Good Thought

गुड थॉट शायरी, गुड थॉट स्टेटस, गुड थॉट संदेश, गुड थॉट हिंदी में, गुड थॉट कोट्स, सुविचार शायरी, Good Thought Shayari, Good Thought Status, Good Thought Messages, Good Thought In Hindi, Good Thought Quotes, Suvichar Shayari

गुड थॉट शायरी, गुड थॉट स्टेटस, गुड थॉट संदेश, गुड थॉट हिंदी में, गुड थॉट कोट्स, सुविचार शायरी, Good Thought Shayari, Good Thought Status, Good Thought Messages, Good Thought In Hindi, Good Thought Quotes, Suvichar Shayari

गुड थॉट शायरी, गुड थॉट स्टेटस
नए और अच्छे विचार हमेशा हमारे जीवन को खुशियों से भरते रहते है. हमारे जीवन में अच्छे विचारों की बहुत ही आवश्यकता है, क्योंकि ये विचार हमारे जीवन में हमेशा सकारात्मकता भरते है. प्रतिदिन एक अच्छे विचार के साथ अपने दिन की सुरुवात करना चाहिए . जिससे कि हम तो Positive रहे ही और साथ ही साथ हम अपने मिलने वालो को भी Positive Energy दे पायेगें. इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए कुछ अच्छे विचार की शायरी लेकर आएं है.

1- कोशिशें उस वक्त बेकार हो जाती है,
जब ख्वाहिशों की
किस्मत के आगे हार हो जाती है
2- दो लोगों का डर हंमेशा रखना
1) ईश्वर का
और..
2) उस इंसान का…
जिन्हें ईश्वर का कोई डर नहीं है.
3- किसी के आगे इतना भी मत झुको कि वह आपको उठने का एक मौका भी ना दें
झुकना है तो अपने भगवान और मां-बाप के आगे झुको क्योंकि जितना आप उनके आगे झूकोगे आप उतना ही ऊपर उठोगे
4- जोश तो रहे मगर होश भी गुम न होने दे
प्रतिकूल वक्त में भी मत ठहरता चल
कच्चे सोने से बन पक्का सोना पहले
फिर तपिश सहकर जेवर में ढलता चल
5- कोई गिरने में राजी
तो कोई गिराने में राजी
मगर
जो गिरकर सम्भल जाये
वही जीतता है बाजी

6- शमशान के बाहर लिखा था मंजिल तो तेरी ये ही थी
बस जिंदगी बित गई आते आते क्या मिला तुझे इस दुनिया से
अपनों ने ही जला दिया तुझे जाते जाते
7- किसी गरीब को मत सताना वो तो बस रो देगा
पर उपरवाले ने सुन लिया तो तू अपनी हस्ती खो देगा
8- तुम निचे गिरके देखो कोई नही आएगा उठाने
तुम जरा उड़कर तो देखो सब आयेंगे गिराने
9- फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर मे
फर्क होता है किस्मत और लकीर में
10- अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में

11- वक़्त के साथ सब कुछ बदल जाता है लोग भी
रास्ते भी एहसास भी और कभी कभी हम खुद भी
12- छोटा बनके रहोगें तो मिलेगी हर बड़ी रहमत दोस्तों
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार देती है
13- लोग क्या कहेंगे
यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया ?
14- जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना
क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं
15- जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था|
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ

16- मीठा झूठ बोलने से अच्छा है,कड़वा सच बोला जाए..
इससे आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे लेकिन झूठे दोस्त नहीं
17- जीवन में हमेशा एक दूसरे को,
समझने का प्रयत्न करिए परखने का नहीं
18- ब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते
19- सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है
20- अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो
पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है

21- महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि
हर बार गिरकर उठ जाने में है
22- अगर समय पर बुरी आदतें न बदली जाए तो,
बुरी आदतें आपका समय बदल देती है
23- उड़ने में बुराई नही है, आप भी उड़ सकते है
लेकिन उतना ही जहां से जमीन साफ दिखाई देती हो
24- गलत तरीके अपनाकर सफल होने से यही बेहतर है
सही तरीके के साथ काम करके असफल होना
25- जितना कठिन संघर्ष होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी

ये भी पढ़े –

  1. शुक्ल पक्ष में पुत्र प्राप्ति के उपाय, Putra Prapti Ke Upay, शुक्ल पक्ष में जन्मे बच्चे, शुक्ल पक्ष में जन्मे लोग.
  2. 7 बार हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे, 11 बार हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे.
  3. मंगलवार व्रत के नियम, Mangalvar Vrat Ke Niyam, मंगलवार व्रत विधि विधान, मंगलवार व्रत का खाना.
  4. श्री विन्ध्येश्वरी चालीसा, Shree Vindheshwari Chalisa, विंध्याचल चालीसा, Vindhyachal Chalisa.
  5. वेद क्या है? वेद के रचयिता कौन हैं?, वेदों का इतिहास, वेद में कुल मंत्र, वेदों की संख्या, वेदों का महत्व.
  6. बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं, बिकासुल कैप्सूल के लाभ, Becosules Capsules Uses.
  7. रविवार व्रत विधि विधान पूजा विधि व्रत कथा आरती, रविवार के कितने व्रत करने चाहिए.
  8. शनिवार व्रत पूजा विधि, शनिवार के व्रत का उद्यापन, शनिवार के कितने व्रत करना चाहिए, शनिवार व्रत.
  9. घर का कलर पेंट, घर का बाहरी दीवार का कलर, Ghar Ka Colour Paint, Ghar Ke Bahar Ka Colour Paint.
  10. घर के मेन गेट पर गणेश प्रतिमा कैसे लगाएं, Ghar Ke Main Gate Par Ganesh Pratime Kaise Lagaye.