गीता गोपीनाथ, गीता गोपीनाथ की जीवनी, गीता गोपीनाथ की उम्र, गीता गोपीनाथ का करियर, गीता गोपीनाथ के कार्य, गीता गोपीनाथ के पति, Geeta Gopinath, Geeta Gopinath Biography in Hindi, Geeta Gopinath Age, Geeta Gopinath Career, Geeta Gopinath Works, Geeta Gopinath Husband
गीता गोपीनाथ की जीवनी, Biography of Geeta Gopinath
आज के समय में भारतीयों की ताकत और बुद्धी को पूरा विश्व सलाम कर रहा है. दुनिया की टॉप कंपनीज में काम करने वाले अधिंकाश लोग भारतीय है. और यही इन टॉप कंपनीज में से कई कंपनियों के तो शीर्ष पद भी भारतीय ही विराजमान है फिर चाहे हम गूगल के सीईओ सुंदर पिच्चई की बात करें या फिर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडला की. इन्हीं में एक नाम शामिल है भारतीय मूल की गीता गोपीनाथ का जिन्हें IMF – आईएमएफ यानी अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष का प्रमुख – IMF Head नियुक्त किया गया है. किसी भारतीय महिला का अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख बनना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नही है. जिसे लेकर हमें गर्व महसूस होना चाहिए. आपको बता दें इस बात कि जानकारी खुद आईएमएफ ने ट्विटर के जरिए दी है. गीता गोपीनाथ – Gita Gopinath अभी तक हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत है.
नाम – गीता गोपीनाथ
जन्म – 8 दिसंबर 1971
उम्र – 49 वर्ष (2021 के अनुसार)
जन्म स्थान – कोलकता, भारत
राष्ट्रीयता – भारतीय
व्यावसाय – अर्थशास्त्री
पति का नाम – इकबाल सिंह धालीवाल
बेटे का नाम – रोहील
गीता गोपीनाथ का प्रांरभिक जीवन, Early life of Geeta Gopinath
गीता का जनम 8 दिसंबर 1971 को भारत क कोलकता मे हुआ था. वह टी वी गोपीनाथ और वी सी विजयलक्ष्मी कि दो बेटियों मे से एक है. दोनों केरल के कन्नूर से है. उनकी मॉ वी सी विजयालक्ष्मी वेदियारा चंद्रोथू परिवार से है. उसके पीता टी सी गोपीनाथ, दिवंगत एके गोपालन से संबंधित् है. गीता ने अपनी स्कूली शिक्षा मैसूर के निर्मला कॅन्वेट स्कूल मे कि थी. उन्होंने 1992 मे लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन ऑफ दिल्ली विश्वाविदयालय से बीए की डिग्री प्राप्ता कि थी. दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्सा से अर्थशास्त्र मे एम ए कि डिग्री उपाधि प्राप्ता कि थी. 2001 मे उन्हेांने अपनी पिएचडी प्रिसंटन विश्वाविदयालय मे डिग्री हासिल कि थी.
गीता गोपीनाथ का निजी जीवन, Private life of geeta gopinath
गोपीनाथ के पति एकबाल सिंह धालीवाल अब्दूल लतीफ जमील पॉवर्टी एक्शन लैब जेपाल के ग्लोबल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर है. उनका रोहील नाम का बेटा है, और वह अमेरिका मे रहता है.
गीता गोपीनाथ के कार्य, Works of Geeta Gopinath
गीता गोपीनाथ अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्या अर्थशास्त्री है. वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी मे इंटरनेशनल स्टडीज एंड एकोनॉमिक्सा के प्रोफेसर जॉन जैनस्ट्रा है. वह राष्ट्रीय आर्थिक अनूसंधान ब्यूरो मे आंतरराष्ट्रीय वित्ता और मैक्रोइकॉमिक्सा कार्यक्रम के सह निदेशक भी है. केरल के मूख्यामंत्री के आर्थिक सलाहकार के रुप मे काम कर चुके है. अक्टूबर 2018 मे गीता केा अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मूख्या अर्थशास्त्री मे प्रोफेसर बेन बर्नान के और प्रोफेसर केन शेजॉफ शामिल थे. वह संयूक्त राजया अमेरिका के फेडरल रिजर्व के बोर्ड ऑफ गवनर्स कि पूर्व अध्याक्ष है. वह नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक्सा रिसर्च मे इंटरनेशनल फाइनेंस एंड मैक्रोइकॉनॉमिक्सा प्रोग्राम के सह निदेशक है. वह बोस्टान के फेडरल रिजर्व बैंक मे एक विव्दान है. वह न्यूयॉर्क के फेडरल रिजर्व बैंक के आर्थिक सलाहकार पैनल के सदस्या , आर्थिक सलाहकार है. वह अमेरिकन इकोनॅामिक रिव्यू के सह संपादक और हैंडबुक ऑफ इंटरनेशनल इकोनॉमिक्सा के 2019 संस्कारण के सह संपादक है.
गीता गोपीनाथ के पूरस्कार और सम्मान, Geeta Gopinath’s awards and honors
1- अक्टूबर 2018 मे अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष आईएमएफ के प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लेगार्ड ने गीता गोपीनाा को आर्थिक परामर्शदाता और आईएमएफ के अनूसंधान विभाग के निदेशक रुप मे नियूक्ता किया था.
2- 2018 मे वह अमेरिकन एकेडमी ऑफ आर्टस एंड सांइसेज और द इकोननोमेट्रिक सोसाइटी कि साथी चूनी गई थी.
3- विदेश निति मे उनहें 2019 मे शीर्ष वैश्विक विचरों का मे से एक का नाम दिया था.
4- 2017 मे उन्होंने वाशिग्टन विश्वाविदयालय से विशिष्टा पूर्व छात्र पूरस्कार प्राप्त् किया था.
5- 2011 मे विश्वा आर्थिक मंच व्दारा एक यूवा वैश्विक नेता के रुप मे चूना गया था.
6- 2019 मे उनहें प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित किया गयाा है.
गीता गोपीनाथ, गीता गोपीनाथ की जीवनी, गीता गोपीनाथ की उम्र, गीता गोपीनाथ का करियर, गीता गोपीनाथ के कार्य, गीता गोपीनाथ के पति, Geeta Gopinath, Geeta Gopinath Biography in Hindi, Geeta Gopinath Age, Geeta Gopinath Career, Geeta Gopinath Works, Geeta Gopinath Husband
ये भी पढ़े –
- विवेकानंद की जीवनी, स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय, स्वामी विवेकानंद की बायोग्राफी, Swami Vivekananda In Hindi, Swami Vivekananda Ki Jivani
- शहीदे आज़म भगत सिंह की जीवनी, शहीद भगत सिंह की बायोग्राफी हिंदी में, भगत सिंह का इतिहास, भगत सिंह का जीवन परिचय, Shaheed Bhagat Singh Ki Jivani
- महात्मा गांधी की जीवनी, महात्मा गांधी का जीवन परिचय, महात्मा गांधी की बायोग्राफी, महात्मा गांधी के बारे में, Mahatma Gandhi Ki Jivani
- डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जीवनी, डॉ. भीम राव अम्बेडकर का जीवन परिचय हिंदी में, डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनमोल विचार, Dr. B.R. Ambedkar Biography In Hindi
- सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, सुभाष चंद्र बोस की जीवनी कहानी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बायोग्राफी, सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन
- महादेवी वर्मा की जीवनी , महादेवी वर्मा की बायोग्राफी, महादेवी वर्मा की शिक्षा, महादेवी वर्मा का विवाह, Mahadevi Verma Ki Jivani
- तानसेन की जीवनी , तानसेन की बायोग्राफी, तानसेन का करियर, तानसेन का विवाह, तानसेन की शिक्षा, Tansen Ki Jivani, Tansen Biography In Hindi
- वॉरेन बफे की जीवनी, वॉरेन बफे की बायोग्राफी, वॉरेन बफे का करियर, वॉरेन बफे की पुस्तकें, वॉरेन बफे के निवेश नियम, Warren Buffet Ki Jivani, Warren Buffet Biography In Hindi
- हरिवंश राय बच्चन की जीवनी, हरिवंश राय बच्चन की बायोग्राफी, हरिवंश राय बच्चन की कविताएं, हरिवंश राय बच्चन की रचनाएं, Harivansh Rai Bachchan Ki Jivani
- रामधारी सिंह दिनकर की जीवनी , रामधारी सिंह दिनकर की बायोग्राफी, रामधारी सिंह दिनकर के पुरस्कार, रामधारी सिंह दिनकर की रचनाएं, Ramdhari Singh Dinkar Ki Jivani
- मन्नू भंडारी की जीवनी, मन्नू भंडारी की बायोग्राफी, मन्नू भंडारी का करियर, मन्नू भंडारी की कृतियां, Mannu Bhandari Ki Jivani, Mannu Bhandari Biography In Hindi
- अरविन्द घोष की जीवनी, अरविन्द घोष की बायोग्राफी, अरविन्द घोष का करियर, अरविन्द घोष की मृत्यु, Arvind Ghosh Ki Jivani, Arvind Ghosh Biography In Hindi
- सम्राट अशोक की जीवनी, सम्राट अशोक की बायोग्राफी, सम्राट अशोक का शासनकाल, सम्राट अशोक की मृत्यु, Ashoka Samrat Ki Jivani, Ashoka Samrat Biography In Hindi
- मिल्खा सिंह की जीवनी, मिल्खा सिंह की बायोग्राफी, मिल्खा सिंह का करियर, मिल्खा सिंह का विवाह, मिल्खा सिंह के पुरस्कार, Milkha Singh Ki Jivani, Milkha Singh Biography In Hindi