Biography of Sunidhi Chauhan

सुनिधि चौहान की जीवनी, सुनिधि चौहान की बायोग्राफी, सुनिधि चौहान के गानें, सुनिधि चौहान का करियर, सुनिधि चौहान की शादी, Sunidhi Chauhan Ki Jivani, Sunidhi Chauhan Biography In Hindi, Sunidhi Chauhan songs, Sunidhi Chauhan Career, Sunidhi Chauhan Shadi

सुनिधि चौहान की जीवनी, सुनिधि चौहान की बायोग्राफी, सुनिधि चौहान के गानें, सुनिधि चौहान का करियर, सुनिधि चौहान की शादी, Sunidhi Chauhan Ki Jivani, Sunidhi Chauhan Biography In Hindi, Sunidhi Chauhan songs, Sunidhi Chauhan Career, Sunidhi Chauhan Shadi

सुनिधि चौहान की जीवनी
आज हम आपको बॉलीवुड की मशहूर गायिका सुनिधि चौहान के बारें में बताने जा रहे है जो आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. सुनिधि चौहान एक भारतीय पार्श्व गायिका हैं. जो हिंदी गानों के साथ-साथ मराठी, कन्नड़, तेलगु, तमिल, पंजाबी, बंगाली, असमी, नेपाली और उर्दू में भी पार्श्व गायन करती हैं. सुनिधि चौहान उनकी बेहतरीन गायिकी के लिए कई बड़े इनामों से सम्मानित की जा चुकी हैं. सुनिधि ने अपने बॉलीवुड करियर में खुद को एक निर्भीक स्टेज परफॉर्मर के रूप में भी स्थापित किया है. सुनिधि जितना अच्छा गाती हैं उतनी ही अच्छी दिखती हैं. वह फैशनिस्टा आइकॉन भी हैं उन्होंने साल 2013 में एशिया की टॉप 50 सेक्सियस्ट लेडीज में भी अपनी जगह बनाई.

पूरा नाम Born – निधि चौहान Nidhi Chauhan
राष्ट्रीयता Nationality –  भारतीय Indianजन्म – 14 अगस्त 1983 (उम्र 37 वर्ष)
जन्मस्थान – नई दिल्ली, भारत New Delhi, India
शिक्षा Education – ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल, नई दिल्ली Greenway Modern School, New Delhi
शैक्षिक योग्यता educational qualification – 12वीं कक्षा 12th grade
काम Occupation – गायिका, अभिनेत्री Singer, actress
शौक/अभिरुचि Hobby / interest – नृत्य, यात्रा और ड्राइविंग Dance, Travel & Driving
Years Active – 2001- Present

पसंदीदा चीजें
पसंदीदा भोजन – चीनी खाना
पसंदीदा मिठाई – आइस्क्रीम
पसंदीदा अभिनेता – अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान
पसंदीदा अभिनेत्री – रेखा, माधुरी दिक्षित
पसंदीदा सिंगर – लता मंगेश्कर, सेलीन डायोन, व्हिटनी ह्यूस्टन, सुखविंदर सिंह, शकीर
पसंदीदा संगीतकार – मारिया केरी, बेयोंसे
पसंदीदा गीत – ऑलवेज बी माई बेबी
पसंदीदा रंग – लाल, काला, पीला
पसंदीदा क्रिकेटर – सचिन तेंदुलकर
पसंदीदा स्थान – क्यूबा

सुनिधि चौहान की भूमिका
बता दें कि सुनिधि का जन्म 14 अगस्त 1983 दिल्ली में हुआ था. सुनिधि के पिता जी एक छोटे से गुजराती कलाकार हैं. सुनिधि के पिता ने ही उन्हें संगीत सिखने के लिए प्रेरित किया. उनकी एक छोटी बहन भी है- सुनेहा चौहान.

सुनिधि चौहान की शिक्षा
बात करें सुनिधि की शुरुआती शिक्षा की तो उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल बलरामपुर यूपी से की है. उसके बाद उन्होंने अपने आगे की ग्रीनवे पब्लिक स्कूल दिलशाद गार्डन दिल्ली से पूरी की.

सुनिधि चौहान की शादी
आपको बता दें कि सुनिधि चौहान की पहली शादी मात्र 18 साल की उम्र में कोरिओग्राफर और निर्देशक बॉबी खान से की थी. हालांकि यह शादी सिर्फ एक साल तक ही टिकी. सुनिधि ने दूसरी शादी 24 अप्रैल 2012 को अपने बचपन के दोस्त और संगीत निर्देशक हितेश सोनिक से की.

सुनिधि चौहान का करियर
अगर बात करें सुनिधि के करियर की तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महज चार वर्ष की उम्र में कर दी थी. सुनिधि ने कई सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शोज़ में हिस्सा लिया. लेकिन नन्ही सुनिधि की जिंदगी तब बदली जब टीवी एंकर तब्बसुम ने उनकी गायिकी को देखा, और सुनिधि के माता-पिता को को मुंबई आने के लिए कहा. इसके बाद सुनिधि ने मुंबई आकर दूरदर्शन के सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शो मेरी आवाज सुनों में हिस्सा लिया. सुनिधि ने इस शो को जीतकर लता मंगेशकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था.

16 साल की उम्र में ही सुनिधि को रामगोपाल वर्मा की फिल्म मस्त में रुकी रुकी सी जिंदगी गाने को मिला. जो समय का सुपरहिट गाना साबित हुआ था. इस गाने के सुनिधि 14 नॉमिनेशन मिले थे, जिनमे से सुनिधि को 2 फिल्मफेयर अवार्ड 1 जे सिने अवार्ड और दो स्टार स्क्रीन अवार्ड मिले. इसके साथ ही सुनिधि को नई संगीत प्रतिभा खोज के तहत आर.डी अवार्ड से भी नवाजा गया.

सुनिधि ने अब तक के सफर में तकरीबन 3000 से अधिक गाने गए चुकी हैं. इस दौरान सुनिधि ने टेलेविज़न के सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शोज़ को भी जज किया. जिसमे इंडियन आइडॉल 5, इंडियन आइडॉल 6 में वह बतौर जज नज़र आई थीं.

सुनिधि चौहान से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
1- बहुत कम लोग जानते होंगे कि सुनिधि ने मात्र दसवीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है. बचपन से ही उनका ध्यान संगीत की ओर था. सुनिधि ने अपने करियर की शुरुआत महज 4 वर्ष की उम्र में की थी.
2- पहली बार उन्होंने दिल्ली के एक मंदिर में गाया, फिर वह प्रतियोगिताओं और स्थानीय समारोहों में गाने लगीं. उन्होंने कई सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शो में हिस्सा लिया. उन्होंने मुंबई आकर दूरदर्शन के रियलिटी शो मेरी आवाज सुनो में भाग लिया. इस शो में प्रथम आकर उन्होंने लता मंगेशकर ट्रॉफी जीती थी.
3- 20 साल के फिल्मी करियर में सुनिधि ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है. लेकिन ऐसे गजब के हुनर के होते हुए और सुनहरे करियर के बावजूद सुनिधि की लाइफ में भी बुरे दिनों की कमी नहीं है.
4- एक वक्त उनकी लाइफ में ऐसा आया जब महज 18 साल की उम्र में सुनिधि ने निर्देशक बॉबी खान से शादी कर ली थी लेकिन सुनिधि के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे.
5- तलाक के 9 साल बाद 2012 में सुनिधि चौहान(Sunidhi Chauhan) ने संगीतकार हितेश सोनिक से दूसरी शादी की. हितेश भी सुनिधि से 14 साल बड़े हैं. दोनों एक दूसरे को 15 साल से जानते हैं, इसके बाद सुनिधि ने एक बेटे को जन्म दिया.
6- सुनिधि चौहान हिंदी के साथ साथ मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, पंजाबी, बंगाली, असमी, नेपाली, उर्दू में भी गाया है. सुनिधि चौहान को उनके बेहतरीन गायकी के लिए उन्हें कई बड़े इनाम से सम्मानित की जा चुकी हैं.
7- सुनिधि चौहान(Sunidhi Chauhan) ने अपने बॉलीवुड करियर मैं खुद को एक निर्भीक स्टेज पर फार्मर के रूप में भी स्थापित किया.
8- सुनिधि चौहान(Sunidhi Chauhan) जितना अच्छा गाती हैं उतना ही अच्छा दिखती भी हैं, वह फैशन का आइकॉन भी कही जाती है. उन्होंने साल 2013 में एशिया के टॉप 50 सेक्सी लेडीस में भी अपनी जगह बनाई थी.
9- सुनिधि चौहान अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता के बाद सोनू निगम को श्रेय देती है.
10- उनके पिता नई दिल्ली में श्रीराम भारतीय कला केंद्र की वार्षिक रामलीला में राम की भूमिका निभाते थे.

ये भी पढ़े –

  1. विवेकानंद की जीवनी, स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय, स्वामी विवेकानंद की बायोग्राफी, Swami Vivekananda In Hindi, Swami Vivekananda Ki Jivani
  2. शहीदे आज़म भगत सिंह की जीवनी, शहीद भगत सिंह की बायोग्राफी हिंदी में, भगत सिंह का इतिहास, भगत सिंह का जीवन परिचय, Shaheed Bhagat Singh Ki Jivani
  3. महात्मा गांधी की जीवनी, महात्मा गांधी का जीवन परिचय, महात्मा गांधी की बायोग्राफी, महात्मा गांधी के बारे में, Mahatma Gandhi Ki Jivani
  4. डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जीवनी, डॉ. भीम राव अम्बेडकर का जीवन परिचय हिंदी में, डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनमोल विचार, Dr. B.R. Ambedkar Biography In Hindi
  5. सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, सुभाष चंद्र बोस की जीवनी कहानी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बायोग्राफी, सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन
  6. महादेवी वर्मा की जीवनी , महादेवी वर्मा की बायोग्राफी, महादेवी वर्मा की शिक्षा, महादेवी वर्मा का विवाह, Mahadevi Verma Ki Jivani
  7. तानसेन की जीवनी , तानसेन की बायोग्राफी, तानसेन का करियर, तानसेन का विवाह, तानसेन की शिक्षा, Tansen Ki Jivani, Tansen Biography In Hindi
  8. वॉरेन बफे की जीवनी, वॉरेन बफे की बायोग्राफी, वॉरेन बफे का करियर, वॉरेन बफे की पुस्तकें, वॉरेन बफे के निवेश नियम, Warren Buffet Ki Jivani, Warren Buffet Biography In Hindi
  9. हरिवंश राय बच्चन की जीवनी, हरिवंश राय बच्चन की बायोग्राफी, हरिवंश राय बच्चन की कविताएं, हरिवंश राय बच्चन की रचनाएं, Harivansh Rai Bachchan Ki Jivani
  10. रामधारी सिंह दिनकर की जीवनी , रामधारी सिंह दिनकर की बायोग्राफी, रामधारी सिंह दिनकर के पुरस्कार, रामधारी सिंह दिनकर की रचनाएं, Ramdhari Singh Dinkar Ki Jivani
  11. मन्नू भंडारी की जीवनी, मन्नू भंडारी की बायोग्राफी, मन्नू भंडारी का करियर, मन्नू भंडारी की कृतियां, Mannu Bhandari Ki Jivani, Mannu Bhandari Biography In Hindi
  12. अरविन्द घोष की जीवनी, अरविन्द घोष की बायोग्राफी, अरविन्द घोष का करियर, अरविन्द घोष की मृत्यु, Arvind Ghosh Ki Jivani, Arvind Ghosh Biography In Hindi
  13. सम्राट अशोक की जीवनी, सम्राट अशोक की बायोग्राफी, सम्राट अशोक का शासनकाल, सम्राट अशोक की मृत्यु, Ashoka Samrat Ki Jivani, Ashoka Samrat Biography In Hindi
  14. मिल्खा सिंह की जीवनी, मिल्खा सिंह की बायोग्राफी, मिल्खा सिंह का करियर, मिल्खा सिंह का विवाह, मिल्खा सिंह के पुरस्कार, Milkha Singh Ki Jivani, Milkha Singh Biography In Hindi
  15. अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी, अटल बिहारी वाजपेयी की रचनाएं, अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं, Atal Bihari Vajpayee, Atal Bihari Vajpayee Biography In Hindi