हैप्पी प्रपोज़ डे 2022, प्रपोज़ डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, प्रोपोज़ डे शायरी, प्रपोज़ डे कोट्स, प्रोपोज़ डे इमेज, स्टेटस, Happy Propose Day 2022 Wishes In Hindi, Propose Day Shayari 2022, Propose Day Quotes In Hindi, Propose Day Messages, Status, Photo, Images, Wallpaper
प्रपोज़ डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड
हर साल 8 फरवरी के दिन प्रोपोज़ डे मनाया जाता है. यह दिन प्रेमी जोड़ो के लिए किसी स्पेशल त्यौहार से कम नहीं है, क्योंकि आज के दिन सभी प्रमी अपने दिल में छिपे जज्बातों को अपने क्रश या अपने प्रेमी से शेयर करते हैं. उसके बाद अगर सामने वाला इस इज़हार को एक्सेप्ट कर लेता हैं तो दोनों लवर साथ में वैलेंटाइन वीक के बाकी दिन भी एक दूसरे के साथ सेलिब्रेट करते हैं. तो दोस्तों अगर आपको भी किसी से अपने प्यार का इजहार करना है तो यहां दी जा रही कुछ खास प्यार भरी प्रोपोज़ डे शायरी, कोट्स, मैसेज, इमेज और वॉलपेपर आपके काम आ सकती है.
(1)
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया
मर जाएँगे बिन तेरे ये जवाब उनका था.
हैप्पी प्रपोज़ डे 2022, Happy Propose Day 2022
(2)
ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे
हैप्पी प्रपोज़ डे 2022, Happy Propose Day 2022
(3)
ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूँ,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहता हूँ,?
जब तक जिंदगी है… मैं तुम्हारे साथ रहूँगा…
बस यही बात तुम्हें कहना चाहता हूँ !
मैं तुमसे प्यार करता हूँ
I Love You, Happy Propose Day
(4)
जुदाई का वक़्त हमें बेक़रार करता है..
हमारे हालात हमें मजबूर करते हैं..
ज़रा हमारी आँखें तो पढ़ लो एक बार..
हम खुद कैसे कहें की आपसे बहुत प्यार करते हैं।
हैप्पी प्रपोज़ डे 2022, Happy Propose Day 2022
(5)
फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता ज़ाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते है हम यादें तुम्हारी…
इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम…
हैप्पी प्रपोज़ डे 2022, Happy Propose Day 2022
(6)
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटो से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको ये दिल-ए- हाल,
के तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते
हैप्पी प्रपोज़ डे 2022, Happy Propose Day 2022
(7)
हम अपने प्यार का इजहार इसलिए नहीं करते है,
क्योंकि हम उनके हाँ या ना से डरते है…
अगर उन्होंने हा करदी तो खुशी से मर जायेंगे
और अगर ना करदी तो रो रो कर मर जायेंगे
हैप्पी प्रपोज़ डे 2022, Happy Propose Day 2022
(8)
सीने से लगा कर तुमसे बस इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है..!!
हैप्पी प्रपोज़ डे 2022, Happy Propose Day 2022
(9)
कुछ दूर मेरे साथ चलो हम सारी कहानी कह देंगे
समझे ना तुम जिसे आँखों से वो बात मुँह जबानी कह देंगे
हैप्पी प्रपोज़ डे 2022, Happy Propose Day 2022
(10)
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से नहीं कहे पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्युं नहीं समझते हमारी खामोशी को…?
क्या प्यार का इजहार करना जरूरी है… ?
Happy Propose Day my Friend.
(11)
आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो
हैप्पी प्रपोज़ डे 2022, Happy Propose Day 2022
(12)
मेरे दिल की बात सुन लो जरा,
साथी अपनी राहों का हमें चुन लो जरा,
प्यार करेंगे तुम्हें हर कदम के साथ,
यकीन नहीं हो तो तुम आजमा लो जरा..
हैप्पी प्रपोज़ डे 2022, Happy Propose Day 2022
(13)
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी महोब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हे ऐ मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दिदार करने को दिल चाहता है…
Happy Propose Day My Dear…
(14)
Lonely है ज़िन्दगी मेरी, तेरे साथ जीना चाहता हूँ…
Strongly हर दिन खुदा से, बस तुझे मांगता हूँ….
Happy Propose Day 2022
(15)
तुझे ऐतवार करना है,
दिलो जां से प्यार करना है,
ख्वाहिश ज्यादा नहीं बस इतनी है मेरी,
कि हर लम्हे में तुझे अपना बना के रखना है.
हैप्पी प्रपोज़ डे 2022, Happy Propose Day 2022
(16)
मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे,
कहो तो ये जहां को बता दूं,
तु करदे हां एक बार,
तेरे कदमों में मैं आसमां बिछा दूं.
Happy Propose Day 2022
(17)
मोहब्बत की कीमत कभी चुकाई नहीं जाती
हो जाये अगर मोहब्बत तो छिपाई नहीं जाती
वक़्त के रहते मोहब्बत का इज़हार कर दो
वरना वक़्त के बाद मोहबत जताई नहीं जाती
हैप्पी प्रपोज़ डे 2022
(18)
कसूर तो था ही इन निगाहों का,
तो चुपके से दिदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेव़फा ये जुब़ान इजहार कर बैठा…
I Love you so much…
हैप्पी प्रपोज़ डे 2022
हैप्पी प्रपोज़ डे 2022, प्रपोज़ डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, प्रोपोज़ डे शायरी, प्रपोज़ डे कोट्स, प्रोपोज़ डे इमेज, स्टेटस, Happy Propose Day 2022 Wishes In Hindi, Propose Day Shayari 2022, Propose Day Quotes In Hindi, Propose Day Messages, Status, Photo, Images, Wallpaper
ये भी पढ़े –
- वैलेंटाइन डे 2022 गिफ्ट, Valentine Day 2022 Gift Ideas In Hindi, लड़कियों के लिए गिफ्ट, लड़कों के लिए गिफ्ट, गर्लफ्रेंड के लिए गिफ्ट.
- वैलेंटाइन डे 2022 पर लड़कों के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडिया, लड़कों को क्या गिफ्ट दें, वैलेंटाइन डे 2022 पर बॉयफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें.
- वैलेंटाइन डे 2022 लड़की को क्या गिफ्ट दें, गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें, लड़की/गर्लफ्रेंड के लिए बेस्ट गिफ्ट, पत्नी को वैलेंटाइन पर क्या गिफ्ट दें.
- कैसे मनाएं टेडी बियर डे 2022, कैसे सेलिब्रेट करें टेडी डे 2022? पार्टनर को किस रंग का टेडी बियर गिफ्ट करें.
- Valentine’s Day 2022, वैलेंटाइन डे 2022 पर राशिनुसार गिफ्ट आइडिया, वैलेंटाइन डे पर किन राशि के जातकों को दें किस रंग का गिफ्ट.
- एंटी वैलेंटाइन डे 2022, एंटी वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट, एंटी वैलेंटाइन वीक लिस्ट 2022, स्लैप डे 2022, किक डे 2022.
- हैप्पी किस डे 2022, किस डे शायरी हिंदी, किस डे इमेज 2022, किस डे कोट्स, किस डे पर स्टेटस, Happy Kiss Day 2022.
- हैप्पी हग डे 2022 की शुभकामनाएं, हग डे शायरी हिंदी, हग डे इमेज 2021, हग डे कोट्स, हग डे पर स्टेटस.
- हैप्पी प्रॉमिस डे 2022, प्रॉमिस डे शायरी हिंदी, प्रॉमिस डे इमेज 2022, प्रॉमिस डे कोट्स, प्रॉमिस डे स्टेटस, Happy Promise Day 2022.
- हैप्पी टेडी डे 2022, टेडी डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, टेडी बियर डे शायरी 2022, टेडी डे कोट्स, टेडी डे इमेज.
- हैप्पी चॉकलेट डे 2022, चॉकलेट डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, चॉकलेट डे शायरी, चॉकलेट डे कोट्स.
- हैप्पी प्रपोज़ डे 2022, प्रपोज़ डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, प्रोपोज़ डे शायरी, प्रपोज़ डे कोट्स, प्रोपोज़ डे इमेज.
- हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022 शायरी, वैलेंटाइन डे स्पेशल मैसेज, वैलेंटाइन डे कोट्स, वैलेंटाइन डे फोटो, इमेज, Happy Valentine Day 2022.
- हैप्पी रोज डे 2022 विशेज, रोज डे स्पेशल शायरी, रोज डे कोट्स, रोज डे मैसेज, रोज डे स्टेटस, Happy Rose Day 2022 Wishes.
- वैलेंटाइन वीक, वैलेंटाइन वीक लिस्ट 2022, फरवरी वैलेंटाइन डे लिस्ट 2022, आज कौन सा डे है 2022, रोज डे कब है.
- वैलेंटाइन डे 2022 कैसे सेलिब्रेट करें, वैलेंटाइन डे 2022 गिफ्ट आइडिया, वैलेंटाइन डे पर कैसे करें सरप्राइज प्लान.
- हग डे स्पेशल 2022, Hug Day 2022 Special, पार्टनर के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे, परिवार के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे.
- प्रपोज डे 2022, Propose Day 2022, लड़की को प्रपोज कैसे करें, लड़के को प्रपोज कैसे करें, लड़की को प्रपोज करने का तरीका.