फ़रिश्ता हिंदी कहानी, Farishta Hindi Kahani, फ़रिश्ता स्टोरी, Farishta Hindi Story, हिंदी कहानी फ़रिश्ता, Hindi Kahani Farishta, द एंजेल हार्ट, Hindi Story The Angel Heart
फ़रिश्ता हिंदी कहानी, Hindi Story The Angel Heart
जन्म के पूर्व बच्चे के मन में कई शंकायें थी. उनके समाधान के लिए वह भगवान के पास गया और कहने लगा, “ईश्वर! आप मुझे धरती पर भेज रहे हैं. लेकिन देखिये ना, मैं कितना छोटा हूँ. अपने आप तो मैं अपना ध्यान भी नहीं रख सकता. अब आप ही बताइए कि मैं वहाँ कैसे रहूँगा?”
भगवान मुस्कुराये, फिर बोले, “तुम नहीं जानते कि धरती पर बहुत सारे फ़रिश्ते हैं. उन्हीं में से एक का चुनाव मैंने तुम्हारे लिए किया है. उसे तुम्हारा इंतजार है. वही तुम्हारा ध्यान रखेगा.”
“लेकिन यहाँ स्वर्ग में मैं बस गुनगुनाता और मुस्कुराता रहता हूँ. इसी तरह मैं खुश रहता हूँ. वहाँ मैं कैसे खुश रहूँगा?” बच्चे ने पूछा.
“वह फ़रिश्ता तुम्हें देख कर मुस्कुरायेगा, तुम्हारे लिए गुनगुनायेगा. इस तरह तुम उसका प्रेम महसूस करोगे और बहुत खुश रहोगे.”
“लेकिन मुझे तो वहाँ की भाषा भी नहीं आती. जब लोग मुझसे कुछ कहेंगे, तो मैं समझूंगा कैसे?” बच्चे ने पूछा.
“यह तो बहुत ही आसान है. फ़रिश्ता तुमसे मधुर वाणी में प्यारे शब्द कहेगा और बहुत ही धैर्य से वह तुम्हें बोलना सिखाएगा.”
“लेकिन जब मुझे आपसे बात करनी होगी, तो मैं कैसे कर पाऊँगा?”
भगवान मुस्कुराये और बोले, “वह तुम्हें प्रार्थना करना सिखाएगा. इस तरह तुम मुझसे बात कर पाओगे”
“मैंने सुना है कि धरती पर बहुत से बुरे लोग रहते है. मुझे उनसे कौन बचाएगा?” बच्चे ने आशंका जताई.
“इसकी चिंता मत करो. वह फ़रिश्ता तुम्हारी रक्षा करेगा, चाहे इसमें उसे अपनी जान की बाजी ही क्यों न लगानी पड़े.”
“इन सबके बाद भी मैं हमेशा दुखी रहूंगा क्योंकि मैं आपको देख नहीं पाऊँगा.” बच्चा उदास हो गया.
भगवान ने बच्चे के सिर पर हाथ फेरते हुए कहा, “तुम्हारा फ़रिश्ता तुमसे हमेशा मेरे बारे में बातें करेगा और तुम्हें सिखायेगा कि किस तरह तुम मेरे पास लौटकर आओगे. हालाँकि मैं हर समय तुम्हारे पास ही रहूँगा.”
उस क्षण स्वर्ग में शांति छा गई. किंतु धरती से आवाजें आने लगी. बच्चे ने जल्दी से पूछा, “लगता है मेरे वहाँ जाने का समय निकट हैं. ये बता दीजिये कि उस फ़रिश्ते का नाम क्या है?”
भगवान बोले, “तुम्हें उस फ़रिश्ते का नाम जानने की कोई आवश्यकता नहीं. तुम उसे ‘माँ’ कहना.”
फ़रिश्ता हिंदी कहानी, Farishta Hindi Kahani, फ़रिश्ता स्टोरी, Farishta Hindi Story, हिंदी कहानी फ़रिश्ता, Hindi Kahani Farishta, द एंजेल हार्ट, Hindi Story The Angel Heart
ये भी पढ़े –