Mithun Rashi Shadi Ke Upay

मिथुन राशि शादी के उपाय, मिथुन राशि का विवाह योग कब है?, मिथुन राशि की शादी कब होगी, मिथुन राशि विवाह योग, मिथुन राशि का प्रेम, मिथुन राशि लव लाइफ, मिथुन राशि का प्यार कब मिलेगा?, Mithun Rashi Shadi Ke Upay, Mithun Rashi Ka Vivah Yog Kab Hai?, Mithun Rashi Vivah Yog, Mithun Rashi Ka Prem, Mithun Rashi Love Life, Mithun Rashi Ka Pyaar Kab Milega?, Mithun Rashi Ki Shadi Kab Hogi

मिथुन राशि शादी के उपाय, मिथुन राशि का विवाह योग कब है?, मिथुन राशि की शादी कब होगी, मिथुन राशि विवाह योग, मिथुन राशि का प्रेम, मिथुन राशि लव लाइफ, मिथुन राशि का प्यार कब मिलेगा?, Mithun Rashi Shadi Ke Upay, Mithun Rashi Ka Vivah Yog Kab Hai?, Mithun Rashi Vivah Yog, Mithun Rashi Ka Prem, Mithun Rashi Love Life, Mithun Rashi Ka Pyaar Kab Milega?, Mithun Rashi Ki Shadi Kab Hogi

मिथुन राशि लव लाइफ और विवाह योग – परिचय

प्रेम और विवाह जिंदगी का अहम हिस्सा है इसलिए प्रेम व विवाह के लिए सही साथी का मिलना जरूरी है. किसी व्यक्ति की राशि की जानकारी के जरिए हम सही साथी की तलाश कर सकते हैं, क्योंकि राशि के जरिए हम किसी भी व्यक्ति की पर्सनालिटी, पसंद-नापसंद आदि के बारे में जान सकते हैं. ज्योतिष के अनुसार अगर राशियों का मेल सही हो तो लव लाइफ व वैवाहिक जीवन सुख व शांति से भर जाता है. लेकिन अगर राशियों का मेल सही न हो तो प्रेम व दाम्पत्य जीवन में तनाव उत्पन्न हो सकता है. मिथुन राशि चक्र की तीसरी राशि है. मिथुन वायु तत्व की राशि है. मिथुन राशि वाले बेहद बुद्धिमान, बातूनी, कलात्मक व ज्ञानी होते हैं. इन्हें अपने पार्टनर में भी ऐसे ही गुण चाहिए होते हैं. यही वजह है कि इनको कलात्मक, ज्ञानी और बुद्धिमान पार्टनर की तलाश होती है. साथ ही इन्हें लचीले स्वभाव वाला पार्टनर अट्रैक्ट करता है. लेकिन मिथुन राशि वालों को सही पार्टनर कब मिलेगा, उनकी लव लाइफ कैसी रहेगी, विवाह कब और किस राशि के साथ करना सही रहेगा, कुंण्डली में विवाह योग कब बन रहा है? और अगर शादी में विलंब हो रहा है तो उसके लिए मिथुन राशि वाले क्या उपाय करें? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको इस खबर को पूरा पढ़ना चाहिए-

मिथुन राशि का प्यार कब मिलेगा?

मिथुन राशि का प्यार कब मिलेगा? Mithun Rashi Ka Pyaar Kab Milega?
मिथुन राशि के लोग बहुत रोमांटिक होते हैं जिसकी वजह से साथी के साथ इनका रिश्ता बहुत मजबूत होता है. वैसे तो जीवन में प्यार कभी भी मिल सकता है, लेकिन मिथुन राशि के लोगों के स्‍वभाव में काफी उत्‍सुकता होती है इसलिए मिथुन राशि के लोग 19 या 20 साल की उम्र के आसपास अपने मनपसंद साथी और लाइफ पार्टनर को खोजने व उनसे मिलने की सबसे अधिक संभावना रखते हैं.

मिथुन राशि का प्रेम, मिथुन राशि लव लाइफ

मिथुन राशि का प्रेम, मिथुन राशि लव लाइफ, Mithun Rashi Ka Prem, Mithun Rashi Love Life

मिथुन राशि की लवलाइफ की बात करें तो ये लोग काफी रोमांटिक होते हैं और अपने साथी की काफी परवाह करने वाले होते हैं. मिथुन राशि के लोग अंदर से मौज-मस्ती पसंद करते हैं और ऐसे ही साथी की तलाश करते हैं जो खुशमिजाज हों. हालांकि दूसरों के सामने वे अपनी इस चाहत को व्यक्त नहीं कर पाते. इसलिए मिथुन राशि के जातकों के प्यार को समझने के लिए इनके करीब जाना जरूरी होता है. ये लोग काफी प्यारे, बहुमुखी, वफादार, बौद्धिक और बड़ी सोच वाले होते हैं. प्रेम की बात करें तो मिथुन राशि के जातक अपने रिश्ते में आगे बढ़ने में काफी समय लेते हैं. आइए जानते हैं कि मिथुन राशि के जातकों के लिए किस राशि के लोग सही पार्टनर साबित होते हैं और किन राशि के जातकों के साथ जीवन में आ सकती हैं मुश्किलें-

वृषभ राशि का अन्य राशि के लोगों के साथ संबंध व लव लाइफ

मिथुन और मेष की लव लाइफ और रिश्ता

मिथुन असंगत और चालाक होते हैं जबकि मेष स्वार्थी और त्वरित प्रतिक्रिया देने वाले होते हैं. मिथुन राशि की तुलना में मेष राशि वाले निर्णय लेने में बेहतर होते हैं. यही वजह है कि मिथुन और मेष एक सर्वोत्तम जोड़ी नहीं है, लेकिन समझ और प्रयास से यह जोड़ी एक अच्छे दोस्त और अच्छे प्रेमी के रूप में अपने रिश्ते को निभा सकते हैं.

मिथुन और वृषभ की लव लाइफ और रिश्ता

मिथुन और वृषभ राशि का संबंध ठीक रहता है, लेकिन इसे बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है क्योंकि दोनों के स्वभाव में भिन्नता होती है. मिथुन राशि के जातक नए अनुभवों को देखते हैं, जबकि वृषभ राशि वालों को जीवन में स्थिरता पसंद होती है. मिथुन राशि वालों को स्वतंत्र जीवन जीना पसंद होता है और वृषभ राशि के जातक घर में रहना पसंद करते हैं.

मिथुन और मिथुन की लव लाइफ और रिश्ता

यह वायु तत्व की राशियां हैं, इसलिए यह समानता उनके रिश्ते को अधिक जीवंत और रोमांटिक बनाती है. दोनों को एक-दूसरे का साथ बेहद पसंद होता है, क्योंकि उनके पास बात करने के लिए काफी कुछ होता है. यह सबसे ज्यादा बहुमुखी, आकर्षक और उत्साही जोड़ियों में से एक होते हैं.

मिथुन और कर्क की लव लाइफ और रिश्ता

मिथुन और कर्क के रिश्ते ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलते हैं. क्योंकि कर्क जातकों को सुरक्षा और स्थिरता चाहिए होती है, वहीं मिथुन राशि वालों को स्वतंत्रता और मसखरापन पसंद होता है. मिथुन राशि वालों का सही और सीधा बोलना कई बार कर्क राशि वालों के अहम को चोट पहुंचा सकता है. ये एक जोड़े के रूप में तभी साथ रह सकते हैं जब उनमें एक बेहतर समझ और तालमेल हो.

मिथुन और सिंह की लव लाइफ और रिश्ता

मिथुन और सिंह को एक प्रेम पूर्ण जोड़ी माना जाता है. जो वास्तव में एक-दूसरे का साथ काफी पसंद करते हैं. दोनों ही राशि के लोग प्यारे, बहुमुखी, वफादार, बौद्धिक और वृहद सोच वाले होते हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ बैठना पसंद करते हैं व एक दूसरे की कंपनी को इंजौय करते हैं. मिथुन राशि के जातक सिंह राशि के लोगों का दिल जीतने के लिए मसका लगाते हैं. दोनों राशियों के बीच एक बेहतर और सहयोगात्मक आकर्षण होता है.

मिथुन और कन्या की लव लाइफ और रिश्ता

मिथुन और कन्या दोनों राशियों का ग्रह स्वामी मंगल है, दोनों की प्रकृति मानसिक उत्तेजना, सामाजिक व व्यवसायिक कार्यों के लिए एक जैसी होती है. परंतु मिथुन राशि के लोगों को लगता है कि कन्या राशि वाले उबाऊ और पूर्णतावादी होते हैं. जबकि कन्या राशि के जातक सोचते हैं कि मिथुन राशि वाले कल्पनाशील और ज्यादा सामाजिक होते हैं. दोनों के विपरीत व्यवहार के कारण उनका रिश्ता बेहतर नहीं बन पाता है.

मिथुन और तुला की लव लाइफ और रिश्ता

मिथुन और तुला का संबंध सटीक और बेहतर हैं. दोनों में कई चीजें समान और कई विरोधाभासी हैं, इसलिए इन दोनों को मिलाकर एक आदर्श साझेदारी बनती है. दोनों राशि के जातकों की रुचि एक जैसी होती है जैसे- वे सामाजिक, प्यारे, जीवंत और रोमांटिक होते हैं. दोनों एक-दूसरे की तारीफ करते हैं और एक-दूसरे के व्यवहार से कुछ न कुछ सीखते हैं. दोनों को एक-दूसरे से बात करना एवं विचारों को सांझा करना अच्छा लगता है.

मिथुन और वृश्चिक की लव लाइफ और रिश्ता

जल और वायु तत्व से जुड़े होने के कारण मिथुन और वृश्चिक आपस में एक बेहतर जोड़ी बनाते हैं. वृश्चिक राशि वाले दृढ़ निश्चयी, बलशाली, भावनात्मक, ईष्यालू और रहस्यात्मक होते हैं. वहीं मिथुन राशि वाले बहुमुखी प्रतिभाशाली, बेहतर संवादक और बुद्धिमान होते हैं. मिथुन जातक प्रकृति में सामाजिक होते हें, लेकिन वृश्चिक राशि वालों को अकेले रहना पसंद होता है. दोनों राशियों के संबंध अच्छे होते हैं हालांकि उनके संवेदनशील रवैये और भावनात्मक व्यवहार के कारण थोड़ी समस्या हो सकती है.

मिथुन और धनु की लव लाइफ और रिश्ता

चूंकि मिथुन और धनु दोनों ही राशि के जातकों को स्वतंत्रता पसंद होती है, इसलिए इनके बीच एक अच्छा संबंध हो सकता है. मिथुन और धनु दोनों ही बहुमुखी, खुले दिल वाले, बेहतर संवाद और बौद्धिक गुणों से युक्त होते हैं. दोनों अलग-अलग राशि के हैं फिर भी ये एक-दूसरे के प्रति आकर्षित होते हैं. चूंकि इनके पास बातचीत के लिए काफी कुछ होता है और इनकी रुचियां भी बहुत मिलती हैं, इसलिए उन्हें एक-दूसरे का साथ बहुत अच्छा लगता है.

मिथुन और मकर की लव लाइफ और रिश्ता

मिथुन और मकर इन दोनों के बीच रिश्ता सफल भी हो सकता है और नहीं भी. क्योंकि मिथुन राशि के जातक बहुमुखी प्रतिभाशाली, बातचीत में निपुण, बुद्धिमान, जीवंत और बौद्धिक होते हैं. जबकि मकर राशि वाले व्यवहारिक, महत्वकांक्षी, धैर्यवान, अपने में रहने वाले होते हैं. मकर राशि वालों का अनुशासनात्मक रवैया मिथुन राशि वालों को खुद से दूर कर सकता है.

मिथुन और कुंभ की लव लाइफ और रिश्ता

मिथुन और कुंभ का रिश्ता दोस्ती और प्रेम का होता है. दोनों दोस्ताना, स्वतंत्र, बौद्धिक और बातचीत में निपुण होते हैं. खोज प्रवृति वाले कुंभ जातक बहुमुखी प्रतिभा के धनी मिथुन जातकों के साथ एक अच्छी जोड़ी बनाते हैं. मिथुन राशि वालों की बुद्धिमता और जीवंत स्वभाव ईमानदार कुंभ जातकों का दिल जीत लेती है. ये दोनों सबसे अच्छे दोस्त होते हैं और जुनूनी प्रेमियों से ज्यादा बेहतर साथी होते हैं.

मिथुन और मीन की लव लाइफ और रिश्ता

मिथुन और मीन दोनों का बर्ताव एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होता है, लेकिन ये एक अच्छा संबंध बना सकते हैं. ये तभी मुमकिन हो सकता है जब दोनों में से कोई एक अपना व्यवहार बदलने के लिए तैयार हो और चीजों को व्यवस्थित करने की कोशिश करें. मिथुन राशि वाले खुशहाल, बातचीत में माहिर, चालाक और विविधता से पूर्ण होते हैं. वहीं मीन राशि वाले संवेदनशील, भावनात्मक, कल्पनाशील, स्वार्थरहित होते हैं. मिथुन राशि वालों का जीवंत स्वभाव मीन राशि वालों को प्रभावित करता है. उसी तरह मीन जातकों का स्वार्थ रहित और सहानुभूति पूर्ण रवैया मिथुन राशि वालों को प्रभावित करता है.

मिथुन राशि का विवाह योग कब है?, मिथुन राशि विवाह योग

मिथुन राशि का विवाह योग कब है?, मिथुन राशि विवाह योग, Mithun Rashi Ka Vivah Yog Kab Hai?, Mithun Rashi Vivah Yog
जैसे ही कोई लड़की या लड़का विवाह योग्य होता है, परिवार के लोग और रिश्तेदार उनपर शादी का दबाव बनाने लगते है. लेकिन विवाह कब और किसके साथ करना है यह एक महत्वपूर्ण फैसला होता है, और बाकि की जिंदगी उसी एक डिसीजन पर निर्भर करती है. इसलिए विवाह योग कब बन रहा है ये जानना भी जरूरी हो जाता है. तो आपको बता दें कि कुंडली के अनुसार ज्यादातर मिथुन राशि के लोग 20- 22 साल तक जीवनसाथी की तलाश में लग जाते हैं परंतु इन लोगों के लिए 23 के बाद शादी का शुभ योग बनता है और 24 वर्ष, 28 वर्ष, 30 वर्ष और 35 वर्ष की उम्र में शादी के बंधन में बंधना मंगलकारी रहता है. आइए जानते हैं राशि मिलान के अनुसार मिथुन राशि का किस राशि के साथ बन सकता है विवाह योग और किस राशि के साथ विवाह योग बनने में आती है मुश्किलें-

मिथुन राशि का किस राशि के साथ बन सकता है विवाह योग – ज्योतिष के मुताबिक शादी के मामले में मिथुन की जोड़ी हर किसी से नहीं बनती है लेकिन कुंभ राशि के साथ इनका संबंध अच्छा रहता है. कुंभ और मिथुन दोनों विचारों से आजाद, बौद्धिक और बातचीत में निपुण होते हैं. कुंभ राशि के लोग खोजी प्रवृति वाले होते हैं जबकि मिथुन राशि के लोग बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं. ऐसे में दोनों की तलाश एक-दूसरे पर आकर खत्म होती है. आपस के छोटे-मोटे झगड़ों को यह लोग बड़ी आसानी से सुलझा लेते हैं. यह दोनों एक-दूसरे के लिए ईमानदार होते हैं और एक-दूसरे के साथ अच्छी जोड़ी बनाते हैं. कुंभ के अलावा सिंह, तुला, वृश्चिक, धनु और मीन राशि के साथ भी इनका संबंध अच्छा होता है और मिथुन राशि का इनके साथ विवाह योग बन सकता है.
मिथुन राशि का किस राशि के साथ विवाह योग बनने मे आती है मुश्किल –  माना जाता है कि मिथुन राशि के साथ मेष, वृष और कर्क राशि वालों के साथ पटरी नहीं बैठती है. ये आपस में दोस्त तो हो सकते हैं लेकिन जीवनभर एक-दूसरे से असंतुष्ट ही रहेंगे या एक दूसरे को धोखा देते रहेंगे. इसके अलावा इनका मिथुन राशि वालों का कन्या राशि के लोगों के साथ विवाद रहता है, जबकि मकर से भी पटरी नहीं बैठती है.

मिथुन राशि की शादी कब होगी

मिथुन राशि की शादी कब होगी, Mithun Rashi Ki Shadi Kab Hogi
शास्त्रों में राशिनुसार विवाह के योग और विवाह कब और किस उम्र में होगा बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि मिथुन राशि के जातकों का विवाह 23 साल की उम्र में हो जाता है. यदि इस उम्र में विवाह नहीं हुआ तो फिर 24 वर्ष, 28 वर्ष, 30 वर्ष और 35 वर्ष की उम्र में विवाह हो जाता है. अगर इस उम्र में भी विवाह नहीं हुआ तो मिथुन राशि के लोगों को अपने राशि के इष्टदेव माता लक्ष्मी की विधिवत् पूजा अर्चना करनी चाहिए. और मिथुन राशि के स्वामी ग्रह बुधदेव हैं इसलिए आपको बुधवार का व्रत करना चाहिए  ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूर्ण होगी, विवाह में आ रही सभी बाधा दूर होगी और जल्द विवाह के योग बनेंगे.

मिथुन राशि शादी के उपाय, Mithun Rashi Shadi Ke Upay

अगर आपकी शादी में रुकावटें आ रही है और विवाह में विलंब हो रहा है तो आपको यहां दिए जा रहे कुछ सरल उपाय करने होंगे ताकि जल्द से जल्द आपको मनचाहा वर-वधु मिल जाए और आपकी शादी हो जाए –
1. मिथुन राशि वाले युवकों के शादी-विवाह में यदि अड़चन आ रही है तो उन्हें केवल इतना करना है कि प्रतिदिन किसी भी ब्राहमण के पैर छूकर आशीर्वाद लें, ऐसा करने से उनके विवाह की अड़चन ब्राहमण के आशीर्वाद से जरूर दूर होगी.
2. मिथुन राशि की कन्या को विवाह में अड़चन आने पर बृहस्पति देव का व्रत और केले की पूजा करनी चाहिए. ऐसा कम से कम पांच बृहस्पतिवार करने से शुभ सूचना मिलेगी.
3. मिथुन राशि के व्यक्ति माता लक्ष्मी को अपना इष्टदेव मान सकते हैं. इनकी पूजा करने से आपकी मनोकामना पूर्ण होगी और जल्द विवाह के योग बनेंगे.

मिथुन राशि शादी के उपाय, मिथुन राशि का विवाह योग कब है?, मिथुन राशि की शादी कब होगी, मिथुन राशि विवाह योग, मिथुन राशि का प्रेम, मिथुन राशि लव लाइफ, मिथुन राशि का प्यार कब मिलेगा?, Mithun Rashi Shadi Ke Upay, Mithun Rashi Ka Vivah Yog Kab Hai?, Mithun Rashi Vivah Yog, Mithun Rashi Ka Prem, Mithun Rashi Love Life, Mithun Rashi Ka Pyaar Kab Milega?, Mithun Rashi Ki Shadi Kab Hogi