Makar Rashi Ke Isht Dev

मकर राशि के इष्ट देव कौन है, मकर राशि के लिए रत्न, मकर राशि वालों को क्या दान करना चाहिए, मकर राशि के दोष का उपाय, मकर राशि के लिए उपाय, Makar Rashi Ke Isht Dev Kaun Hai, Makar Rashi Ke Liye Ratna, Makar Rashi Walon Ko Kya Daan Karna Chaahie, Makar Rashi Ke Dosh Ka Upaay, Makar Rashi Ke Liye Upaay

मकर राशि के इष्ट देव कौन है, मकर राशि के लिए रत्न, मकर राशि वालों को क्या दान करना चाहिए, मकर राशि के दोष का उपाय, मकर राशि के लिए उपाय, Makar Rashi Ke Isht Dev Kaun Hai, Makar Rashi Ke Liye Ratna, Makar Rashi Walon Ko Kya Daan Karna Chaahie, Makar Rashi Ke Dosh Ka Upaay, Makar Rashi Ke Liye Upaay

मकर राशि – परिचय

राशि चक्र की दसवीं राशि मकर के स्वामी शनि देव है, मकर राशि के जातक शनि द्वारा शासित होते हैं और एक मजबूत इरादों वाले व्यक्ति होते हैं. मकर राशि के जातक एक ही बार में पूरी दुनिया को जीतना चाहते हैं. ये लोग सदा दूसरों की सहायता के लिए तत्‍पर रहते हैं. इनके जीवन में परिश्रम और चिंता अधिक होती है. कई बार परिवार से भी इन्‍हें सहयोग नहीं मिल पाता. इनका भाग्य देर से जागता है, मेहनत के बावजूद सफलता देरी से मिलती है इसलिए इनके जीवन में कष्ट बना रह सकता है. ऐसे में मकर राशि के जातकों के लिए जरूरी है कि वे अपने जीवन के सुखी बनाने के लिए अपने इष्टदेव की पूजा करें तथा राशिनुसार रत्न धारण करें, ऐसा करने से उन्हें अवश्य लाभ मिलेगा. यहां जानिए मकर राशि के इष्टदेव, रत्न व उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी-

मकर राशि के इष्ट देव कौन है, Makar Rashi Ke Isht Dev Kaun Hai

माना जाता है ‘एक साधे सब सधे, सब साधे सब जाय’ यानी किसी एक चीज को केंद्रित करके कोई काम किया जाए तो बाकी काम भी धीरे धीरे होते चले जाते हैं, लेकिन अगर सारे काम एक साथ किये जाए तो कुछ भी हाथ नहीं लगेगा. यही बात सनातन धर्म में देवी देवताओं को लेकर भी लागू होती है. हिंदुओं के तैंतीस कोटि देवी और देवता माने गए हैं, ऐसे में सभी को किसी एक देवी या देव को अपना इष्ट देव मानने की बात शास्त्रों में कही गई है. इष्ट देव की पूजा करने से ये फायदा होता कि कुंडली में चाहे कितने भी ग्रह दोष क्यों न हों, अगर इष्ट देव प्रसन्न हैं तो यह सभी दोष व्यक्ति को अधिक परेशान नहीं करते. लेकिन हमारे इष्टदेव कौन हैं? इस बारे में कहा जाता है कि व्यक्ति की राशि के पसंद के देवता ही उनके इष्टदेव हैं. क्योंकि मकर राशि के स्वामी शनि हैं इसलिए इस राशि के इष्टदेव शनिदेव और हनुमान जी हैं. अत: मकर राशि के जातकों को सुख, शांति व समृद्धि के लिए अपने इष्टदेव शनिदेव और हनुमान जी की विधिवत् पूजा अर्चना करनी चाहिए.
मकर राशि के स्वामी – शनि ग्रह
मकर राशि इष्टदेव – शनिदेव और हनुमान जी

मकर राशि के लिए रत्न, Makar Rashi Ke Liye Ratna

ज्योतिष शास्त्र में राशि रत्नों के महत्व व लाभ के बारे में बताया गया है. इसके अनुसार राशि रत्नों को धारण करने से व्यक्ति के ग्रह दोष ज्यादा परेशान नहीं करते व उनके जीवन में आने वाली तमाम परेशानियां टल जाती हैं. लेकिन मकर राशि के जातकों को कौन सा रत्न धारण करना चाहिए इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है. यहां पर हम आपको मकर राशि में जन्मे जातकों के लिए महत्वपूर्ण रत्नों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए निश्चित तौर पर लाभकारी सिद्ध होगी.
मकर राशि के लोग कौन सा रत्न धारण करें- मकर राशि के स्‍वामी शनिदेव हैं और इनका रंग काला है, ये कर्म का फल प्रदान करने वाले ग्रह के रूप में जाने जाते हैं. इनको प्रसन्‍न करने के लिए मकर राशि के जातकों को ब्लू नीलम पहनना चाहिए. नीलम रत्न शनि ग्रह का रत्न है इसलिए शनि ग्रह के लिए नीलम रत्न पहना जाता है. मकर राशि के अलावा कुंभ राशि वालों को भी नीलम पहनने की सलाह दी जाती है.
नीलम किस हाथ में पहने, नीलम किस उंगली मे धारण करें, नीलम किस दिन पहनें – मकर राशि के जातकों को शनिवार के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद दायें हाथ की मध्यमा उंगली में नीलम रत्न को धारण करना चाहिए.

नीलम पहनने से लाभ और नुकसान – मकर राशि के लिए नीलम रत्न बेहद शुभ है. क्षीण ऊर्जा को पुनः प्राप्त करने और जीवन में ऊर्जा शक्ति को बढ़ावा देने के लिए मकर राशि के जातकों को ब्लू नीलम पहनने की सलाह दी जाती है. मकर राशि के जातकों को जल्दी सफलता पाने के लिए नीलम पहनना चाहिए. माना जाता है कि नीलम रत्न उदारता को बढ़ावा देता है, और जीवन में बहुतायत और समृद्धि भी लाता है. नीलम रत्न धारण करने से आर्थिक लाभ, स्वास्थ्य लाभ, यश-कीर्ति और आत्मविश्‍वास मिलता है. ऐसी मान्यता है कि नीलम रत्न यदि आपके लिए शुभ हो, तो वो रातोंरात आपकी ज़िंदगी बदल देता है, लेकिन ये यदि आपके लिए शुभ नहीं है, तो ये नुकसान का कारण भी बन सकता है,  इसके शुरुआती लक्षणों में अकारण ही हाथ-पैरों में जबर्दस्त दर्द रहने लगेगा, बुद्धि विपरीत हो जाएगी, धीरे-धीरे संघर्ष बढ़ने लगेगा और व्यक्ति जिंदगी में खुद के ही बुने हुए जाल में उलझ जाएगा. इसलिए नीलम रत्न पहनने से पहले इसकी अच्छी तरह जांच ज़रूर करा लें.
मकर राशि के जातक कौन सा रत्न धारण न करें- मकर राशि के जातक पुखराज न पहनें तो बेहतर होगा.

मकर राशि वालों को क्या दान करना चाहिए?

मकर राशि वालों को क्या दान करना चाहिए, Makar Rashi Walon Ko Kya Daan Karna Chaahie
जरूरतमंद लोगों की मदद करना मानव जीवन के लिए सबसे बड़ा कार्य है, इसलिए तो हमारे हिंदू धर्म में भी दान करना बहुत पुण्यदायी कार्य माना जाता है. गरीबों को दान देने से ना सिर्फ भगवान का आशीर्वाद मिलता है बल्कि घर में सुख-शांति और बरकत भी आती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. वहीं अगर कोई जातक अपनी राशि के अनुसार दान-पुण्य करता है तो उसे इसका फल दोगुना मिलता है और इश्वर भी जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. क्योंकि मकर राशि शनि ग्रह से संबंधित है इसलिए मकर राशि के लोगों को शनि की वस्तुएं जैसे तेल, तिल, नीले व काले वस्त्र, ऊनी वस्त्र, सोना, लोहा, कस्तूरी का दान चाहिए. इसके अलवा शनिवार के दिन एक कटोरे में सरसों का तेल निकालें और उस तेल में अपना चेहरा देखें. फिर वो तेल किसी को दान कर दें. ऐसा करने से जीवन के तमाम कष्ट दूर होंगे और जीवन में सुखों का आगमन होगा.

मकर राशि के दोष का उपाय, मकर राशि के लिए उपाय

मकर राशि के दोष का उपाय, मकर राशि के लिए उपाय, Makar Rashi Ke Dosh Ka Upaay, Makar Rashi Ke Liye Upaay
मकर राशि के जातकों को अपने कष्ट दूर करने व जीवन में सफलता पाने के लिए निम्न उपाय करने चाहिए, यह उपाय करने से अवश्य ही आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होगी.
1. मकर राशि के लोगों को प्रतिदिन अपने इष्ट देव हनुमान जी और शनिदेव की विधिवत पूजा अर्चना करनी चाहिए, ऐसा करने से अवश्य ही आपको उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा.
2. मकर राशि के जातकों को शनिवार का व्रत करना चाहिए तथा गरीबों को खाना खिलाना चाहिए, यदि व्रत रखना संभव न हो सके तो इस दिन शनिदेव की पूजा अवश्य करें.
3. धन-समृद्धि और वैभव प्राप्त करने के लिए मकर राशि के जातक अपने गल्ले या तिजोरी में नीले रंग का वस्त्र विछाएं, लाभ मिलेगा.
4. अगर पर्याप्त धनार्जन के बाद भी आप धन की बचत हो रही तो केले के दो पौधे लगाएं और उसका पालन-पोषण करें. साथ ही प्रतिदिन उस केले के पौधे के समक्ष दीपक भी जलाए. इस उपाय से धनलाभ होगा.
5. दांपत्य जीवन में आ रही परेशानी या विवाह में आ रही रुकावट के समाधान के लिए मकर राशि के जातक सोमवार के दिन शिव मंदिर में शिवलिंग पर कच्चे दूध में शहद मिलाकर शिवजी का अभिषेक करें और अपने शयन कक्ष में मोर पंख लगाएं. इस उपाय को करने से आपकी समस्याओं का समाधान होगा.

6. यदि आपका मन बेचैन है और एक जगह नहीं लग रहा है तो इसके लिए गुरुवार के दिन किसी मंदिर में केले का पौधा लगाएं. इसके साथ ही उस पौधे का संरक्षण और संवर्धन भी करें. गुरुवार के दिन उस पौधे के समीप आटें से बने गौघृत का दीपक जलाएं.
7. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए मकर राशि के जातक को शनिवार के दिन छाया पात्र का दान करना चाहिए. इसके लिए किसी मिट्टी अथवा लोहे के पात्र में सरसों का तेल भरकर अपनी छाया देखें और उसे दान कर दें.
8. मकर राशि वालों का स्वामी शनि ग्रह है. अतः इस राशि के जातकों को शनि की शांति के लिए नीलम रत्न, सात मुखी रुद्राक्ष और धतूरे की जड़ी को धारण करना चाहिए. ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी.

मकर राशि के इष्ट देव कौन है, मकर राशि के लिए रत्न, मकर राशि वालों को क्या दान करना चाहिए, मकर राशि के दोष का उपाय, मकर राशि के लिए उपाय, Makar Rashi Ke Isht Dev Kaun Hai, Makar Rashi Ke Liye Ratna, Makar Rashi Walon Ko Kya Daan Karna Chaahie, Makar Rashi Ke Dosh Ka Upaay, Makar Rashi Ke Liye Upaay