कोमल गणात्रा आईएएस

आई ए एस कोमल गणात्रा की कहानी, IAS Komal Ganatra Ki Kahani, इंस्पिरेशनल आई ए एस कोमल गणात्रा, Inspirational Woman IAS Komal Ganatra

आई ए एस कोमल गणात्रा की कहानी, IAS Komal Ganatra Ki Kahani, इंस्पिरेशनल आई ए एस कोमल गणात्रा, Inspirational Woman IAS Komal Ganatra

आई ए एस कोमल गणात्रा की कहानी, IAS Komal Ganatra Ki Kahani
साल 2012 में यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाली गुजरात की एकमात्र महिला कोमल गनात्रा की कहानी हम और आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी हुई है। कोमल गणात्रा तब 26 साल की थीं जब उनका एनआरआई पति उन्‍हें शादी के 2 हफ्ते बाद छोड़ कर चला गया और कभी वापस नहीं आया।

शादी हर लड़की के लिए एक हसीन पल होता है, जिसके सपने माता-पिता संजोए रहते हैं और बड़े अरमानों से अपनी बेटी को डोली में विदा करते हैं लेकिन उनकी बेटी की आगे की जिंदगी कैसी होगी और उसके साथ क्या होगा ये कोई नहीं जानता। कोई रानी बनकर ससुराल में राज करती है तो किसी की जिंदगी तबाह हो जाती है। एक स्त्री का जीवन जिंदगी भर अपने पति के ईद-गिर्द तो नहीं घूम सकता…जी हां ये कहना है एक आईएएस का जिसके पति ने उसे शादी के 15 दिन बाद छोड़ दिया।

शादी के 15 दिन बाद पति ने छोड़ा
जी हां कोमल गणापात्रा के पति न उसे शादी के 15 दिन बाद छोड़ दिया। कोमल ने बताया कि 26 साल की उम्र में उनकी शादी हुई थी. तब वह गुजरात पब्लिक सर्विस कीमेंस की परीक्षा पास कर इंटरव्यू की तैयारी कर रही थी. लेकिन पति ने जब बड़े सपने दिखाये तो उसने अपने वर्षो के सपनों को छोड़कर उसके सपने में ही अपना सपना देखने लगी. उसने इंटरव्यू नहीं देने का फैसला किया. अब वह अपने पति के साथ इंडिया छोड़ न्यूजीलैंड जाने का सपना देखने लगी.

पति ने छोड़ा तो बन गई आई
एएस अपना सपना छोड़कर उसने जो अपने पति के साथ सपना देखा था वह महज 15 दिनों में ही टूट गया और उसका पति उसे छोड़कर चला गया। बताया कि आजतक वापस नहीं लौटा. पति को छोड़कर जाने के बाद कोई भी लड़की टूट जाती है, वह भी टूट गई थी लेकिन उसने कुछ दिनों के बाद ही अपने को कमजोर नहीं पड़ने दिया और वह मिशन आईएएस बनने की में जुट गई और आईएएस बनने के लिए जी तोड़ मेहनत की. इसके लिए उसने अपने मां बाप का त्याग कर एक गांव में चली गई. वहां पर उसने मात्र पांच हजार रुपए की नौकरी किया और अपनी तैयारी करती. उसके दिन रात की मेहनंत रंग लाया और वह आईएएस बन गई. फिलहाल वो रक्षा मंत्रालय में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर की हैसियत से काम कर रही है.

कोमल ने एक इंटरव्यू में बताया कि हम सोचते हैं कि शादी हमें परिपूर्ण बनाती है’. मैं भी ऐसा ही सोचती थी, जब तक मेरी शादी नहीं हुई थी. पति के छोड़कर चले जाने के बाद मुझे समझ आ गया था कि जीवन में एक लड़की के लिए शादी ही सबकुछ नहीं है. उसका जीवन इससे भी आगे हैं.

ये भी पढ़े –

जीवन का सत्य हिंदी कहानी, जीवन पर कहानी, Jivan Ka Satya Hindi Kahani, Jivan Par Kahani, Truth Story in Hindi, Truth of Life Hindi Story

17 ऊंट और 3 बेटे हिंदी कहानी, ऊंट की कहानी, 17 Camels and 3 Sons Kahani in Hindi, Camel Ki Kahani, Unt Ki Kahani, 17 Camels and 3 Sons Hindi Story

कंजूस करोड़ीमल की कहानी, हिंदी कहानी कंजूस करोड़ीमल, कंजूस सेठ करोड़ीमल, कंजूस करोड़ीमल स्टोरी इन हिंदी, Kanjoosh Karorimal Ki Kahani

विदाई हिंदी स्टोरी, बेटी की विदाई, हिंदी कहानी विदाई, पिता के सम्मान की लड़ाई, मैगजीन की कहानियाँ, Vidaai Hindi Story, Beti Ki Vidaai, Hindi Kahani Bidaee

आंख क्यों फड़कती है, आंख का फड़कना कैसे रोके, आंख का फड़कना शुभ होता है या अशुभ, Left Eye Fadakna, Dayi Aankh Phadakna for Female in Hindi

मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट

निक नाम, निक नाम फॉर बॉयज, निक नाम फॉर गर्ल्स, Cute Nicknames for Baby Boy Indian, Cute Nicknames for Baby Girl Indian, गर्ल्स निक नाम इन हिंदी, निक नाम लिस्ट

बच्चों के नये नाम की लिस्ट , बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम , हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम

तूने जो ना कहा, मै वो सुनता रहा लिरिक्स इन हिन्दी, मोहित चौहान, फिल्म- न्यू यॉर्क, Tune Jo Na Kaha Lyrics In Hindi