irctc kya hai what is irctc how to make account in irctc indian railways 

आईआरसीटीसी क्या है, IRCTC Kya Hai, आईआरसीटीसी आईडी कैसे बनाएं, IRCTC पंजीकरण, IRCTC Panjikaran, IRCTC खाता Login, IRCTC Khata Login, IRCTC Id Kaise Banaye, IRCTC Account Kaise Banaye, IRCTC User Id Kaise Banaye, आईआरसीटीसी न्यू रजिस्ट्रेशन, आईआरसीटीसी अकाउंट कैसे बनाएं, IRCTC Me Account Kaise Banaye, IRCTC Meaning In Hindi, Irctc अकाउंट कैसे बनाएं, What Is IRCTC In Hindi, आईआरसीटीसी ट्रेन टिकट बुकिंग इंडिया, आईआरसीटीसी वेबसाइट

आईआरसीटीसी क्या है, IRCTC Kya Hai, आईआरसीटीसी आईडी कैसे बनाएं, IRCTC पंजीकरण, IRCTC Panjikaran, IRCTC खाता Login, IRCTC Khata Login, IRCTC Id Kaise Banaye, IRCTC Account Kaise Banaye, IRCTC User Id Kaise Banaye, आईआरसीटीसी न्यू रजिस्ट्रेशन, आईआरसीटीसी अकाउंट कैसे बनाएं, IRCTC Me Account Kaise Banaye, IRCTC Meaning In Hindi, Irctc अकाउंट कैसे बनाएं, What Is IRCTC In Hindi, आईआरसीटीसी ट्रेन टिकट बुकिंग इंडिया, आईआरसीटीसी वेबसाइट

आईआरसीटीसी क्या है, IRCTC Kya Hai
IRCTC क्या है- आपने आईआरसीटीसी (IRCTC) का नाम तो जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप ये जानते है आईआरसीटीसी क्या है? (IRCTC Kya Hai, What Is IRCTC) आईआरसीटीसी में अकाउंट कैसे बनाते है? (Irctc Me Account Kaise Banaye, How To Create An Account In Irctc) इसके क्या फायदे है? अगर नहीं तो ये खबर खास आपके लिए है, क्योंकि आज हम आपको इन सभी सवालो के जवाब देने जा रहे हैं, आसान शब्दों में वो भी विस्तार से.

भारत में ज्यादातर लोग ट्रेन (Train) में सफर करना पसंद करते है. आपने भी कभी न कभी ट्रेन (Train) का सफर अवश्य किया होगा. क्योंकि ट्रेन में सफर करने वाले  के मुसाफिरों की संख्या बहुत ज्यादा होती है इसलिये ट्रेन की टिकट बुक (Train Ticket Booking) करने के लिए के लिये घंटो तक लंबी लाइन में भी खड़े रहना पडा होगा. Indian Railway Catering and Tourism Corporation

लेकिन अब ट्रेन में सफर करना बेहद आसान हो गया है ऐसा इसलिए क्योंकि इन लंबी लाइन से होने वाली यात्रियों की परेशानी को देखते हुए और उनके समय को बचाने के लिये Indian Railway ने IRCTC App भी शुरू किया है. लेकिन बावजूद इसके आज भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अभी भी टिकट बुक करने के लिए स्टेशन में जाते हैं क्यूंकि उन्हें पता नहीं होता की IRCTC से टिकट कैसे बुक करते हैं.

लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने स्मार्टफोन (Smartphone) से घर बैठे ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए IRCTC में बस आपका एक Account होना चाहिए, और फिर आप अपनी मर्जी से किसी भी तारीख की और किसी भी जगह की Ticket बहुत ही आसानी से बुक (Book) कर सकते हैं. तो  अब देर किस बात की यहां जानिए आईआरसीटीसी ( IRCTC) के बारे में आपने सारे सवालों के जवाब वो  हिंदी में.

IRCTC क्या है, IRCTC Kya Hai Hindi
IRCTC का पूरा नाम है “Indian Railways Catering and Tourism Corporation” जिसका हिन्दी में अर्थ होता है “भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम. आईआरसीटीसी (IRCTC) की शुरुआत 27 September 1999 को हुई थी. IRCTC हमारी भारतीय railways की एक मुख्य साखा है. जिसका मुख्य उद्देश्य रेल यात्रियों को Catering (खाने की सुविधा) देना तथा और यातायात सुविधा देना है. इसके साथ ही यह Ticket Booking की भी सुविधा भी प्रदान करता है.

जानकारी के लिए बता दें कि USA, China और Russia के बाद Indian Railway दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है. यह करीब 160 साल से भारतवासियों की सेवा में लगा हुआ है. जैसे भारतीय रेल का मालिक भारत सरकार (Goverment Of India) है बिलकुल उसी तरह IRCTC का मालिक (owner) भी भारत सरकार ही ही है. पर इस का रखरखाव Ministers Of Railways द्वारा किया जाता है. इसका मुख्य दफ्तर (Head Office) New Delhi में स्तिथ है. और इसका official website है www.irctc.co.in.

आईआरसीटीसी आईडी कैसे बनाएं, IRCTC Me Account Kaise Banaye
चलिए अब हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताते हैं कि आप आखिर IRCTC में नया Account कैसे बना सकते है? (How to Registration In IRCTC).
पहला स्टेप, STEP-1
सबसे पहले IRCTC की Official website www.irctc.co.in पर जर जाएं, यहां उपर की तरफ Register के Option पर क्लिक करें.

irctc

Register पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको एक Form Fill करना है। हम उदाहरण के तौर पर नीचे बता रहे हैं कि आपको फार्म कैसे भरना है-

 IRCTC पंजीकरण, IRCTC Registration Form
1. User Name : – User Name Character, Number या फिर दोनों को मिला के लिंक सकते हैं.
2. Securuty Question :- जो सवाल आपको असनि से याद रहे वही सवाल चुंने.
3. Answer : – जो सवाल आप चुने होंगे उसका उसका जवाब (Answer) लिखे, मैंने भी उपर Security Question एवं Answer का उधाहरण दिया हूँ.
4. First name: आपके पहला नाम जैसे मैं दिया CM.
5. Last Name: आपके नाम का पीछे वाला नाम जैसे मैंने दिया GUPTA.
6. Date Of Birth: आपका जन्म दिन.
7. Occupation: आपका काम.
8. Email id: आपका Email ID लिखो.
9. Mobile Number: जो नंबर आप इस्तिमाल करते हैं.
10. Nationality: Indian.
11. Address: यहाँ पे आप अपना पता लिखे.
12. Country: आपके देश का नाम.
13. Pin: आपके लोकल Pin Code को Add करें.
14. State: आपके राज्य का नाम.
15. City और Distirct: आपके जिला का नाम.
16. Phone: मोबाइल नंबर जिसका आप इस्तमाल करते हैं. क्यूंकि इसमें आपको एक OTP आने वाला होता है Registration प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए.
17. अब आपको निचे captcha code देख कर हूबहू लिखना जैसा आपको फोटो मे दिखाया है.
18. I Have Read and Ggree के पास मे छोटा सा Box है उसपर पर Click करलें.
19. REGISTER पर क्लिक करे.

IRCTC-Registration-Form-

दूसरा स्टेप, STEP-2
अब आपको Login पेज पर जाना है और अपने User Name और Password की मदद से अपने Account को Login कर लेना है इसके बाद Account Verification का जिसमे आपके दिए Mobile number और Email Address से account को verify किया जायेगा तब जाकर registration process पूरा होगा.
आपके Mobile Number और Email ID दोनों पर IRCTC कि तरफ से Message आएगा जिसमे 6 digit का OTP होगा, पहले आप Mobile में मिले OTP को डालकर Mobile Number Verify करें उसके बाद Email ID में मिले OTP से Email ID को Verify करें.
तीसरा स्टेप, STEP-3
Verify करने के बाद आपका अकाउंट अब Ready हो चूका है. अब आप Ticket Book करना Start कर सकते हैं.

आईआरसीटीसी पर टिकट बुक कैसे करें,  Irctc Se Ticket Book Kaise Kare
यहां भी हम आपको Step By Step बतायेगे आप उसे समझ कर अपना खुद का Ticket निकाल सकते हैं.
Step 1- सबसे पहले आपको Irctc की Official Website www.irctc.co.in पर जाना होगा, यहा पर आपको उपर की तरफ Login का Option दिखाई देगा, उसपर Click करना है.
Step 2- अब निचे दिखाए गए फोटोो के अनुसार आपको उसमे User Name और Password को डालना है और इसके बाद दिए गए Captcha Code को उसमे भरना है. और Signin Button पर Click कर लें.
Step 3- जब आप सही से अपना User Name और Password को देते है और Login करते है तो एक नई विन्डो खुलती है जिसमे आपको अपनी यात्रा की जानकारी देनी होती है.
Step 4- अब यहाँ पर आपको From To Station की जानकारी भरनी है यानि आप कहाँ से कहाँ तक जाना चाहते हैं उन स्टेशनों के नाम डालें और यात्रा किस Date में करनी है उसे दिए हुए Calendar से चुन लें, आप किस Class की Ticket बुक करना चाहते हैं. Ac, Sleeper जो उसको Select करले.
अब आपको Find Trains में क्लिक करना है. जितनी भी Trains उन Stations के बिच चलती हैं उन सभी की जानकारी आपके सामने आ जाएगी, और किस Class में कितनी Seat Available है किस्मे कितना Waiting है ये सब देखने को मिल जाएगा.
Step 5- उसके बाद जिनको यात्रा करनी है उसकी सारी जानकारी भर लेना है जैसे नाम, उम्र इत्यादि और Continue पर Click करना है.
Step 6- इसके बाद आप अपनी मर्ज़ी के Payment Method जैसे Debit/credit Card, Paytm Wallet, Upi, Internet Banking, Irctc Wallet का इस्तेमाल कर के Ticket आसानी से बुक कर सकते हैं
जब आप सफलता पूर्वक Payment कर देते हैं तो आपके Number और Email Id पर आपको Ticket Message के रूप में मिल जायेगा. जिसका इस्तेमाल आप सफर करने के दौरान कर सकते हैं.

आईआरसीटीसी की नयी वेबसाइट, IRCTC New Website
हाल ही में ही Irctc ने अपनी नयी New IRCTC Next-generation E-ticketing Website को लांच किया है : हाल ही में ही, Indian Railways की E-ticketing हिस्से ने I.e., Indian Railway Catering And Tourism Corporation (IRCTC) ने अपने Official Website को Modernized किया है.
इस New IRCTC Website में आपको बहुत से नए Features देखने को मिलेंगे जो की पुराने Website में नहीं थे. वहीँ बहुत से पुराने Features को इसमें नए ढंग से पेश किया गया है. वहीँ ये बहुत ही ज्यादा Fast हैं और इसे Migrate करना भी बड़ा आसान है पुराने के तुलना में. वहीं IRCTC Next Generation Login करना भी बहुत ही सरल है.

ट्रेन कोच के प्रकार (Types of Train Coaches)
कक्षा या श्रेणी का मतलब है कि आप सामान्य ट्रेन कोच (General) या SL,1A,2A,3A,SL,2S,CC,GN में यात्रा करना चाहते हैं वो आपको चुनना होगा. चलिए अब अलग अलग श्रेणियों के विषय में जानते हैं.
प्रकार 1- Type 1, एसएल(SL)– स्लीपर क्लास(Sleeper Class) – चूँकि भारत में मध्य श्रेणी के लोगों की मात्रा ज्यादा है इसलिए इस Sleeper Class का चुनाव सबसे ज्यादा होता है और Train में ज्यादातर Coaches भी SL की ही होती है.
1 ए(1A)– प्रथम श्रेणी एसी(First Tier AC) – यह Class मुख्य रूप से अमीरों और VIPs के लिए बनाया गया है. लकड़ी के सुसज्जित डिब्बों के साथ मूल रूप से एक पांच सितारा होटल(Five Star Hotel) के कमरे की तरह. इसका Ticket मूल्य सबसे ज्यादा होती है.
2 ए(2A) – द्वितीय श्रेणी एसी(Second Tier AC) – First Tier AC के बाद इसका Number आता है. इसकी तुलना तीन सितारा होटल(Three Star Hotel) से की जा सकती है.
3 ए(3A) – तीन स्तरीय एसी(Three Tier AC) – इसे Average Indian का AC भी कहा जाता है. इस क्लास की बनावट SL Class की तरह होता है, लेकिन इसमें एसी सर्विस साथ में मिलता है, इसलिए इसका मूल्य Sleeper Class से थोड़ा अधिक होता है.
प्रकार 2- Type 2, सीसी(CC ) – चेयर कार(Chair Car) – असल में इसकी बनावट बस की तरह होती है. इसमें भी अच्छी व्यवस्था होती है और इसके मुख्य रूप से दो प्रकार होते है With AC and without AC.
2 एस(2S) – दूसरी बैठक(Second Sitting) – 3:2 सीटें, इसके लिए आपको टिकट Advance में आरक्षित करना होगा. यह प्रायतः दिन की गाड़ियों में और छोटी दूरी की गाड़ियों में मौजूद होती हैं.
जीएन(GN ) – इसे “सामान्य बोगी(General Bogie)” कहा जाता है – यह एक द्वितीय श्रेणी के कोच होता है और इसका मूल्य सबसे कम होता है जिसके कारन इसमें हर कोई सफ़र कर सकता है.

Irctc Train Status कैसे Check करे, Irctc Train Status Kaise Dekhte
ऐसे बहुत से Sites हैं जहाँ पर आप Online IRCTC Live Train Status Check कर सकते हैं. उनमें से कुछ हैं : –
1- Running Status : – https://runningstatus.in/
2- Rail Yatri : – https://www.railyatri.in/live-train-status
3- eRail.in : – https://erail.in/
4- eTrain.info : – https://etrain.info/in?PAGE=runningstatus
वहीं इसमें आप IRCTC Ticket की PNR Status भी Check कर सकते हैं. साथ में IRCTC Train Availablity भी Check कर सकते हैं.

आईआरसीटीसी कस्टमर केयर नंबर, IRCTC Customer Care Number Kya Hai
यदि आप IRCTC के Customer Care के साथ संपर्क करना चाहते हैं तब उसकी details निचे प्रदान की गयी है.
Customer Care Numbers: 0755-6610661, 0755-4090600 (Language: Hindi और English)
For Railway Tickets Booked Through IRCTC
General Information
I-tickets/e-tickets : [email protected]
For Cancellation E-tickets : [email protected]

IRCTC के फायदे, Benefits Of IRCTC
1- सबसे बड़ा फायदा ये है कि Railway Ticket के लिये आपको लंबी लाइन में घण्टो खड़ा नही रहना पड़ेगा। इससे आपके समय की बचत होती है।
2- आप Ticket Book करते समय, Opt को चुन सकते है, जिससे आपक Ticket अगर Waiting मे है तो आपको दूसरी Train मे Birth मिल जायेगी, ये आपको सिर्फ Website और Irctc App पर मिलेगी।
आप कही से भी कभी भी Railway Ticket Book कर सकते हैं।
3- आप घर बैठे Tatkal Ticket Booking का लाभ भी ले सकते हो।
4- अगर आपने कोई Ticket Book की हुई है तो उसको Train के समय से पहले कभी भी Cancel कर सकते हैं।
5- Online Ticket Book करने के लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नही है। आप अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन से कुछ ही समय मे बिना परेशानी कर Online Ticket Book सकते हैं।
6- आप अपने SmartPhone से घर बैठे अपना Boarding Station change कर सकते हैं।

IRCTC को कौन Maintain करता है?
पहले BroadVision IRCTC को Maintain करता था, लेकिन New IRCTC NGeT (Next Generation e-Ticketing) site को develop और Maintain किया जाता है CRIS (Center for Railway Information Systems). CRIS ही इस site को पूरे तरीके से Maintain भी करती है, लेकिन IRCTC Manage करती है System के Commercial Interfaces को.

ऑफ़लाइन ट्रेन रनिंग स्टेटस 
ट्रैवल बुकिंग, यात्रियों के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है। टिकट की लंबी कतारों से लेकर ऑनलाइन बुकिंग तक सभी की अपनी-अपनी चुनौतियाँ हैं। हालाँकि इस टेक्नॉलॉजिकल युग में ऑनलाइन बुकिंग तेज़ी से लोकप्रियता हासिल कर रहा है। ixigo Trains ऐप पर अब आप ऑनलाइन बुकिंग के अलावा बहुत सारे अन्य फ़ीचर्स का भी लाभ उठा सकते हैं। इंटरनेट उपलब्ध ना होने की स्थिति में भी अब आप ‘ऑफ़लाइन ट्रेन रनिंग स्टेटस’  नामक शानदार फ़ीचर का उपयोग करके अपने आगामी स्टेशन के लिए अपनी ट्रेन और उसके आगमन के अनुमानित समय का पता लगा सकते हैं ।

‘ऑफ़लाइन ट्रेन रनिंग स्टेटस’ नाम का यह फ़ीचर, यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कनेक्टिविटी की समस्या को हल करके अपने यूज़र्स को सहायता प्रदान करता है। इसलिए, अगर आप अपनी ट्रेन की स्थिति का सही पता लगाना चाहते हैं, तो इस फ़ीचर का उपयोग करके बस कुछ ही क्लिक में, आप अपनी ट्रेन की लाइव लोकेशन देख सकते हैं। यह सुविधा आपको अपनी ट्रेन और उससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने में मदद करती है। ऐसी बहुत सी वेबसाइट्स हैं जहाँ पर आप ऑफ़लाइन ट्रेन रनिंग स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं। ixigo की वेबसाइट व Trains ऐप उनमें से प्रमुख हैं। यहाँ आप अपनी ट्रेन रनिंग स्टेटस ऑफ़लाइन भी
आसानी से पता लगा सकते हैं।

ऑफ़लाइन ट्रेन रनिंग स्टेटस:
1- वेबसाइटhttps://www.ixigo.com/trains/train-running-status
2- ऐप- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ixigo.train.ixitrain&hl=en_IN

रेलवेज IRCTC की अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक भी पढ़े

  1. रेलवे इन्क्वारी नंबर टोल फ्री 139, Railway Inquiry Number Toll Free, IRCTC Inquiry Number, रेलवे कस्टमर केयर नंबर, Railway Customer Care Number
  2. आरएसी (RAC) क्या होता है, RAC Meaning In Hindi, RAC Ticket Kaise Confirm Kare, ऑनलाइन आरएसी टिकट वैध है या नहीं, RAC Ticket Means In Hindi
  3. कन्फर्म पीएनआर, कन्फर्म पीएनआर (PNR) क्या है, सीएनएफ का फुल फॉर्म, Confirm PNR Kya Hai, CNF का मतलब, CNF Ka Full Form, CNF Full Form In Railway
  4. पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट, पूल्ड कोटा वेट लिस्ट, PQWL पुष्टि संभावना, PQWL Means In Hindi, PQWL Meaning In Hindi, Pooled Quota Wait List Meaning In Hindi
  5. पीएनआर स्टेटस के मतलब, पीएनआर निर्माण, पीएनआर परीक्षण, PNR Status Ka Matlab, पीएनआर नंबर से टिकट कैसे निकाले, PNR Number Se Ticket Kaise Nikale
  6. रेलवे टिकट कैंसिल चार्ज, रेलवे टिकट रद्दीकरण शुल्क, टिकट रद्द करने का शुल्क, रिजर्वेशन टिकट कैंसिल चार्ज, रेलवे टिकट कैंसिल की जानकारी, Waiting Ticket
  7. रेलवे रिजर्वेशन चार्ट, IRCTC Reservation Chart, Railway Reservation Chart, आईआरसीटीसी रिजर्वेशन चार्ट, रेलवे चार्ट ऑनलाइन
  8. तत्काल वेटिंग टिकट के नियम, तत्काल टिकट कन्फर्म न हो तो, तत्काल वेटिंग लिस्ट, तत्काल वेटिंग पीएनआर स्टेटस, Tatkal Waiting Ticket Ke Niyam
  9. प्रीमियम तत्काल टिकट क्या है, प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग के समय, Premium Tatkal Ticket Kya Hai, Premium Tatkal Kya Hota Hai, Premium Tatkal Meaning In Hindi
  10. तत्काल टिकट बुकिंग समय, तत्काल वेटिंग टिकट के नियम, Tatkal Ticket Booking Samay, Tatkal Waiting Ticket Ke Niyam, Tatkal Ticket Rules In Hindi
  11. पीएनआर का फुल फॉर्म, पीएनआर का मीनिंग, PNR Full Form, PNR Ka Full Form, PNR Full Form In Hindi, PNR Meaning In Hindi, इंडियन रेलवे पीएनआर नंबर
  12. आईआरसीटीसी क्या है, IRCTC Kya Hai, आईआरसीटीसी आईडी कैसे बनाएं, IRCTC पंजीकरण, IRCTC Panjikaran, IRCTC खाता Login, IRCTC Khata Login

आईआरसीटीसी क्या है, IRCTC Kya Hai, आईआरसीटीसी आईडी कैसे बनाएं, IRCTC पंजीकरण, IRCTC Panjikaran, IRCTC खाता Login, IRCTC Khata Login, IRCTC Id Kaise Banaye, IRCTC Account Kaise Banaye, IRCTC User Id Kaise Banaye, आईआरसीटीसी न्यू रजिस्ट्रेशन, आईआरसीटीसी अकाउंट कैसे बनाएं, IRCTC Me Account Kaise Banaye, IRCTC Meaning In Hindi, Irctc अकाउंट कैसे बनाएं, What Is IRCTC In Hindi, आईआरसीटीसी ट्रेन टिकट बुकिंग इंडिया, आईआरसीटीसी वेबसाइट