vrushabh Rashi Shadi Ke Upay

वृषभ राशि शादी के उपाय, वृष राशि का विवाह योग कब है?, वृष राशि की शादी कब होगी, वृषभ राशि विवाह योग, वृषभ राशि का प्रेम, वृषभ राशि लव लाइफ, वृष राशि का प्यार कब मिलेगा?, Vrishabh Rashi Shadi Ke Upay, Vrushabh Rashi Ka Vivah Yog Kab Hai?, Vrush Rashi Vivah Yog, Vrish Rashi Ka Prem, Vrushabh Rashi Love Life, Vrushabh Rashi Ka Pyaar Kab Milega?, Vrush Rashi Ki Shadi Kab Hogi

वृषभ राशि शादी के उपाय, वृष राशि का विवाह योग कब है?, वृष राशि की शादी कब होगी, वृषभ राशि विवाह योग, वृषभ राशि का प्रेम, वृषभ राशि लव लाइफ, वृष राशि का प्यार कब मिलेगा?, Vrishabh Rashi Shadi Ke Upay, Vrushabh Rashi Ka Vivah Yog Kab Hai?, Vrush Rashi Vivah Yog, Vrish Rashi Ka Prem, Vrushabh Rashi Love Life, Vrushabh Rashi Ka Pyaar Kab Milega?, Vrush Rashi Ki Shadi Kab Hogi

वृषभ राशि लव लाइफ और विवाह योग – परिचय

हर व्यक्ति के जीवन में प्रेम और विवाह का खास महत्व होता है. जीवन में एक उपयुक्त साथी का होना जरूरी है. लेकिन सही साथी की पहचान करने के लिए उसकी राशि की जानकारी होना आवश्यक है, क्योंकि राशि के जरिए हम किसी भी व्यक्ति की पर्सनालिटी, पसंद-नापसंद आदि के बारे में जान सकते हैं. ज्योतिष के अनुसार अगर राशियों का मेल सही हो तो लव लाइफ व वैवाहिक जीवन सुख व शांति से भर जाता है. लेकिन अगर राशियों का मेल सही न हो तो प्रेम व दाम्पत्य जीवन में तनाव उत्पन्न हो सकता है. राशि चक्र की दूसरी राशि वृषभ राशि है. वृषभ पृथ्वी तत्व की राशि है. इस राशि के जातक बहुत इमोशनल होने के साथ-साथ मेहनती भी होते हैं. इन्हें केयरिंग व लविंग पार्टनर पसंद आते है. इन्हें ऐसा पार्टनर चाहिए, जो इन्हें हमेशा प्रेम करें और इनका ख्याल रखें. लेकिन वृष राशि वालों को सही पार्टनर कब मिलेगा, उनकी लव लाइफ कैसी रहेगी, विवाह कब और किस राशि के साथ करना सही रहेगा, कुंण्डली में विवाह योग कब बन रहा है? और अगर शादी में विलंब हो रहा है तो उसके लिए वृषभ राशि वाले क्या उपाय करें? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको इस खबर को पूरा पढ़ना चाहिए-

वृषभ राशि का प्यार कब मिलेगा?

वृषभ राशि का प्यार कब मिलेगा? Vrushabh Rashi Ka Pyaar Kab Milega?
वैसे तो जीवन में कभी भी किसी को भी प्यार मिल सकता है, लेकिन वृषभ राशि के जातक 23 से 25 वर्ष की आयु के आसपास, अपने लाइफ पार्टनर को खोजने व उनसे मिलने की सबसे अधिक संभावना रखते हैं. बस आप प्रयास करें कि जो भी आपकी जिंदगी में आए उसे आप दिल से अपनाएं, बेइंतहा प्रेम करें और विवाद से दूर रहें. अपने पर्टनर की बात सुनें, समझे और प्यार से समझाएं. एक दूसरे का सम्मान करें. इससे जीवन में आया प्यार आपकी लाइफ को खुशियों से भर देगा.

वृषभ राशि का प्रेम, वृषभ राशि लव लाइफ

वृषभ राशि का प्रेम, वृषभ राशि लव लाइफ, Vrushabh Rashi Ka Prem, Vrushabh Rashi Love Life
वृषभ राशि वाले जातक दिल खोलकर प्रेम करते हैं. यह जिसके प्रति भी आकर्षित होते हैं, उसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. यह लोग अच्छे जीवनसाथी के साथ-साथ पार्टनर के लिए सबसे अच्छे दोस्त भी साबित होते हैं. इनके संबंध समझदारी पर टिके होते हैं. रिश्ते में महत्व ना मिलने के कारण यह लोग अपने पार्टनर से दूरी भी बनाने लगते हैं. यह कितने भी सख्त क्यों ना हों लेकिन प्यार के मामले में बहुत कमजोर होते हैं.
ज्योतिष के अनुसार प्रेम और विवाह के मामले में हर राशियों का स्वभाव अलग-अलग होता है. किसी एक राशि के जातकों की दूसरे से खूब बनती है तो वहीं कुछ राशियों को एक-दूसरे के साथ आने के बाद कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए किस राशि के लोग सही पार्टनर साबित होते हैं और किन राशि के जातकों के साथ जीवन में आ सकती हैं मुश्किलें-
वृषभ राशि का अन्य राशि के लोगों के साथ संबंध व लव लाइफ

वृषभ और मेष की लव लाइफ

वृषभ और मेष दोनों ही राशि के लोग अच्छे प्रेमी होते हैं, लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी बहुत अधिक सफल नहीं रहती. क्योंकि दोनों में बहुत अंतर होता है. वृषभ राशि वाले धैयर्वान, विश्वसनीय, प्यारे और खुले दिल वाले होते हैं. वहीं मेष राशि वाले ऊर्जावान, आश्वस्त, गर्म दिमाग वाले और बेचैन होते हैं. दोनों ईष्र्यालू और स्वार्थी होते हैं. वृषभ राशि वाले पैसा खर्च करने से पहले थोड़ा सोचते हैं. जबकि मेष राशि के लोग रुपए लुटाते हैं.

वृषभ और वृषभ की लव लाइफ

वृषभ राशि के लोग अच्छे प्रेमी होते हैं, ये धैयर्वान, विश्वसनीय, स्थिर, भरोसेमंद, प्यारे और खुले दिल वाले होते हैं. समान स्वभाव के व्यक्ति एक साथ खुश रहते हैं और यही वजह है कि वृषभ की वृषभ राशि के लोगों के साथ शादीशुदा जिंदगी सफल रहती है. 

वृषभ और मिथुन की लव लाइफ

मिथुन राशि का स्वभाव अपने चिन्ह की तरह पृथ्वी और वायु के समान है. मिथुन बिना ऊंची सोच के, अधीर, दुविधा में पड़ा हुआ और निराशाजनक होते हैं. जबकि वृषभ असंभावित, स्थिर और बहुत ही भरोसेमंद होते हैं.  यदि वृषभ और मिथुन एक-दूसरे के दृष्टिकोण को महत्व दें तो वे एक दिलचस्प जोड़ी बना सकते हैं.

वृषभ और कर्क की लव लाइफ

वृषभ और कर्क दोनें एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं. दोनों ही बहुत भावुक होते हैं और आपस में गहराई से जुड़े हुए होते हैं. वृषभ अक्सर कर्क राशि के जातक के मूड से प्रभावित होते हैं, लेकिन उनमें से किसी एक की कभी-भी बरती लापरवाही उनके रिश्ते पर असर डाल सकती है. इन सबके बावजूद दोनों की रुचियां, व्यवहार, गृह-प्रेम, सामाजिक रुख, महत्वाकांक्षा और ऊर्जा एक समान है. जो उन्हें एक सफल जोड़ी बनाती है.

वृषभ और सिंह की लव लाइफ

सिंह राशि के जातक उत्साही, स्नेही, वफादार और असहिष्णु होते हैं. वहीं वृषभ राशि के लोग निश्चिंत, आत्मविश्वासी, खुले दिल वाले, धैर्यवान और स्वार्थी होते हैं. मगर दोनों ही आत्म-केंद्रित, ईर्ष्यात्मक और महत्वाकांक्षी होते हैं. वृषभ और सिंह का आपस में एक मजबूत संबंध होता है पर उनका रिश्ता उन्हें तभी एक सफल रास्ते की ओर ले जा सकता है जब दोनों में से कोई एक पीछे हटे.

वृषभ और कन्या की लव लाइफ

प्रेम और वैवाहिक जीवन की सफलता के लिए यह सबसे अच्छी जोड़ी है क्योंकि दोनों में बहुत कुछ एक जैसा है. दोनों को सबसे अच्छे दोस्त और प्रेमी के रूप में माना जाता है. इनके प्रेम संबंध में पहली नज़र में प्यार हो जाता है. दोनों पृथ्वी साइन होने से ये लोग व्यावहारिक और भौतिक दिमाग वाले होते हैं. इन्हें कड़ी मेहनत करना पसंद होता है और ये बहुत ध्यान रखने वाले एवं वफादार होते हैं. उनकी यही समान आदतें उन्हें एक सर्वश्रेष्ठ जोड़ी बनाती है. वे साथ में एक शानदार टीम बनाते हैं.

वृषभ और तुला की लव लाइफ

वृषभ और तुला दोनों राशियों पर शुक्र राज करता है. इसलिए तुला राशि की चंचलता और वृषभ की स्वाभित्व वाली भावना आगे जाकर संबंध विच्छेद कर सकती है लेकिन ये स्थिर रहेगा. वृषभ राशि तुला की हिचकिचाहट को कम करता है. वे बहुत संवेदनशील और जीवन में आराम पसंद लोगों में से होते हैं. तुला वाले कूटनीतिक एवं आकर्षक होते हैं. वहीं वृषभ वाले बुद्धिमान और धैर्यवान होते हैं. हालांकि इन दोनों के बीच रोमांटिक संबंध कम हो सकता है जिसकी वजह से दोनों की जोड़ी ठीक ठाक रहती है.

वृषभ और वृश्चिक की लव लाइफ

वृषभ और वृश्चिक दोनों राशि को विपरीत लक्षण का माना जाता है, लेकिन उनका संबंध फायदेमंद होता है. वृश्चिक निर्दोष और विश्वसनीय होते हैं. जबकि वृषभ भावनात्मक और भावुक होते हैं. वे जब मिलते हैं तब जुनूनी रहते हैं, लेकिन बाद में वे भड़क उठते हैं. दोनों को एक-दूसरे से कुछ पाने की जरूरत होती है, ये वो चीज होती है जो उनमें कुछ कम है. यही चीज उनके सफल रिश्ते को आगे बढ़ाती है.

वृषभ और धनु की लव लाइफ

वृषभ राशि वाले गंभीर, प्यारे और धैर्यवान होते हैं. वहीं धुन राशि वाले हंसमुख, ईमानदार और सीधी सोच रखने वालों में से होते हैं. धनु दूसरों पर हावी होना चाहते हैं और एक आसान व मस्तीभरा जीवन जीना पसंद करते हैं. इसी कारण उनका रिश्ता मजाकिया और झगड़ों से भर जाता है. वृषभ और धनु राशि के आपसी रिश्ते मुश्किल हैं. लेकिन यदि वृषभ राशि वाले खुद को मजबूत कर लें और धनु राशि वालों को अपने नियंत्रण में कर लें तो उनका रिश्ता आगे बढ़ सकता है.

वृषभ और मकर की लव लाइफ

वृष और मकर की समानताएं उन्हें एक बेहतर जोड़ी बनाते हैं और उन्हें एक अच्छा रिश्ता मिलता है. दोनों व्यावहारिक, सावधान, धैर्यवान, महत्वाकांक्षी, कड़ी मेहनत करने वाले, सीधा नजरिया रखने वाले और जीवन में इनके समान लक्ष्य होते हैं. मकर की वफादारी वृषभ को अधिक सुरक्षित महसूस कराती है. दोनों साथी एक दूसरे के लिए शाश्वत और सहारा प्रदान करने वाले होते हैं.

वृषभ और कुंभ की लव लाइफ

धरती और वायु का संगम एक अच्छा मैच नहीं बनाते हैं, क्योंकि दोनों एक-दूसरे के सामने होते हैं. वृषभ राशि वाले एक रिश्ते में सुरक्षा चाहते हैं वहीं कुंभ राशि के लोग इसमें खुलापन चाहते हैं. यही वजह के कि दोनों की जोड़ी आपस में फिट नहीं बैठती.

वृषभ और मीन की लव लाइफ

वृषभ जातक धैर्यवान, स्वार्थी और ईष्यालू होते हैं. जबकि मीन राशि के लोग संवेदनशील, कल्पनाशील, निस्वार्थ और रहस्यमयी होते हैं. जुनूनी वृषभ और कामुक मीन मिलकर एक अच्छा संयोजन बनाते हैं. रिश्ते केवल तब ही अच्छे से काम कर सकते हैं जब तक वृषभ राशि वाले मीन पर अपना वर्चस्व कामय नहीं करते.

वृषभ राशि का विवाह योग कब है?, वृषभ राशि विवाह योग

वृषभ राशि का विवाह योग कब है?, वृषभ राशि विवाह योग, Vrushabh Rashi Ka Vivah Yog Kab Hai?, Vrushabh Rashi Vivah Yog
हर किसी के लिए विवाह/शादी का एक खास महत्व होता है. जैसे ही कोई लड़की या लड़का विवाह योग्य होता है, परिवार के साथ समाज भी उसके ऊपर विवाह का दबाव बनाने लग जाता है. मगर विवाह कब और किसके साथ करना है, कुंण्डली में विवाह योग कब बन रहा है जैसे प्रश्न आकर सामने खड़े हो जाते हैं. तो चलिए जानते हैं वृषभ राशि का विवाह योग कब और किस राशि के साथ बन रहा है.
वृषभ राशि के जातक प्रेम संबंध में गृहाभिमुखी होते हैं. पार्टनर का रोमांस के प्रति उदासीनता उसे क्रोध से भर देती है. रोमांटिक पार्टनर इस राशि के लोगों को बहुत प्रिय होते हैं और वह तब उसके लिए सबकुछ कर सकता है. इस हिसाब से वृषभ राशि के लोग जब अपने मनचाहे साथी को पा जाते हैं तो उनसे विवाह करने को उत्सुक रहते हैं. लेकिन शास्त्र के अनुसार वृषभ राशि के जातकों के लिए 23 साल की आयु में विवाह योग बन रहा है. अगर 23 साल में आपकी शादी नहीं होती तो फिर 25 वर्ष, 27 वर्ष, 29 वर्ष, 30 वर्ष और 33 वर्ष की उम्र में वृषभ राशि के लिए विवाह योग बन रहा है. आइए जानते हैं राशि मिलान के अनुसार वृषभ राशि का किस राशि के साथ बन सकता है विवाह योग और किस राशि के साथ विवाह योग बनने में आती है मुश्किलें-
वृषभ राशि का किस राशि के साथ बन सकता है विवाह योग
वृषभ राशिवालों का वैवाहिक जीवन आमतौर पर सुखी होता है. इस राशिवालों का जल राशि के साथ बेहतर तालमेल बैठता है, क्योंकि पृथ्वी के ऊपर जल बहता है, इसलिए इस राशिवालों के लिए वृश्‍चिक, मीन, कर्क और कन्या राशि अनुकूल है. ज्योतिष के मुताबिक वृषभ राशि वाले जातक कन्या राशि की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं. मीन और कन्या राशि के साथ उनकी ज्यादा पटती है. व्यवहार के मामले में कर्क राशि के साथ इनकी पर्याप्त समानताएं होती हैं. समान स्वभाव की वजह से इनके संबंध ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाते हैं. वृषभ राशि के जातकों के लिए वृश्चिक राशि के लोग सबसे अच्छे जीवनसाथी साबित होते हैं.

वृषभ राशि का किस राशि के साथ विवाह योग बनने मे आती है मुश्किल – माना जाता है कि कर्क और मीन राशि वालों के साथ वृषभ राशि वालों की पटरी नहीं बैठती है. ये आपस में दोस्त तो हो सकते हैं लेकिन जीवनभर एक-दूसरे से असंतुष्ट ही रहेंगे या एक दूसरे को धोखा देते रहेंगे. इसके अलावा इनका मिथुन राशि वालों से विवाद रहता है, जबकि मकर से भी पटरी नहीं बैठती है.

वृषभ राशि की शादी कब होगी?

वृषभ राशि की शादी कब होगी, Vrushabh Rashi Ki Shadi Kab Hogi
इस राशि के जातक जहां अपनी धुन के पक्के होते हैं, वहीं इन्हें ऐसे लोगों का साथ काफी भाता है जो उन्हें काफी प्रेम व सम्मान देते हैं. इस कारण से जैसे ही इनकी तलाश अपने मनचाहे जीवनसाथी पर आकर खत्म होती है तो ये शादी कर लेना चाहते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुतबिक वृष राशि के जातकों का विवाह 23 साल की उम्र में हो जाता है. यदि इस उम्र में विवाह नहीं हुआ तो फिर 25 वर्ष, 27 वर्ष, 29 वर्ष 30 वर्ष और 33 वर्ष की उम्र में होता है. लेकिन 30वें साल में जाकर इनके लिए विवाह करना एक अच्छा विकल्प साबित होता है. स्वप्‍नशास्‍त्र के मुताबिक अगर क‍िसी को सपने में लहराता हुआ मोर पंख नजर आए तो समझ लीजिए क‍ि आपकी शादी में आने वाली सारी बाधाएं जल्‍दी ही दूर हो जाएंगी. इसके अलावा अगर सपनें में कभी इंद्रधनुष द‍िख जाए तो यह भी जल्‍दी शादी होने का संकेत होता है. लेकिन अगर विवाह में विलंब हो रहा हो तो शुक्र की इस राशि वालों को देवी लक्ष्मी के साथ नारायण की नियमित पूजा करनी चाहिए ऐसा करने से जल्द ही इनकी शादी हो जाएगी व सुख-शांति की प्राप्ति होगी.

वृषभ राशि शादी के उपाय

वृषभ राशि शादी के उपाय, Vrushabh Rashi Shadi Ke Upay 
हर माता-पिता अपने बेटे या बेटी के विवाह के लिए ज्योतिष के जानकारों से सलाह लेते हैं कि मेरे पुत्र या पुत्री की शादी कब होगी, बच्चों के विवाह में कोई विलंब तो नहीं और अगर है तो क्या करें? और जल्दी विवाह के उपाय क्या हैं? ऐसे कई सवाल सामाजिक जीवन में लोगों के सामने आते ही रहते हैं. इसलिए अगर वृषभ राशि के जातकों की शादी में देरी हो रही है तो उन्हें यहां दिए जा रहे कुछ सरल उपाय करने होंगे ताकि जल्द से जल्द उनकी शादी हो सके-
1. वृषभ राशि वाले युवकों को शादी विवाह में अड़चन होने पर मंगलवार के दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से उनके विवाह में आ रही बाधा जरूर दूर होगी.
2. वृषभ राशि वाली कन्याओं को विवाह में अड़चन आने पर भगवान कार्तिकेय को गुलाब के फूलों की माला कम से कम पांच मंगलवार चढ़ानी चाहिए. ऐसा करने पर जल्द ही उनकी विवाह को लेकर की जा रही मनोकामना जरूर पूरी होगी.
3. वृषभ राशि वाले जातक जल्दी शादी के लिए नौ वर्ष से कम उम्र की कन्याओं का पूजन करके भोजन खिलायें और उन्हें उपहार दें एवं उसके बाद माँ दुर्गा जी को लाल फूल चढ़ाकर दुर्गा चालीसा का पाठ करें. मां दुर्गा के आशीर्वाद से जल्द आपका रिश्ता तय हो जाएगा.
4. शादी में आरही हैं रुकावटें तो वृषभ राशि के जातक अपने विवाह वार्ता के समय हल्के रंग के वस्त्र या हो सके तो नया वस्त्र तथा चमकीले आभूषण पहने. इससे विवाह में आरही बाधाएं दूर होंगी व जल्दी शुभ संदेश मिलेगा.

वृषभ राशि शादी के उपाय, वृष राशि का विवाह योग कब है?, वृष राशि की शादी कब होगी, वृषभ राशि विवाह योग, वृषभ राशि का प्रेम, वृषभ राशि लव लाइफ, वृष राशि का प्यार कब मिलेगा?, Vrishabh Rashi Shadi Ke Upay, Vrushabh Rashi Ka Vivah Yog Kab Hai?, Vrush Rashi Vivah Yog, Vrish Rashi Ka Prem, Vrushabh Rashi Love Life, Vrushabh Rashi Ka Pyaar Kab Milega?, Vrush Rashi Ki Shadi Kab Hogi