Hindi Short Story The grapes are sour

अंगूर खट्टे है हिंदी कहानी, लोमड़ी और अंगूर की कहानी इन हिंदी, Angoor Khatte Hain Story In Hindi, Grapes Are Sour Story In Hindi, Sour Grapes Story In Hindi, Grapes Are Sour In Hindi, Grapes Are Sour Story Moral In Hindi, Story Of Fox And Grapes In Hindi, Hindi Short Story The Grapes Are Sour, Angoor Khatte Hain Ki Shiksha

अंगूर खट्टे है हिंदी कहानी, लोमड़ी और अंगूर की कहानी इन हिंदी, Angoor Khatte Hain Story In Hindi, Grapes Are Sour Story In Hindi, Sour Grapes Story In Hindi, Grapes Are Sour In Hindi, Grapes Are Sour Story Moral In Hindi, Story Of Fox And Grapes In Hindi, Hindi Short Story The Grapes Are Sour, Angoor Khatte Hain Ki Shiksha

अंगूर खट्टे है हिंदी कहानी, लोमड़ी और अंगूर की कहानी इन हिंदी
Hindi Short Story The Grapes Are Sour-  एक लोमड़ी बहुत भूखी थी. वह खाने की तलाश में इधर-उधर भटकने लगी. काफी समय तक घूमने के बाद भी उसे खाने को कुछ भी न मिला, तभी उसकी नजर पास के एक बाग पर पड़ी. बाग बहुत ही सुन्दर और हरा-भरा था. उस बाग से बड़ी ही मीठी सुगंध आ रही थी. उसे एहसास हो चला कि अब उसकी खाने की तलाश जल्द ही खत्म होने वाली है. वह तेजी से बाग की ओर अपने कदम बढ़ाने लगी.

जैसे-जैसे वह कदम आगे बढ़ाती, बाग से आने वाली महक और भी तेज होती जाती. उसने मन ही मन सोचा कि इस बाग में कुछ तो खास होगा, जो उसे खाने को मिलेगा. इसी सोच के साथ वह और तेजी से आगे बढ़ने लगी. जैसे ही वह बाग में पहुंची, तो उसने देखा कि बाग तो अंगूर की बेलों से लदा हुआ है. सभी अंगूर पूरी तरह से पक चुके हैं. अंगूर देखकर उसकी आंखें चमक उठीं. अंगूरों की महक से उसने इस बात का अंदाजा लगा लिया कि अंगूर कितने रसदार और मीठे होंगे. वह इतनी उतावली हो चली कि मानो एक ही बार में बाग के सारे अंगूर खा जाएगी. उसने झट से अंगूरों को लक्ष्य बनाकर एक लंबी छलांग मारी, लेकिन वह अंगूरों तक पहुंच नहीं सकी और धड़ाम से जमीन पर आ गिरी. उसका पहला प्रयास विफल हुआ. उसने सोचा क्यों न फिर से कोशिश की जाए.

वह एक बार फिर जोश से उठी और इस बार उसने अपनी पूरी ताकत से पहले से तेज अंगूरों की ओर छलांग लगा दी, लेकिन अफसोस कि उसका यह प्रयास भी बेकार गया. इस बार भी वह अंगूरों तक पहुंचने में नाकामयाब रही, लेकिन उसने हार नहीं मानी. उसने खुद से कहा कि अगर दो प्रयास विफल हो गए तो क्या, इस बार तो सफलता मुझे मिलकर ही रहेगी.

फिर क्या था, इस बार फिर वह दोगुने जोश के साथ खड़ी हुई. इस बार उसने अब तक की सबसे लंबी छलांग लगाने की कोशिश की. उसने अपने शरीर की सारी ताकत को एकत्र कर एक लंबी दौड़ लगाई. उसे लगा था कि इस बार उसे अंगूर पाने से कोई नहीं रोक सकता, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इस बार का प्रयास भी खाली गया. वह जमीन पर आ गिरी. इतने जतन करने के बावजूद वह एक भी अंगूर हासिल नहीं कर पाई. ऐसे में उसने अंगूर पाने की अपनी आस छोड़ दी और हार मान ली. अपनी विफलता को छिपाने के लिए उसने खुद ही बोला कि अंगूर खट्टे हैं, इसलिए इन्हें मुझे नहीं खाना.

कहानी की शिक्षा – किसी भी काम में बहुत वक्त नहीं लगाना चाहिए, जरूरी नहीं की हम सारा काम कर लें, हमको वक्त के हिसाब से खुद को ढालना चाहिए। लेकिन ये भी की बहुत जल्दी हिम्मत भी नहीं हारनी चाहिए। हमको अपनी मान्सिकता को मजबूत करना जरूरी है जो की हमको सही निर्णय लेने में मद्दद करे , कि हमको किस चीज़ में क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

ये भी पढ़े –

विद्या का सदुपयोग, हिंदी कहानी विद्या का सदुपयोग, शिक्षा का महत्व कहानी, विद्या का उपयोग, Vidya Ka Sadupyog, Shiksha Ka Mahatv Kahani

एक रुपया कहानी, हिंदी कहानी एक रुपया, शॉर्ट कहानी एक रुपया, एक रुपया हिंदी स्टोरी, Ek Rupaya Kahani, Hindi Kahani Ek Rupaya

राजा सुलैमान और शिबा की रानी, किंग सुलैमान की कहानी, हजरत सुलेमान, हिंदी कहानी राजा सोलोमन और शिबा की रानी, Raja Solomon Aur Shiba Ki Rani

कौन बड़ा हिंदी कहानी, कौन बड़ा तेनालीराम स्टोरी इन हिंदी, तेनालीराम की कहानियां, तेनालीराम की बुद्धिमानी, Kaun Bada Hindi Kahani

घाव सुखाने की अंग्रेजी दवा टेबलेट नाम, घाव सुखाने के घरेलू उपाय, घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा Tablet, ऑपरेशन के टांके सुखाने की दवा

निक नाम, निक नाम फॉर बॉयज, निक नाम फॉर गर्ल्स, Cute Nicknames for Baby Boy Indian, Cute Nicknames for Baby Girl Indian, गर्ल्स निक नाम इन हिंदी, निक नाम लिस्ट

बच्चों के नये नाम की लिस्ट , बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम , हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम