आमिना हिंदी कहानी, Aamina Kahani, सआदत हसन मंटो की कहानी आमिना, Saadat Hasan Manto Ki Kahani Aamina, आमिना हिंदी स्टोरी, आमिना मंटो, Aamina Story, Aamina Saadat Hasan Manto Hindi Story, Aamina By Manto, आमिना कहानी, Aamina Kahani

सआदत हसन मंटो की कहानी आमिना, Saadat Hasan Manto Ki Kahani Aamina
दूर तक धान के सुनहरे खेत फैले हुए थे जुम्मे का नौजवान लड़का बिंदु कटे हुए धान के पोले उठा रहा था और साथ ही साथ गा भी रहा था;
धान के पोले धर धर कांधे
भर भर लाए
खेत सुनहरा धन दौलत रे
बिंदू का बाप जुम्मा गांव में बहुत मक़बूल था। हर शख़्स को मालूम था कि उसको अपनी बीवी से बहुत प्यार है, उन दोनों का इश्क़ गांव के हर शख़्स को मालूम था। उनके दो बच्चे थे एक बिंदू जिस की उम्र तेरह बरस के क़रीब थी दूसरा चंदू।

सब ख़ुश-ओ-ख़ुर्रम थे मगर एक रोज़ अचानक जुम्मे की बीवी बीमार पड़ गई, हालत बहुत नाज़ुक हो गई। बहुत इलाज किए, टोने-टोटके आज़माए मगर उसको कोई इफ़ाक़ा न हुआ। जब मर्ज़ मोहलिक शक्ल इख़्तियार कर गया तो उसने अपने शौहर से नहीफ़ लहजे में कहा, “तुम मुझे कबूतरी कहा करते थे और ख़ुद को कबूतर। हम दोनों ने दो बच्चे पैदा किए, अब ये तुम्हारी कबूतरी मर रही है। कहीं ऐसा न हो कि मेरे मरने के बाद तुम कोई और कबूतरी अपने घर ले आओ।”

थोड़ी देर के बाद उस पर हज़यानी कैफ़ियत तारी हो गई। जम्मे की आँखों से आँसू रवां थे और उस की बीवी बोले चली जा रही थी, “तुम और कबूतरी ले आओगे। वो सोचेगी कि जब तक मेरे बच्चे ज़िंदा हैं तुम उससे मोहब्बत नहीं करोगे, चुनांचे वो उनको ज़बह कर के खा जाएगी।”
जुम्मे ने अपनी बीवी से बड़े प्यार के साथ कहा, “सकीना! मैं तुमसे वादा करता हूँ कि ज़िंदगी भर दूसरी शादी नहीं करूंगा मगर तुम्हारे दुश्मन मरें, तुम बहुत जल्द ठीक हो जाओगी।”
सकीना के होंटों पर मुर्दा सी मुस्कुराहट नुमूदार हुई, इसके फ़ौरन बाद उसकी रूह क़फ़स-ए-उंसुरी से परवाज़ कर गई। जुम्मा बहुत रोया। जब उसने अपने हाथों से उसको दफ़न किया तो उसको ऐसा महसूस हुआ कि उसने अपनी ज़िंदगी मनों मिट्टी के नीचे गाड़ दी है।

अब वो हर वक़्त मग़्मूम रहता, काम-काज में उसे कोई दिलचस्पी न रही एक दिन उसके एक वफ़ादार मुज़ारा ने उससे कहा, “सरकार! बहुत दिनों से मैं आपकी ये हालत देख रहा हूँ और जी ही जी में कुढ़ता रहा हूँ। आज मुझसे नहीं रहा गया तो आपसे ये अर्ज़ करने आया हूँ कि आप अपने बच्चों का बहुत ख़याल रखते हैं, अपनी ज़मीनों की तरफ़ कोई तवज्जो नहीं देते। आपको इसका इल्म भी नहीं कितना नुक़्सान हो रहा है।”

जुम्मे ने बड़ी बेतवज्जही से कहा, “होने दो, मुझे किसी चीज़ का होश नहीं।”
“सरकार, आप होश में आइए, चारों तरफ़ दुश्मन ही दुश्मन हैं। ऐसा न हो वो आप की ग़फ़लत से फ़ाएदा उठाकर आपकी ज़मीनों पर क़ब्ज़ा कर लें। आपसे मुक़द्दमाबाज़ी क्या होगी, मेरी तो यही मुख़्लिसाना राय है कि आप दूसरी शादी कर लें। इससे आपके ग़म का बोझ हल्का हो जाएगा और वो आपके लड़कों से प्यार-मोहब्बत भी करेगी।”

जुम्मे को बहुत ग़ुस्सा आया, “बकवास न करो रमज़ानी, तुम समझते नहीं कि सौतेली माँ क्या होती है, इसके अलावा तुम ये भी तो सोचो मेरी बीवी की रूह को कितना बड़ा सदमा पहुंचेगा।”

बहुत दिनों के इसरार के बाद आख़िर रमज़ानी अपने आक़ा को दूसरी शादी पर रज़ामंद करने में कामयाब हो गया। जब शादी हो गई तो उसने अपने लड़कों को एक अलाहिदा मकान में भेज दिया। हर रोज़ वहां कई कई घंटे रहता और बिंदू और चंदू की दिलजूई करता रहता।
नई बीवी को ये बात बहुत नागवार गुज़री। एक बात और भी थी कि मक्खन-दूध का बेशतर हिस्सा उसके सौतेले बेटों के पास चला जाता था। इससे वो बहुत जलती, उसका तो ये मतलब था कि घर- बार के मालिक वही हैं।

एक दिन जुम्मा जब खेतों से वापस आया तो उसकी नई बीवी ज़ार-ओ-क़तार रोने लगी। जुम्मे ने इस आह-ओ-ज़ारी की वजह पूछी तो उसने कहा, “तुम मुझे अपना नहीं समझते। इसीलिए बच्चों को दूसरे मकान में भेज दिया। मैं उनकी माँ हूँ, कोई दुश्मन तो नहीं हूँ। मुझे बहुत दुख होता है जब मैं सोचती हूँ कि बेचारे अकेले रहते हैं।”

जुम्मा इन बातों से बहुत मुतअस्सिर हुआ और दूसरे ही दिन बिंदू और चंदू को ले आया और उनको सौतेली माँ के हवाले कर दिया जिसने उनको इतने प्यार-मोहब्बत से रखा कि आस-पास के तमाम लोग उसकी तारीफ़ में रतब-उल-लिसान हो गए।
नई बीवी ने जब अपने ख़ाविंद के दिल को पूरी तरह मोह लिया तो एक दिन एक मुज़ारा को बुला कर अकेले में उससे बड़े राज़-दाराना लहजे में कहा, “मैं तुमसे एक काम लेना चाहती हूँ, बोलो करोगे?”

उस मुज़ारा ने जिसका नाम शबराती था, हाथ जोड़ कर कहा, “सरकार! आप माई-बाप हैं, जान तक हाज़िर है।”
नई बीवी ने कहा, “देखो, कल दरिया के पास बहुत बड़ा मेला लग रहा है, मैं अपने सौतेले बच्चों को तुम्हारे साथ भेजूंगी। उनको कश्ती की सैर कराना और किसी न किसी तरह जब कोई और देखता न हो उन्हें गहरे पानी में डुबो देना।”

शबराती की ज़हनियत ग़ुलामाना थी, इसके अलावा उसको बहुत बड़े इनाम का लालच दिया गया था। वो दूसरे रोज़ बिंदू और चंदू को अपने साथ ले गया। उन्हें कश्ती में बिठाया, उसको ख़ुद खेना शुरू किया। दरिया में दूर तक चला गया, जहाँ कोई देखने वाला नहीं था।
उसने चाहा कि उन्हें धक्का दे कर डुबो दे मगर एक दम उसका ज़मीर जाग उठा उसने सोचा इन बच्चों का क्या क़ुसूर है, सिवाए इसके कि उनकी अपनी माँ मर चुकी है और अब ये सौतेली माँ के रहम-ओ-करम पर हैं। बेहतर यही है कि मैं इन्हें किसी शख़्स के हवाले कर दूं और सौतेली माँ से जा कर कह दूँ कि दोनों डूब चुके हैं।

दरिया के दूसरे किनारे उतर कर उसने बिंदू और चंदू को एक ताजिर के हवाले कर दिया जिसने उन को मुलाज़िम रख लिया।
बड़ा लड़का बिंदू खेल-कूद का आदी मेहनत मशक़्क़त से बहुत घबराता था, ताजिर के हाँ से भाग निकला और पैदल चल कर दूसरे शहर में पहुंचा मगर वहाँ उसे एक दौलतमंद आदमी के हाँ जिसका नाम क़लंदर बेग था पनाह लेना पड़ी। क़लंदर बेग नेक दिल आदमी था उसने चाहा कि बिंदू को अपने हाँ नौकर रख ले, चुनांचे उसने उससे पूछा, “बरख़ुरदार! क्या तनख़्वाह लोगे?”

बिंदू ने जवाब दिया, “जनाब मैं तनख़्वाह नहीं लूंगा।”
क़लंदर बेग को किसी क़दर हैरत हुई लड़का शक्ल-ओ-सूरत का अच्छा था, उसमें गंवारपन भी नहीं था। उसने पूछा, “तुम किस ख़ानदान के हो, किस शहर के बाशिंदे हो?”

बिन्दू ने इस सवाल का कोई जवाब न दिया और ख़ामोश रहा फिर रोने लगा। क़लंदर बेग ने उससे मज़ीद इस्तिफ़सार करना मुनासिब न समझा, जब बिंदू को उसके यहाँ रहते हुए काफ़ी अर्सा गुज़र गया तो क़लंदर बेग उसकी ख़ुश अतवारी से बहुत मुतअस्सिर हुआ। एक दिन उसने अपनी बीवी से कहा, बिंदू मुझे बहुत पसंद है। मैं तो सोचता हूँ उससे अपनी एक लड़की ब्याह दूँ ।”
बीवी को अपने ख़ाविंद की ये बात बुरी लगी लेकिन आख़िर उसने कहा, “आप उसके ख़ानदान के मुतअल्लिक़ तो दर्याफ़्त कीजिए।”

क़लंदर बेग ने कहा, “मैंने एक मर्तबा उससे उसके ख़ानदान के मुतअल्लिक़ पूछा तो वो ज़ार-ओ-क़तार रोने लगा। फिर मैंने इस मौज़ू पर उससे कभी गुफ़्तुगू नहीं की।”
बिंदू कई बरस क़लंदर बेग के हाँ रहा, जब बीस बरस का हो गया तो क़लंदर बेग ने अपना सारा कारोबार उसके सपुर्द कर दिया।
काफ़ी अर्सा गुज़र गया एक दिन बिंदू ने बड़े अदब से अपने आक़ा से दरख़्वास्त की, “दरिया के उस पार दूर जो एक गांव है, वहाँ मैं छोटा मकान बनवाना चाहता हूँ। क्या मुझे आप इतना रुपया मरहमत फ़रमा सकते हैं कि मेरी ये ख़्वाहिश पूरी हो जाये।”

“क़लंदर मुस्कुराया तुम जितना रुपया चाहो ले सकते हो बेटा, लेकिन ये बताओ कि तुम दरिया पार उतनी दूर मकान क्यों बनवाना चाहते हो।”
बिंदू ने जवाब दिया, “ये राज़ आप पर अनक़रीब खुल जाएगा।”
बिंदू और चंदू का बाप अपने बेटों के फ़िराक़ में घुल-घुल के मर चुका था। मुज़ारों की बड़ी अबतर हालत थी इसलिए कि ज़मीनों की देख भाल करने वाला कोई भी न था।
बिंदू बहुत सा रुपया लेकर अपने गांव पहुंचा एक पक्का मकान बनवाया और मुज़ारों को ख़ुशहाल कर दिया।

बिंदू का भाई चंदू जिस शख़्स के हाँ मुलाज़िम हुआ था उसने उसको बेटा बना लिया था। एक दफ़ा वो ख़तरनाक तौर पर बीमार पड़ गया तो उस शख़्स की बीवी ने जिसका नाम समद ख़ान था, अपनी बेटी आमिना से कहा कि वो उसकी तीमारदारी करे।”
आमिना बड़ी नाज़ुक इंदाम हसीन लड़की थी। दिन-रात उसने चंदू की ख़िदमत की, आख़िर वो सेहत-मंद हो गया। तीमारदारी के इस दौर में वो कुछ इस तरह घुल मिल गए कि उन दोनों को एक दूसरे से मोहब्बत हो गई।

मगर चंदू सोचता था कि आमिना एक दौलतमंद की लड़की है और मैं महज़ कंगला। उनका आपस में क्या जोड़ है, उसके वालिद भला कब उनकी शादी पर राज़ी होंगे, लेकिन आमिना को किसी क़दर यक़ीन था कि उसके वालिदैन राज़ी हो जाऐंगे, इसलिए कि वो चंदू को बड़ी अच्छी निगाहों से देखते थे।

एक दिन चंदू गाय-भैंसों के रेवड़ को जोहड़ पर पानी पिला रहा था कि आमिना दौड़ती हुई आई, उस की सांस फूली हुई थी, नन्हा सा सीना धड़क रहा था। उसने ख़ुश-ख़ुश चन्दू से कहा, “एक अच्छी ख़बर लाई हूँ, आज मेरी माँ और बाप मेरी शादी की बात कर रहे थे। उन्होंने फ़ैसला किया है कि तुम बड़े अच्छे लड़के हो, इसलिए तुम्हें मेरे साथ ब्याह देना चाहिए।”

चंदू इस क़दर ख़ुश हुआ कि उसने आमिना को उठा कर नाचना शुरू कर दिया।
उन दोनों की शादी हो गई। एक साल के बाद उनके हाँ एक लड़का पैदा हुआ जिसका नाम जमील रखा गया।
जब बिंदू अपने गांव में अच्छी तरह जम गया तो उसने भाई का पता लिया। जाके उससे मिला। दोनों बहुत ख़ुश हुए। बिंदू ने उससे कहा, “अब अल्लाह का फ़ज़ल है, चलो मेरे साथ और दीवानी सँभालो। मैं चाहता हूँ तुम्हारी शादी अपनी साली से करा दूँ, बड़ी प्यारी लड़की है।”

चंदू ने उसको बताया कि वो पहले ही शादीशुदा है, सारे हालात सुनकर बिंदू ने उसको समझाया, “क़लंदर बेग बेहद दौलतमंद आदमी है, उसकी लड़की से शादी कर लो। सारी उम्र ऐश करोगे। आमिना के बाप के पास क्या पड़ा है।”
चंदू अपने भाई की ये बातें सुन कर लालच में आ गया और दौलतमंद आमिना को छोड़ दिया। तलाक़ नामा किसी के हाथ भिजवा दिया और उससे मिले बगै़र चला गया।

चंद रोज़ के बाद ही बिंदू ने अपने भाई की शादी क़लंदर बेग की छोटी लड़की से करा दी। आमिना हैरान-ओ-परेशान थी कि उसका प्यारा चंदू एकदम कहाँ ग़ाएब हो गया, लेकिन उसको यक़ीन था कि वो मुझसे मोहब्बत करता है। एक दिन ज़रूर वापस आ जाएगा। बड़ी देर उसने उसकी वापसी का इंतिज़ार किया और उसकी याद में आँसू बहाती रही। जब वो न आया तो आमिना के बाप ने जमील को साथ लिया और बिंदू के गांव पहुंचा। उसकी मुलाक़ात चंदू से हुई। वो दौलत के नशे में सबको भूल चुका था।

आमिना के बाप ने उसकी बड़ी मिन्नत समाजत की और उससे कहा, “और कुछ नहीं तो अपने इस कमसिन बेटे का ख़याल करो, तुम्हारे बगै़र इस बच्चे की ज़िंदगी क्या है?”
चंदू ने ये कोरा जवाब दिया, “मैं अपनी दौलत और इज़्ज़त इस बच्चे के लिए छोड़ सकता हूँ। जाओ इसे ले जाओ और मेरी नज़रों से दूर कर दो।”
जब आमिना के बाप ने और ज़्यादा मिन्नत समाजत की तो चंदू ने उस बुड्ढे को धक्के दे कर बाहर निकलवा दिया, साथ ही अपने बच्चे को भी।

बूढ़ा बाप ग़म-ओ-अंदोह से चूर घर पहुंचा और आमिना को सारी दास्तान सुना दी। आमिना को इस क़दर सदमा पहुंचा कि पागल हो गई। चंदू पर पे-दर-पे इतने मसाएब आए कि उसकी सारी दौलत उजड़ गई, भाई ने भी आँखें फेर लीं।
बीवी लड़-झगड़ कर अपने मैके चली गई। अब उसको आमिना याद आई, वो उससे मिलने के लिए गया। उसका बेटा जमील हड्डियों का ढांचा उससे घर के बाहर मिला। उसने उसको प्यार किया और आमिना के मुतअल्लिक़ उससे पूछा।
जमील ने उससे कहा, “आओ तुम्हें बताता हूँ, मेरी माँ आज कल कहाँ रहती है?”
वो उसे दूर ले गया और एक क़ब्र की तरफ़ इशारा कर के “यहाँ रहती है आमिना अम्मां।”

आमिना हिंदी कहानी, Aamina Kahani, सआदत हसन मंटो की कहानी आमिना, Saadat Hasan Manto Ki Kahani Aamina, आमिना हिंदी स्टोरी, आमिना मंटो, Aamina Story, Aamina Saadat Hasan Manto Hindi Story, Aamina By Manto, आमिना कहानी, Aamina Kahani

ये भी पढ़े –

सफ़लता की कहानी, Safalta Ki Kahani, संघर्ष से सफलता की कहानी, सफलता Motivational Story in Hindi, संघर्ष और सफलता, सफलता की प्रेरक कहानी, Sangharsh Ki Kahani

हिंदी कहानी भगवान भरोसे, Hindi Kahani Bhagwan Bharose, Bhagwan Ki Kahani, Bhagwan Ki Story, Bhagwan Ki Kahani in Hindi, Bhagwan Story in Hindi

हिंदी कहानी चार मूर्ख, हिंदी स्टोरी 4 मूर्ख, Hindi Kahani Char Murkh, Hindi Short Story Four Fools, Short Story in Hindi, Hindi Story Char Murkh

एकता में बल कबूतर की कहानी, कबूतर और बहेलिया की कहानी हिंदी में, Kabootar Aur Baheliya Ki Kahani Hindi Me, Kabootar Aur Chooha Kee Kahaanee

जिंकोविट टैबलेट, Zincovit Tablet Uses in Hindi, ज़िन्कोविट सिरप, Zincovit Syrup Uses in Hindi, जिंकोविट टैबलेट के फायदे

आंख क्यों फड़कती है, आंख का फड़कना कैसे रोके, आंख का फड़कना शुभ होता है या अशुभ, Left Eye Fadakna, Dayi Aankh Phadakna for Female in Hindi

मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट

ज्यादा नींद आने के कारण और उपाय, Jyada Nind Kyon Aati Hai, Jyada Neend Aane Ka Karan, ज्यादा नींद आने की वजह, Jyada Neend Aane Ka Reason

बच्चों के नये नाम की लिस्ट , बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम , हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम

अक्लमंद हंस कहानी, Aklamand Hans Kahani, अक्लमंद हंस हिंदी स्टोरी, Aklamand Hans Hindi Story, पंचतंत्र की कहानी अक्लमंद हंस, Panchatantra Ki Kahani 

इंक़िलाब-पसंद हिंदी कहानी, Inqilaab Pasand Hindi Kahani, सआदत हसन मंटो की कहानी इंक़िलाब-पसंद, Saadat Hasan Manto Ki Kahani Inqilab Pasand