बिच्छू फूफी हिंदी कहानी, Bichchhoo Phoophee Hindi Kahani, इस्मत चुग़ताई की कहानी बिच्छू फूफी, Ismat Chughtai Ki Kahani Bichchu Phupi, बिच्छू फूफी हिंदी स्टोरी, बिच्छू फूफी इस्मत चुग़ताई, Bichchhoo Phoophee Story, Bichchhoo Phoophee Ismat Chughtai Hindi Story, Bichchhoo Phoophee By Ismat Chughtai, बिच्छू फूफी कहानी, Bichchhoo Phoophee Kahani
बिच्छू फूफी हिंदी कहानी, Bichchhoo Phoophee Hindi Kahani
जब पहली बार मैंने उन्हें देखा तो वो रहमान भाई के पहले मंज़िले की खिड़की में बैठी लंबी लंबी गालियां और कोसने दे रही थीं। ये खिड़की हमारे सेहन में खुलती थी और कानूनन उसे बंद रखा जाता था क्योंकि पर्दे वाली बीबीयों का सामना होने का डर था। रहमान भाई रंडियों के जमादार थे, कोई शादी ब्याह, ख़तना, बिस्मिल्लाह की रस्म होती, रहमान भाई औने-पौने उन रंडियों को बुला देते और ग़रीब के घर में भी वहीद जान, मुशतरी बाई और अनवरी कहरवा नाच जातीं।
मगर मुहल्ले टोले की लड़कियां-बालियां उनकी नज़र में अपनी सगी माँ-बहनें थीं। उनके छोटे भाई बिन्दु और गेंदा आए दिन ताक-झांक के सिलसिले में सर फुटव्वल किया करते थे, वैसे रहमान भाई मुहल्ले की नज़रों में कोई अच्छी हैसियत नहीं रखते थे। उन्होंने अपनी बीवी की ज़िंदगी ही में अपनी साली से जोड़ तोड़ कर लिया था। उस यतीम सी साली का सिवाए उस बहन के और कोई मरा-जीता न था। बहन के हाँ पड़ी थी। उसके बच्चे पालती थी। बस दूध पिलाने की कसर थी। बाक़ी सारा गू-मूत वही करती थी।
और फिर किसी नक चढ़ी ने उसे बहन के बच्चे के मुँह में एक दिन छाती देते देख लिया। भांडा फूट गया और पता चला कि बच्चों में आधे बिल्कुल ‘ख़ाला’ की सूरत पे हैं। घर में रहमान की दुल्हन चाहे बहन की दुर्गत बनाती हों पर कभी पंचों में इक़रार न किया। यही कहा करती थीं, “जो कुँवारी को कहेगा, उसके दीदे घुटनों के आगे आएगा।” हाँ बर की तलाश में हरदम सूखा करती थीं, पर उस कीड़े भरे कबाब को बर कहाँ जोड़ता? एक आँख में ये बड़ी कौड़ी सी फली थी। पैर भी एक ज़रा छोटा था। कूल्हा दबा कर चलती थी।
सारे मुहल्ले से एक अजीब तरह का बाईकॉट हो चुका था। लोग रहमान भाई से काम पड़ता तो धौंस जमा कर कह देते, मुहल्ले में रहने की इजाज़त दे रखी थी। यही क्या कम इनायत थी। रहमान भाई उसी को अपनी इज़्ज़त अफ़ज़ाई समझते थे।
यही वजह थी कि वो हमेशा रहमान भाई की खिड़की में बैठ कर तूल-तवील गालियां दिया करती थी क्योंकि बाक़ी मुहल्ले के लोग अब्बा से दबते थे मजिस्ट्रेट से कौन बैर मोल ले।
उस दिन पहली दफ़ा मुझे मालूम हुआ कि हमारी इकलौती सगी फुपी बादशाही ख़ानम हैं और ये लंबी लंबी गालियां हमारे ख़ानदान को दी जा रही थीं।
अम्मां का चेहरा फ़क़ था और वो अंदर कमरे में सहमी बैठी थीं, जैसे बिच्छू फुपी की आवाज़ उन पर बिजली बन कर टूट पड़ेगी। छट्टे छः माहे इसी तरह बादशाही ख़ानम रहमान भाई की खिड़की में बैठ कर हुंकारतीं, अब्बा मियां उनसे ज़रा सी आड़ लेकर मज़े से आराम कुर्सी पर दराज़ अख़बार पढ़ते रहते और मौक़ा महल पर किसी लड़के बाले के ज़रिये कोई ऐसी बात जवाब में कह देते कि फुपी बादशाही फिर शताबियाँ छोड़ने लगतीं। हम लोग सब खेल कूद, पढ़ना-लिखना छोड़कर सेहन में गुच्छा बना कर खड़े हो जाते और मुड़-मुड़ अपनी प्यारी फुपी के कोसने सुना करते जिस खिड़की में वो बैठती थीं वो उनके तूल तवील जिस्म से लबालब भरी हुई थी। अब्बा मियां से इतनी हमशकल थीं जैसे वही मूँछें उतार कर दुपट्टा ओढ़ कर बैठ गए हों और बावजूद कोसने और गालियां सुनने के हम लोग बड़े इत्मिनान से उन्हें तका करते थे।
साढे़ पाँच फुट का क़द, चार उंगल चौड़ी कलाई, शेर सा कल्ला, सफ़ेद बगुला बाल, बड़ा सा दहाना, बड़े बड़े दाँत, भारी सी थोड़ी और आवाज़ तो माशा अल्लाह अब्बा मियां से एक सर नीची ही होगी।
फुपी बादशाही हमेशा सफ़ेद कपड़े पहना करतीं थीं। जिस दिन फूपा मसऊद अली ने मिहतरानी के संग कुलेलें करनी शुरू कीं फुपी ने बट्टे से सारी चूड़ियां छन्ना छन तोड़ डालीं। रंगा दुपट्टा उतार दिया और उस दिन से वो उन्हें मरहूम या मरने वाला कहा करती थीं। मिहतरानी को छूने के बाद उन्होंने वो हाथ पैर अपने जिस्म को न लगने दिए।
ये सानिहा जवानी में हुआ था और अब जब से ‘रँडापा’ झेल रही थीं। हमारे फूपा हमारी अम्मां के चचा भी थे। वैसे तो न जाने क्या घपला था। मेरे अब्बा मेरी अम्मां के चचा लगते थे और शादी से पहले जब वो छोटी सी थीं तो मेरे अब्बा को देखकर उनका पेशाब निकल जाता था और जब उन्हें ये मालूम हुआ कि उनकी मंगनी इसी भयानक देव से होने वाली है तो उन्होंने अपनी दादी यानी अब्बा की फुपी की पिटारी से अफ़्युन चुरा कर खाली थी। अफ़्युन ज़्यादा नहीं थी और कुछ दिन लोट-पोट कर अच्छी हो गईं। उन दिनों अब्बा अलीगढ़ कॉलेज में पढ़ते, उनकी बीमारी की ख़बर सुनकर इम्तिहान छोड़कर भागे। बड़ी मुश्किल से हमारे नाना जो अब्बा के फुपी ज़ाद भाई भी थे और बुज़ुर्ग दोस्त भी, उन्होंने समझा बुझा कर वापस इम्तिहान देने भेजा था। जितनी देर वो रहे, भूके प्यासे टहलते रहे। अध खुली आँखों से मेरी अम्मां ने उनका चौड़ा चकला साया पर्दे के पीछे बेक़रारी से तड़पते देखा।
“उमराव भाई! अगर उन्हें कुछ हो गया…तो…” देव की आवाज़ लरज़ रही थी। नाना मियां ख़ूब हँसे।
“नहीं बिरादर, ख़ातिर जमा रखो। कुछ न होगा।”
उस वक़्त मेरी मुन्नी सी मासूम माँ एक दम औरत बन गई थी। उसके दिल से एक दम देवज़ाद इन्सान का ख़ौफ़ निकल गया था। जभी तो मेरी फुपी बादशाही कहती थी मेरी अम्मां जादूगरनी है और उसका तो मेरे भाई से शादी से पहले ताल्लुक़ हो कर पेट गिरा था। मेरी अम्मां अपने जवान बच्चों के सामने जब ये गालियां सुनतीं तो ऐसी बिसूर-बिसूर कर रोतीं कि हमें उनकी मार फ़रामोश हो जाती और प्यार आने लगता मगर ये गालियां सुनकर अब्बा की गंभीर आँखों में परियाँ नाचने लगतीं। वो बड़े प्यार से नन्हे भाई के ज़रिये कहलवाते, “क्यों फुपी, आज क्या खाया है?”
“तेरी मय्या का कलेजा।” इस बेतुके जवाब से फुपी जल कर मरंदा हो जातीं, अब्बा फिर जवाब दिलवाते, “अरे फुपी, जब ही मुँह में बवासीर हो गई है जुलाब लो जुलाब!”
वो मेरे नौजवान भाई की मिचमिचाती लाश पर कव्वों, चीलों की दावत देने लगतीं। उनकी दुल्हन को जो न जाने बेचारी उस वक़्त कहाँ बैठी अपने ख़्याली दूल्हा के इशक़ में लरज़ रही होगी, ‘रंडापे’ की दुआएं देतीं और मेरी अम्मां कानों में उंगलियां देकर बुदबुदातीं, “जल तू जलाल तू, आई बला को टाल तू।”
फिर अब्बा उक्साते और नन्हे भाई पूछते, “फुपी बादशाही, मिहतरानी फुपी का मिज़ाज तो अच्छा है?” और हमें डर लगता कि कहीं फुपी खिड़की में से फाँद न पड़ें।
“अरे जा संपोलिये, मेरे मुँह न लग, नहीं तो जूती से मुँह मसल दूँगी। ये बूढ्ढा अंदर बैठा क्या लौंडों को सिखा रहा है। मुग़ल बच्चा है तो सामने आकर बात करे।”
“रहमान भाई, ए रहमान भाई, इस बौरानी कुतिया को संख्या क्यों नहीं खिलाते”, अब्बा के सिखाने पर नन्हे भाई डरते हुए बोलते। हालाँकि उन्हें डरने की कोई ज़रूरत न थी क्योंकि सब जानते थे कि आवाज़ उनकी है मगर अलफ़ाज़ अब्बां मियां के हैं। लिहाज़ा गुनाह नन्हे भाई की जान पर नहीं। मगर फिर भी बिल्कुल अब्बा की शक्ल की फुपी की शान में कुछ कहते हुए उन्हें पसीने आ जाते थे।
कितना ज़मीन-ओ-आसमान का फ़र्क़ था। हमारे दधियाल और नन्हियाल वालों में, नन्हियाल हकीमों गली में थी और दधियाल गाड़ी बानों कटहड़े में। नन्हियाल वाले सलीम चिशती के ख़ानदान से थे जिन्हें मुग़ल बादशाह ने मुर्शिद का मर्तबा देकर नजात का रास्ता पहचाना। हिन्दोस्तान में उसे बसे अर्सा गुज़र चुका था। रंगतें सँवला चुकी थीं नुक़ूश नर्म पड़ चुके थे। मिज़ाज ठंडे हो गए थे।
दधियाल वाले बाहर से सबसे आख़िरी खेप में आने वालों में से थे। ज़हनी तौर पर अभी तक घोड़ों पर सवार मंज़िलें मार रहे थे। ख़ून में लावा दहक रहा था। खड़े खड़े तलवार जैसे नुक़ूश, लाल फ़िरंगियों जैसे मुँह, गोरिल्लों जैसी क़द-ओ-क़ामत, शेरों जैसी गरजदार आवाज़ें। शहतीर जैसे हाथ-पांव।
और नन्हियाल वाले, नाज़ुक हाथ पैरों वाले शायराना तबीयत के, धीमी आवाज़ में बोलने चालने के आदी। ज़्यादातर हकीम, आलिम और मौलवी थे। जभी मुहल्ले का नाम हकीमों की गली पड़ गया था। कुछ कारोबार में भी हिस्सा लेने लगे थे, शाल बाफ़, ज़रदोज़ और अत्तार वग़ैरा बन चुके थे। हालाँकि मेरी दधियाल वाले ऐसे लोगों को कनजड़े-क़साई ही कहा करते थे क्योंकि वो ख़ुद ज़्यादातर फ़ौज में थे। वैसे मार-धाड़ का शौक़ अभी तक नहीं हुआ था। कुश्ती-पहलवानी, तैराकी में नाम पैदा करना, पंजा लड़ाना, तलवार और पट्टे के हाथों दिखाना और चौसर पचीसी को जो मेरी नन्हियाल के मर्ग़ूब तरीन खेल थे हिजड़ों के खेल समझना।
कहते हैं जब आतिश फ़िशाँ पहाड़ फटता है तो लावा वादी की गोद में उतर आता है। शायद यही वजह थी कि मेरे दधियाल वाले नन्हियाल वालों की तरफ़ ख़ुद बख़ुद खींच कर आ गए। ये मेल कब और किसने शुरू किया सब शजरे में लिखा है, मगर मुझे ठीक से याद नहीं। मेरे दादा हिन्दोस्तान में पैदा नहीं हुए थे। दादीयां भी उसी ख़ानदान से ताल्लुक़ रखती थी मगर एक छोटी सी बहन बिन ब्याही थी। न जाने क्यूँकर वो शेखों में ब्याह दी गई। शायद मेरी अम्मां के दादा ने मेरे दादा पर कोई जादू कर दिया था कि उन्होंने अपनी बहन बक़ौल फुपी बादशाही कनजड़ों क़साइयों में दे दी। अपने ‘मरहूम’ शौहर को गालियां देते वक़्त वो हमेशा अपने बाप को क़ब्र में चैन न मिलने की बद दुआएं दिया करतीं। जिन्हों ने चुग़्ताई ख़ानदान की मिट्टी पलीद कर दी।
मेरी फुपी के तीन भाई थे। मेरे ताया मेरे अब्बा मियां और मेरे चचा। बड़े दो उनसे बड़े थे और चचा सबसे छोटे थे। तीन भाईयों की एक लाडली बहन हमेशा की नख़रीली और तुनक मिज़ाज थीं। वो हमेशा तीनों पर रोब जमातीं और लाड करवातीं। बिल्कुल लौंडों की तरह पलीं, शेर सवारी तीर अंदाज़ी और तलवार चलाने की भी ख़ासी मश्क़ थी। वैसे तो फैल फ़ालकर ढेर मालूम होती थीं। मगर पहलवानों की तरह सीना तान कर चलती थीं। सीना था भी चार औरतों जितना।
अब्बा मज़ाक़ में अम्मां को छेड़ा करते, “बेगम बादशाही से कुश्ती लड़ोगी?”
“उई तौबा मेरी! आलिम-फ़ाज़िल बाप की बेटी,” मेरी अम्मां कान पर कान पर हाथ धर कर कहतीं, मगर वो नन्हे भाई से फ़ौरन फुपी को चैलेंज भिजवाते।
“फुपी हमारी अम्मां से कुश्ती लड़ोगी?”
“हाँ, हाँ बुला अपनी अम्मां को। आ जाए ख़म ठोक कर। अरे उल्लू न बना दूं तो मिर्ज़ा करीम बेग की औलाद नहीं। बाप का नुतफ़ा है तो बुला। बुला मुल्ला ज़ादी को.” और मेरी अम्मां अपना लखनऊ का बड़े पायंचों का पाजामा समेट कर कोने में दुबक जातीं।
“फ़ुपी बादशाही, दादा मियां गँवार थे न? बड़े नाना-जान उन्हें आमद नामा पढ़ाया करते थे। हमारे परनाना के दादा जान ने कभी दादा को कुछ पढ़ा दिया होगा,” अब्बा मियां छेड़ने को बात तोड़-मोड़ कर कहलवाते।
“अरे वो इस्तंजे का ढीला क्या मेरे बावा को पढ़ाता। मुजाविर कहीं का, हमारे टुकड़ों पर पलता था।” ये सलीम चिशती और अकबर बादशाह के रिश्ते से हिसाब लगाया जाता। हम लोग यानी चुग़्ताई अकबर बादशाह के ख़ानदान से थे। जिन्होंने मेरी नन्हियाल के सलीम चिशती को पीर-ओ-मुर्शिद कहा था। मगर फुपी कहतीं, “ख़ाक, पीर-ओ-मुर्शिद की दुम! मुजाविर थे मुजाविर।”
तीन भाई थे मगर तीनों से लड़ाई हो चुकी थी और वो ग़ुस्सा होतीं तो तीनों की धज्जियाँ बिखेर देतीं। बड़े भाई बड़े अल्लाह वाले थे, उन्हें हक़ारत से फ़क़ीर और भीक मंगा कहतीं। हमारे अब्बा गर्वनमेंट सर्विस में थे। उन्हें ग़द्दार और अंग्रेज़ों का ग़ुलाम कहतीं, क्योंकि मुग़ल शाही अंग्रेज़ों ने ख़त्म कर डाली, वर्ना आज। ‘मरहूम’ पतली दाल के खाने वाले जोलाहे यानी मेरे फुपा के बजाय वो लाल क़िले में ज़ैब-उन-निसा की तरह अर्क़ गुलाब में ग़ुसल फ़र्मा कर किसी मलिक के शहनशाह की मलिका बनी बैठी होतीं। तीसरे यानी बड़े चचा दस नम्बर के बदमाशों में से थे और सिपाही डरता डरता मजिस्ट्रेट भाई के घर उनकी हाज़िरी लेने आया करता था। उन्होंने कई क़त्ल किए थे, डाके डाले थे। शराब और रंडी बाज़ी में अपनी मिसाल आप थे। वो उन्हें डाकू कहा करती थीं, जो उनके कैरियर को देखते हुए क़तई फुसफुसा लफ़्ज़ था।
मगर जब वो अपने मरहूम शौहर से ग़ुस्सा होतीं तो कहा करतीं, “मुँह जले। निगोड़ी नाहटी नहीं हूँ। तीन भाईयों की इकलौती बहन हूँ। उनको ख़बर हो गई तो दुनिया का न रहेगा और कुछ नहीं। अगर छोटा सुन ले तो पल भर में अंतड़ियां निकाल के हाथ में थमा दे। डाकू है डाकू…उससे बच गया तो मँझला मजिस्ट्रेट तुझे जेल की सज़ा देगा। सारी उम्र चक्कीयां पिसवाएगा और उससे बच गया तो बड़ा जो अल्लाह वाला है। तेरी आक़िबत ख़ाक में मिला देगा। देख मुग़ल बच्ची हूँ, तेरी अम्मां की तरह शीखानी फ़तानी नहीं।” मगर मेरे फूपा अच्छी तरह जानते थे कि तीनों भाई उनपर रहम खाते हैं और वो बैठे मुस्कुराते रहते हैं, वही मीठी मीठी ज़हरीली मुस्कुराहट जिसके ज़रिये से मेरे नन्हियाल वाले दधियाल वालों को बरसों से जला रहे हैं।
हर ईद-बक़रईद को मेरे अब्बा मियां बेटों को लेकर ईदगाह से सीधे फ़ुपी अम्मां के हाँ कोसने और गालियां सुनने जाया करते, वो फ़ौरन पर्दा कर लेतीं और कोठड़ी में से मेरी जादूगरनी माँ और डाकू मामूं को कोसने लगतीं। नौकर को बुला कर सिवय्यां भिजवातीं। मगर ये कहतीं, “पड़ोसन ने भेजी हैं।”
“इनमें ज़हर तो नहीं मिला हुआ है?” अब्बा छेड़ने को कहते और फिर सारी नन्हियाल के चीथड़े बिखेरे जाते। सिवय्यां खा कर ईदी देते जो वो फ़ौरन ज़मीन पर फेंक देतीं कि “अपने सालों को दो वही तुम्हारी रोटियों पर पले हैं” और अब्बा चुपचाप चले आते और वो जानते थे कि फुपी बादशाही वो रुपये घंटों आँखों से लगा कर रोती रहेंगी। भतीजों को वो आड़ में बुला कर ईदी देतीं।
“हरामज़ादो अगर अम्मां-अब्बा को बतलाया तो बोटियां काट कर कुत्तों को खिला दूंगी।” अम्मां अब्बा को मालूम था कि लड़कों को कितनी ईदी मिली। अगर किसी ईद पर किसी वजह से अब्बा मियां न जा पाते तो पैग़ाम पर पैग़ाम आते, “नुसरत ख़ानम बेवा हो गईं, चलो अच्छा हुआ।” मेरा कलेजा ठंडा हुआ बुरे बुरे पैग़ाम शाम तक आते ही रहते और फिर वो ख़ुद रहमान भाई के कोठे पर से गालियां बरसाने आ जातीं।
एक दिन ईद की सिवय्यां खाते खाते कुछ गर्मी से जी मालिश करने लगा। अब्बा मियां को उल्टी हो गई।
“लो बादशाही ख़ानम, कहा सुना माफ़ करना, हम तो चले।” अब्बा मियां ने कराह कर आवाज़ बनाई और फुपी लशतम पशतम पर्दा फेंक छाती कूटती निकल आईं। अब्बा को शरारत से हँसता देख उल्टे पांव कोसती लौट गईं।
“तुम आगईं बादशाही तो मलक-उल-मौत भी घबरा कर भाग गए। वर्ना हम तो आज ख़त्म ही हो जाते।” अब्बा ने कहा। न पूछिए फुपी ने कितने वज़नी कोसने दिए। उन्हें ख़तरे से बाहर देखकर बोलीं, “अल्लाह ने चाहा बिजली गिरेगी। नाली में गिर कर दम तोड़ोगे। कोई मय्यत को कांधा देने वाला न बचेगा”, अब्बा चिढ़ाने को उन्हें दो रुपये भिजवा देते।
“भई हमारी ख़ानदानी डोमनीयाँ गालियां देदें तो उन्हें बेल तो मिलनी ही चाहिए।” और फुपी बौखलाहट में कह जातीं, “बेल दे अपनी अम्मां बहिनया को।” और फिर फ़ौरन अपना मुँह पीटने लगतीं, ख़ुद ही कहतीं, “ए बादशाही बंदी, तेरे मुँह को कालिक लगे। अपनी मय्यत आप पीट रही है।” फुपी को असल में भाई से ही बैर था। बस उनके नाम पर आग लग जाती, वैसे कहीं अब्बा के बग़ैर अम्मां नज़र आ जातीं तो गले लगा कर प्यार करतीं, प्यार से “नछो नछो” कहतीं। “बच्चे तो अच्छे हैं।” वो बिल्कुल भूल जातीं कि ये बच्चे उसी बदज़ात भाई के हैं जिसे वो अज़ल से अबद तक कोसती रहेंगी। अम्मां उनकी भतीजी भी थीं। भई किस क़दर घपला था मेरी दधियाल नन्हियाल में। एक रिश्ते से मैं अपनी अम्मां की बहन भी लगती थी। इस तरह मेरे अब्बा मेरे दूल्हा भाई भी होते थे। मेरी दधियाल को नन्हियाल वालों ने क्या-क्या ग़म न दिए। ग़ज़ब तो जब हुआ जब मेरी फुपी की बेटी मसर्रत ख़ानम ज़फ़र मामूं को दिल दे बैठी।
हुआ ये कि मेरी अम्मां की दादी यानी अब्बा की फुपी जब लब-ए-दम हुईं तो दोनों तरफ़ के लोग तीमारदारी को पहुंचे। मेरे मामूं भी अपनी दादी को देखने गए। मसर्रत ख़ानम भी अपनी अम्मां के साथ उनकी फुपी देखने आईं।
बादशाही फुपी को कुछ डर, ख़ौफ़ तो था नहीं। वो जानती थीं कि मेरे नन्हियाल वालों की तरफ़ से उन्होंने अपनी औलाद के दिल में इत्मिनान बख़्श हद तक नफ़रत भर दी है और पंद्रह बरस की मसर्रत ख़ानम का भी सिन ही क्या था। अम्मां के कूल्हे से लग कर सोती थीं। दूध पीती ही तो उन्हें लगती थीं।
फिर जब मेरे मामूं ने अपनी करंजी शर्बत भरी आँखों से मसर्रत जहां के लचकदार सरापे को देखा तो वहीं की वहीं जम कर रह गईं।
दिन भर बड़े-बूढ़े तीमारदारी करके थक कर सो जाते तो ये फ़रमांबर्दार बच्चे सिरहाने बैठे मरीज़ा पर कम एक दूसरे पर ज़्यादा निगाह रखते, जब मसर्रत जहां बर्फ़ में तर कपड़ा बड़ी बी के माथे पर बदलने को हाथ बढ़ातीं तो ज़फ़र मामूं का हाथ वहां पहले से मौजूद होता।
दूसरे दिन बड़ी बी ने पट से आँखें खोल दीं। लरज़ती काँपती गाव तकिए के सहारे उठ बैठीं, उठते ही सारे ख़ानदान के ज़िम्मेदार लोगों को तलब किया। जब सब जमा हो गए तो हुक्म हुआ, “क़ाज़ी को बुलवाओ।”
लोग परेशान कि बुढ़िया क़ाज़ी को क्यों बुला रही है, क्या आख़िरी वक़्त सुहाग रचाएगी, किस को दम मारने की हिम्मत थी।
“दोनों का निकाह पढ़ाओ।” लोग चकराए किन दोनों का, मगर इधर मसर्रत जहां पट से बेहोश हो कर गिरीं उधर ज़फ़र मामूं बौखला कर बाहर चले। चोर पकड़े गए। निकाह हो गया, बादशाही फुपी सन्नाटे में रह गईं।
हालाँकि कोई ख़तरनाक बात न हुई थी, दोनों ने सिर्फ़ हाथ पकड़े थे। मगर बड़ी बी के लिए बस यही हद थी।
और फिर जो बादशाही फ़ुपी को दौरा पड़ा है तो बस घोड़े और तलवार के बग़ैर उन्होंने कुश्तों के पुश्ते लगा दिये। खड़े खड़े बेटी-दामाद को निकाल दिया। मजबुरन अब्बा मियां दूल्हा-दूल्हन को अपने घर ले आए। अम्मां तो चांद सी भाबी को देखकर निहाल हो गईं, बड़ी धूम धाम से वलीमा किया।
बादशाही फुपी ने उस दिन से फुपी का मुँह नहीं देखा। भाई से पर्दा कर लिया। मियां से पहले ही नाचाक़ी थी। दुनिया से मुँह फेर लिया। और एक ज़हर था कि उनके दिल-ओ-दिमाग़ पर चढ़ता ही गया। ज़िंदगी साँप के फन की तरह डसने लगी।
“बुढ़िया ने पोते के लिए मेरी बच्ची को फँसाने के लिए मकर गांठा था।”
वो बराबर यही कहे जातीं, क्योंकि वाक़ई वो उसके बाद बीस साल तक और जिईं। कौन जाने ठीक ही कहती हों फुपी।
मरते दम तक बहन भाई में मेल न हुआ। जब अब्बा मियां पर फ़ालिज का चौथा हमला हुआ और बिल्कुल ही वक़्त आ गया तो उन्होंने फुपी बादशाही को कहला भेजा, “बादशाही ख़ानम, हमारा आख़िरी वक़्त है। दिल का अरमान पूरा करना हो तो आ जाओ।”
न जाने उस पैग़ाम में क्या तीर छिपे थे। भय्या ने फेंके और बहिनया के दिल में तराज़ू हो गए। हलहलाती, छाती कूटती, सफ़ेद पहाड़ की तरह भूंचाल लाती हुई बादशाही ख़ानम उस ड्युढ़ी पर उतरीं जहां अब तक उन्होंने क़दम नहीं रखा था।
“लो बादशाही, तुम्हारी दुआ पूरी हो रही है।” अब्बा मियां तकलीफ़ में भी मुस्कुरा रहे थे। उनकी आँखें अब भी जवान थीं।
फुपी बादशाही बावजूद बालों के वही मुन्नी सी बिच्छू लग रही थीं जो बचपन में भाईयों से मचल कर बात मनवा लिया करती थीं। उनकी शेर जैसी खुर्रांट आँखें एक मेमने की मासूम आँखों की तरह सहमी हुई थीं। बड़े बड़े आँसू उनके संगमरमर की चट्टान जैसे गालों पर बह रहे थे।
“हमें कोसो बिच्छू बी,” अब्बा ने प्यार से कहा। मेरी अम्मां ने सिसकते हुए बादशाही ख़ानम से कोसने की भीक मांगी।
“या अल्लाह…या अल्लाह…” उन्होंने गरजना चाहा। मगर काँप कर रह गईं। “या…या अल्लाह… मेरी उम्र मेरे भय्या को देदे…या मौला… अपने रसूल का सदक़ा।”
वो उस बच्चे की तरह झुँझला कर रो पड़ीं जिसे सबक़ याद न हो।
सबके मुँह फ़क़ हो गए। अम्मां के पैरों का दम निकल गया। या ख़ुदा आज बिच्छू फुपी के मुँह से भाई के लिए एक कोसना न निकला।
सिर्फ़ अब्बा मियां मुस्कुरा रहे थे। जैसे उनके कोसने सुनकर मुस्कुरा दिया करते थे।
सच है, बहन के कोसने भाई को नहीं लगते। वो माँ के दूध में डूबे हुए होते हैं।
बिच्छू फूफी हिंदी कहानी, Bichchhoo Phoophee Hindi Kahani, इस्मत चुग़ताई की कहानी बिच्छू फूफी, Ismat Chughtai Ki Kahani Bichchu Phupi, बिच्छू फूफी हिंदी स्टोरी, बिच्छू फूफी इस्मत चुग़ताई, Bichchhoo Phoophee Story, Bichchhoo Phoophee Ismat Chughtai Hindi Story, Bichchhoo Phoophee By Ismat Chughtai, बिच्छू फूफी कहानी, Bichchhoo Phoophee Kahani
ये भी पढ़े –