Hindi Story Burqe By Saadat Hasan Manto

बुर्क़े हिंदी कहानी, Burqe Hindi Kahani, सआदत हसन मंटो की कहानी बुर्क़े, Saadat Hasan Manto Ki Kahani Burqe, बुर्क़े हिंदी स्टोरी, बुर्क़े मंटो, Burqe Hindi Story, Burqe Saadat Hasan Manto Hindi Story, Burqe By Manto, बुर्क़े कहानी, Burqe Kahani

बुर्क़े हिंदी कहानी, Burqe Hindi Kahani, सआदत हसन मंटो की कहानी बुर्क़े, Saadat Hasan Manto Ki Kahani Burqe, बुर्क़े हिंदी स्टोरी, बुर्क़े मंटो, Burqe Hindi Story, Burqe Saadat Hasan Manto Hindi Story, Burqe By Manto, बुर्क़े कहानी, Burqe Kahani

ज़हीर जब थर्ड ईयर में दाख़िल हुआ तो उसने महसूस किया कि उसे इश्क़ हो गया है और इश्क़ भी बहुत अशद क़िस्म का जिसमें अक्सर इंसान अपनी जान से भी हाथ धो बैठता है। वो कॉलिज से ख़ुश ख़ुश वापस आया कि थर्ड ईयर में ये उसका पहला दिन था। जूंही वो अपने घर में दाख़िल होने लगा, उसने एक बुर्क़ापोश लड़की देखी जो टांगे में से उतर रही थी। उसने टांगे में से उतरती हुई हज़ारहा लड़कियां देखी थीं, मगर वो लड़की जिसके हाथ में चंद किताबें थीं, सीधी उसके दिल में उतर गई।

लड़की ने टांगे वाले को किराया अदा किया और ज़हीर के साथ वाले मकान में चली गई। ज़हीर ने सोचना शुरू कर दिया कि इतनी देर वो उसकी मौजूदगी से ग़ाफ़िल कैसे रहा? असल में ज़हीर आवारा मनिश नौजवान नहीं था, उसको सिर्फ़ अपनी ज़ात से दिलचस्पी थी। सुबह उठे, कॉलिज गए, लेक्चर सुने, घर वापस आए, खाना खाया, थोड़ी देर आराम किया और आमोख़्ता दुहराने में मसरूफ़ हो गए।

यूं तो कॉलिज में कई लड़कियां थीं, उसकी हम-जमाअत, मगर ज़हीर ने कभी उनसे बातचीत नहीं की थी। ये नहीं कि वो बड़ा रुखा-फीका इंसान था। असल में वो हर वक़्त अपनी पढ़ाई में मशग़ूल रहता था। मगर उस रोज़ जब उसने उस लड़की को टांगे पर से उतरते देखा तो वो पॉलीटिकल साईंस का ताज़ा सबक़ बिल्कुल भूल गया। ख़्वाजा हाफ़िज़ के तमाम नए अशआर के मआनी उसके ज़ेहन से फिसल गए और वो उन हाथों के मुतअल्लिक़ सोचने लगा जिनमें किताबें थीं… पतली-पतली सफ़ेद उंगलियां, एक उंगली में अँगूठी, दूसरा हाथ जिसने टांगे वाले को किराया अदा क्या वो भी वैसा ही ख़ूबसूरत था।

ज़हीर ने उसकी शक्ल देखने की कोशिश की, मगर नक़ाब इतनी मोटी थी कि उसे कुछ दिखाई न दिया। लड़की तेज़ तेज़ क़दम उठाती, उसके साथ वाले मकान में दाख़िल हो गई और ज़हीर खड़ा देर तक सोचता रहा कि इतना कम फ़ासिला होने के बावजूद वो क्यों उसकी मौजूदगी से ग़ाफ़िल रहा। अपने घर में जा कर उसने पहला सवाल अपनी माँ से ये किया, “हमारे पड़ोस में कौन रहते हैं?” उसकी माँ के लिए ये सवाल बहुत तअज्जुबख़ेज़ था, “क्यों?”

“मैंने ऐसे ही पूछा है।” उसकी माँ ने कहा, “मुहाजिर हैं, हमारी तरह।” ज़हीर ने पूछा, “कौन हैं, क्या करते हैं?” माँ ने जवाब दिया, “बाप बेचारों का मर चुका है… माँ थी, वो उम्र के हाथों माज़ूर थी। अब तीन बहनें और एक भाई है, भाई सब से बड़ा है। वही बाप समझो, वही माँ… बहुत अच्छा लड़का है। उसने अपनी शादी भी इसलिए नहीं की कि इतना बोझ उसके काँधों पर है!” ज़हीर को तीन बहनों के इस बोझ से कोई दिलचस्पी नहीं थी जो उसके इकलौते भाई के काँधों पर था। वो सिर्फ़ उस लड़की के बारे में जानना चाहता था जो हाथ में किताबें लिए साथ वाले घर में दाख़िल हुई थी, ये तो ज़ाहिर था कि वो उन तीन बहनों में से एक थी।

खाने से फ़ारिग़ हो कर वो पंखे के नीचे लेट गया। उसकी आदत थी कि वो गर्मियों में खाने के बाद एक घंटे तक ज़रूर सोया करता था। मगर उस रोज़ उसे नींद न आई। वो उस लड़की के मुतअल्लिक़ सोचता रहा जो उसके पड़ोस में रहती थी। कई दिन गुज़र गए, मगर उनकी मुडभेड़ न हुई। कॉलिज से आ कर उसने सैकड़ों मर्तबा कोठे पर घंटों धूप में खड़े रह कर उसकी आमद का इंतिज़ार किया। मगर वो न आई… ज़हीर मायूस हो गया। वो बहुत जल्द मायूस हो जाने वाला आदमी था। उसने सोचा कि ये सब बेकार है। मगर इश्क़ कहता था कि ये बेकारी ही सबसे बड़ी चीज़ है। इश्क़ में सबसे पहले आशिक़ को इस चीज़ से वास्ता पड़ता है, जो घबराया, वो गया।

चुनांचे ज़हीर ने अपने दिल में अह्द कर लिया कि पहाड़ भी टूट पड़ें तो वो घबराएगा नहीं, अपने इश्क़ में साबित क़दम रहेगा। बहुत दिनों के बाद जब वो साईकल पर कॉलिज से वापस आ रहा था, उसने अपने आगे एक टांगा देखा, जिसमें एक बुर्क़ापोश लड़की बैठी थी। उसका क़ियास बिल्कुल दुरुस्त निकला, क्योंकि ये वही लड़की थी, टांगा रुका… ज़हीर साईकल पर से उतर पड़ा। लड़की के एक हाथ में किताबें थीं, दूसरे हाथ से उसने टांगे वाले को किराया अदा किया और चल पड़ी। मगर टांगे वाला पुकारा, “ए बीबी जी, ये क्या दिया तुमने?”

उसके लहजे में बदतमीज़ी थी… लड़की रुकी, पलट कर उसने टांगे वाले को अपने बुर्के की नक़ाब में से देखा, “क्यों, क्या बात है?” टांगे वाला नीचे उतर आया और हथेली पर अठन्नी दिखा कर कहने लगा, “ये आठ आने नहीं चलेंगे।” लड़की ने महीन लर्ज़ां आवाज़ में कहा, “मैं हमेशा आठ आने ही दिया करती हूँ।” टांगे वाला बड़ा वाहियात क़िस्म का आदमी था, बोला, “वो आपसे रिआयत करते होंगे… मग…” ये सुन कर ज़हीर को तैश आ गया, साईकल छोड़ कर आगे बढ़ा, आओ देखा न ताव, एक मुक्का टांगे वाले की थोड़ी के नीचे जमा दिया, वो अभी सँभला भी नहीं था कि एक और उसकी दाहिनी कनपटी पर इस ज़ोर का कि वो बिलबिला उठा।

इसके बाद ज़हीर उस लड़की से जो ज़ाहिर है कि घबरा गई थी, मुख़ातिब हुआ, “आप तशरीफ़ ले जाइए, मैं इस हरामज़ादे से निबट लूंगा।” लड़की ने कुछ कहना चाहा, शायद शुक्रिए के अल्फ़ाज़ थे जो उसकी ज़बान की नोक पर आ कर वापस चले गए। वो चली गई… दस क़दम ही तो थे, मगर ज़हीर को पूरे बीस मिनट इस टांगे वाले से निबटने में लगे। वो बड़ा ही लीचड़ क़िस्म का टांगे वाला था। ज़हीर बहुत ख़ुश था कि उसने अपनी महबूबा के सामने बड़ी बहादुरी का मुज़ाहरा किया। उसने टांगे वाले को ख़ूब पीटा था और उसने ये भी देखा था कि वो बुर्क़ापोश लड़की अपने घर से, चिक़ लगी खिड़की के पीछे से उसको देख रही है। ये देख कर ज़हीर ने दो घूंसे और उस कोचवान की थोड़ी के नीचे जमा दिए थे।

इसके बाद ज़हीर सर से पैर तक उस बुर्क़ापोश की मोहब्बत में गिरफ़्तार हो गया। उसने अपनी वालिदा से मज़ीद इस्तिफ़सार किया तो उसे मालूम हुआ कि उस लड़की का नाम यासमीन है। तीन बहनें हैं, बाप इनका मर चुका है, माँ ज़िंदा है, मामूली सी जायदाद है जिसके किराए पर इन सब का गुज़ारा हो रहा है। ज़हीर को अब अपनी माशूक़ा का नाम मालूम हो चुका था। चुनांचे उसने यासमीन के नाम कई ख़त कॉलिज में बैठ कर लिखे, मगर फाड़ डाले। लेकिन एक रोज़ उसने एक तवील ख़त लिखा और तहय्या कर लिया कि वो उस तक ज़रूर पहुंचा देगा।

बहुत दिनों के बाद जब कि ज़हीर साईकल पर कॉलिज से वापस आ रहा था उसने यासमीन को टांगे में देखा। वो उतर कर जा रही थी, लपक कर वो आगे बढ़ा, जेब से ख़त निकाला और हिम्मत और जुर्रत से काम ले कर उसने काग़ज़ उसकी तरफ़ बढ़ा दिए, “ये आपके कुछ काग़ज़ टांगे में रह गए थे।” यासमीन ने वो काग़ज़ ले लिये, नक़ाब का कपड़ा सरसराया, “शुक्रिया!“” ये कह कर वह चली गई। ज़हीर ने इत्मिनान का सांस लिया लेकिन उसका दिल धक-धक कर रहा था। इसलिए कि उसे मालूम नहीं था कि उसके ख़त का क्या हश्र होने वाला है, वो अभी इस हश्र के मुतअल्लिक़ सोच ही रहा था कि एक और टांगा उसकी साईकल के पास रुका। उसमें से एक बुर्क़ापोश लड़की उतरी, उसने टांगे वाले को किराया अदा किया। ये हाथ जिससे किराया अदा किया गया था, वैसा ही था, जैसा उस लड़की का था, जिसको पहली मर्तबा ज़हीर ने देखा था।

किराया अदा करने के बाद, ये लड़की उस मकान में चली गई जहां यासमीन गई थी। ज़हीर सोचता रह गया लेकिन उसको मालूम था कि तीन बहनें हैं। हो सकता है कि ये लड़की यासमीन की छोटी बहन हो। ख़त दे कर ज़हीर ने ये समझा था कि आधा मैदान मार लिया है, पर जब दूसरे रोज़ उसे कॉलिज जाते वक़्त एक छोटे से लड़के ने काग़ज़ का एक पुर्ज़ा दिया तो उसे यक़ीन हो गया कि पूरा मैदान मार लिया गया है। लिखा था: “आपका मोहब्बतनामा मिला, जिन जज़्बात का इज़हार आपने किया है, उसके मुतअल्लिक़ मैं आप से क्या कहूं… मैं… मैं… मैं इससे आगे कुछ नहीं कह सकती, मुझे अपनी लौंडी समझिए।” ये रुक्क़ा पढ़ कर ज़हीर की बाछें खिल गईं, कॉलिज में कोई पीरियड अटेन्ड न किया। बस सारा वक़्त बाग़ में घूमता और उस रुक्क़े को पढ़ता रहा।

दो दिन गुज़र गए, मगर यासमीन की मुडभेड़ न हुई। उसको बहुत कोफ़्त हो रही थी। इसलिए कि उसने एक लंबा-चौड़ा मोहब्बत भरा ख़त लिख दिया था और वो चाहता था कि जल्द-अज़-जल्द उस तक पहुंचा दे। तीसरे रोज़ आख़िर कार वो ज़हीर को टांगे में नज़र आई। जब वो किराया अदा कर रही थी, साईकल एक तरफ़ गिरा कर वो आगे बढ़ा, और यासमीन का हाथ पकड़ लिया, “हुज़ूर! ये आपके चंद काग़ज़ात टांगे में रह गए थे!” यासमीन ने एक ग़ुस्से से भरे हुए झटके के साथ अपना हाथ छुड़ाया और तेज़ लहजे में कहा,“बदतमीज़ कहीं के, शर्म नहीं आती तुम्हें?”

ये कह कर वो चली गई और ज़हीर के मोहब्बत भरे ख़त के काग़ज़ सड़क पर फड़फड़ाने लगे। वो सख़्त हैरतज़दा था कि वो लड़की जिसने ये कहा था कि मुझे अपनी लौंडी समझिए, इतनी रऊनत से क्यों पेश आई है। लेकिन फिर उसने सोचा कि शायद ये भी अंदाज़-ए-दिलरुबा है। दिन गुज़रते गए, मगर ज़हीर के दिल-ओ-दिमाग़ में यासमीन के ये अल्फ़ाज़ हर वक़्त गूंजते रहते थे, “बदतमीज़ कहीं के, शर्म नहीं आती तुम्हें…” लेकिन इसके साथ ही उसे उस रुक्क़े के अल्फ़ाज़ याद आते जिसमें ये लिखा था, “मुझे अपनी लौंडी समझिए।”

ज़हीर ने इस दौरान में कई ख़त लिखे और फाड़ डाले, वो चाहता था कि मुनासिब-ओ-मौज़ूं अल्फ़ाज़ में यासमीन से कहे कि उसने बदतमीज़ कह कर उसकी और उसकी मोहब्बत की तौहीन की है। मगर उसे ऐसे अल्फ़ाज़ नहीं मिलते थे। वो ख़त लिखता था, मगर जब उसे पढ़ता तो उसे महसूस होता कि दुरुस्त है। एक दिन जब कि वो बाहर सड़क पर अपनी साईकल के अगले पहिए में हवा भर रहा था। एक लड़का आया और उसके हाथ में एक लिफ़ाफ़ा दे कर भाग गया। हवा भरने का पंप एक तरफ़ रख कर उसने लिफ़ाफ़ा खोला, एक छोटा सा रुक्क़ा था जिसमें ये चंद सतरें मर्क़ूम थीं.

“आप इतनी जल्दी मुझे भूल गए… मोहब्बत के इतने बड़े दावे करने की ज़रूरत ही क्या थी, ख़ैर आप भूल जाएं तो भूल जाएं… आपकी कनीज़ आपको कभी भूल नहीं सकती।” ज़हीर चकरा गया। उसने ये रुक्क़ा बार बार पढ़ा। सामने देखा तो यासमीन टांगे में सवार हो रही थी। साईकल वहीं लिटा कर वो उसकी तरफ़ भागा। टांगा चलने ही वाला था कि उसने पास पहुंच कर यासमीन से कहा,“तुम्हारा रुका मिला है… ख़ुदा के लिए तुम अपने को कनीज़ और लौंडी न कहा करो, मुझे बहुत दुख होता है।”

यासमीन के बुर्के की नक़ाब उछली। बड़े ग़ुस्से से उसने ज़हीर से कहा, “बदतमीज़ कहीं के, तुम्हें शर्म नहीं आती। मैं आज ही तुम्हारी माँ से कहूँगी कि तुम मुझे छेड़ते हो।” टांगा चल ही रहा था… थोड़ी देर में निगाहों से ओझल हो गया। ज़हीर रुक्क़ा हाथ में पकड़े सोचता रह गया कि ये मुआमला क्या है? मगर फिर उसे ख़याल आया कि मा’शूक़ों का रवैय्या कुछ इस क़िस्म का होता है, वो सर-ए-बाज़ार इस क़िस्म के मुज़ाहिरों को पसंद नहीं करते। ख़त-ओ-किताबत के ज़रिये ही से, तरीक़ा है सारी बातें तय हो जाया करती हैं।

चुनांचे उसने दूसरे रोज़ एक तवील ख़त लिखा और जब वो कॉलिज से वापस आ रहा था, टांगे में यासमीन को देखा, वो उतर कर किराया अदा कर चुकी थी और घर की जानिब जा रही थी, ख़त उसके हाथ में दे दिया। उसने कोई एहतिजाज न किया। एक नज़र उसने अपने बुर्के की नक़ाब में से ज़हीर की तरफ़ देखा और चली गई। ज़हीर ने महसूस किया था कि वो अपनी नक़ाब के अंदर मुस्कुरा रही थी और ये बड़ी हौसला-अफ़्ज़ा बात थी। चुनांचे दूसरे रोज़ सुबह जब वो साईकल निकाल कर कॉलिज जाने की तैयारी कर रहा था, उसने यासमीन को देखा। शायद वो टांगे वाले का इंतिज़ार कर रही थी।दाहिने हाथ में किताबें पकड़े थी, बायां हाथ झूल रहा था।

मैदान ख़ाली था, यानी उस वक़्त बाज़ार में कोई आमद-ओ-रफ़्त न थी। ज़हीर ने मौक़ा ग़नीमत जाना, जुर्रत से काम ले कर उसके पास पहुंचा और उसका हाथ जो कि झूल रहा था, पकड़ लिया और बड़े रूमानी अंदाज़ में उससे कहा, “तुम भी अजीब लड़की हो, ख़तों में मोहब्बत का इज़हार करती हो और बात करें तो गालियां देती हो।” ज़हीर ने बमुश्किल ये अल्फ़ाज़ ख़त्म किए होंगे कि यासमीन ने अपनी सैंडल उतार कर उसके सर पर धड़ाधड़ मारना शुरू कर दी। ज़हीर बौखला गया… यासमीन ने उसको बेशुमार गालियां दीं। मगर वो बौखलाहट के बाइस सुन न सका। इस ख़्याल से कि कोई देख न ले, वो फ़ौरन अपने घर की तरफ़ पलटा। साईकल उठाई और क़रीब था कि अपनी किताबें वग़ैरा स्टैंड के साथ जमा कर कॉलिज का रुख़ करे कि टांगा आया। यासमीन उसमें बैठी और चली गई। ज़हीर ने इत्मिनान का सांस लिया।

इतने में एक और बुर्क़ापोश लड़की नमूदार हुई, उसी घर में से जिसमें से यासमीन निकली थी। उसने ज़हीर की तरफ़ देखा और उसको हाथ से इशारा किया, मगर ज़हीर डरा हुआ था। जब लड़की ने देखा कि ज़हीर ने उसका इशारा नहीं समझा तो वो उससे क़रीब हो के गुज़री और एक रुक्क़ा गिरा कर चली गई। ज़हीर ने काग़ज़ का वो पुरज़ा उठाया, उस पर लिखा था, “तुम कब तक मुझे यूं ही बेवक़ूफ़ बनाते रहोगे? तुम्हारी माँ मेरी माँ से क्यों नहीं मिलतीं। आज प्लाज़ा सिनेमा पर मिलो। पहला शो, तीन बजे।

बुर्क़े हिंदी कहानी, Burqe Hindi Kahani, सआदत हसन मंटो की कहानी बुर्क़े, Saadat Hasan Manto Ki Kahani Burqe, बुर्क़े हिंदी स्टोरी, बुर्क़े मंटो, Burqe Hindi Story, Burqe Saadat Hasan Manto Hindi Story, Burqe By Manto, बुर्क़े कहानी, Burqe Kahani

ये भी पढ़े –

बंद दरवाज़ा हिंदी स्टोरी, हिंदी कहानी बंद दरवाज़ा, Band Darwaza Hindi Story, Hindi Kahani Band Darwaza, प्रेमचंद की कहानी बंद दरवाज़ा

सिक्का बदल गया कहानी, Sikka Badal Gaya Kahani, हिंदी कहानी सिक्का बदल गया, Hindi Kahani Sikka Badal Gaya, सिक्का बदल गया कृष्णा सोबती

गुलकी बन्नो कहानी, गुल की बन्नो कहानी, गुलकी बन्नो धर्मवीर भारती, हिंदी कहानी गुलकी बन्नो, Gulki Banno Kahani, Gul Ki Banno Kahani, Gulki Banno Dharamvir Bharati

ताँगेवाला कहानी, Tangewala Kahani, हिंदी कहानी ताँगेवाला, Hindi Kahani Tangewala, ताँगेवाला सुभद्रा कुमारी चौहान, Tangewala Subhadra Kumari Chauhan

नमक का दरोगा, Namak Ka Daroga, नमक का दारोग़ा हिंदी स्टोरी, हिंदी कहानी नमक का दारोग़ा, Namak Ka Daroga Hindi Story, Hindi Kahani Namak Ka Daroga

Court Marriage Rules In Hindi , कोर्ट मैरिज के नियम, कोर्ट मैरिज करने की उम्र , Court Marriage Rules In Hindi, Court Marriage Process In Hindi, लव मैरिज

आंख क्यों फड़कती है, आंख का फड़कना कैसे रोके, आंख का फड़कना शुभ होता है या अशुभ, Left Eye Fadakna, Dayi Aankh Phadakna for Female in Hindi

निक नाम, निक नाम फॉर बॉयज, निक नाम फॉर गर्ल्स, Cute Nicknames for Baby Boy Indian, Cute Nicknames for Baby Girl Indian, गर्ल्स निक नाम इन हिंदी, निक नाम लिस्ट

बच्चों के नये नाम की लिस्ट , बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम , हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम

चौदहवीं का चाँद हिंदी कहानी, Chaudahvin Ka Chaand Hindi Kahani, सआदत हसन मंटो की कहानी चौदहवीं का चाँद, Manto Ki Kahani Chaudahvin Ka Chaand

उल्लू का पट्ठा हिंदी कहानी, Ullu Ka Pattha Hindi Kahani, सआदत हसन मंटो की कहानी उल्लू का पट्ठा, Saadat Hasan Manto Ki Kahani Ulloo Ka Pattha