जीवन का सत्य हिंदी कहानी, जीवन पर कहानी, Jivan Ka Satya Hindi Kahani, Jivan Par Kahani, Truth Story in Hindi, Truth of Life Hindi Story, Stories About Life in Hindi, Story of Life in Hindi, Story on Truth in Hindi, जीवन की कहानी, Life Story in Hindi, Jivan Ki Kahani in Hindi, Jivan Story

जीवन का सत्य हिंदी कहानी, जीवन पर कहानी, Jivan Ka Satya Hindi Kahani, Jivan Par Kahani, Truth Story in Hindi, Truth of Life Hindi Story, Stories About Life in Hindi, Story of Life in Hindi, Story on Truth in Hindi, जीवन की कहानी, Life Story in Hindi, Jivan Ki Kahani in Hindi, Jivan Story
जीवन का सत्य हिंदी कहानी, जीवन पर कहानी
एक बार कुछ पुराने मित्र कॉलेज छोड़ने के कई वर्षों बाद मिले और उन्होंने अपने कॉलेज के एक प्रोफ़ेसर से मिलने का सोचा.वे अपने प्रोफ़ेसर के घर गए. प्रोफ़ेसर ने उनका स्वागत किया एंव वे सभी बातें करने लगे. प्रोफ़ेसर के सभी छात्र अपने अपने करियर में सफल थे और आर्थिक रूप से सक्षम थे. प्रोफ़ेसर ने सभी से उनकी जिंदगी एंव करियर के बारे में पूछा.
सभी ने यही कहाँ कि वे अपने अपने क्षेत्रों में अच्छा कर रहे है. लेकिन सभी ने कहाँ कि भले ही वे आज अपने अपने करियर में सफल है लेकिन उनके स्कूल एंव कॉलेज के समय की जिंदगी आज की Life से कहीं ज्यादा अच्छी थी. उस समय उनकी जिंदगी में इतना ज्यादा तनाव एंव काम कर प्रेशर नहीं था. प्रोफ़ेसर ने सभी के लिए चाय बनाई. प्रोफ़ेसर ने कहा कि मैं चाय तो ले आया लेकिन सभी अपने अपने कप अन्दर रसोई से ले आएं. रसोई में कई तरह के अलग अलग कप रखे हुए थे. सभी रसोई में गए और रसोई में पड़े बहुत सारे कपों में से अपने लिए अच्छे से अच्छा कप लेकर आ गए.
जब सभी ने चाय पी ली तो प्रोफ़ेसर ने कहा – मैं आप लोगों को आपके जीवन की एक सच्चाई बताता हूँ. आप सभी रसोई में से सबसे महंगे और शानदार दिखने वाले कप उठाकर ले आये है. आप में से कोई भी अन्दर पड़े साधारण एंव सस्ते कप नहीं लेकर आया है.
प्रोफ़ेसर ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा – दोस्तों कप का उद्देश्य चाय को उठाना होता है और ज्यादा महंगे एंव अच्छे दिखने वाले कप, चाय को अधिक स्वादिष्ट नहीं बनाते. हमें अच्छी चाय की आवश्यकता होती है, महंगे कप की नहीं.
हमारी Life चाय की तरह होती है और नौकरी, पैसा एंव समाज में इज्जत इन कप की तरह होती है. नौकरी एंव पैसा जीवन जीने के लिए आवश्यक है लेकिन यह जीवन नहीं है.
कभी कभी हम लोग अधिक महंगे एंव अच्छे दिखने वाले कप के चक्कर में “चाय” को भूल जाते है. जिस तरह चाय का स्वादिष्ट होना कप पर नहीं बल्कि चाय की गुणवता एंव चाय बनाने के तरीके पर निर्भर करता है उसी तरह हमारे जीवन में खुशियाँ पैसों पर नहीं बल्कि हमारे संस्कारों एंव हमारे जीवन जीने के तरीके पर निर्भर करती है.
ये भी पढ़े –