IMPS

आईएमपीएस क्या है, आईएमपीएस के फायदे, आईएमपीएस NEFT और RTGS से बेहतर क्यों है, What Is IMPS, Advantages Of IMPS, Why IMPS Is Better Than NEFT And RTGS

आईएमपीएस क्या है, आईएमपीएस के फायदे, आईएमपीएस NEFT और RTGS से बेहतर क्यों है, What Is IMPS, Advantages Of IMPS, Why IMPS Is Better Than NEFT And RTGS

आईएमपीएस क्या है
आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास इतना समय नही है कि वो घंटों बैंक की लाइन में लगे और पैसे निकाले या किसी के पास भेजे. इसलिए अब बहुत से लोग पैसे भेजने के लिए ऑनलाइन पैमेंट ऑप्शन का उपयोग करते है, जिनमे सर्वाधिक लोकप्रिय Bhim UPI, Paytm, PhonePay, Google Pay, IMPS आदि है. फ़ोन पे, गूगल पे इत्यादि के बारे में तो आपने सुना ही होगा परन्तु क्या आप IMPS के बारे में जानते है जैसे IMPS Kya Hai आदि. बहुत से लोग इसकी सहायता से भी पैसे ट्रांसफर करते है.

आईएमपीएस क्या है
IMPS की full form भुगतान सेवा यानी Immediate Payment Service है. यह NPCI (National Payment Corporation of India) द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवा हैं जिसके द्वारा एक दम से Fund Transfer या Receive किये जा सकते है. आईएमपीएस एक बेहतरीन सर्विस हैं जिससे पैसे भेजने हो या प्राप्त करने हो कर सकते है साथ ही Real Time में Banking Transaction भी कर सकते हैं.

आईएमपीएस से पैसे कैसे ट्रान्सफर कर सकते है
IMPS के द्वारा पैसे ट्रान्सफर करने के कई सारे options हैं. आप मोबाइल फ़ोन, ATM या Internet Banking के द्वारा भी Immediate Payment Service का उपयोग कर सकते हैं. साथ ही आईएमपीएस सर्विस में आप दो तरह से Fund Transfer कर सकते हैं जैसे कि-
1- Money Transfer Using Mobile Number of Pay- Immediate Payment Service में आप उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर जाने बिना भी मनी ट्रान्सफर कर सकते हैं और इसके लिए इन्टरनेट बैंकिंग की भी आवश्यकता नहीं हैं.

आप मोबाइल पर या एटीएम पर प्राप्तकर्ता के बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और MMID नंबर दर्ज करके पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं.

2- Money Transfer Using Account Number of Pay– आप इससे उस व्यक्ति के अकाउंट नंबर और IFSC कोड आदि की जानकारी के आधार पर भी money transfer कर सकते हैं.

IMPS के फायदे क्या है
1- IMPS के माध्यम से आप 24 घंटे और बैंक हॉलिडे में भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है. आईएमपीएस की सर्विस npci द्वारा संचालित है जो कि बहुत ठीक और सुरक्षित में से एक है.
2- बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड, मोबाइल नंबर और mmid, आधार नंबर के माध्यम से पैसे भेजने की सुविधा भी है.
3- अगर आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन नहीं है फिर भी ussd कोड या sms के माध्यम से भी इसका उपयोग किया जा सकता है.

IMPS NEFT और RTGS से बेहतर क्यों है
IMPS लगभग अन्य Money Transfer Services जैसे NEFT और RTGS से बेहतर हैं क्योंकि NEFT में Money Transfer होने में समय लगता हैं और RTGS में वैसे तो Real Time में पैसा ट्रान्सफर होता हैं लेकिन RTGS 150000 से ज्यादा के Transaction के लिए ही उपलब्ध होता हैं.

ये भी पढ़िए –

  1. ईएमआई क्या है, ईएमआई कैसे करें, ईएमआई लोन की अवधि, ईएमआई हिंदी में, EMI Kya Hai, EMI Kaise Kare, term of EMI loan, EMI In Hindi
  2. PUBG किस देश का गेम है, PUBG का मालिक कौन है, PUBG कहां खेला जाता है, PUBG के बारें में जानकारी हिंदी में, PUBG Kaun Se Desh Ka Game Hai
  3. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम, हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम
  4. निक नाम, निक नाम फॉर बॉयज, निक नाम फॉर गर्ल्स, Cute Nicknames for Baby Boy Indian, Cute Nicknames for Baby Girl Indian, गर्ल्स निक नाम इन हिंदी
  5. बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं, बिकासुल कैप्सूल के लाभ, Becosules Capsules Uses in Hindi, बेकासूल, बीकोस्यूल्स कैप्सूल
  6. शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा , होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे , शराब छुड़ाने का मंत्र , शराब छुड़ाने के लिए योग
  7. जिम करने के फायदे और नुकसान, जिम जाने से पहले क्या खाएं, जिम जाने के बाद क्या खाएं,  जिम जाने के फायदे, जिम जाने के नुकसान,  जिम से नुकसान
  8. मानसिक डर का इलाज, फोबिया का उपचार, डर के लक्षण कारण इलाज दवा उपचार और परहेज, डर लगना, मानसिक डर का इलाज, मन में डर लगना
  9. मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट
  10. खाना खाने के बाद पेट में भारीपन, पेट में भारीपन के लक्षण, पतंजलि गैस की दवा, पेट का भारीपन कैसे दूर करे, पेट में भारीपन का कारण
  11. योग क्या है?, Yoga Kya Hai, योग के लाभ, योग के उद्देश्य, योग के प्रकार, योग का महत्व क्या है, योग का लक्ष्य क्या है, पेट कम करने के लिए योगासन, पेट की चर्बी कम करने के लिए बेस्‍ट योगासन