Sadak Ke Kinaare By Manto

सड़क के किनारे हिंदी कहानी, Sadak Ke Kinaare Hindi Kahani, सआदत हसन मंटो की कहानी सड़क के किनारे, Saadat Hasan Manto Ki Kahani Sadak Ke Kinaare, सड़क के किनारे हिंदी स्टोरी, सड़क के किनारे मंटो, Sadak Ke Kinaare Hindi Story, Sadak Ke Kinaare Saadat Hasan Manto Hindi Story, Sadak Ke Kinaare By Manto, सड़क के किनारे कहानी, Sadak Ke Kinaare Kahani

सड़क के किनारे हिंदी कहानी, Sadak Ke Kinaare Hindi Kahani, सआदत हसन मंटो की कहानी सड़क के किनारे, Saadat Hasan Manto Ki Kahani Sadak Ke Kinaare, सड़क के किनारे हिंदी स्टोरी, सड़क के किनारे मंटो, Sadak Ke Kinaare Hindi Story, Sadak Ke Kinaare Saadat Hasan Manto Hindi Story, Sadak Ke Kinaare By Manto, सड़क के किनारे कहानी, Sadak Ke Kinaare Kahani

सड़क के किनारे हिंदी कहानी, Saadat Hasan Manto Ki Kahani Sadak Ke Kinaare
“यही दिन थे… आसमान उसकी आँखों की तरह ऐसा ही नीला था जैसा कि आज है। धुला हुआ, निथरा हुआ… और धूप भी ऐसी ही कुनकुनी थी… सुहाने ख़्वाबों की तरह। मिट्टी की बॉस भी ऐसी ही थी जैसी कि इस वक़्त मेरे दिल-ओ-दिमाग़ में रच रही है और मैंने इसी तरह लेटे लेटे अपनी फड़फड़ाती हुई रूह उसके हवाले कर दी थी।”

“उनने मुझ से कहा था… तुमने मुझे जो ये लम्हात अता किए हैं यक़ीन जानो, मेरी ज़िंदगी उनसे ख़ाली थी… जो ख़ाली जगहें तुम ने आज मेरी हस्ती में पुर की हैं, तुम्हारी शुक्रगुज़ार हैं। तुम मेरी ज़िंदगी में न आतीं तो शायद वो हमेशा अधूरी रहती… मेरी समझ में नहीं आता। मैं तुम से और क्या कहूं… मेरी तकमील हो गई है। ऐसे मुकम्मल तौर पर कि महसूस होता है मुझे अब तुम्हारी ज़रूरत नहीं रही… और वो चला गया… हमेशा के लिए चला गया।”

“मेरी आँखें रोईं… मेरा दिल रोया… मैंने उसकी मिन्नत समाजत की। उससे लाख मर्तबा पूछा कि मेरी ज़रूरत अब तुम्हें क्यों नहीं रही… जबकि तुम्हारी ज़रूरत… अपनी तमाम शिद्दतों के साथ अब शुरू होई है। उन लम्हात के बाद जिन्होंने बक़ौल तुम्हारे, तुम्हारी हस्ती की ख़ाली जगहें पुर की हैं।”

उसने कहा, “तुम्हारे वजूद के जिस जिस ज़र्रे की मेरी हस्ती की तामीर-ओ-तकमील को ज़रूरत थी, ये लम्हात चुन चुन कर देते रहे… अब कि तकमील हो गई है तुम्हारा मेरा रिश्ता ख़ुद-ब-ख़ुद ख़त्म हो गया है।”

किस क़दर ज़ालिमाना लफ़्ज़ थे… मुझसे ये पथराव बर्दाश्त न किया गया… मैं चीख़ चीख़ कर रोने लगी… मगर उस पर कुछ असर न हुआ, मैंने उससे कहा, “ये ज़र्रे जिनसे तुम्हारी हस्ती की तकमील हुई है, मेरे वजूद का एक हिस्सा थे… क्या इनका मुझसे कोई रिश्ता नहीं… क्या मेरे वजूद का बक़ाया हिस्सा उनसे अपना नाता तोड़ सकता है? तुम मुकम्मल हो गए हो… लेकिन मुझे अधूरा कर के… क्या मैंने इसीलिए तुम्हें अपना माबूद बनाया था?”

उसने कहा, “भौंरे, फूलों और कलियों का रस चूस चूस कर शहीद कशीद करते हैं, मगर वो उसकी तलछट तक भी उन फूलों और कलियों के होंटों तक नहीं लाते… ख़ुदा अपनी परस्तिश कराता है, मगर ख़ुद बंदगी नहीं करता… अदम के साथ ख़ल्वत में चंद लम्हात बसर करके उसने वजूद की तकमील की… अब अदम कहाँ है… उसकी अब वजूद को क्या ज़रूरत है। वो एक ऐसी माँ थी जो वजूद को जन्म देते ही ज़चगी के बिस्तर पर फ़ना हो गई थी।”

औरत रो सकती है… दलीलें पेश नहीं कर सकती… उसकी सबसे बड़ी दलील उसकी आँख से ढलका हुआ आँसू है… मैंने उससे कहा, “देखो… मैं रो रही हूँ… मेरी आँखें आँसू बरसा रही हैं तुम जा रहे हो तो जाओ, मगर इनमें से कुछ आँसूओं को तो अपने रूमाल के कफ़न में लपेट कर साथ लेते जाओ… मैं तो सारी उम्र रोती रहूंगी… मुझे इतना तो याद रहेगा कि चंद आँसूओं के कफ़न-दफ़न का सामान तुमने भी किया था… मुझे ख़ुश करने के लिए!”

उसने कहा, “मैं तुम्हें ख़ुश कर चुका हूँ… तुम्हें उस ठोस मसर्रत से हमकनार कर चुका हूँ जिसके तुम सराब ही देखा करती थीं… क्या उसका लुत्फ़ उसका कैफ़, तुम्हारी ज़िंदगी के बक़ाया लम्हात का सहारा नहीं बन सकता। तुम कहती हो कि मेरी तकमील ने तुम्हें अधूरा कर दिया है… लेकिन ये अधूरापन ही क्या तुम्हारी ज़िंदगी को मुतहर्रिक रखने के लिए काफ़ी नहीं… मैं मर्द हूँ… आज तुमने मेरी तकमील की है… कल कोई और करेगा… मेरा वजूद कुछ ऐसे आब-ओ-गिल से बना है जिसकी ज़िंदगी में ऐसे कई लम्हात आयेंगे जब वो ख़ुद को तिश्ना-ए-तकमील समझेगा… वो तुम जैसी कई औरतें आयेंगी जो उन लम्हात की पैदा की हुई ख़ाली जगहें पुर करेंगी।”

मैं रोती रही, झुँझलाती रही। मैं ने सोचा… ये चंद लम्हात जो अभी अभी मेरी मुट्ठी में थे… नहीं… मैं उन लम्हात की मुट्ठी में थी… मैंने क्यों ख़ुद को उनके हवाले कर दिया… मैंने क्यों अपनी फड़फड़ाती रूह उनके मुँह खोले क़फ़स में डाल दी… उसमें मज़ा था।

एक लुत्फ़ था… एक कैफ़ था… था, ज़रूर था और ये उसके और मेरे तसादुम में था… लेकिन… ये क्या कि वो साबित-ओ-सालिम रहा… और मुझ में तरेड़े पड़ गए… ये क्या, कि वो अब मेरी ज़रूरत महसूस नहीं करता… लेकिन मैं और भी शिद्दत से उसकी ज़रूरत महसूस करती हूँ… वो ताक़तवर बन गया है। मैं नहीफ़ हो गई हूँ… ये क्या कि आसमान पर दो बादल हमआग़ोश हों… एक रो रो कर बरसने लगा, दूसरा बिजली का कौंदा बन कर उस बारिश से खेलता, कुदकड़े लगाता भाग जाये… ये किसका क़ानून है?… आसमानों का?… ज़मीनों का… या उनके बनाने वालों का?

मैं सोचती रही और झुँझलाती रही। दो रूहों का सिमट कर एक हो जाना और एक हो कर वालिहाना वुसअत इख़्तियार कर जाना… क्या ये सब शायरी है… नहीं, दो रूहें सिमट कर ज़रूर उस नन्हे से नुक्ते पर पहुंचती हैं जो फैल कर कायनात बनता है… लेकिन इस कायनात में एक रूह क्यों कभी कभी घायल छोड़ दी जाती है… क्या इस क़सूर पर कि उसने दूसरी रूह को उस नन्हे से नुक्ते पर पहुंचने में मदद थी।

ये कैसी कायनात है। यही दिन थे… आसमान की आँखों की तरह ऐसा ही नीला था जैसा कि आज है और धूप भी ऐसी ही कुनकुनी थी और मैंने उसी तरह लेटे लेटे अपनी फड़फड़ाती हुई रूह उसके हवाले कर दी थी… वो मौजूद नहीं है… बिजली का कौंदा बन कर जाने वो किन बदलियों की गिर्या-ओ-ज़ारी से खेल रहा है… अपनी तकमील कर के चला गया। एक साँप था जो मुझे डस कर चला गया… लेकिन अब उसकी छोड़ी हुई लकीर क्यों मेरे पेट में करवटें ले रही है… क्या ये मेरी तकमील हो रही है?

नहीं, नहीं… ये कैसी तकमील हो सकती है… ये तो तख़्रीब है। लेकिन ये मेरे जिस्म की ख़ाली जगहें पुर हो रही हैं… ये जो गढ़्ढ़े थे किस मल्बे से पुर किए जा रहे हैं… मेरी रगों में ये कैसी सरसराहटें दौड़ रही हैं… मैं सिमट कर अपने पेट में किस नन्हे से नुक्ते पर पहुंचने के लिए पेच-ओ-ताब खा रही हूँ… मेरी नाव डूब कर अब किन समुंदरों में उभरने के लिए उठ रही है?

ये मेरे अंदर दहकते हुए चूल्हों पर किस मेहमान के लिए दूध गर्म किया जा रहा है… ये मेरा दिल मेरे ख़ून को धुनक धुनक कर किसके लिए नर्म-ओ-नाज़ुक रज़ाइयां तैयार कर रहा है। ये मेरा दिमाग़ मेरे हालात के रंग बिरंग धागों से किसके लिए नन्ही-मुन्नी पोशाकें बुन रहा है?

मेरा रंग किसके लिए निखर रहा है… मेरे अंग-अंग और रोम-रोम में फंसी हुई हिचकियां लोरियों में क्यों तबदील हो रही हैं? यही दिन थे… आसमान उसकी आँखों की तरह ऐसा ही नीला था जैसा कि आज है… लेकिन ये आसमान अपनी बुलंदियों से उतर कर क्यों मेरे पेट में तन गया है… उसकी नीली नीली आँखें क्यों मेरी रगों में दौड़ती फिरती हैं?

मेरे सीने की गोलाइयों में मस्जिदों के मेहराबों ऐसी तक़दीस क्यों आ रही है? नहीं, नहीं… ये तक़दीस कुछ भी नहीं… मैं इन मेहराबों को ढहा दूंगी… मैं अपने अंदर तमाम चूल्हे सर्द कर दूँगी जिन पर बिन बुलाए मेहमान की ख़ातिर हाडियां चढ़ी हैं… मैं अपने ख़यालात के तमाम रंग बिरंग धागे आपस में उलझा दूंगी।

यही दिन थे… आसमान उसकी आँखों की तरह ऐसा ही नीला था जैसा कि आज है… लेकिन मैं वो दिन क्यों याद करती हूँ जिनके सीने पर से वो अपने नक़श-ए-क़दम भी उठा कर ले गया था। लेकिन ये… ये नक़श-ए-क़दम किसका है… ये जो मेरे पेट की गहराइयों में तड़प रहा है… क्या यह मेरा जाना पहचाना नहीं? मैं उसे खुरच दूंगी… उसे मिटा दूंगी… ये रसोली है… फोड़ा है… बहुत ख़ौफ़नाक फोड़ा।

लेकिन मुझे क्यों महसूस होता है कि ये फाहा है… फाहा है तो किस ज़ख़्म का? उस ज़ख़्म का जो वो मुझे लगा कर चला गया था?… नहीं नहीं… ये तो ऐसा लगता है किसी पैदाइशी ज़ख़्म के लिए है… ऐसे ज़ख़्म के लिए जो मैं ने कभी देखा ही नहीं था… जो मेरी कोख में जाने कब से सो रहा था। ये कोख क्या? फ़ुज़ूल सी मिट्टी की हन्डकुलिया… बच्चों का खिलौना। मैं इसे तोड़ फोड़ दूंगी। लेकिन ये कौन मेरे कान में कहता है। ये दुनिया एक चौराहा है… अपना भांडा क्यों इसमें फोड़ती है… याद रख तुझ पर उंगलियां उठेंगी।

उंगलियां उधर क्यों न उठेंगी, जिधर वो अपनी हस्ती मुकम्मल कर के चला गया था… क्या उन उंगलियों को वो रास्ता मालूम नहीं… ये दुनिया एक चौराहा है… लेकिन उस वक़्त तो वो मुझे एक दोराहे पर छोड़ कर चला गया था… इधर भी अधूरापन था। उधर भी अधूरा पन… इधर भी आँसू, उधर भी आँसू। लेकिन ये किसका आँसू, मेरे सीप में मोती बन रहा है… ये कहाँ बंधेगा? उंगलियां उठेंगी… जब सीप का मुँह खुले और मोती फिसल कर बाहर चौराहे में गिर पड़ेगा तो उंगलियां उठेंगी… सीपी की तरफ़ भी और मोती की तरफ़ भी… और ये उंगलियां संपोलियां बन बन कर उन दोनों को डसेंगी और अपने ज़हर से उनको नीला कर देंगी।

आसमान उसकी आँखों की तरह ऐसा ही नीला था जैसा कि आज है… ये गिर क्यों नहीं पड़ता… वो कौन से सुतून हैं जो उसको थामे हुए हैं… क्या उस दिन जो ज़लज़ला आया था वो उन सुतूनों की बुनियादें हिला देने के लिए काफ़ी नहीं था… ये क्यों अब तक मेरे सर के ऊपर उसी तरह तना हुआ है?

मेरी रूह पसीने में ग़र्क़ है… उसका हर मसाम खुला हुआ है। चारों तरफ़ आग दहक रही है… मेरे अंदर कठाली में सोना पिघल रहा है… धोंकनियां चल रही हैं, शोले भड़क रहे हैं। सोना, आतिश फ़िशां पहाड़ के लावे की तरह उबल रहा है… मेरी रगों में नीली आँखें दौड़ दौड़ कर हांप रही हैं… घंटियां बज रही हैं… कोई आ रहा है… कोई आ रहा है।

बंद कर दो.. .बंद कर दो किवाड़… कठाली उलट गई है… पिघला हुआ सोना बह रहा है… घंटियां बज रही हैं… वो आ रहा है… मेरी आँखें मुंद रही हैं… नीला आसमान गदला हो कर नीचे आ रहा है। ये किसके रोने की आवाज़ है… उसे चुप कराओ… उसकी चीख़ें मेरे दिल पर हथौड़े मार रही हैं… चुप कराओ… उसे चुप कराओ… उसे चुप कराओ.. .मैं गोद बन रही हूँ… मैं क्यों गोद बन रही हूँ? मेरी बांहें खुल रही हैं… चूल्हों पर दूध उबल रहा है… मेरे सीने की गोलाइयाँ प्यालियां बन रही हैं… लाओ इस गोश्त के लोथड़े को मेरे दिल के धुनके हुए ख़ून के नर्म-नर्म गालों में लेटा दो।

मत छीनो… मत छीनो उसे… मुझसे जुदा न करो। ख़ुदा के लिए मुझ से जुदा न करो। उंगलियां… उंगलियां… उठने दो उंगलियां… मुझे कोई पर्वा नहीं… ये दुनिया चौराहा है… फूटने दो मेरी ज़िंदगी के तमाम भाँडे। मेरी ज़िंदगी तबाह हो जाएगी? हो जाने दो… मुझे मेरा गोश्त वापस दे दो… मेरी रूह का ये टुकड़ा मुझसे मत छीनो… तुम नहीं जानते ये कितना क़ीमती है… ये गौहर है जो मुझे उन चंद लम्हात ने अता किया है… उन चंद लम्हात ने जिन्होंने मेरे वजूद के कई ज़र्रे चुन-चुन कर किसी की तकमील की थी और मुझे अपने ख़याल में अधूरा छोड़ के चले गए थे… मेरी तकमील आज हुई है।

मान लो… मान लो… मेरे पेट के खला से पूछो… मेरी दूध भरी हुई छातियों से पूछो… उन लोरियों से पूछो, जो मेरे अंग-अंग और रोम-रोम में तमाम हिचकियां सुला कर आगे बढ़ रही हैं… उन झूलनों से पूछो जो मेरे बाज़ूओं में डाले जा रहे हैं। मेरे चेहरे की ज़र्दियों से पूछो जो गोश्त के इस लोथड़े के गालों को अपनी तमाम सुर्खियां छुपाती रही हैं… उन सांसों से पूछो, जो छुपे चोरी उसको उसका हिस्सा पहुंचाते रहे हैं।

उंगलियां… उठने दो उंगलियां… मैं उन्हें काट डालूंगी… शोर मचेगा… मैं ये उंगलियां उठा कर अपने कानों में ठूंस लूंगी… मैं गूंगी हो जाऊंगी, बहरी हो जाऊंगी, अंधी हो जाऊंगी… मेरा गोश्त, मेरे इशारे समझ लिया करेगा… मैं उसे टटोल टटोल कर पहचान लिया करूंगी। मत छीनो… मत छीनो उसे… ये मेरी कोख की मांग का सिंदूर है… ये मेरी ममता के माथे की बिंदिया है… मेरे गुनाह का कड़वा फल है? लोग इस पर थू थू करेंगे?… मैं चाट लूंगी ये सब थूकें… आँवल समझ कर साफ़ कर दूँगी।

देखो, मैं हाथ जोड़ती हूँ… तुम्हारे पांव पड़ती हूँ। मेरे भरे हुए दूध के बर्तन औंधे न करो… मेरे दिल के धुन्के हुए ख़ून के नर्म-नर्म गालों में आग न लगाओ… मेरी बाँहों के झूलों की रस्सियां न तोड़ो… मेरे कानों को उन गीतों से महरूम न करो जो उसके रोने में मुझे सुनाई देते हैं। मत छीनो… मत छीनो… मुझसे जुदा न करो… ख़ुदा के लिए मुझे उससे जुदा न करो।

लाहौर, 21 जनवरी
धोबी मंडी से पुलिस ने एक नौज़ाईदा बच्ची को सर्दी से ठिठुरते सड़क के किनारे पड़ी हुई पाया और अपने क़ब्ज़े में ले लिया। किसी संगदिल ने बच्ची की गर्दन को मज़बूती से कपड़े में जकड़ रखा था और उर्यां जिस्म को पानी से गीले कपड़े में बांध रखा था ताकि वो सर्दी से मर जाये। मगर वो ज़िंदा थी, बच्ची बहुत ख़ूबसूरत है। आँखें नीली हैं। उसको हस्पताल पहुंचा दिया गया है।

ये भी पढ़े –

असली जिन हिंदी कहानी, Asli Jin Hindi Kahani, सआदत हसन मंटो की कहानी असली जिन, Hindi Kahani Asli Jin, Saadat Hasan Manto Ki Kahani Asli Jin

काली सलवार, काली सलवार सआदत हसन मंटो, हिंदी कहानी काली सलवार, काली शलवार कहानी सआदत हसन मंटो, Kali Salwar Kahani, Kali Salwar Manto Hindi

हिंदी कहानी दादी अम्मा, कृष्णा सोबती की कहानी दादी अम्मा, दादी अम्मा स्टोरी इन हिंदी, दादी अम्मा कहानी, Dadi Amma Hindi Kahani, Dadi Amma by Krishna Sobti

बड़े घर की बेटी हिंदी स्टोरी, Bade Ghar Ki Beti, हिंदी कहानी बड़े घर की बेटी, बड़े घर की बेटी बाई प्रेमचंद, Bade Ghar Ki Beti Premchand, बड़े घर की बेटी कहानी

दूध की क़ीमत हिंदी कहानी, Doodh Ki Qeemat Hindi Kahani, मुंशी प्रेमचंद की कहानी दूध की क़ीमत, Munshi Premchand Kahani Doodh Ki Qeemat

Court Marriage Rules In Hindi, कोर्ट मैरिज के नियम, कोर्ट मैरिज करने की उम्र , Court Marriage Rules In Hindi, Court Marriage Process In Hindi, लव मैरिज

मासिक धर्म में व्रत करना चाहिए या नहीं, क्या पीरियड में व्रत रख सकते हैं, सोलह सोमवार व्रत ड्यूरिंग पीरियड्स, पीरियड के कितने दिन बाद पूजा करें

मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट

ज्यादा नींद आने के कारण और उपाय, Jyada Nind Kyon Aati Hai, Jyada Neend Aane Ka Karan, ज्यादा नींद आने की वजह, Jyada Neend Aane Ka Reason

बच्चों के नये नाम की लिस्ट , बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम , हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम

पूस की रात हिंदी कहानी, Poos Ki Raat Hindi Kahani, मुंशी प्रेमचंद की कहानी पूस की रात, Munshi Premchand Ki Kahani Poos Ki Raat, पूस की रात हिंदी स्टोरी