Why Crow Is Black Story

कौवा काला क्यों हिंदी कहानी, कैसे कौए हुए काले, कौवा काला कैसे हुआ कहानी, कौवा काला क्यों होता है, Kauwa Kala Kyu Hindi Kahani, Kaise Kauve Hue Kale, Kauwa Kala Kaise Hua, Kauva Kala Kyon Hota Hai, Why The Crow Is Black Hindi Story

कौवा काला क्यों हिंदी कहानी, कैसे कौए हुए काले, कौवा काला कैसे हुआ कहानी, कौवा काला क्यों होता है, Kauwa Kala Kyu Hindi Kahani, Kaise Kauve Hue Kale, Kauwa Kala Kaise Hua, Kauva Kala Kyon Hota Hai, Why The Crow Is Black Hindi Story

कौवा काला क्यों हिंदी कहानी, कौवा काला क्यों होता है
एक बार की बात है । एक ऋषि ने एक कौवे को अमृत की तलाश में भेजा लेकिन कौवे को ये चेतावनी भी दी कि केवल अमृत के बारे में पता करना है उसे पीना नहीं है अन्यथा तुम इसका कुफल भोगोगे । कौवे ने हामी भर दी और उसके बाद सफेद कौवे ने ऋषि से विदा ली ।

एक साल के कठोर परिश्रम के बाद कौवे को आखिर अमृत के बारे में पता चल गया । वह इसे पीने की लालसा रोक नहीं पाया और इसे पी लिया जबकि ऋषि ने उसे कठोरता से उसे नहीं पीने के लिए पाबंद किया था । सो उसने ऐसा कर ऋषि को दिया अपना वचन तोड़ दिया ।

पीने के बाद उसे पछतावा हुआ और उसने वापिस आकर ऋषि को पूरी बात बताई तो ऋषि ये सुनते ही आवेश में आ गये और कौवे को शाप दे दिया और कहा क्योंकि तुमने अपनी अपवित्र चोंच से अमृत की पवित्रता को नष्ट किया है इसलिए आज के बाद पूरी मानवजाति तुमसे घृणा करेगी और सारे पंछियों में केवल तुम होंगे जो सबसे नफरत भरी नजरो से देखे जायेंगे । किसी अशुभ पक्षी की तरह पूरी मानवजाति हमेशा तुम्हारी निंदा करेगी ।

और चूँकि अमृत का पान किया है इसलिए तुम्हारी स्वाभाविक मृत्यु नहीं होगी । कोई बीमारी भी नहीं होगी और तुम्हे वृद्धावस्था भी नहीं आएगी । भाद्रपद के महीने के सोलह दिन तुम्हे पितरो का प्रतीक मानकर आदर दिया जायेगा । तुम्हारी मृत्यु आकस्मिक रूप से ही होगी इतना कहकर ऋषि ने अपने कमंडल के काले पानी में उसे डुबो दिया । काले रंग का बनकर कौवा उड़ गया तभी से कौवा काले रंग के हो गये ।

हालाँकि ये कहानियां लोककथाओं के रूप में प्रचलित है लेकिन फिर भी मेने अक्सर कई लेखो और मान्यताओं में किसी एक के किये कर्मो की सजा उसकी पूरी जाति को भुगतनी पड़ी हो ऐसा देखा है लेकिन मेरे विचार ये केवल काल्पनिक लेख ही होंगे क्योंकि आधुनिक युग की परिभाषा में जन्हा लोग तर्क करने की क्षमता रखते है किसी भी धारणा का अँधा अनुकरण करने से पहले ये सब पहले के जमाने में लोगो को कुछ शिक्षाओं को उनके मानसिक स्तर पर समझाने का ये प्रयास ही रहा होगा । ऐसा हम मान सकते है ।

ये भी पढ़े –

ढोला मारू, Dhola, ढोला, ढोला मारू की कहानी, ढोला मारू की कथा, Dhola Maru Story, Dhola Maru Ki Kahani, Dhola Maru Story in Hindi, ढोला मारू की पूरी कहानी

मीरा का कृष्ण प्रेम, मीराबाई का कृष्ण प्रेम, मीरा की कृष्ण प्रेम कहानी, Meera Krishna Story in Hindi, कृष्ण जी के प्रति मीरा का प्रेम, मीराबाई और कृष्ण जी का प्रेम

शिव पार्वती प्रेम, भगवान शिव और माता पार्वती प्रेम, Shiv Parvati Prem, शिव पार्वती लव, Shiv Parvati Love, Shiv Parvati Love Story In Hindi, Bhagvaan Shiv Aur Mata Parvati

पृथ्वीराज संयोगिता, Prithviraj Sanyogita, पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की प्रेम कहानी, Prithviraj Chauhan and Sanyogita Love Story in Hindi

Court Marriage Rules In Hindi , कोर्ट मैरिज के नियम, कोर्ट मैरिज करने की उम्र , Court Marriage Rules In Hindi, Court Marriage Process In Hindi, लव मैरिज

घाव सुखाने की अंग्रेजी दवा टेबलेट नाम, घाव सुखाने के घरेलू उपाय, घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा Tablet, ऑपरेशन के टांके सुखाने की दवा

निक नाम, निक नाम फॉर बॉयज, निक नाम फॉर गर्ल्स, Cute Nicknames for Baby Boy Indian, Cute Nicknames for Baby Girl Indian, गर्ल्स निक नाम इन हिंदी, निक नाम लिस्ट

बच्चों के नये नाम की लिस्ट , बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम , हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम