नमक का दरोगा, Namak Ka Daroga, नमक का दारोग़ा हिंदी स्टोरी, हिंदी कहानी नमक का दारोग़ा, Namak Ka Daroga Hindi Story, Hindi Kahani Namak Ka Daroga, Namak Ka Daroga By Munshi Premchand, नमक का दरोगा प्रेमचंद, Premchand Ki Kahani Namak Ka Daroga, प्रेमचंद की कहानी नमक का दरोगा

प्रेमचंद की कहानी नमक का दरोगा, Premchand Ki Kahani Namak Ka Daroga
नमक का दरोगा, Namak Ka Daroga- जब नमक का मोहक्मा क़ाएम हुआ और एक ख़ुदादाद नेअ’मत से फ़ायदा उठाने की आ’म मुमानिअ’त कर दी गई तो लोग दरवाज़ा-ए-सद्र बंद पा कर रौज़न और शिगाफ़ की फ़िक्र करने लगे।

चारों तरफ़ ख़यानत, ग़बन और तहरीस का बाज़ार गर्म था। पटवार-गिरी का मुअ’ज़्ज़ज़ और पुर-मुनफ़अ’त ओ’ह्दा छोड़-छोड़ कर लोग सेग़ा-ए-नमक की बर-क़न्दाज़ी करते थे। और इस मोहकमे का दारोगा वकीलों के लिए भी रश्क का बा’इस था। ये वो ज़माना था। जब अंग्रेज़ी ता’लीम और ईसाइयत मुतरादिफ़ अलफ़ाज़ थे। फ़ारसी की ता’लीम सनद-ए-इफ्तिख़ार थी लोग हुस्न और इश्क़ की कहानियाँ पढ़-पढ़ कर आ’ला तरीन मदारिज-ए-ज़िंदगी के क़ाबिल हो जाते थे, मुंशी बंसीधर ने भी ज़ुलेख़ा की दास्तान ख़त्म की और मजनूँ और फ़र्हाद के क़िस्सा-ए-ग़म को दरियाफ़्त अमरीका या जंग नील से अ’ज़ीम-तर वाक़िआ’ ख़याल करते हुए रोज़गार की तलाश में निकले। उनके बाप एक जहाँदीदा बुज़ुर्ग थे समझाने लगे। बेटा घर की हालत ज़रा देख रहे हो। क़र्ज़े से गर्दनें दबी हुई हैं। लड़कियाँ हैं वो गंगा-जमुना की तरह बढ़ती चली आ रही हैं, मैं कगारसे का दरख़्त हूँ न मालूम कब गिर पड़ूँ, तुम ही घर के मालिक-व-मुख़्तार हो। मशाहिरे और ओ’ह्दे का मुत्लक़ ख़याल न करना, ये तो पीर का मज़ार है, निगाह चढ़ावे और चादर पर रखनी चाहिए, ऐसा काम ढूंढ़ो जहाँ कुछ बालाई रक़म की आमद हो। माहवार मुशाहरा पूर्णमाशी का चाँद है। जो एक दिन दिखाई देता है और फिर घटते-घटते ग़ायब हो जाता है, बालाई रक़म पानी का बहता हुआ सोता है, जिससे प्यास हमेशा बुझती रहती है। मुशाहरा इन्सान देता है इसीलिए उस में बरकत नहीं होती, बालाई रक़म ग़ैब से मिलती है इसीलिए उसमें बरकत होती है। और तुम ख़ुद आ’लिम-ओ-फ़ाज़िल हो तुम्हें क्या समझाऊँ ये मुआ’मला बहुत कुछ ज़मीर और क़ियाफ़े की पहचान पर मुनहसिर है, इन्सान को देखो, मौक़ा देखो और ख़ूब ग़ौर से काम लो। ग़रज़-मंद के साथ हमेशा बे-रहमी और बे-रुख़ी कर सकते हो लेकिन बे-ग़रज़ से मुआ’मला करना मुश्किल काम है। इन बातों को गिरह बांध लो, ये मेरी सारी ज़िंदगी की कमाई हैं।”

बुजु़र्गाना नसीहतों के बाद कुछ दुआ’इया कलिमात की बारी आई। बंसीधर ने सआ’दत-मंद लड़के की तरह ये बातें बहुत तवज्जो से सुनीं और तब घर से चल खड़े हुए। इस वसीअ’ दुनिया में जहाँ अपना इस्तिक़लाल, अपना रफ़ीक़, अपनी हिम्मत, अपना मददगार और अपनी कोशिश अपना मुरब्बी है लेकिन अच्छे शगुन से चले थे, ख़ूबी-ए-क़िस्मत साथ थी, सेग़ा-ए-नमक के दारोग़ा मुक़र्रर हो गये। मुशाहरा मा’क़ूल बालाई रक़म का कुछ ठिकाना न था। बूढ़े मुंशी जी ने ख़त पाया तो बाग़-बाग़ हो गये। कलवार की तस्कीन-ओ-तशफ़्फ़ी की सनद ली, पड़ोसियों को हसद हुआ और महाजनों की सख़्त गीरियाँ माइल ब नर्मी हो गयीं।

जाड़े के दीं थे। रात का वक़्त नामक के बरक़न्दाज़ चौकीदार शराबख़ाने के दरबान बने हुए थे। बंसीधर को अभी यहाँ आये हुए छ: माह से ज़्यादा नहीं हुए थे लेकिन उस अ’र्से में उनकी फ़र्ज़ शनासी और दयानत ने अफसरों का ए’तबार और पब्लिक की बे ए’तबारी हासिल कर ली थी।

नमक के दफ़्तर से एक मील पूरब की जानिब जमुना नदी बहती थी और उस पर कश्तियों की एक गुज़रगाह बनी हुई थी। दारोग़ा साहब कमरा बंद किए हुए मीठी नींद सोते थे यकायक आँख खुली तो नदी के मीठे सुहाने राग के बजाय गाड़ियों का शोर-व-ग़ुल और मल्लाहों की बुलंद आवाज़ें कान में आयीं। उठ बैठे, इतनी रात गये क्यों गाड़ियाँ दरिया के पार जाती हैं अगर कुछ दग़ा नहीं है तो इस पर्दा-ए-तारीक की ज़रूरत क्यों? शुब्हे को इस्तिदलाल ने तरक्क़ी दी। वर्दी पहनी, तमंचा जेब में रक्खा और आन की आन में घोड़ा बढ़ाए हुए दरिया के किनारे आ पहुँचे। देखा तो गाड़ियों की एक लंबी क़तार ज़ुल्फ़-ए-महबूब से भी ज़्यादा तूलानी पुल से उतर रही है, हाकिमाना अंदाज़ से बोले,

“किस की गाड़ियाँ हैं?”
थोड़ी देर तक सन्नाटा रहा आदमियों में कुछ सरगोशियाँ हुईं। तब अगले गाड़ीबान ने जवाब दिया, “पण्डित अलोपीदीन की।”
“कौन पण्डित अलोपीदीन?”
“दातागंज के।”
मुंशी बंसी धर चौंके। अलोपीदीन इस इलाक़े का सबसे बड़ा और मुमताज़ ज़मींदार था लाखों की हुंडियाँ चलती थीं, ग़ल्ले का कारोबार अलग। बड़ा साहिब-ए-असर, बड़ा हुक्काम-रस, बड़े-बड़े अंग्रेज़ अफ़्सर उसके इ’लाक़े में शिकार खेलने आते और उसके मेहमान होते। बारह महीने सदा बरत चलता था। पूछा कहाँ जायेंगी। जवाब मिला कि कानपुर लेकिन इस सवाल पर कि इनमें है क्या? एक ख़ामोशी का आ’लम तारी हो गया और दारोगा साहब का शुब्हा यक़ीन के दर्जे तक पहुँच गया। जवाब के नाकाम इंतिज़ार के बाद ज़रा-ज़ोर से बोले, “क्या तुम सब गूँगे हो गये। हम पूछते हैं इनमें क्या लदा है?”

जब अब के भी कोई जवाब न मिला तो उन्होंने घोड़े को एक गाड़ी से मिला दिया और एक बोरे को टटोला। शुब्हा यक़ीन से हम-आग़ोश था ये नमक के ढेले थे।
पण्डित अलोपीदीन अपने सजीले रथ पर सवार कुछ सोते कुछ जागते चले आते थे। कि कई घबराए हुए गाड़ी बानों ने आ कर जगाया और बोले, “महाराज दरोगा ने गाड़ियाँ रोक दीं और घाट पर खड़े आप को बुलाते हैं।”

पण्डित अलोपीदीन को मुबल्लिग़-अलैहिस्सलाम की ताक़त का पूरा पूरा और अ’मली तजुर्बा था। वो कहा करते थे कि दुनिया का ज़िक्र ही क्या। दौलत का सिक्का बहिश्त में भी राइज है और उनका ये क़ौल बहुत सही था। क़ानून और हक़-व-इंसाफ़ ये सब दौलत के खिलौने हैं जिनसे वह हस्ब-ए-ज़रूरत अपना जी बहलाया करती है। लेटे-लेटे अमीराना बेपरवाई से बोले। अच्छा चलो हम आते हैं ये कह कर पंडित-जी ने बहुत इत्मिनान से पान के बीड़े लगाए और तब लिहाफ़ ओढ़े हुए दारोगा जी के पास आ कर बेअंदाज़ से बोले, “बाबूजी अशीर बाद। हमसे… क्या ऐसी ख़ता हुई कि गाड़ियाँ रोक दी गयीं। हम ब्रह्मनों पर तो आपकी नज़्र-ए-इ’नायत ही रहनी चाहिए।”

बंसीधर ने अलोपीदीन को पहचाना बे-ए’तिनाई से बोले, “सरकारी हुक्म।” अलोपीदीन ने हंसकर कहा, “हम सरकारी हुक्म को नहीं जानते और न सरकार को। हमारे सरकार तो आप ही हैं हमारा और आपका तो घर का मुआ’मला है कभी आपसे बाहर हो सकते हैं, आपने नाहक़ तकलीफ़ की ये हो ही नहीं सकता कि इधर से जायें और इस घाट के देवता को भेंट न चढ़ायें, मैं ख़ुद आपकी ख़िदमत में हाज़िर होता।”

बंसी धर पर दौलत की इन शीरीं ज़बानियों का कुछ असर न हुआ। दयानतदारी का ताज़ा जोश था, कड़क कर बोले, “हम उन नमक हरामों में नहीं हैं जो कौड़ियों पर अपना ईमान बेचते फिरते हैं। आप इस वक़्त हिरासत में हैं सुब्ह को आपका बाक़ायदा चालान होगा। बस मुझे ज़्यादा बातों की फ़ुर्सत नहीं है। जमादार बदलू सिंह। तुम इन्हें हिरासत में ले लो, मैं हुक्म देता हूँ।”

पण्डित अलोपीदीन और उसके हवा-ख़्वाहों और गाड़ी बानों में एक हलचल मच गई, ये शायद ज़िंदगी में पहला मौक़ा था कि पंडित-जी को ऐसी ना-गवार बातों के सुनने का इत्तिफ़ाक़ हुआ। बदलू सिंह आगे बढ़ा, लेकिन फ़र्त-ए-रोब से हिम्मत न पड़ी कि उनका हाथ पकड़ सके, अलोपीदीन ने भी फ़र्ज़ को दौलत से ऐसा बे-नियाज़ और ऐसा बे-ग़रज़ कभी न पाया था। सकते में आ गये। ख़याल किया कि ये अभी तिफ़्ल-ए-मकतब है दौलत के नाज़-व-अंदाज़ से मानूस नहीं हुआ। अल्हड़ है झिजकता है, ज़्यादा नाज़-बरदारी की ज़रूरत है। बहुत मुस्कुराना अंदाज़ से बोले, “बाबू साहब ऐसा ज़ुल्म न कीजिए हम मिट जायेंगे। इज़्ज़त ख़ाक में मिल जायेगी। आख़िर आपको क्या फ़ायदा होगा? बहुत हुआ थोड़ा सा इनाम-व-इकराम मिल जायेगा हम किसी तरह आपसे बाहर थोड़ा ही हैं।”

बंसीधर ने सख़्त लहजे में कहा, “हम ऐसी बातें सुनना नहीं चाहते।”
अलोपीदीन ने जिस सहारे को चट्टान समझ रक्खा था वो पांव के नीचे से खिसकता हुआ मा’लूम हुआ। ए’तिमाद-ए-नफ़्स और ग़रूर-ए-दौलत को सदमा पहुँचा, लेकिन अभी तक दौलत की तादादी क़ुव्वत का पूरा भरोसा था। अपने मुख़्तार से बोले, “लाला जी एक हज़ार का नोट बाबू साहब की नज़र करो, आप इस वक़्त भूके शेर हो रहे हैं।”
बंसीधर ने गर्म हो कर कहा, “हज़ार नहीं मुझे एक लाख भी फ़र्ज़ के रास्ते से नहीं हटा सकता।”

दौलत फ़र्ज़ की इस ख़ाम-ए-काराना जसारत और इस ज़ाहिदाना नफ़्सकुशी पर झुँझुलाई और अब इन दोनों ताक़तों के दर्मियान बड़े मा’र्के की कशमकश शुरू हुई। दौलत ने पेच-ओ-ताब खा-खा कर मायूसाना जोश के साथ कई हमले किये, एक से पाँच हज़ार तक, पाँच से दस हज़ार तक दस से पंद्रह, पंद्रह से बीस हज़ार तक नौबत पहुंची लेकिन फ़र्ज़ मर्दाना हिम्मत के साथ इस सिपाह-ए-अ’ज़ीम के मुक़ाबले में यका-ओ-तन्हा पहाड़ की तरह अटल खड़ा था।

अलोपीदीन मायूसाना अंदाज़ से बोले, “इस से ज़्यादा मेरी हिम्मत नहीं। आइन्दा आपको इख़्तियार है।” बंसी धर ने अपने जमादार को ललकारा। बदलू सिंह दिल में दारोगा जी को गालियाँ देता हुआ अलोपीदीन की तरफ़ बढ़ा, पंडित-जी घबरा कर दो-तीन क़दम पीछे हो गये और निहायत मिन्नत आमेज़ बे-कसी के साथ बोल, “बाबू साहब, ईश्वर के लिए मुझ पर रहम कीजिए मैं पच्चीस हज़ार पर मुआ’मला करने को तैयार हूँ।”

“ग़ैर मुम्किन।”
“तीस हज़ार।”
“ग़ैर मुम्किन।”
“क्या चालीस हज़ार भी मुम्किन नहीं?”
“चालीस हज़ार नहीं चालीस लाख भी ग़ैर मुम्किन। बदलू सिंह इस शख़्स को फ़ौरन हिरासत में ले लो मैं अब एक लफ़्ज़ भी सुनना नहीं चाहता।”
फ़र्ज़ ने दौलत को पाँव तले कुचल डाला। अलोपीदीन ने एक क़वी हैकल जवान को हथकड़ियाँ लिए हुए देखा, चारों तरफ़ मायूसाना निगाहें डालीं और तब ग़श खा कर ज़मीन पर गिर पड़े।

दुनिया सोती थी मगर दुनिया की ज़बान जाग गई थी सुब्ह हुई तो ये वाक़िआ’ बच्चे-बच्चे की ज़बान पर था और हर गली-कूचे से मलामत और तहक़ीर की सदाएँ आती थीं। गोया दुनिया में अब गुनाह का वुजूद नहीं रहा। पानी को दूध के नाम से बेचने वाले हुक्काम-सरकार, टिकट के बग़ैर रेल पर सफ़र करने वाले बाबू साहिबान और जाली दस्तावेज़ें बनाने वाले सेठ और साहूकार ये सब पारसाओं की तरह गर्दनें हिलाते और जब दूसरे दिन पण्डित अलोपीदीन का मवाख़िज़ा हुआ और वो कांस्टेबलों के साथ शर्म से गर्दन झुकाए हुए अ’दालत की तरफ़ चले। हाथों में हथकड़ियाँ, दिल में ग़ुस्सा-व-ग़म तो सारे शहर में हलचल सी मच गई। मयावन में शायद शौक़-ए-नज़ारा ऐसी उमंग पर न आता हो, कस्रत-ए-हुजूम से सक़फ़-ओ-दीवार में तमीज़ करना मुश्किल था।

मगर अदालत में पहुँचने की देर थी। पण्डित अलोपीदीन इस क़ुलज़ुम-ए-ना-पैद किनारे के नहंग थे हुक्काम उनकी क़द्र शनास, अ’मले उनके नियाज़-मंद, वकील और मुख़्तार उनके नाज़-बरदार। और अर्दली, चपरासी और चौकीदार तो उनके दिरम ख़रीदा ग़ुलाम थे। उन्हें देखते ही चारों तरफ़ से लोग दौड़े हर शख़्स हैरत से अंगुश्त-ए-ब-दनदाँ था इसलिए नहीं कि अलोपीदीन ने क्यों ऐसा फ़े’ल किया, बल्कि वो क्यों क़ानून के पंजे में आये, ऐसा शख़्स जिसके पास मुहाल को मुम्किन करने वाली दौलत और देवताओं पर जादू डालने वाली चर्ब ज़बानी हो। क्यों क़ानून का शिकार बने हैरत के बाद हमदर्दी के इज़हार होने लगे।

फ़ौरन इस हमले को रोकने के लिए वकीलों का एक दस्ता तैयार किया गया। और इन्साफ़ के मैदान में फ़र्ज़ और दौलत की बाक़ायदा जंग शुरू हुई। बंसीधर खड़े थे। यका-ओ-तन्हा सच्चाई के सिवा कुछ पास नहीं। साफ़ बयानी के सिवा और कोई हथियार नहीं। इस्तिग़ासा की शहादतें ज़रूर थीं लेकिन तरग़ीबात से डाँवा-डोल। हत्ता कि इन्साफ़ भी कुछ उनकी तरफ़ खिचा हुआ नज़र आता है। ये ज़रूर सच है कि इन्साफ़ सीम-व-ज़र से बेनियाज़ है लेकिन पर्दे में वो इश्तियाक़ है जो ज़हूर में मुम्किन नहीं। दा’वत और तोहफ़े के पर्दे में बैठ कर दौलत ज़ाहिद फ़रेब बन जाती है। वो अदालत का दरबार था लेकिन उसके अरकान पर दौलत का नशा छाया हुआ था। मुक़द्दमा बहुत जल्द फ़ैसला हो जायेगा। डिप्टी मजिस्ट्रेट ने तजवीज़ लिखी। पण्डित अलोपीदीन के ख़िलाफ़ शहादत निहायत कमज़ोर और मोहमल है। वो एक साहिब-ए-सर्वत रईस थे ये ग़ैर मुम्किन है कि वो महज़ चंद हज़ार के फ़ायदे के लिए ऐसी कमीना हरकत के मुर्तक़िब हो सकते। दारोगा साहब, नमक मुंशी बंसी धर पर अगर ज़्यादा नहीं तो एक अफ़सोसनाक ग़लती और ख़ामकाराना सरगर्मी का इल्ज़ाम ज़रूर आइद होता है।

हम ख़ुश हैं कि वो एक फ़र्ज़-शनास नौजवान हैं लेकिन सेग़ा-ए-नमक की ए’तिदाल से बढ़ी हुई नमक हलाली ने उसके इम्तियाज़-ए-इदराक को मग़्लूब कर दिया है, उसे आइन्दा होशियार रहना चाहिए।
वकीलों ने ये तजवीज़ सुनी और उछल पड़े, पण्डित अलोपीदीन मुस्कुराते हुए बाहर निकले, हवालियों ने रुपये बरसाए सख़ावत और फ़राख़ हौसलगी का सैलाब आ गया और उसकी लहरों ने अदालत की बुनियादें तक हिला दीं। जब बंसीधर अदालत से बाहर निकले निगाहें ग़ुरूर से लबरेज़, तो तअ’न और तम्सख़ुर की आवाज़ें चारों तरफ़ से आने लगीं। चपरासियों और बरकंदाज़ों ने झुक कर सलाम किये लेकिन इशारा उस वक़्त उस नश्शा-ए-ग़ुरूर पर हवा-ए-सर्द का काम कर रहा था, शायद मुक़द्दमे में कामियाब हो कर वो शख़्स इस तरह अकड़ता हुआ न चलता। दुनिया ने उसे पहला सबक़ दे दिया था। इन्साफ़ इल्म और पंच हर्फ़ी ख़िताबात और लंबी दाढ़ियाँ और ढीले-ढाले चुग्गे एक भी हक़ीक़ी इज़्ज़त के मुस्तहिक़ नहीं।

लेकिन बंसीधर ने सर्वत और रुसूख़ से बैर मोल लिया था। इसकी क़ीमत देनी वाजिबी थी। मुश्किल से एक हफ़्ता गुज़रा होगा कि मुअ’त्तली का परवाना आ पहुँचा। फ़र्ज़शनासी की सज़ा मिली। बेचारे दिल-शिकस्ता और परेशान हाल अपने वतन को रवाना हुए। बूढ़े मुंशी जी पहले ही से बदज़न हो रहे थे कि चलते-चलते समझाया था मगर इस लड़के ने एक न सुनी। हम तो कलवार और बूचड़ के तक़ाज़े सहें, बुढ़ापे में भगत बन कर बैठें और वहाँ बस वही सूखी तनख़्वाह। आख़िर हमने भी नौकरी की है और कोई ओह्दे-दार नहीं थे लेकिन जो काम किया दिल खोल कर किया और आप दयानतदार बनने चले हैं। घर में चाहे अंधेरा रहे मस्जिद में ज़रूर चिराग़ जलायेंगे। तुफ़ ऐसी समझ पर, पढ़ाना लिखाना सब अकारत गया। इसी अस्ना बंसीधर ख़स्ता-हाल मकान पर पहुँचे और बूढ़े मुंशी जी ने रूदाद सुनी तो सर पीट लिया और बोले, “जी चाहता है अपना और तुम्हारा सर फोड़ लूँ।” बहुत देर तक पछताते और कफ़-ए-अफ़्सोस मलते रहे। ग़ुस्से में कुछ सख़्त व सुस्त भी कहा और बंसीधर वहाँ से टल न जाते तो अ’जब न था कि ये ग़ुस्सा अ’मली सूरत इख़्तियार कर लेता। बूढ़ी अम्मां को भी सदमा हुआ, जगन नाथ और रामेश्वर की आरज़ूएँ ख़ाक में मिल गईं और बीवी ने कई दिन तक सीधे मुँह बात नहीं की।

इस तरह अपने बेगानों की तुर्श-रूई और बेगानों की दिल-दोज़ हमदर्दियाँ सहते-सहते एक हफ़्ता गुज़र गया। शाम का वक़्त था, बूढ़े मुंशी राम नाम की माला फेर रहे थे कि उनके दरवाज़े पर एक सजा हुआ रथ आ कर रुका। सब्ज़ और गुलाबी रंग के पर्दे, पछाईं नस्ल के बैल उनकी गर्दनों में नीले धागे, सींग पीतल से मुंडे हुए। मुंशी जी पेशवाई को दौड़े। देखा तो पण्डित अलोपीदीन हैं, झुक कर सलाम किया और मुदब्बिराना दुर-अफ़्शानियाँ शुरू कीं। आपको कौन सा मुँह दिखाएँ, मुँह में कालिख लगी हुई है मगर क्या करें लड़का ना-लायक़ है नाख़ल्फ़ है वर्ना आपसे क्यों मुँह छुपाते, ईश्वर बे-चराग़ रक्खे मगर ऐसी औलाद न दे। बंसीधर ने अलोपीदीन को देखा मुसाफ़हा किया। लेकिन शान-ए-ख़ुद्दारी लिये हुये। फ़ौरन गुमान हुआ ये हज़रत मुझे जलाने आये हैं। ज़बान शर्मिंदा-ए-मा’ज़रत नहीं हुई। अपने वालिद बुजु़र्गवार का ख़ुलूस-ए-रवाँ सख़्त नागवार गुज़रा। यकायक पंडित जी ने क़ताअ-ए-कलाम किया, “नहीं भाई साहब ऐसा न फ़र्माइये।”

बूढ़े मुंशी जी की क़याफ़ा शनासी ने फ़ौरन जवाब दे दिया। अंदाज़-ए-हैरत से बोले, “ऐसी औलाद को और क्या कहूँ।”
अलोपीदीन ने किसी क़दर जोश से कहा, “फ़ख़्र-ए-ख़ानदान और बुज़ुर्गों का नाम रौशन करने वाला ऐसा सपूत लड़का पाकर परमात्मा का शुक्रगुज़ार होना चाहिए। दुनिया में ऐसे कितने इन्सान हैं जो दयानत पर अपना सब कुछ निसार करने पर तैयार हों। दारोगा जी! इसे ज़माना-साज़ी न समझिए। ज़माना-साज़ी के लिए मुझे यहाँ तक तकलीफ़ करने की ज़रूरत न थी। उस रात को आपने मुझे हुकूमत के ज़ोर से हिरासत में लिया था आज मैं ख़ुद बख़ुद आप के हिरासत में आया हूँ, मैं ने हज़ारों रईस अमीर देखे, हज़ारों आ’ली मर्तबा हुक्काम से साबिक़ा पड़ा। लेकिन मुझे ज़ेर किया तो आपने, मैं ने सबको अपना और क़ीमती दौलत का ग़ुलाम बना कर छोड़ दिया। मुझे इजाज़त है कि आपसे कोई सवाल करूँ?”

बंसीधर को इन बातों से कुछ ख़ुलूस की बू आई। पंडित जी के चेहरे की तरफ़ उड़ती हुई मगर तलाश की निगाह से देखा। सदाक़त की गाढ़ी-गाढ़ी झलक नज़र आई। गुरूर ने निदामत को राह दी। शरमाते हुए बोले, “ये आपकी ज़र्रा नवाज़ी है, फ़र्ज़ ने मुझे आपकी बे-अदबी करने पर मजबूर किया वर्ना मैं तो आपकी ख़ाक-ए-पा हूँ जो आपका इरशाद होगा ब-हद्द-ए-इमकान उसकी तामील में उ’ज़्र न करूँगा।”

अलोपीदीन की इल्तिजा आमेज़ निगाहों ने उसे देखकर कहा, “दरिया के किनारे आपने मेरा सवाल रद्द कर दिया था लेकिन ये सवाल पूरा करना पड़ेगा।”
बंसीधर ने जवाब दिया, “मैं किस क़ाबिल हूँ लेकिन मुझसे जो कुछ नाचीज़ की ख़िदमत हो सकेगी उसमें दरेग़ न होगा।”
अलोपीदीन ने एक क़ानूनी तहरीर निकाली और उसे बंसीधर के सामने रखकर बोले, “इस मुख़्तार नामे को मुलाहज़ा फ़रमाइए और इस पर दस्तख़त कीजिए। मैं ब्रहमन हूँ जब तक ये सवाल पूरा न कीजिएगा दरवाज़े से न टलूँगा।”

मुंशी बंसीधर ने मुख़्तार नामे को पढ़ा तो शुक्रिये के आँसू आँखों में भर आये। पण्डित अलोपीदीन ने उन्हें अपनी सारी मिल्कियत का मुख़्तार-ए-आम क़रार दे दिया था। छः हज़ार सालाना तनख़्वाह, जेब ख़र्च के लिए रोज़ाना ख़र्च अलग, सवारी के लिए घोड़े, इख़्तियारात ग़ैर महदूद, काँपती हुई आवाज़ से बोले, “पंडित जी मैं किस ज़बान से आपका शुक्रिया अदा करूँ कि मुझे आपने बे-कराँ इ’नायात के क़ाबिल समझा लेकिन मैं आपसे सच अर्ज़ करता हूँ कि मैं इतने आ’ला रुत्बे के क़ाबिल नहीं हूँ।”

अलोपीदीन बोले, “अपने मुँह से अपनी ता’रीफ़ न कीजिए।”
बंसीधर ने मतीन आवाज़ से कहा, “यूँ मैं आपका ग़ुलाम हूँ आप जैसे नूरानी औसाफ़ बुज़ुर्ग की ख़िदमत करना मेरे लिए फ़ख़्र की बात है लेकिन मुझमें न इ’ल्म है न फ़िरासत न तजुर्बा है जो इन ख़ामियों पर पर्दा डाल सके। ऐसी मुअज़्ज़ज़ ख़िदमात के लिए एक बड़े मुआ’मला-फहम और कार कर्दा मुंशी की ज़रूरत है।”

अलोपीदीन ने क़लमदान से क़लम निकाला और बंसीधर के हाथ में देकर बोले, “मुझे न इ’ल्म की ज़रूरत है न फ़िरासत की न कार कर्दगी की और न मा’मला-फ़हमी की। इन संग-रेज़ों के जौहर में बार-बार परख चुका हूँ अब हुस्न-ए-तक़दीर और हुस्न-ए-इत्तिफ़ाक़ ने मुझे वो बे-बहा मोती दे दिया है जिसकी आपके सामने इ’ल्म और फ़िरासत की चमक कोई चीज़ नहीं। ये क़लम हाज़िर है ज़्यादा ता’म्मुल न कीजिए, इस पर आहिस्ता से दस्तख़त कीजिए। मेरी परमात्मा से यही इल्तिजा है कि आपको सदा वही नदी के किनारे वाला बेमुरव्वत, सख़्त ज़बान तुंद मिज़ाज लेकिन फ़र्ज़ शनास दारोगा बनाए रक्खे।”

बंसीधर की आँखों में आँसू डबडबा आये। दिल की तंग ज़रूफ़ में इतना एहसान न समा सका। पण्डित अलोपीदीन की तरफ़ एक-बार फिर अ’क़ीदत और परस्तिश की निगाह से देखा। और मुख़्तार नामे पर काँपते हुए हाथों से दस्तख़त कर दिये। अलोपीदीन फ़र्त-ए-मसर्रत से उछल पड़े और उन्हें गले लगा लिया।

नमक का दरोगा, Namak Ka Daroga, नमक का दारोग़ा हिंदी स्टोरी, हिंदी कहानी नमक का दारोग़ा, Namak Ka Daroga Hindi Story, Hindi Kahani Namak Ka Daroga, Namak Ka Daroga By Munshi Premchand, नमक का दरोगा प्रेमचंद, Premchand Ki Kahani Namak Ka Daroga, प्रेमचंद की कहानी नमक का दरोगा

ये भी पढ़े –

शेर और चूहा हिंदी कहानी, शेर और चूहे की कहानी, Sher Aur Chuha Ki Kahani, Lion and Mouse Story in Hindi, लायन एंड माउस स्टोरी मोरल इन हिंदी

खरगोश की चतुराई हिंदी कहानी, Khargosh Ki Chaturai Hindi Kahani, चतुर खरगोश पंचतंत्र की कहानी, Khargosh Ki Chaturai Story in Hindi

लालची कुत्ता, Lalachi Kutta, लालची कुत्ता की कहानी, Lalchi Kutta Ki Kahani in Hindi, लालची कुत्ता कहानी, लालची कुत्ता स्टोरी इन हिंदी, Lalchi Kutta in Hindi

पेड़ और राहगीर हिंदी कहानी, पेड़ और राहगीर की कहानी, Ped Aur Rahgir Hindi Kahani, Tree Story in Hindi, Tree Stories in Hindi, the Tree and the Travellers

मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट

ज्यादा नींद आने के कारण और उपाय, Jyada Nind Kyon Aati Hai, Jyada Neend Aane Ka Karan, ज्यादा नींद आने की वजह, Jyada Neend Aane Ka Reason

बच्चों के नये नाम की लिस्ट , बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम , हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम

ईदगाह हिंदी कहानी, Idgah Hindi Kahani, मुंशी प्रेमचंद की कहानी ईदगाह, Munshi Premchand Ki Kahani Idgah, ईदगाह हिंदी स्टोरी, ईदगाह प्रेमचंद

नयी बीवी हिंदी कहानी, Nayi Biwi Hindi Kahani, मुंशी प्रेमचंद की कहानी नयी बीवी, Munshi Premchand Ki Kahani Nayi Biwi, नयी बीवी प्रेमचंद

शतरंज की बाज़ी हिंदी कहानी, Shatranj Ki Bazi Hindi Kahani, मुंशी प्रेमचंद की कहानी शतरंज की बाज़ी, Munshi Premchand Ki Kahani Shatranj Ki Bazi

दो बहनें हिंदी कहानी, Do Behne Hindi Kahani, मुंशी प्रेमचंद की कहानी दो बहनें, Munshi Premchand Ki Kahani Do Behne, दो बहनें हिंदी स्टोरी