Kamala Das

कमला दास, कमला सुरय्या, कमला सुरय्या की जीवनी, कमला सुरय्या की रचना, कमला सुरय्या की उम्र, कमला सुरय्या का करियर, कमला सुरय्या का विवाह, Kamala Das, Kamala Surayya, Kamala Das Biography in Hindi, Kamala Das Composition, Kamala Das Age, Kamala Das Career, Kamala Das Shadi

कमला दास, कमला सुरय्या, कमला सुरय्या की जीवनी, कमला सुरय्या की रचना, कमला सुरय्या की उम्र, कमला सुरय्या का करियर, कमला सुरय्या का विवाह, Kamala Das, Kamala Surayya, Kamala Das Biography in Hindi, Kamala Das Composition, Kamala Das Age, Kamala Das Career, Kamala Das Shadi

कमला सुरय्या की जीवनी, Kamala Surayya’s Biography
कमला सुरय्या एक मशहूर रचनाकार थी. जो कमला दास के नाम से जानी जाती थी. वे अंग्रेजी और मलयालम भाषा की एक प्रसिद्ध कवयित्री थी. इन्हें साहित्य अकादमी, एशियन पोएट्री अवार्ड तथा कई अन्य पुरस्कारों से नवाज़ा गया है. कमला दास ने वर्ष 1984 में साहित्य के नोबेल पुरस्कार के दावेदारों की सूची में भी जगह बनाई. उन्हें उनकी आत्मकथा माई स्टोरी से अत्यधिक प्रसिद्धि मिली. उनकी अधिकतर रचनाएँ महिलाओ की सेक्सुअल लाइफ और उनकी शादीशुदा जिंदगी में होने वाली परेशानियों पर आधारित होती थी. कमला दास देश की एकमात्र ऐसी महिला लेखिका है जिन्होंने अपनी रचनाओं में नारी पर खुलकर बाते की है. इसके साथ ही कमला दास अपनी बेबाकी कविताओं के लिए भी मशहूर है.कमला दास का जन्म केरल के एक हिन्दू साहित्यिक परिवार में हुआ था लेकिन जब वो 68 वर्ष की थी उस समय कमला ने इस्लाम कबूल कर लिया था इसके बाद से ही कमला दास को कमला सुरैया नाम से जाना जाने लगा था. 15 साल की उम्र में ही कमला दास की शादी पेशे से बैंकर माधव दास से हुई थी. उनके पति ने ही कमला दास को लिखने के लिए प्रेरित किया था और धीरे-धीरे कमला अंग्रेजी और मलयालम भाषा में लिखने लगी और उनकी रचना भी इन दो भाषाओ में छपने लगी.

नाम – कवयित्री कमला सुरय्या
उपनाम – कमला दास
जन्म – 31 मार्च, 1934
उम्र – 73 वर्ष
जन्म स्थान – केरल
राष्ट्रीयता – भारतीय
मृत्यु – 31 मई, 2009
पिता का नाम – भी. एम. नायर
पति – माधव दास
संतान – माधव दास नालापत, चिन्नेन दास, जयसूर्या दास
व्यवसाय – लेखक
भाषा – इंग्लिश, मलयालम
प्रसिद्धि के कारण – आत्मकथा माय स्टोरी

कमला सुरय्या का प्रारंभिक जीवन, Kamla Surayya’s early life
कमला दास का जन्म 31 मार्च, 1934 को केरल के त्रिचूर ज़िले में हुआ था. यह उच्च ब्राह्मण नायर परिवार से थी. छह वर्ष की आयु में ही उन्होंने कविताएं लिखना शुरू कर दिया था. कमला दास की माँ बालमणि अम्मा एक बहुत अच्छी कवयित्री थीं और उनके लेखन का कमला दास पर खासा असर पड़ा. वे अपने चाचा नालपट्ट नारायण मेनन, जोकि एक प्रमुख लेखक थे, से प्रभावित थी.

कमला सुरय्या का विवाह, Kamala Suraiya’s marriage
कमला दास का मात्र पन्द्रह वर्ष की आयु में ही उनका विवाह कलकत्ता के माधव दास से हो गया. वे बचपन से ही कवितायें लिखती थीं लेकिन शादी के बाद उन्हें लिखने के लिए तब तक जागना पड़ता था जब तक पूरा परिवार न सो जाए. कभी कभी वे रसोई में देर तक लिखती रहतीं थी. कमला दास के पिता कलकत्ता में ऊँचे ओहदे पर थे. वहॉ उनका बचपन उस वक्त के दूसरे संभ्रांत सम्पन्न परिवारों की बच्चियों की ही तरह लिखने-पढ़ने-खाने-पीने की सुविधाओं के बावजूद घर की चहारदीवारियों सिमटा रहा. उन्हें घर में ही पढ़ाया-लिखाया गया. 15 वर्ष की कोमल आयु में अपनी उम्र से 15 वर्ष बड़े रिजर्व बैंक के एक आला अफसर से ब्याह दिया गया. सोलह वर्ष की उम्र में मानसिक परिपक्वता पाने से पहले ही कमला माँ बन चुकी थीं. बाद को उन्होंने बेबाकी से लिखा कि सचमुच में माँ बनना क्या होता है, यह तो उन्होंने वर्षो बाद अपने तीसरे बेटे के जन्म के साथ ही समझ पाया. माधवी कुट्टी उनकी नानी का नाम था, जिससे वे मलयालम में लिखती थीं. अंग्रेज़ी में उन्होंने कमला दास के नाम से लिखा. लेखन और पेंटिंग से भी जीवन का सूनापन न भर पाईं.

कमला सुरय्या की आत्मकथा, Autobiography of Kamala Surayya
कमला सुरय्या की विवादास्पद आत्मकथा माय स्टोरी इतनी पढ़ी गई कि भारत की हर भाषा सहित इस पुस्तक का पंद्रह विदेशी भाषाओं में अनुवाद हुआ था. अपनी आत्मकथा, माई स्टोरी में कमला दास लिखती हैं, एक बार गवर्नर की पत्नी मैविस कैसी हमारे स्कूल आईं. मैंने इस मौके पर एक कविता लिखी लेकिन हमारी प्रिंसिपल ने वो कविता एक अंग्रेज़ लड़की शर्ली से पढ़वाई. इसके बाद गवर्नर की पत्नी ने शर्ली को अपनी गोद में बैठा कर कहा कि तुम कितना अच्छा लिखती हो! मैं दरवाज़े के पीछे खड़ी वो सब सुन रही थी.

इतना ही नहीं गवर्नर की पत्नी ने शर्ली के दोनों गालों पर चुंबन लिए और उनकी देखादेखी हमारी प्रिंसिपल ने भी मेरी आखों के सामने उसको चूमा. पिछले साल मैंने लंदन के रॉयल फ़ेस्टिवल हॉल में अपनी कविताओं का पाठ किया. आठ बजे से ग्यारह बजे तक मैं मंच पर थी. जब मैं स्टेज से नीचे उतरी तो कई अंग्रेज़ों ने आगे बढ़ कर मेरे गालों को चूम लिया. मेरे मन में आया कि शर्ली, मैंने तुमसे अपना बदला ले लिया.

मलयालम में माधवी कुट्टी नाम से मशहूर कमला दास ने रचनाएँ की. कमला दास का लेखन अंतरराष्ट्रीय साहित्य जगत् में भी ध्यान खींचता रहा. नोबेल की दावेदारी के लिए भी 1984 में नामांकित किया गया था. उन्हें कुछ जानकार सिमोन द बोउवार जैसी लेखिका के समकक्ष मानते हैं. उत्तर औपनिवेशिक काल में कमला दास ने नारीवादी लेखकों में अपना अलग मुकाम हासिल किया.

उनकी कई पुस्तकें ऐसी हैं जिसमें उन्होंने महिलाओं की समस्याओं को केंद्र में रख कर नारीवादी विषय उठाए. नतीजतन घरेलू और सेक्सुअल हिंसा से परेशान महिलाओं ने कमला दास को अपना आदर्श माना. कविता की दुनिया में दास के योगदान को देखते हुए देश ने उन्हें मदर ऑफ मॉडर्न इंडियन इंग्लिश पोएट्री से नवाजा.

भारतीय अंग्रेजी कविता की मार्गदर्शिका, कमला दास अंग्रेजी में लिखने वाली पहली भारतीय महिला थी, जिन्होंने अपनी कविताओं में मुख्य रूप से भारतीय महिलाओं के अनुभव और की यौन इच्छाओं के बारे में विस्तार से वर्णन किया है. कमला दास ने किशोरों के निर्दोषित एकतरफे प्यार के बारे में लिखना अपनी इच्छा से त्याग दिया था. उनके अनुसार समर इन कलकत्ता कविता की लाइन एक संतरे के रस जैसा अप्रैल का सूर्य को पढ़ने से लोगों के दिमाग में एक उत्तेजना भर देती है. संवेदनशीलता उनकी कविताओं की शक्ति है.

कमला की अंग्रेजी में द सिरेंस, समर इन कलकत्ता, दि डिसेंडेंट्स, दि ओल्डी हाउस एंड अदर पोएम्स, अल्फोबेट्स ऑफ लस्ट, दि अन्ना मलाई पोएम्सल और पद्मावती द हारलॉट एंड अदर स्टोरीज आदि बारह पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. मलयालम में पक्षीयिदू मानम, नरिचीरुकल पारक्कुम्बोल, पलायन, नेपायसम, चंदना मरंगलम और थानुप्पू समेत पंद्रह पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं.

एक रूढ़िवादी हिंदू परिवार में जन्मीं, कमला दास ने 65 साल की उम्र अचानक धर्मांतरण कर इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया. बाद में अभिव्यक्ति की मांग को लेकर कट्टर मुल्लाओं से भी उनकी ठनी. अपनी मृत्यु से कुछ समय पहले उन्होंने दिल्ली में एक मार्मिक संस्मरण सुनाया था. उनका निधन 31 मई, 2009 को पुणे में हुआ था.

कमला सुरय्या के पुरस्कार/सम्मान, Kamla Surayya Awards / Honors
1- वर्ष 1984 में नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित. (1984)
2- अवार्ड ऑफ एशियन पेन एंथोलोजी (1964)
3- केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार 1969 (कोल्ड के लिए)
4- साहित्य अकादमी पुरस्कार (1985)
5- एशियन पोएट्री पुरस्कार (1998)
6- केन्ट पुरस्कार (1999)
7- एशियन वर्ल्डस पुरस्कार (2000)
8- वयलॉर पुरस्कार (2001)
9- डी. लिट की मानद उपाधि कालीकट विश्वविद्यालय द्वारा (2006)
10- मुट्टाथु वरक़े अवार्ड (2006)
11- एज्हुथाचन पुरस्कार (2009)

कमला सुरय्या की कृतियाँ, Kamala Surayya’s works
1- The Sirens [दि साइरंस] (1964)
2- Summer in Calcutta [समर इन कलकत्ता](1965)
3- The Descendants [दि डेस्केंडेंट्स] (1967)
4- The Old Playhouse and Other Poems [दि ओल्ड प्लेहाउस एंड अदर पोएम्स](1973)
5- Collected Poems Vol. 1 [कॉलेकटेड पोएम्स वाल्यूम एक](1984)
6- The Anamalai Poems [दि अनमलाई पोएम्स](1985)
7- Only the Soul Knows How to Sing [ओनली दि सोल नोज हाऊ टू सिंग](1996)
8- Yaa Allah [या अल्लाह] (2001)
9- तैर रही थी वो
10- उन्माद एक ऐसा देश है
11- प्यार
12- वर्षा
13- आईना
14- कीड़े
15- प्रेम
16- बारिश

कमला दास, कमला सुरय्या, कमला सुरय्या की जीवनी, कमला सुरय्या की रचना, कमला सुरय्या की उम्र, कमला सुरय्या का करियर, कमला सुरय्या का विवाह, Kamala Das, Kamala Surayya, Kamala Das Biography in Hindi, Kamala Das Composition, Kamala Das Age, Kamala Das Career, Kamala Das Shadi

ये भी पढ़े –

  1. विवेकानंद की जीवनी, स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय, स्वामी विवेकानंद की बायोग्राफी, Swami Vivekananda In Hindi, Swami Vivekananda Ki Jivani
  2. शहीदे आज़म भगत सिंह की जीवनी, शहीद भगत सिंह की बायोग्राफी हिंदी में, भगत सिंह का इतिहास, भगत सिंह का जीवन परिचय, Shaheed Bhagat Singh Ki Jivani
  3. महात्मा गांधी की जीवनी, महात्मा गांधी का जीवन परिचय, महात्मा गांधी की बायोग्राफी, महात्मा गांधी के बारे में, Mahatma Gandhi Ki Jivani
  4. डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जीवनी, डॉ. भीम राव अम्बेडकर का जीवन परिचय हिंदी में, डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनमोल विचार, Dr. B.R. Ambedkar Biography In Hindi
  5. सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, सुभाष चंद्र बोस की जीवनी कहानी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बायोग्राफी, सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन
  6. महादेवी वर्मा की जीवनी , महादेवी वर्मा की बायोग्राफी, महादेवी वर्मा की शिक्षा, महादेवी वर्मा का विवाह, Mahadevi Verma Ki Jivani
  7. तानसेन की जीवनी , तानसेन की बायोग्राफी, तानसेन का करियर, तानसेन का विवाह, तानसेन की शिक्षा, Tansen Ki Jivani, Tansen Biography In Hindi
  8. वॉरेन बफे की जीवनी, वॉरेन बफे की बायोग्राफी, वॉरेन बफे का करियर, वॉरेन बफे की पुस्तकें, वॉरेन बफे के निवेश नियम, Warren Buffet Ki Jivani, Warren Buffet Biography In Hindi
  9. हरिवंश राय बच्चन की जीवनी, हरिवंश राय बच्चन की बायोग्राफी, हरिवंश राय बच्चन की कविताएं, हरिवंश राय बच्चन की रचनाएं, Harivansh Rai Bachchan Ki Jivani
  10. रामधारी सिंह दिनकर की जीवनी , रामधारी सिंह दिनकर की बायोग्राफी, रामधारी सिंह दिनकर के पुरस्कार, रामधारी सिंह दिनकर की रचनाएं, Ramdhari Singh Dinkar Ki Jivani
  11. मन्नू भंडारी की जीवनी, मन्नू भंडारी की बायोग्राफी, मन्नू भंडारी का करियर, मन्नू भंडारी की कृतियां, Mannu Bhandari Ki Jivani, Mannu Bhandari Biography In Hindi
  12. अरविन्द घोष की जीवनी, अरविन्द घोष की बायोग्राफी, अरविन्द घोष का करियर, अरविन्द घोष की मृत्यु, Arvind Ghosh Ki Jivani, Arvind Ghosh Biography In Hindi
  13. सम्राट अशोक की जीवनी, सम्राट अशोक की बायोग्राफी, सम्राट अशोक का शासनकाल, सम्राट अशोक की मृत्यु, Ashoka Samrat Ki Jivani, Ashoka Samrat Biography In Hindi
  14. मिल्खा सिंह की जीवनी, मिल्खा सिंह की बायोग्राफी, मिल्खा सिंह का करियर, मिल्खा सिंह का विवाह, मिल्खा सिंह के पुरस्कार, Milkha Singh Ki Jivani, Milkha Singh Biography In Hindi