सिंह राशि शादी के उपाय, सिंह राशि का विवाह योग कब है?, सिंह राशि की शादी कब होगी, सिंह राशि विवाह योग, सिंह राशि का प्रेम, सिंह राशि लव लाइफ, सिंह राशि का प्यार कब मिलेगा?, Singh Rashi Shadi Ke Upay, Singh Rashi Ka Vivah Yog Kab Hai?, Singh Rashi Vivah Yog, Singh Rashi Ka Prem, Singh Rashi Love Life, Singh Rashi Ka Pyaar Kab Milega?, Singh Rashi Ki Shadi Kab Hogi
सिंह राशि लव लाइफ और विवाह योग – परिचय
जीवन की गाड़ी को सही दिशा में लेकर जाने के लिए एक सही साथी का होना जरूरी है और साथी की तलाश के लिए जरूरी है कि हमें उसकी राशि के बारे में जानकारी हो. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर लाइफ पार्टनर्स की राशियों का मेल सही हो तो लव लाइफ व वैवाहिक जीवन सुख व शांति से भर जाता है. लेकिन अगर राशियों का मेल सही न हो तो प्रेम व दाम्पत्य जीवन में तनाव उत्पन्न हो सकता है. क्योंकि सिंह अग्नि तत्व की राशि है. इस राशिवालों को ऐसे पार्टनर की तलाश होती है, जो इनको अटेंशन दें और इनको लाड करें. इन्हे केयरिंग पार्टनर चाहिए होता है. इसलिए जरूरी है कि सुखी जीवन के लिए सिंह राशि के जातकों को उनके उम्मीद के अनुसार पार्टनर मिले. लेकिन सिंह राशि वालों को सही पार्टनर कब मिलेगा, उनकी लव लाइफ कैसी रहेगी, विवाह कब और किस राशि के साथ करना सही रहेगा, कुंण्डली में विवाह योग कब बन रहा है? और अगर शादी में विलंब हो रहा है तो उसके लिए सिंह राशि वाले क्या उपाय करें? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको इस खबर को पूरा पढ़ना होगा-
सिंह राशि का प्यार कब मिलेगा?
सिंह राशि का प्यार कब मिलेगा? Kark Rashi Ka Pyaar Kab Milega?
वैसे तो जीवन में प्यार कभी भी मिल सकता है, लेकिन सिंह राशि के जातक 22 से 25 साल की उम्र में प्रेमी प्रेमिका पाने की ज्यादा संभावना रखते है और इन्हें इसी उम्र के बीच अपना प्यार मिल सकता है. फिर भी आमतौर पर अगर कोई अपने जीवनसाथी की तलाश कर रहा है तो उसे 25 का पड़ाव पार करने के बाद ही अपनी कोशिश को तेज करना चाहिए.
सिंह राशि का प्रेम, सिंह राशि लव लाइफ
सिंह राशि का प्रेम, सिंह राशि लव लाइफ, Kark Rashi Ka Prem, Kark Rashi Love Life
सिंह राशि के अंतर्गत जन्मे व्यक्ति सबसे ज्यादा प्यारे और भरोसेमंद माने जाते हैं. वे हमेशा चलने वाला प्यार और प्रतिबद्धता चाहते हैं. उनके लिए जीवन में रोमांच और रोमांस आवश्यक होता है. सिंह राशिवालों को ऐसे पार्टनर की तलाश होती है, जो उन्हें अटेंशन दें, लाड करे और उनकी केयर करे. प्यार के मामले में सिंह राशि वाले बहुत जुनूनी होते हैं और जब बात रोमांस की होती है तब उन्हें प्यार में प्रयोग करना पसंद होता है, साथ ही वे इस दौरान काफी रोमांचक भी होते हैं. सिंह राशि वाले जातक प्यार में अपना दबदबा बनाना चाहते हैं और वे अपने साथी को इस रिश्ते के लिए सभी अनुमति देते हैं, जो उनके संबंध को काफी आगे तक ले जा सके. सिंह जातक बहुत प्यारे होते हैं, लेकिन वे अपने पार्टनर के लिए हद से ज्यादा सुरक्षात्मक हो सकते हैं. वे चाहते हैं कि उनका साथी उनके लिए हमेशा अपना सर्वोत्तम दें. पर वे खुद आम तौर पर अपने प्यार को सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शित नहीं करते हैं क्योंकि वे इसे अपनी शान के खिलाफ समझते हैं. हालांकि सिंह राशि वाले भावुक और प्रेमपूर्ण प्रकृति के होते हैं. वे अपने जीवनसाथी के लिए अपने दिल में कभी न खत्म होने वाला प्यार रखते हैं पर यदि कोई उनके विश्वास को तोड़ता है तो हो सकता है कि वह हमेशा के लिए उन्हें खो दें.आइए जानते हैं कि सिंह राशि के जातकों के लिए किस राशि के लोग सही पार्टनर साबित होते हैं और किन राशि के जातकों के साथ इन्हें जीवन में मुश्किलें आ सकती हैं-
सिंह और मेष की लव लाइफ और संबंध
सिंह और मेष एक-दूसरे से भावनात्मक रूप से जुड़े होते हैं और एक उम्दा रिश्ते का गठन करते हैं. दोनों राशि के जीवन में समान रुचि और अरुचि होती हैं. वे दोनों ही लीडर बनना चाहते हैं. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या उनके अहम के टकराने की होती है. इसलिए इस राशि के जातकों को सुखी जीवन व संबंध के लिए एक दूसरे के अहंकार को झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए.
सिंह और वृषभ की लव लाइफ और संबंध
सिंह और वृषभ के बीच मजबूत रिश्ता नहीं होता है. दोनों में से कोई भी अपने संबंध को थोड़ा-सा भी आगे नहीं बढ़ाना चाहता, वे अपने निर्णयों पर टिके रहते हैं. सिंह राशि वाले काफी स्वार्थी होते हैं और बहुत धन खर्च करते हैं जबकि वृषभ राशि वाले खर्च करते समय सावधान रहते हैं. इन दोनों राशि के लोगों के व्यक्तित्व आपस में टकराते हैं. इनका संबंध तभी सफल हो सकता है जब इनमें से कोई एक-दूसरे जातक का समर्थन करें.
सिंह और मिथुन की लव लाइफ और संबंध
वायु और अग्नि तत्व के समायोजन से सिंह और मिथुन राशि के जातक अपने उत्कृष्ट सामाजिक जीवन एवं पार्टियों का खूब लुत्फ उठाते हैं. उनका जीवन ग्लैमर, आनंद और मज़े से भरा होता है. मसका लगाकर सिंह राशि वालों का दिल आसानी से जीता जा सकता है. वहीं मिथुन राशि वालों का हृदय प्यार से जीता जा सकता है. इन राशि के जातकों की लव लाइफ व वैवाहिक संबंध सही रहता है.
सिंह और कर्क की लव लाइफ और संबंध
कर्क राशि वाले मूडी होते हैं और सिंह राशि वाले आसानी से उनके साथ तालमेल बैठा लेते हैं. कर्क राशि वालोंं को संबंधों में सफलता और गहराई की जरूरत होती है और वे गृह प्रेमी होते हैं. जबकि सिंह राशि वाले संबंध में रोमांच और मस्ती चाहते हैं और हर समय बाहर रहना पसंद करते हैं. इसके बावजूद उनका मिश्रित व्यवहार उनके रिश्ते को सफल, रोमांटिक और आगे ले जाता है.
सिंह और सिंह की लव लाइफ और संबंध
सिंह राशि वाले ऊर्जावान, रचनात्मक, रोमांटिक, आनंद और उत्साह से परिपूर्ण होते हैं. वे एक अद्वितीय साथी होते हैं, साथ ही वे एक उम्दा प्रेमी और अच्छे विरोधी होते हैं. उनका समायोजन अद्धभुत होता है और दोनों मजबूत इक्छाशक्ति की योग्यता रखते हैं. उनके बीच अच्छी समझ होती है, लेकिन दोनों ही एक दूसरे पर अपना प्रभुत्व जमाना चाहते हैं और ये चीज कभी-कभी उनके रिश्ते में कठिनाई उत्पन्न कर सकती है.
सिंह और कन्या की लव लाइफ और संबंध
सिंह और कन्या राशि का रिश्ता जो संबंधों के प्रकार पर निर्भर करता है. कन्या राशि वाले रूढ़िवादी और गलतियां निकालने वाले होते हैं. जबकि सिंह राशि वाले बहुमुखी और पैसे खर्च करने वाले होते हैं. कन्या राशि वाले सिंह जातक को समझने में असमर्थ होते हैं. लेकिन सिंह राशि वाले कन्या राशि की बौद्धिकता से प्रभावित होते हैं. कन्या राशि वालों का दिल जीतने के लिए सिंह राशि के जातकों को धैर्य की आवश्यकता होती है.
सिंह और तुला की लव लाइफ और संबंध
सूर्य शासित सिंह और शुक्र शासित तुला मिलकर एक मजबूत और घनिष्ठ संबंध बनाते हैं. दोनों राशियों के कलात्मक, बहुमुखी, असाधारण और अपने रुपये पैसे के बारे में ज्यादा चिंता न करने के गुणों के कारण ये साथ में एक बेहतर संयोजन बनाते हैं.
सिंह और वृश्चिक की लव लाइफ और संबंध
सिंह और वृश्चिक दोनों राशियों के बीच कई मतभेद होने के बावजूद इनका संयोजन बहुत मजबूत होता है. उनकी लव लाइफ और विवाहित जीवन खुशहाल और सफल रहता है लेकिन दोनों के बीच ईर्ष्या की भावना एक बड़ी भूमिका निभाती है. सिंह राशि वालों को वृश्चिक राशि द्वारा नीचा दिखाया जाना बिल्कुल पसंद नहीं होता है. वहीं वृश्चिक जातकों को सिंह राशि का दिखावा पसंद नहीं होता है.
सिंह और धनु की लव लाइफ और संबंध
सिंह और धनु राशियों की समान रुचियां इनके बीच एक शानदार रिश्ता बनाता है. इन्हें मस्ती, स्वतंत्रता और आनंद पसंद होता है. वे अपने स्वभाव से सामाजिक होते हैं. सिंह राशि वाले एक ऐसे व्यक्ति होते हैं जो धनु राशि वालों को विश्वासी रख सकते हैं. दोनों एक अच्छे जीवन साथी होते है और उनका जीवन खुशियों से भरा होता है. इन दोनों के बीच केवल एक समस्या होती है कि वह दोनों एक दूसरे पर अपना प्रभुत्व स्थापित करने की कोशिश करते हैं.
सिंह और मकर की लव लाइफ और संबंध
सिंह और मकर दोनों साथी स्वार्थी और आत्म केंद्रित होते हैं. वे अपने-अपने रास्ते को फॉलो करना चाहते हैं. उनके रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए काफी सारे प्रयत्न की जरूरत होती है. मकर राशि के जातक सिंह राशि वाले व्यक्ति को उतना स्नेह और प्यार नहीं दे पाते हैं जितने की वो आशा रखते हैं. दोनों एक दूसरे से लगभग विपरीत होते हैं और उनका संबंध तभी काम कर सकता है जब उनमें इसके लिए कोई इच्छा हो.
सिंह और कुंभ की लव लाइफ और संबंध
सिंह और कुंभ की जोड़ी एक उम्दा संयोजन है. दोनों को दोस्त बनाना, पार्टियों में जाना, सामाजिक बने रहना और विभिन्न लोगों के साथ संपर्क में रहना पसंद होता है. सिंह और कुंभ का रिश्ता रोमांच, मस्ती, गहराई और अच्छी समझ से परिपूर्ण होता है.
सिंह और मीन की लव लाइफ और संबंध
ज्वलंत सिंह और जल तत्व वाले मीन राशि में एक दूसरे से सीखने की क्षमता होती है. वे एक दूसरे से काफी अलग होते हैं. दोनों राशि वाले जातक लेने की अपेक्षा देने में यकीन रखते हैं. सिंह राशि वालों का बहुमुखी स्वभाव मीन राशि वालों के शांत रवैये से भिड़ता है. मीन राशि वालों की संवेदनशीलता अक्सर क्रियाशील सिंह जातकों के रास्ते में एक बाधा खड़ी कर सकता है.
सिंह राशि का विवाह योग कब है?, सिंह राशि विवाह योग
सिंह राशि का विवाह योग कब है?, सिंह राशि विवाह योग, Kark Rashi Ka Vivah Yog Kab Hai?, Kark Rashi Vivah Yog
विवाह जीवन में एक नई उमंग लेकर आता है इसलिए सही समय और सही उम्र में विवाह होना आवश्यक होता है. शादी का लड्डू हर किसी को कभी न कभी चखना ही है लेकिन अगर उसे सही समय पर चखा जाए तो जीवन में मिठास भर जाती है. राशि चक्र में 12 राशियां होती हैं और कुंडली के अनुसार उनका विवाह योग निकाला जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशि चक्र की पांचवी राशि सिंह के जातकों का विवाह 22 साल की उम्र में हो जाता है. यदि इस उम्र में विवाह नहीं हुआ तो फिर 23 वर्ष, 25 वर्ष, 28 वर्ष और 33 वर्ष की उम्र में विवाह का शुभ योग बनता है और इस उम्र में विवाह/शादी करना उनके लिए मंगलकारी होता है. आइए जानते हैं राशि मिलान के अनुसार कर्क राशि का किस राशि के साथ बन सकता है विवाह योग और किस राशि के साथ विवाह योग बनने में आती है मुश्किलें-
सिंह राशि का किस राशि के साथ बन सकता है विवाह योग – सिंह राशि एकमात्र राशि है, जो सूर्य की राशि है, इसलिए सिंह राशिवालों को इनकी पसंद के हिसाब से पार्टनर चाहिए होता है. इन्हें ऐसे पार्टनर की तलाश होती है जो इन्हें बखूबी समझ सकते हों. इसलिए शास्त्रों के अनुसार सिंह राशि के जातकों के लिए मेष, कर्क, वृश्चिक, धनु और मीन राशि के पार्टनर परफेक्ट होते हैं. ये सिंह राशि के जातकों की लाइफ में सुख-शांति लेकर आते हैं. तुला भी इनके लिए अनुकूल है.
सिंह राशि का किस राशि के साथ विवाह योग बनने मे आती है मुश्किलें – माना जाता है कि सिंह राशि की वृष, मिथुन, कन्या राशि वालों के साथ पटरी नहीं बैठती है. ये आपस में दोस्त तो हो सकते हैं लेकिन जीवनभर एक-दूसरे से असंतुष्ट ही रहेंगे या एक दूसरे को धोखा देते रहेंगे. इसके अलावा इनका मकर राशि वालों के साथ भी विवाद रहता है.
सिंह राशि की शादी कब होगी?
सिंह राशि की शादी कब होगी, Kark Rashi Ki Shadi Kab Hogi
जीवन के लंबे सफर में एक अच्छे हमसफर का होना जरूरी है और इस बात को परिवार व समाज भली भांति समझता है. तभी तो जैसे ही कोई लड़की या लड़का विवाह योग्य होता है, परिवार के साथ साथ समाज भी उसके ऊपर विवाह का दबाव बनाने लग जाता है. मगर विवाह जल्दबादी में नहीं बल्कि सही समय पर सही साथी के साथ होता है. ज्योतिष शास्त्र के मुतबिक सिंह राशि के जातकों का विवाह 22 साल की उम्र में हो जाता है. यदि इस उम्र में विवाह नहीं हुआ तो फिर 23 वर्ष, 25 वर्ष, 28 वर्ष और 33 वर्ष की उम्र में होता है. इस राशि के जातक प्रायः एक गहरे व अटूट रिश्ते का आनंद अपने जीवनकाल में उठाते हैं. हालांकि इसके लिए इनकी ओर से कोई खास प्रयास नहीं किए जाते, वहीं जीवन में कुछ देर पर भी साथी के मिलने का इन्हें कभी मलाल नहीं होता, यानी कि यदि सिंह राशि वालों की 36-37 साल में भी शादी होती है तो भी वह अपने पार्टनर के साथ काफी खुशहाल जीवन बिताते हैं.
सिंह राशि शादी के उपाय
सिंह राशि शादी के उपाय, Kark Rashi Shadi Ke Upay
अगर सिंह राशि के जातकों की शादी में रुकावटें आ रही हैं तो वे यहां दिए जा रहे कुछ सरल उपाय कर जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंधने का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं –
1. सिंह राशि के जातकों की शादी-विवाह में अड़चन आ रही है तो उन्हें बुधवार के दिन सरसों के तेल का पराठा बनाकर किसी सांड या पक्षियों को खिलाना चाहिए. ऐसा करने से जल्द ही विवाह में आ रही रुकावट दूर होगी और जल्द ही उनके सिर पर सेहरा सजेगा.
2. सिंह राशि की कन्याओं को विवाह में अड़चन होने पर प्रदोष व्रत रखना चाहिए तथा शिव परिवार या पार्वती की पूजा करनी चाहिए. कन्याएं कम से कम सात प्रदोष व्रत लगातार रखें. ऐसा करने से जल्द ही उन्हें शुभ सूचना मिलेगी.
सिंह राशि शादी के उपाय, सिंह राशि का विवाह योग कब है?, सिंह राशि की शादी कब होगी, सिंह राशि विवाह योग, सिंह राशि का प्रेम, सिंह राशि लव लाइफ, सिंह राशि का प्यार कब मिलेगा?, Singh Rashi Shadi Ke Upay, Singh Rashi Ka Vivah Yog Kab Hai?, Singh Rashi Vivah Yog, Singh Rashi Ka Prem, Singh Rashi Love Life, Singh Rashi Ka Pyaar Kab Milega?, Singh Rashi Ki Shadi Kab Hogi