ऊंचा रखने की धुन थी। फाईनल इम्तिहान में मैंने बहुत ही ख़राब पर्चे किये और इम्तिहान ख़त्म होते ही घर चली गई।

उसी ज़माने में दिल्ली में गड़-बड़ शुरू हुई और फ़सादात का भूंचाल आगया। फ़ारूक़ ने मुझे मेरठ ख़त लिखा कि तुम फ़ौरन पाकिस्तान चली जाओ। मैं तुमसे वहीं मिलूँगा। मेरा पहले ही से ये इरादा था अब्बा भी बेहद परेशान थे और यही चाहते थे कि उन हालात में अब मैं इंडिया में न रहूं जहां शरीफ़ मुसलमान लड़कियों की इज़्ज़तें मुस्तक़िल ख़तरे में हैं। पाकिस्तान अपना इस्लामी मुल्क था। उसकी बात ही क्या थी। अब्बा जायदाद वग़ैरा की वजह से फ़िलहाल तर्क-ए-वतन न कर सकते थे। मेरे भाई दोनों बहुत छोटे-छोटे थे और अम्माँ-जान के इंतिक़ाल के बाद अब्बा ने उनको मेरी ख़ाला के पास हैदराबाद दक्कन भेज दिया था। मेरा रिज़ल्ट निकल चुका था और मैं थर्ड डिवीज़न में पास हुई थी। मेरा दिल टूट गया। जब बलवों का ज़ोर ज़रा कम हुआ तो मैं हवाई जहाज़ से लाहौर आ गयी। फ़ारूक़ मेरे साथ आया। उसने ये प्रोग्राम बनाया था कि अपने कारोबार की एक शाख़ पाकिस्तान में क़ायम करके लाहौर उसका हेड ऑफ़िस रखेगा। मुझे उसका मालिक बनाएगा और वहीं मुझसे शादी करलेगा। वो दिल्ली से हिज्रत नहीं कर रहा था क्योंकि उसके बाप बड़े अहरारी ख़्यालात के आदमी थे। प्लान ये था कि वो हर दूसरे तीसरे महीने दिल्ली से लाहौर आता रहेगा।

लाहौर में अफ़रातफ़री थी हालाँकि एक से एक आ’ला कोठी अलाट हो सकती थी मगर फ़ारूक़ यहां किसी को जानता न था। बहरहाल संत नगर में एक छोटा सा मकान मेरे नाम अलाट कराके उसने मुझे वहां छोड़ दिया और मेरी दोसराथ के लिए अपने एक दूर के रिश्तेदार कुन्बे को मेरे पास ठहरा दिया जो मुहाजिर होके लाहौर आये थे और मारे-मारे फिर रहे थे।

मैं ज़िंदगी की इस यक-ब-यक तबदीली से इतनी हक्का बक्का थी कि मेरी समझ में न आता था कि क्या से क्या हो गया। कहाँ ग़ैर मुनक़सिम हिन्दुस्तान की वो भरपूर दिल-चस्प रंगा-रंग दुनिया कहाँ 1948 के लाहौर का वो तंग-ओ-तारीक मकान। ग़रीब-उल-वतनी…अल्लाहु-अकबर… मैंने कैसे कैसे दिल हिला देने वाले ज़माने देखें हैं।

मैं इतनी ख़ाली-उल-ज़ेह्न हो चुकी थी कि मैंने तलाश-ए-मुलाज़मत की भी कोई कोशिश न की। रुपये की तरफ़ से फ़िक्र न थी क्योंकि फ़ारूक़ मेरे नाम दस हज़ार रुपया जमा करा गया था (सिर्फ़ दस हज़ार वो ख़ुद करोड़ों का आदमी था मगर उस वक़्त मेरी समझ में कुछ न आता था। अब भी नहीं आता)।

दिन गुज़रते गये। मैं सुबह से शाम तक पलंग पर पड़ी फ़ारूक़ के रिश्ते की ख़ाला या नानी जो कुछ भी वो बड़ी-बी थीं। उनसे उनकी हिज्रत के मसाइब की दास्तान और उनकी साबिक़ा इमारात के क़िस्से सुना करती और पान पे पान खाती या उनकी मैट्रिक में पढ़ने वाली बेटी को अलजबरा, ज्योमेट्री सिखलाया करती। उनका बेटा फ़ारूक़ की बरा-ए-नाम बिज़नस की देख-भाल कर रहा था।

फ़ारूक़ साल में पाँच-छे चक्कर लगा लेता। अब लाहौर की ज़िंदगी रफ़्ता-रफ़्ता नॉर्मल होती जा रही थी। उसकी आमद से मेरे दिन कुछ रौनक़ के कटते। उसकी ख़ाला बड़े इह्तिमाम से दिल्ली के खाने उसके लिए तैयार करतीं। मैं माल के हेयर ड्रेसर के यहां जाकर अपने बाल सेट करवाती। शाम को हम दोनों जिमखाना क्लब चले जाते और वहां एक कोने की मेज़ पर बियर का गिलास सामने रखे फ़ारूक़ मुझे दिल्ली के वाक़ियात सुनाता। वो बे-तकान बोले चला जाता। या फिर दफ़्अ’तन चुप हो कर कमरे में आने वाली अजनबी सूरतों को देखता रहता। उसने शादी का कभी कोई ज़िक्र नहीं किया। मैंने भी उससे नहीं कहा। मैं अब उकता चुकी थी, किसी चीज़ से कोई फ़र्क़ न पड़ता। जब वो दिल्ली वापस चला जाता तो मैं हर पंद्रहवीं दिन अपनी ख़ैरियत का ख़त और उसके कारोबार का हाल लिख भेजती और लिख देती कि अब की दफ़ा आये तो कनॉट प्लेस या चाँदनी-चौक की फ़ुलां दुकान से फ़ुलां फ़ुलां क़िस्म की साड़ियां लेता आये क्योंकि पाकिस्तान में अच्छी साड़ियां नापैद हैं। एक रोज़ मेरठ से चचा मियां का ख़त आया कि अब्बा का इंतिक़ाल हो गया।

जब अहमद-ए-मुर्सल न रहे कौन रहेगा
मैं जज़्बात से वाक़िफ़ नहीं हूँ मगर बाप मुझ पर जान छिड़कते थे। उनकी मौत का मुझे सख़्त सदमा हुआ। फ़ारूक़ ने मुझे बड़े प्यार के दिलासे भरे ख़त लिखे तो ज़रा ढारस बंधी। उसने लिखा… नमाज़ पढ़ा करो बहुत बुरा वक़्त है। दुनिया पर काली आंधी चल रही है। सूरज डेढ़ बलम पर आया चाहता है। पल का भरोसा नहीं। सारे कारोबारियों की तरह वो भी बड़ा सख़्त मज़हबी और तवहहुम परस्त आदमी था। पाबंदी से अजमेर शरीफ़ जाता… नुजूमियों, रम्मालों, पंडितों सयानों, पीरों फ़क़ीरों, अच्छे और बुरे शुगूनों ख़्वाबों की ता’बीर ग़रज़ कि हर चीज़ का क़ाइल था। एक महीना नमाज़ पढ़ी। मगर जब मैं सज्दे में जाती तो दिल चाहता ख़ूब ज़ोर-ज़ोर से हँसूँ।

मुल्क में साईंस की ख़वातीन लैक्चरारों की बड़ी ज़बरदस्त मांग थी। जब मुझे एक मुक़ामी कॉलेज वालों ने बेहद मजबूर किया तो मैंने पढ़ाना शुरू कर दिया। हालाँकि टीचरी करने से मुझे सख़्त नफ़रत है। कुछ अ’र्से बाद मुझे पंजाब के एक दूर उफ़्तादा ज़िले के गर्ल्स कॉलेज में बुला लिया गया। कई साल तक मैंने वहां काम किया। मुझसे मेरी तालिब-इ’ल्म लड़कियां अक्सर पूछतीं, “हाय अल्लाह मिस तनवीर। आप इतनी प्यारी सी हैं। आप अपने करोड़पती मंगेतर से शादी क्यों नहीं करतीं? इस सवाल का ख़ुद मेरे पास कोई जवाब न था। ये नया मुल्क था । नये लोग, नया मुआ’शरा। यहां किसी को मेरे माज़ी का इ’ल्म न था। कोई भी भलामानस मुझसे शादी करने के लिए तैयार हो सकता था( लेकिन भलेमानस, ख़ुश शक्ल, सीधे-सादे शरीफ़ ज़ादे मुझे पसंद ही नहीं आते थे, मैं क्या करती?) दिल्ली के क़िस्से दिल्ली में रह गये। और फिर मैंने तो ये देखा है कि एक से एक हर्ऱाफ़ा लड़कियां अब ऐसी पार्सा बनी हुई हैं कि देखा ही कीजिए। ख़ुद ऐडिथ हरी राम और रानी ख़ान की मिसाल मेरे सामने मौजूद है।

अब फ़ारूक़ भी कभी-कभी आता। हम लोग इस तरह मिलते गोया बीसियों बरस के पुराने शादीशुदा मियां-बीवी हैं जिनके पास सारे नये मौज़ू ख़त्म हो चुके हैं। अब सुकून और आराम और ठहराव का वक़्त है, फ़ारूक़ की बेटी की हाल ही में दिल्ली में शादी हुई है। उसका लड़का ऑक्सफ़ोर्ड जा चुका है। बीवी को मुस्तक़िल दमा रहता है। फ़ारूक़ ने अपने कारोबार की शाख़ें बाहर के कई मुल्कों में फैला दी हैं। नैनीताल में नया बंगला बनवा रहा है। फ़ारूक़ अपने ख़ानदान के क़िस्से कारोबार के मुआ’मलात मुझे तफ़सील से सुनाया करता और मैं उसके लिए पान बनाती रहती।

एक मर्तबा मैं छुट्टियों में कॉलेज से लाहौर आयी तो फ़ारूक़ के एक पुराने दोस्त सय्यद वक़ार हुसैन ख़ान से मेरी मुलाक़ात हुई। ये भी अपने पुराने वक़्त के अकेले थे और कुछ कम-कम रू न थे। दराज़ क़द, मोटे-ताज़े स्याह तवा ऐसा रंग, उम्र में पैंतालीस के लगभग। अच्छे-ख़ासे देवज़ाद मा’लूम होते। उनको मैंने पहली मर्तबा नयी दिल्ली में देखा था जहां उनका डांसिंग स्कूल था। ये रामपुर के एक शरीफ़ घराने के इकलौते फ़र्ज़ंद थे। बचपन में घर से भाग गये। सर्कस, कार्निवाल और थियेटर कंपनियों के साथ मुल्कों-मुल्कों में घूमे। सिंगापुर, हांगकांग, शंघाई, लंदन, जाने कहाँ-कहाँ । अन-गिनत क़ौमियतों और नसलों की औरतों से वक़्तन फ़वक़्तन शादियां रचाईं। उनकी मौजूदा बीवी उड़ीसा के एक मारवाड़ी महाजन की लड़की थी जिसको ये कलकत्ते से उड़ा लाये थे। बारह-पंद्रह साल क़ब्ल मैंने उसे दिल्ली में देखा था। साँवली सलोनी सी, पिस्ताकद लड़की थी। मियां की बदसुलूकियों से तंग आकर इधर-उधर भाग जाती। लेकिन चंद रोज़ के बाद फिर वापस मौजूद। ख़ानसाहब ने कनॉट सर्कस की एक बिल्डिंग की तीसरी मंज़िल में अंग्रेज़ी नाच सिखाने का स्कूल खोल रखा था जिसमें वो और उनकी बीवी और दो ऐंगलो इंडियन लड़कियां गोया स्टाफ़ में शामिल थीं। जंग के ज़माने में उस स्कूल पर हुन बरसा। इतवार के रोज़ उनके यहां सुबह को ‘जिम सैशन’ हुआ करते।

एक मर्तबा मैं भी ख़ुशवक़्त के साथ वहां गयी थी। सुना था कि वक़ार साहिब की बीवी ऐसी महासती अनुसूया की अवतार हैं कि उनके मियां हुक्म देते हैं कि फ़ुलां-फ़ुलां लड़की से बहनापा गाँठो और फिर उसे मुझसे मिलाने के लिए लेकर आओ। और वो नेक-बख़्त ऐसा ही करती। एक-बार वो हमारे होस्टल में आयी और चंद लड़कियों के सर हुई कि उसके साथ बारह खंबा रोड चल कर चाय पियें।

तक़सीम के बाद वक़ार साहिब बक़ौल शख़्से लुट-लुटा कर लाहौर आन पहुंचे थे और माल रोड के पिछवाड़े एक फ़्लैट अलाट करवा कर उसमें अपना स्कूल खोल लिया था। शुरू-शुरू में कारोबार मंदा रहा। दिलों पर मुर्दनी छाई थी। नाचने गाने का किसे होश था। उस फ़्लैट में तक़सीम से पहले आर्य समाजी हिंदुओं का म्यूज़िक स्कूल था । लकड़ी के फ़र्श का हाल, पहलू में दो छोटे कमरे, ग़ुस्ल-ख़ाने और बावर्चीख़ाना, सामने लकड़ी की बालकनी और शिकस्ता हिलता हुआ ज़ीना “हिंद माता संगीत महाविद्यालय” का बोर्ड बालकनी के जंगले पर अब तक टेढ़ा टंगा हुआ था। उसे उतार कर “वक़ार्ज़ स्कूल आफ़ बाल रुम ऐंड टेप डांसिंग” का बोर्ड लगा दिया गया। अमरीकी फ़िल्मी रिसालों से तराश कर जेन केली फ्रेड अस्टर, फ्रैंक सेनाट्रा, डोरिस डे वग़ैरा की रंगीन तस्वीरें हाल की बोसीदा दीवारों पर आवेज़ां कर दी गईं और स्कूल चालू हो गया।

रेकॉर्डों का थोड़ा सा ज़ख़ीरा ख़ानसाहब दिल्ली से साथ लेते आये थे। ग्रामोफोन और सैकेण्ड हैंड फ़र्नीचर फ़ारूक़ से रुपया क़र्ज़ लेकर उन्होंने यहां ख़रीद लिया। कॉलेज के मनचले लौंडों और नयी दौलतमंद सोसाइटी की ताज़ा-ताज़ा फ़ैशन एबुल बेगमात को ख़ुदा सलामत रखे। दो तीन साल में उनका काम ख़ूब चमक गया।

फ़ारूक़ की दोस्ती की वजह से मेरा और उनका कुछ भावज और जेठ का सा रिश्ता हो गया था। वो अक्सर मेरी ख़ैर-ख़बर लेने आजाते, उनकी बीबी घंटों मेरे साथ पकाने-रींधने, सीने-पिरोने की बातें किया करतीं। बे-चारी मुझसे बिल्कुल जिठानी वाला शफ़क़त का बरताव करतीं। ये मियां-बीवी ला वल्द थे। बड़ा उदास बेरंग बेतुका सा ग़ैर दिल-चस्प जोड़ा था। ऐसे लोग भी दुनिया में मौजूद हैं!

कॉलेज में नयी अमरीका पलट नक चढ़ी प्रिंसिपल से मेरा झगड़ा हो गया। अगर वो सेर तो मैं सवा सेर। मैं ख़ुद अबुलहसन तानाशाह से कौन कम थी। मैंने इस्तिफ़ा कॉलेज कमेटी के सिर पर मारा और फिर सन्त नगर लाहौर वापस आगयी। मैं पढ़ाते-पढ़ाते उकता चुकी थी। मैं कोई वज़ीफ़ा लेकर पी. एचडी. के लिए बाहर जा सकती थी। मगर इस इरादे को भी कल पर टालती रही। कल अमरीकनों के दफ़्तर जाऊँगी जहां वो वज़ीफ़े बाँटते हैं। कल ब्रिटिश कौंसल जाऊँगी। कल एजूकेशन मिनिस्ट्री में स्कालरशिप की दरख़्वास्त भेजूँगी।

मज़ीद वक़्त गुज़र गया। क्या करूँगी कहीं बाहर जाकर? कौन से गढ़ जीत लूँगी? कौन से कद्दू में तीर मार लूँगी? मुझे जाने किस चीज़ का इंतिज़ार था? मुझे मा’लूम नहीं! इस दौरान मैं एक रोज़ वक़ार भाई मेरे पास हवासबाख़्ता आये और कहने लगे, “तुम्हारी भाबी के दिमाग़ में फिर सौदा उठा। वो वीज़ा बनवा कर इंडिया वापस चली गयीं और अब कभी न आयेंगी।”
“ये कैसे?” मैंने ज़रा बेपर्वाई से पूछा और उनके लिए चाय का पानी स्टोव पर रख दिया।
“बात ये हुई कि मैंने उन्हें तलाक़ दे दी। उनकी ज़बान बहुत बढ़ गई थी। हर वक़्त टर टर… टर टर।”
फिर उन्होंने सामने के खरे पलंग पर बैठ कर ख़ालिस शौहरों वाले अंदाज़ में बीवी के ख़िलाफ़ शिकायात का एक दफ़्तर खोल दिया और ख़ुद को बेक़सूर और हक़ बजानिब साबित करने की कोशिश में मसरूफ़ रहे।

मैं बेपर्वाई से ये सारी कथा सुना की। ज़िंदगी की हर बात इस क़दर बेरंग, ग़ैर अहम, ग़ैर ज़रूरी और बे मा’ना थी! कुछ अ’र्से बाद वो मेरे यहां आकर बड़बड़ाए: “नौकरों ने नाक में दम कर रखा है। कभी इतना भी तुमसे नहीं होता कि आकर ज़रा भाई के घर की हालत ही दुरुस्त कर जाओ। नौकरों के कान उमेठो। मैं स्कूल भी चलाऊं और घर भी…”, उन्होंने इस अंदाज़ से शिकायतन कहा गोया उनके घर का इंतिज़ाम करना मेरा फ़र्ज़ था। चंद रोज़ बाद मैं अपना सामान बांध कर वक़ार साहिब के कमरों में मुंतक़िल हो गई और नाच सिखाने के लिए उनकी अस्सिटैंट भी बन गई। उसके महीने भर बाद पिछले इतवार को वक़ार साहिब ने एक मौलवी बुलवा कर अपने दो चुरकटों की गवाही में मुझसे निकाह पढ़वा लिया। अब मैं दिन-भर घर के काम में मसरूफ़ रहती हूँ…मेरा हुस्न-ओ-जमाल माज़ी की दास्तानों में शामिल हो चुका है। मुझे शोर-ओ-शग़फ़ पार्टीयां हंगामे मुतलक़ पसंद नहीं। लेकिन घर में हर वक़्त ‘चाचा’ और ‘क्लिपसो’ और ‘राक एंड रोल’ का शोर मचता रहता है। बहरहाल यही मेरा घर है!

मेरे पास इस वक़्त कई कॉलिजों में केमिस्ट्री पढ़ाने के ऑफ़र हैं मगर भला ख़ानादारी के धंदों से कहीं फ़ुर्सत मिलती है। नौकरों का ये हाल है कि आज रखो कल ग़ायब। मैंने ज़्यादा की तमन्ना कभी नहीं की। सिर्फ़ इतना ही चाहा कि एक औसत दर्जे की कोठी हो। सवारी के लिए मोटर। ताकि आराम से हर जगह आ जा सकें। हम-चश्मों में बेइज़्ज़ती न हो। चार मिलने वाले आएं तो बिठाने के लिए क़रीने का ठिकाना हो और बस!

इस वक़्त हमारी डेढ़ दो हज़ार माहवार आमदनी है जो दो मियां-बीवी के लिए ज़रूरत से कहीं ज़्यादा है। इन्सान अपनी क़िस्मत पर क़ानेअ’ हो जाये तो सारे दुख आपसे आप मिट जाते हैं। शादी कर लेने के बाद लड़की के सर के ऊपर छत सी पड़ जाती है। आजकल की लड़कियां जाने किस रौ में बह रही हैं। किस तरह ये लोग हाथों से निकल जाती हैं। जितना सोचूं अ’जीब सा लगता है और हैरत होती है।

मैंने तो कभी किसी से फ्लर्ट तक न किया। ख़ुशवक़्त, फ़ारूक़ और उस स्याह फ़ाम देवज़ाद के इ’लावा जो मेरा शौहर है मैं किसी चौथे आदमी से वाक़िफ़ नहीं। मैं शदीद बदमाश तो नहीं थी, न मा’लूम मैं क्या थी और क्या हूँ… रिहाना, सादिया, प्रभा और ये लड़की जिसकी आँखों में मुझे देखकर दहश्त पैदा हुई, शायद वो मुझसे ज़्यादा अच्छी तरह मुझसे वाक़िफ़ हों।

अब ख़ुशवक़्त को याद करने का फ़ायदा? वक़्त गुज़र चुका। जाने अब तक वो ब्रगेडियर मेजर जनरल बन चुका हो, आसाम की सरहद पर चीनियों के ख़िलाफ़ मोरचा लगाए बैठा हो, या हिंदुस्तान की किसी हरी-भरी छावनी के मेस में बैठा मूंछों पर ताव दे रहा हो और मुस्कुराता हो, शायद वो कब का कश्मीर के महाज़ पर मारा जा चुका हो, क्या मालूम ! अँधेरी रातों में मैं आँखें खोले चुप-चाप पड़ी रहती हूँ। साईंस ने मुझे आलम-ए-मौजूदात के बहुत से राज़ों से वाक़िफ़ कर दिया है। मैंने केमिस्ट्री पर अनगिनत किताबें पढ़ी हैं। पहरों सोचा है पर मुझे बड़ा डर लगता है। अँधेरी रातों में मुझे बड़ा डर लगता है!
ख़ुशवक़्त सिंह ! ख़ुशवक़्त सिंह ! तुम्हें अब मुझसे मतलब?

ये भी पढ़े –

सफ़लता की कहानी, Safalta Ki Kahani, संघर्ष से सफलता की कहानी, सफलता Motivational Story in Hindi, संघर्ष और सफलता, सफलता की प्रेरक कहानी, Sangharsh Ki Kahani

हिंदी कहानी भगवान भरोसे, Hindi Kahani Bhagwan Bharose, Bhagwan Ki Kahani, Bhagwan Ki Story, Bhagwan Ki Kahani in Hindi, Bhagwan Story in Hindi

हिंदी कहानी चार मूर्ख, हिंदी स्टोरी 4 मूर्ख, Hindi Kahani Char Murkh, Hindi Short Story Four Fools, Short Story in Hindi, Hindi Story Char Murkh

एकता में बल कबूतर की कहानी, कबूतर और बहेलिया की कहानी हिंदी में, Kabootar Aur Baheliya Ki Kahani Hindi Me, Kabootar Aur Chooha Kee Kahaanee

जिंकोविट टैबलेट, Zincovit Tablet Uses in Hindi, ज़िन्कोविट सिरप, Zincovit Syrup Uses in Hindi, जिंकोविट टैबलेट के फायदे

आंख क्यों फड़कती है, आंख का फड़कना कैसे रोके, आंख का फड़कना शुभ होता है या अशुभ, Left Eye Fadakna, Dayi Aankh Phadakna for Female in Hindi

मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट

ज्यादा नींद आने के कारण और उपाय, Jyada Nind Kyon Aati Hai, Jyada Neend Aane Ka Karan, ज्यादा नींद आने की वजह, Jyada Neend Aane Ka Reason

बच्चों के नये नाम की लिस्ट , बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम , हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम

अक्लमंद हंस कहानी, Aklamand Hans Kahani, अक्लमंद हंस हिंदी स्टोरी, Aklamand Hans Hindi Story, पंचतंत्र की कहानी अक्लमंद हंस, Panchatantra Ki Kahani 

इंक़िलाब-पसंद हिंदी कहानी, Inqilaab Pasand Hindi Kahani, सआदत हसन मंटो की कहानी इंक़िलाब-पसंद, Saadat Hasan Manto Ki Kahani Inqilab Pasand