smart hair coloring ideas

हेयर कलर कैसे करें, Hair Color Kaise Kare, Hair Color Ke Naam, हेयर कलर के नाम, हेयर कलर स्टाइल, स्मार्ट हेयर कलरिंग, परमानेंट हेयर कलर, बरगंडी हेयर कलर, सबसे अच्छा हेयर कलर, नेचुरल हेयर कलर, उम्र के अनुसार हेयर कलर, Hair Color Style, Smart Hair Colouring, Sabse Accha Hair Color, Dummy Permanent Hair Color, Temporary Hair Color, Semi- Permanent Hair Color

हेयर कलर कैसे करें, Hair Color Kaise Kare, Hair Color Ke Naam, हेयर कलर के नाम, हेयर कलर स्टाइल, स्मार्ट हेयर कलरिंग, परमानेंट हेयर कलर, बरगंडी हेयर कलर, सबसे अच्छा हेयर कलर, नेचुरल हेयर कलर, उम्र के अनुसार हेयर कलर, Hair Color Style, Smart Hair Colouring, Sabse Accha Hair Color, Dummy Permanent Hair Color, Temporary Hair Color, Semi- Permanent Hair Color

हेयर कलर कैसे करें, Hair Color Kaise Kare
हेयर कलरिंग आजकल केवल लोगों की जरूरत ही नहीं बल्कि एक फैशन भी बन चुका है, क्योंकि यह बालों को ही नई रंगत नहीं देता बल्कि रूप में भी अच्छा खासा बदलाव लाता है. इस बारे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि हेयर कलर का इस्तेमाल आजकल जिस तरह बढ़ रहा है फैशन के लिए तो अच्छा है पर बालों के लिए नुकसानदेह भी हो सकता है, क्योंकि हेयर कलर के बाद बाल काफी देखभाल मांगते है.

हेयर कलर के इस्तेमाल से पहले जाने हेयर कलर के प्रकार-
1. डमी परमानेंट हेयर कलर Dummy Permanent Hair Color
लंबे समय तक के लिए बालों में कलर टिकाए रहने के लिए डमी परमानेंट हेयर कलर का इस्तेमाल किया जाता है. इसका असर बालों में दो से तीन महीने तक रहता है. इसमे अमोनिया और पैराआक्साइड का इस्तेमाल नहीं होता है. यह डमी परमानेंट हेयर कलर की सबसे अच्छी पहचान होती है.
2. टैम्परेरी हेयर कलर Temporary Hair Color
यह किसी खास अवसर के लिए होता है यानि यह बहुत कम समय तक के लिए बालों में टिका रहता है. एक से दो बार बाल धुलने में बालों से रंग साफ हो जाता है.
3. सेमीपरमानेंट कलर Semi- Permanent Hair Color
सेम परमानेंट कलर वो होते है जिसमे मॉलिक्यूल्स का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा अगर हेयर कलर में कलर करने के बाद कुछ ही मिनटों में धोने का निर्देश दिया हो तो समझ लीजिए कि वो सेमी परमानेंट हेयर कलर है. यह बालों में गहराई से नहीं पहुंच पाता है, इसलिए इसका असर बालों में छः सप्ताह तक ही रहता है, फिर अपने स्वाभाविक रंग में आ जाते है.

आप पर कौन सा हेयर कलर लगेगा अच्छा
यूं बाजार में न जाने कितने हेयर कलर मौजूद है. पर क्या आपको यह पता है कि आप पर कौन सा कलर अच्छा लगेगा? क्योंकि जरूरी नहीं है कि हर कलर आप पर अच्छा लगे. फैशन और व्यक्तित्व दोनों में तालमेल बैठाते हुए कलर का चुनाव करना चाहिए. तो आइए जानें आप पर कौन सा कलर अच्छा लगेगा-
हेयर कलर
गेहुआं या सांवला रंग होने पर आप पर ब्लू ब्लैक, कॉफी ब्राउन, मीडियम एस ब्राउन, मीडियम गोल्डन ब्राउन और साफ्ट एंड पिपर जैसे रंग बहुत अच्छा लगेगा.
गोरी त्वचा वालों को डीप ब्राउन विद गोल्ड और रेड, स्ट्राबेरी ब्लांडी, ग्रे विद येलो कास्ट, नैचुरल गोल्डन ब्लांडी जैसे रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए.
अनदेखा करें : गोल्ड, येलो, रेड जैसे रंग को अनदेखा करें.

उम्र के अनुसार हेयर कलर चुने
20 से 40 वर्ष की उम्र के लिए- वैसे तो 20 वर्ष की उम्र से ही हेयर कलर का इस्तेमाल शुरू नहीं करना चाहिए. लेकिन आजकल युवा कम उम्र में हो रहे सफेद बाल को छुपाने से ज्यादा फैशन के लिए हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं. युवा अवस्था में तो आप पर रेड, वाइन, ब्लू, ब्लैक और ग्रे ब्लू जैसे कलर ज्यादा अच्छे लगते है.
40 – 50 वर्ष की उम्र के लिए- 40 वर्ष की उम्र में पहुंचते पहुंचते बाल काफी सफेद हो जाते है. तो ऐसे में हेयर कलर का इस्तेमाल केवल फैशन ही नहीं बल्कि जरूरत भी बन जाती है. बरगंडी ऐसा रंग है, जो इस उम्र में सांवली हो या गोरी हर महिला पर अच्छा लगता है. इसके अलावा गोरी महिलाएं डीप ब्राउन, प्लैटिनम, कॉफी ब्राउन जैसे कलर का इस्तेमाल कर सकती है. उम्र को देखते हुए ब्लैक ब्राउन जैसे कलर को महत्व दे सकती हैं. इससे बाल प्राकृतिक खूबसूरत भी लगेंगे.

इन बातों का ध्यान रखें
1- बालों की साफ सफाई रखे और हफ्ते में दो बार शैंपू और कंडीशनिंग करें.
2- आप ऐसे हेयर कलर का चयन करें जिसमे मौइश्चराइजर हो और जिससे बाल सुरक्षित भी रहें.
3- हमेशा अच्छे ब्रांडेड हेयर कलर का इस्तेमाल करें. अगर आप अपने बालों में कोई नया हेयर कलर इस्तेमाल करना चाहती है और पहले से किसी हेयर कलर का इस्तेमाल कर रखा है तो उसके ऊपर दूसरे हेयर कलर का इस्तेमाल न करें.
4- हेयर कलर पैक में दिए गए सभी निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें, फिर उसी हिसाब से इस्तेमाल करें. कोशिश करें कि एक बार में एक या दो शेड्स का कलर ही बालों पर इस्तेमाल करें.
5- बालों से कलर उतारने के लिए उस पर गलत चीजों का इस्तेमाल न करें. वो समय के साथ ही स्वाभाविक रंग में आ जाते है.

और आर्टिकल पढ़ने के लिए निम्नलिखित लिंक्स पर क्लिक करें –

  1. रूखे बेजान बालों की देखभाल के लिए घरेलू उपाय, रूखे बेजान बालों के लिए टिप्स, फ्रिज़ी बालों की समस्या, फ्रिज़ी बालों से छुटकारा पाने के उपाय, फ्रिज़ी बालों के लिए हेयरमास्क.
  2. प्राइवेट पार्ट का कालापन दूर करने का तरीका, प्राइवेट पार्ट को गोरा करने की क्रीम, प्राइवेट पार्ट को साफ करने का तरीका, प्राइवेट पार्ट्स को गोरा कैसे करे.
  3. सही ब्रा का चुनाव कैसे करे, ब्रा के प्रकार, परफेक्ट ब्रा खरीदने के आसान टिप्स, कैसे करें अपने लिए सही साइज की ब्रा का चुनाव, कैसे चुनें परफेक्ट ब्रा, ब्रा सिलेक्शन गाइड.
  4. काली मिर्च के फायदे, Kali Mirch Ke Fayde, डैंड्रफ का रामबाण इलाज, डैंड्रफ का घरेलू उपाय, डैंड्रफ से छुटकारा, डैंड्रफ ट्रीटमेंट, Dandruff Ke Liye Kali Mirch
  5. जिम करने के फायदे और नुकसान, जिम जाने से पहले क्या खाएं, जिम जाने के बाद क्या खाएं,  जिम जाने के फायदे, जिम जाने के नुकसान,  जिम से नुकसान.
  6. माला डी क्या है, Mala D Tablet Uses in Hindi, माला डी कैसे काम करती है, Maladi Tablet, माला डी गोली कब लेनी चाहिए.
  7. मानसिक डर का इलाज, फोबिया का उपचार, डर के लक्षण कारण इलाज दवा उपचार और परहेज, डर लगना, मानसिक डर का इलाज, मन में डर लगना.
  8. हिंदी बीपी, उच्च रक्तचाप के लिए आहार, High Blood Pressure Diet in Hindi, हाई ब्लड प्रेशर में क्या नहीं खाना चाहिए, हाई ब्लड प्रेशर डाइट.
  9. गोल्डन कोट्स इन हिंदी, गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी, Golden Quotes in Hindi, Good Morning Quotes Hindi, मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस.
  10. पॉजिटिव कोट्स अबाउट लाइफ, Positive Quotes About Life, सक्सेस कोट्स इन हिंदी, रियल लाइफ स्ट्रगल कोट्स, इमोशनल कोट्स इन हिंदी, कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ.
  11. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम, हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम.
  12. बॉय नाम लिस्ट, यूनिक नाम फॉर बॉयज इन हिंदी, लड़कों के नाम हिंदी में 2021, रॉयल हिन्दू नेम्स फॉर बेबी बॉय, बेबी बॉय नेम्स, बेबी बॉयज के नाम और अर्थ.
  13. बेबी गर्ल नाम, Ladkiyon Ke Naam, गर्ल्स नाम लिस्ट हिंदी 2021, हिन्दू लड़कियों के नाम हिंदी में 2021, बेबी गर्ल नेम्स इन हिंदी, लड़कियों के नाम और अर्थ.
  14. भगवान राम के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान राम के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान राम के नाम, भगवान राम से बेबी बॉय नेम्स.
  15. भगवान कृष्ण के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान कृष्ण के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान कृष्ण के नाम, भगवान कृष्ण से बेबी बॉय नेम्स.
  16. भगवान शिव के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान शिव के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान शिव के नाम, शिव जी के नाम पर लड़के का नाम.
  17. भगवान विष्णु के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान विष्णु के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान विष्णु के नाम, भगवान विष्णु से बेबी बॉय नेम्स.
  18. मंगलवार को जन्मे बच्चे का नाम, मंगलवार को जन्मे बच्चे का नाम क्या रखें, मंगलवार को जन्मे बच्चे का नामकरण, मंगलवार को जन्मे बच्ची का नाम क्या रखें.
  19. निक नाम, निक नाम फॉर बॉयज, निक नाम फॉर गर्ल्स, Cute Nicknames for Baby Boy Indian, Cute Nicknames for Baby Girl Indian, गर्ल्स निक नाम इन हिंदी.
  20. माता पार्वती के नाम पर बच्चों के नाम, माता पार्वती के नाम पर लडकी के नाम, माँ पार्वती के नाम पर लड़कियों के नाम, देवी पार्वती से प्रेरित लड़कियों के नाम.
  21. अद्विक नाम का अर्थ, अद्विक का हिंदी अर्थ, अद्विक नाम मीनिंग, अद्विक नाम का मतलब, अद्विक का अर्थ धर्म और राशि, Advik Ka Arth, Advik Ka Matlab.