BSC

बीएससी का फुल फॉर्म, बीएससी क्या होता है?, बीएससी करने के फायदे, Full Form Of BSC, What Is BSC?, Benefits Of Doing BSC

बीएससी का फुल फॉर्म, बीएससी क्या होता है?, बीएससी करने के फायदे, Full Form Of BSC, What Is BSC?, Benefits Of Doing BSC

बीएससी का फुल फॉर्म
बीएससी का फुल फॉर्म Bachelor of Science होता है, हिंदी में इसे विज्ञान स्नातक के नाम से जाना जाता है. यह ग्रेजुएट अकादमिक डिग्री है. विज्ञान के क्षेत्र में स्नातक होने के लिए यह तीन वर्षीय कोर्स है, कई कोर्स चार वर्षीय भी होते है. यह विज्ञान के क्षेत्र में निर्भर करता है. बीएससी में प्रवेश इंटरमीडियट के बाद लिया जा सकता है. जो छात्र इंटरमीडियट विज्ञान वर्ग से उत्तीर्ण करते है, उनके द्वारा बीएससी कोर्स को किया जाता है. इस कोर्स की अवधि प्रत्येक देश में भिन्न-भिन्न हो सकती है. भारत में यह तीन वर्षीय और अर्जेंटीना में यह कोर्स पांच वर्षीय है. पूरे विश्व में यह डिग्री कोर्स सबसे अधिक किया जाता है.

बीएससी का मतलब क्या होता है?
बीएससी एक बैचलर ऑफ़ साइंस की डिग्री है. इस डिग्री को कई विषयों में प्रदान किया जाता है. भारत में यह मैथमेटिक्स, बायोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, नर्सिंग, सोशल साइंसेज, एग्रीकल्चर, बायोकेमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी इत्यादि कई विषयों में प्रदान की जाती है. विश्व में लंदन विश्वविद्यालय के द्वारा सबसे अधिक बीएससी डिग्री को प्रदान किया जाता है. विश्व के कई देशों के छात्रों द्वारा लंदन विश्वविद्यालय में इस डिग्री के लिए सबसे अधिक आवेदन किया जाता है.

बीएससी कोर्स को दो प्रकार से विभाजित किया जाता है. प्रथम बीएससी (Hons) और द्वितीय बीएससी (General) यह दोनों डिग्री स्नातक स्तर पर सामान है, परन्तु यह एक दूसरे से थोड़ा अलग- अलग रहती है. बीएससी को रेस्पेक्टेड थ्योरेटिकल और प्रैक्टिकल स्किल्स प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, इसमें सामान्यतः किसी विषय पर अधिक जोर दिया जाता है. उस विषय पर छात्र को अधिक से अधिक ज्ञान कराया जाता है.

बीएससी के बाद क्या-क्या जॉब कर सकतें हैं
बीएससी बहुत पुराना कोर्स हैं और इस कोर्स को करने के बाद आपको बहुत सारे फील्ड में जॉब करने का मौका मिलता हैं इसलिए आज भी ज़्यादतर विद्यार्थी इस कोर्स को करने का चुनाव करते हैं तो चलिए जानते है.
1- बीएससी करने के बाद आप वैज्ञानिक बन सकते हैं और गैर-विज्ञान के क्षेत्र में भी नौकरी हासिल कर सकते है.
2- बीएससी करने के बाद आपके लिए कई क्षेत्र में नौकरी के अवसर उत्पन्न होते है जैसे मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, कानून आदि
3- बीएससी करने के बाद स्कूल और कॉलेजों में अध्यापक के रूप में काम कर सकतें है.
4- बीएससी करने के बाद आप अपनी क़िस्मत मेडिकल क्षेत्र में आजम सकते है जैसे रिसर्च सेंटर, इसरो (ISRO) इत्यादि.
5- बीएससी के बाद डिफेंस के क्षेत्रों में जा सकते है जैसे कि नेवी(Navy), एयरफोर्स(airforce) इत्यादि.
6- बीएससी करने के बाद आपके पास बहुत सारे ऑप्शन खुल जाते हैं इसलिए भी लोग बीएससी करते हैं जैसे वैज्ञानिक, वैज्ञानिक सहायक, शिक्षक, तकनीकी लेखक, लेक्चरर्स, कैमिस्ट, रिसर्चर्स, क्लीनिकल रिसर्च मैनेजर, सलाहकार, एन्यूमेरेटर्स, रिसर्च एनालिस्ट्स, यूपीएससी (UPSC), एसएससी (SSC), लोको पायलट इत्यादि.

बीएससी करने के फायदे
आज कल हर एक फील्ड में बीएससी छात्रों की डिमांड बढ़ती ही जा रही हैं चाहें सरकारी हो या गैर सरकारी किसी भी क्षेत्र में साइंस के महत्व को हम नहीं नकार सकते इसलिए ही आज भी हर माँ-बाप चाहते है कि उसका बच्चा साइंस से पढ़ाई करें क्योंकि बीएससी करने से हमे बहुत सारे फायदे होते है.
1- हर सरकारी नौकरियो के लिखित परीक्षाओं में एक भाग जीके (GK)का होता हैं और इस भाग में ज्यादातर प्रश्न विज्ञान से ही होते हैं इसीलिए अगर आप बीएससी करते हैं तो निश्चित तौर पर आपके पास विज्ञान का काफी नॉलेज होगा जिसका फ़ायदा आपको सरकारी परीक्षाओं को पास करने के लिए भी होगा.
2- साइंस साइड से ग्रेजुएशन करने के बाद हमारी पर्सनालिटी भी काफी डेवेलोप हो जाती हैं औऱ हमारे अंदर एक स्मार्टनेस आ जाती हैं.
3- बीएससी कर लेने के बाद हमारे लिए प्राइवेट सेक्टर में भी जॉब के लिए बहुत से अवसर उपस्थित रहते हैं ऐसे में अगर हम सरकारी नौकरी नहीं भी मिले तो हम प्राइवेट नौकरी करके आसानी से एक सुखी और समृद्ध जिंदगी जी सकते हैं.
4- हम अगर आर्ट्स से अपना ग्रेजुएशन कर रहे हैं तो हम बिना ट्यूशन के भी अपनी पढ़ाई अच्छे से मेन्टेन कर सकते हैं लेकिन अगर साइंस के छात्रों को ट्यूशन की जरूरत पड़ती है ऐसे में अगर हम बीएससी करने के बाद अगर एमएससी या और कोई बड़ा कोर्स कर ले तो हम साइंस के स्टूडेंस को ट्यूशन देकर अच्छी कमाई कर सकते हैं और यह काम हम नौकरी के साथ भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़िए –

  1. ईएमआई क्या है, ईएमआई कैसे करें, ईएमआई लोन की अवधि, ईएमआई हिंदी में, EMI Kya Hai, EMI Kaise Kare, term of EMI loan, EMI In Hindi
  2. PUBG किस देश का गेम है, PUBG का मालिक कौन है, PUBG कहां खेला जाता है, PUBG के बारें में जानकारी हिंदी में, PUBG Kaun Se Desh Ka Game Hai
  3. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम, हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम
  4. निक नाम, निक नाम फॉर बॉयज, निक नाम फॉर गर्ल्स, Cute Nicknames for Baby Boy Indian, Cute Nicknames for Baby Girl Indian, गर्ल्स निक नाम इन हिंदी
  5. बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं, बिकासुल कैप्सूल के लाभ, Becosules Capsules Uses in Hindi, बेकासूल, बीकोस्यूल्स कैप्सूल
  6. शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा , होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे , शराब छुड़ाने का मंत्र , शराब छुड़ाने के लिए योग
  7. जिम करने के फायदे और नुकसान, जिम जाने से पहले क्या खाएं, जिम जाने के बाद क्या खाएं,  जिम जाने के फायदे, जिम जाने के नुकसान,  जिम से नुकसान
  8. मानसिक डर का इलाज, फोबिया का उपचार, डर के लक्षण कारण इलाज दवा उपचार और परहेज, डर लगना, मानसिक डर का इलाज, मन में डर लगना
  9. मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट
  10. खाना खाने के बाद पेट में भारीपन, पेट में भारीपन के लक्षण, पतंजलि गैस की दवा, पेट का भारीपन कैसे दूर करे, पेट में भारीपन का कारण
  11. योग क्या है?, Yoga Kya Hai, योग के लाभ, योग के उद्देश्य, योग के प्रकार, योग का महत्व क्या है, योग का लक्ष्य क्या है, पेट कम करने के लिए योगासन, पेट की चर्बी कम करने के लिए बेस्‍ट योगासन