हरतालिका तीज कब है 2021, भादो का तीज कब है 2021, Hartalika Teej Kab Hai 2021 Mein, हरतालिका तीज व्रत कथा पूजा विधि, हरतालिका तीज पूजन सामग्री, Tija कब है 2021, Teej Festival 2021, Teej Vrat Kab Hai, Hartalika Teej 2021 In Bihar, Hartalika Teej 2021 Date, September Teej 2021, हरतालिका तीज में क्या क्या चढ़ाया जाता है, हरतालिका तीज का व्रत कैसे खोलें, हरतालिका तीज का महत्व, हरतालिका व्रत उद्यापन विधि

हरतालिका तीज कब है 2021
हिंदू धर्म में भाद्रपद मास में कई व्रत-त्योहार आते हैं. जिनमें से एक हरतालिका तीज भी है. हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज व्रत रखा जाता है. इस साल यह व्रत 9 सितंबर गुरुवार को रखा जाएगा. मान्यता है कि इस व्रत को महिलाएं अखंड सौभाग्य और सुखी दांपत्य जीवन के लिए रखती हैं. इस व्रत को सभी व्रतों में सबसे कठिन माना जाता है क्योंकि यह व्रत निर्जला रखा जाता है. इस व्रत में महिलाएं माता गौरी से सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मांगती हैं. कुंवारी कन्याएं हरतालिका तीज व्रत को सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए रखती हैं. हरतालिका तीज व्रत के लिए मायके से महिलाओं के श्रृंगार का समान, मिठाई, फल और कपड़े भेजे जाते हैं. जानिए हरतालिका तीज व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, कथा, महत्व, व्रत पारण विधि और हरतालिका तीज व्रत अद्यापन विधि के बारे में-

हरतालिका तीज व्रत तिथि
पंचांग के अनुसार, भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 8 सितंबर दिन बुधवार को तड़के 3 बजकर 59 पर लगेगी. जो कि अगले दिन यानी 9 सितंबर गुरुवार की रात्रि 2 बजकर 14 मिनट तक रहेगी. उसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी. ऐसे में यह व्रत उदया तिथि में 09 सितंबर को रखा जाएगा.
हरतालिका तीज पूजा मुहूर्त
तृतीया तिथि प्रारंभ – 8 सितंबर दिन बुधवार को तड़के 3 बजकर 59 से
तृतीया तिथि समाप्त – 9 सितंबर गुरुवार की रात्रि 2 बजकर 14 मिनट तक
प्रातःकाल पूजा का मुहूर्त – सुबह 06 बजकर 03 मिनट से सुबह 08 बजकर 33 मिनट तक हरतालिका तीज की पूजा का शुभ मुहूर्त है. पूजा के लिए आपको कुल समय 02 घंटे30 मिनट का समय मिलेगा.
प्रदोष काल पूजा मुहूर्त – 9 सितंबर गुरुवार को शाम को 06 बजकर 33 मिनट से रात 08 बजकर 51 मिनट तक तक पूजा का शुभ मुहूर्त है.
हरतालिका तीज पर सबसे शुभ रवियोग – पंचांग की गणना के अनुसार, इस साल हरतालिका तीज पर सबसे शुभ रवियोग चित्रा नक्षत्र के कारण बन रहा है. यह योग 9 सितंबर दोपहर 2 बजे से 2 बजकर 30 मिनट से अगले दिन 10 सितंबर 12 बजकर 57 मिनट तक रहेगा.

हरतालिका तीज 2021 पूजन सामग्री, Hartalika Teej 2021 Puja Samagri
1. भगवान शिव और पार्वती की मूर्तियों को रखने के लिए धातु की थाली,
2. एक चौकी,
3. चौकी को ढकने के लिए साफ कपड़ा (पीला/नारंगी या लाल),
4. भगवान शिव और पार्वती की मूर्ति बनाने के लिए प्राकृतिक मिट्टी या रेत,
5. एक पूरा नारियल,
6. जल के साथ एक कलश,
7. कलश के लिए आम या पान के पत्ते,
8. घी,
9. दीपक,
10. अगरबत्ती और धूप,
11. दीया जलाने के लिए तेल,
12. कपास की बत्ती,
13. कपूर,
14. सुपारी 2 टुकड़े,
15. केला,
16. दक्षिणा,
17. लाल गुड़हल के फूल,
18. गणेशजी के लिए दूर्वा घास,
19. भगवान शिव के लिए विल्वा या बेल के पत्ते, केले का पत्ता, धतूरा फल और फूल, सफेद मुकुट फूल, शमी पत्ते, चंदन, जनेउ, फल,
20. माता पार्वती के लिए मेहंदी, काजल, सिंदूर, बिंदी, कुमकुम, चूड़ियां, बिछिया, कंघी, आभूषण, कपड़े और अन्य सामान,
21. पंचामृत के लिए घी, दही, चीनी, दूध, मधु.

हरितालिका तीज 2021 पूजा विधि, Hartalika Teej 2021 Puja Vidhi
1. सुबह जल्दी उठें और स्नानादि कर स्वच्छ वस्त्र पहनें.
2. अब बालू रेत से भगवान गणेश, शिव जी और माता पार्वती की प्रतिमा बनाएं.
3. एक चौकी पर अक्षत (चावल) से अष्टदल कमल की आकृति बनाएं.
4. एक कलश में जल भरकर उसमें सुपारी, अक्षत, सिक्के डालें.
5. उस कलश की स्थापना अष्टदल कमल की आकृति पर करें.
6. कलश के ऊपर आम के पत्ते लगाकर नारियल रखें.
7. चौकी पर पान के पत्तों पर चावल रखें.
8. माता पार्वती, गणेश जी, और भगवान शिव को तिलक लगाएं.
9. घी का दीपक, धूप जलाएं.
10. उसके बाद भगवान शिव को उनके प्रिय बेलपत्र धतूरा भांग शमी के पत्ते आदि अर्पित करें.
11. माता पार्वती को फूल माला चढ़ाएं गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें.
12. भगवान गणेश, माता पार्वती को पीले चावल और शिव जी को सफेद चावल अर्पित करें
13. पार्वती जी को शृंगार का सामान भी अवश्य अर्पित करें.
14. भगवान शिव औऱ गणेश जी को जनेऊ अर्पित करें. और देवताओं को कलावा (मौली) चढ़ाएं.
15. तीनों देवताओं को वस्त्र अर्पित करने के बाद हरितालिका तीज व्रत कथा सुनें या पढ़ें.
16. इसके बाद श्रीगणेश की आरती करें और भगवान शिव और माता पार्वती की आरती करें.
17. पूरी पूजा विधिवत् कर लेने के बाद अंत में मिष्ठान आदि का भोग लगाएं.

कैसे रखा जाता है हरतालिका तीज का व्रत
हरतालिका व्रत काफी कठिन व्रत माना जाता है. इस दिन महिलाएं सारा दिन बिना कुछ भी ग्रहण किये हुए निर्जला व्रत रखती है. इस दिन व्रत करने वाली स्त्रियां सूर्योदय से पूर्व ही उठ जाती हैं और नहा धोकर नए वस्त्र पहनती हैं व पूरा सोलह श्रृंगार करती हैं. पूजन के लिए केले के पत्तों से मंडप बनाकर गौरी−शंकर की प्रतिमा स्थापित की जाती है. माता पार्वती, गणेश जी, और भगवान शिव की विधिवत् पूजा करती हैं. इसके साथ पार्वती जी को सुहाग का सारा सामान चढ़ाया जाता है. इस व्रत में आठों पहर पूजन करने का विधान है. रात में भजन, कीर्तन करते हुए जागरण कर तीन बार आरती की जाती है और शिव पार्वती विवाह की कथा सुनी जाती है. अगले दिन पूजा करने के बाद व्रत का पारण किया जाता है. अगले दिन सुबह पूजा के बाद किसी सुहागिन स्त्री को श्रृंगार का सामान, वस्त्र, खाने की चीजें, फल, मिठाई आदि का दान करना शुभ माना जाता है.
.
हरतालिका तीज व्रत पारण विधि
हरतालिका तीज के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती है, इस व्रत में दिन भर अन्न और जल ग्रहण नहीं किया जाता है. हरतालिका तीज के व्रत में रात्रि जागरण का विशेष महत्व है. इस व्रत में आठों पहर पूजन करने का विधान है, रात्रि के समय शिव-पार्वती के मंत्रों का जाप या भजन करना चाहिए. व्रत का पारण महिलाएं अगले दिन सुबह माता पार्वती की पूजा कर तथा माता को भोग लगाने के बाद जल पीकर करती हैं.

हरतालिका तीज व्रत का महत्व
हरतालिका तीज के दिन माता पार्वती और भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा की जाती है. हरतालिका तीज व्रत करने से पति को लंबी आयु प्राप्त होती है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से कुंवारी कन्याओं को सुयोग्य वर की भी प्राप्ति होती है. संतान सुख भी इस व्रत के प्रभाव से मिलता है.माना जाता है कि हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था. इस तप को देखकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए और माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया. तभी से मनचाहे पति की इच्छा और लंबी आयु के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. इस व्रत पर सुहागिन स्त्रियां नए वस्त्र पहनकर, मेंहदी लगाकर, सोलह श्रृंगार कर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करती हैं.
.
हरतालिका तीज की कथा
कथा इस प्रकार है कि पिता के यज्ञ में अपने पति शिव का अपमान देवी सती सह न सकीं. उन्‍होंने खुद को यज्ञ की अग्नि में भस्‍म कर दिया. अगले जन्‍म में उन्‍होंने राजा हिमाचल के यहां जन्‍म लिया और पूर्व जन्‍म की स्‍मृति शेष रहने के कारण इस जन्‍म में भी उन्‍होंने भगवान शंकर को ही पति के रूप में प्राप्‍त करने के लिए तपस्‍या की. देवी पार्वती ने तो मन ही मन भगवान शिव को अपना पति मान लिया था और वह सदैव भगवान शिव की तपस्‍या में लीन रहतीं. पुत्री की यह हालत देखकर राजा हिमाचल को चिंता होने लगी. इस संबंध में उन्‍होंने नारदजी से चर्चा की तो उनके कहने पर उन्‍होंने अपनी पुत्री उमा का विवाह भगवान विष्‍णु से कराने का निश्‍चय किया. पार्वतीजी विष्‍णुजी से विवाह नहीं करना चाहती थीं. पार्वतीजी के मन की बात जानकर उनकी सखियां उन्‍हें लेकर घने जंगल में चली गईं. इस तरह सखियों द्वारा उनका हरण कर लेने की वजह से इस व्रत का नाम हरतालिका व्रत पड़ा. पार्वतीजी तब तक शिवजी की तपस्‍या करती रहीं जब तक उन्‍हें भगवान शिव पति के रूप में प्राप्‍त नहीं हुए. तभी से पार्वतीजी के प्रति सच्‍ची श्रृद्धा के साथ यह व्रत किया जाता है.

हरतालिका व्रत उद्यापन विधि
शास्त्रों की मान्यता के अनुसार कम से कम 13 सालों तक हरितालिका तीज का व्रत रखने बाद ही इसका उद्यापन करना चाहिए. यदि आप इस व्रत को छोड़ना चाहती हैं तो इसे किसी और को सौंप सकती हैं या विधिवत पूजा कर इसका उद्यापन कर सकती हैं. इस व्रत का उद्यापन हरतालिका तीज के दिन ही करना होता है. व्रत का उद्यापन किसी योग्य पंडित के द्वारा करवाया जा सकता है. अगर खुद से इस व्रत का उद्यापन करना चाहती हैं तो इसके लिए कुछ आवश्यक सामग्री की आवश्यकता होगी. व्रत उद्यापन के लिए पूजन सामग्री में पांच सफेद कपड़े, सुहाग की सामग्री, फल, फूल, मिठाई, पंचामृत, जूते, सोने या चांदी की कोई वस्तु, अक्षत (अरवा चावल), पान सुपारी, गुलाल आदि. पूजा करने के बाद इन सामग्रियों को किसी ब्राह्मण दंपत्ति को दान कर दें और उन्हें भोजन कराएं. इस तरह से आप हरतालिका व्रत का उद्यापन कर सकती हैं.

हरतालिका तीज कब है 2021, भादो का तीज कब है 2021, Hartalika Teej 2021 Kab Hai, हरतालिका तीज व्रत कथा पूजा विधि, हरतालिका तीज पूजन सामग्री, Tija कब है 2021, Hartalika Teej Kab Hai 2021 Mein, Teej Festival 2021, Teej Vrat Kab Hai, Hartalika Teej 2021 In Bihar, Hartalika Teej 2021 Date, September Teej 2021, हरतालिका तीज में क्या क्या चढ़ाया जाता है, हरतालिका तीज व्रत कैसे खोलें, हरतालिका तीज का महत्व, हरतालिका व्रत उद्यापन विधि

ये भी पढ़े –

  1. गुरुवार बृहस्पतिवार वीरवार व्रत विधि, वीरवार की व्रत कथा आरती, गुरुवार व्रत कथा आरती, गुरुवार का उद्यापन .
  2. अथर्ववेद का सार, अथर्ववेद के बारे में, अथर्ववेद की विशेषताएं, अथर्वसंहिता की शाखाएँ, Atharvaveda.
  3. दशहरे की कहानी, दशहरा क्यों मनाया जाता है, Dussehra Ki Kahani In Hindi, Dussehra Kyo Manaya Jata Hai.
  4. माता पार्वती की पूजा विधि आरती जन्म कथा, Mata Parvati Puja Vidhi Aarti Janm Katha, माता पार्वती की पूजन सामग्री.
  5. बुधवार व्रत विधि विधान, बुधवार का व्रत कैसे किया जाता है, बुधवार व्रत कथा आरती, बुधवार व्रत उद्यापन विधि.
  6. संपूर्ण रामायण कथा बालकाण्ड : राम का जन्म , भगवान राम का जन्म कब हुआ , श्री राम जी का जन्म कब हुआ था.
  7. मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी.
  8. सपने में सोना देखना, Sapne Me Sona Dekhna, सपने में गोल्ड देखना, सपने में सोना देखना का अर्थ.
  9. भगवान शिव के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान शिव के नाम पर लड़कों के नाम.