-Unidentified people attacked TMC office in South Dinajpur, Bengal- पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में मंगलवार देर रात को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दफ्तर पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हमला करने की खबर सामने आई है. जिसमें कई टीएमसी के कार्यकर्ता घायल हो गए हैं जबकी इस हमले में दो कार्यकार्ताओं की मौत भी हो गई. जिले के एसपी देवर्षि दत्ता ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है. एसपी देवर्षि दत्ता के मुताबिक हमले की गहन जांच शुरू कर दी गई है.
बता दें कि इसी दौरान पूर्व वर्धमान में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की भी खबरें सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व वर्धमान में मंगलवार देर रात बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच खूनी झड़प हुई. इस घटना में बीजेपी के दो कार्यकर्ता घायल हो गए हैं जबकि टीएमसी के कार्यकर्ताओं की भी चोटें आई हैं. राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच किस बात को लेकर झड़प हुई अभी इसकी जानकारी नहीं है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है. बता दें कि इससे पहले भी बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प की कई घटनाएं सामने आई हैं.
West Bengal: Two Trinamool Congress (TMC) workers died after unidentified men attacked party office in South Dinajpur.
“Six people have been detained. Investigation underway,” said Debarshi Dutta, SP, South Dinajpur. pic.twitter.com/fHVaozKF0Y
— ANI (@ANI) January 19, 2021
West Bengal: Two Trinamool Congress (TMC) workers died after unidentified men attacked party office in South Dinajpur.
“Six people have been detained. Investigation underway,” said Debarshi Dutta, SP, South Dinajpur. pic.twitter.com/fHVaozKF0Y
— ANI (@ANI) January 19, 2021
BJP कार्यकर्तओं पर फेंके गए पत्थर
गौरतलब है कि राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर कई बार बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं का एक-दूसरे से सामना हो रहा है. सोमवार को भी कोलकाता में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब बीजेपी की एक रैली पर पत्थरबाजी हो गई और इसका आरोप टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर लगा. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें देखा गया कि बीजेपी की एक रैली में मौजूद कार्यकर्ताओं पर कुछ लोग पथराव कर रहे हैं. पथराव करने वाले लोगों के हाथों में टीएमसी का झंडा है.-Unidentified people attacked TMC office in South Dinajpur, Bengal-
Bigg Boss 14: इस मशहूर क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड को डेट कर चुके हैं अली गोनी, अलग होने की बताई ये वजह
राजस्थान: कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का दिल्ली में हुआ निधन, CM गहलोत ने जताया दुख