पीएनआर का फुल फॉर्म क्या है ? , पीएनआर का फुल फॉर्म , इंडियन रेलवे पीएनआर नंबर, जानें रेलवे टिकट पर लिखे पीएनआर नंबर का मतलब , PNR Number कैसे चेक करे , PNR के द्वारा प्राप्त की जाने वाली जानकारी , PNR की जांच कैसे करें , pnr meaning in hindi , pnr ka full form , pnr full form in railway in hindi , pnr ka full form kya hai , what is the full form of pnr
पीएनआर का फुल फॉर्म क्या है , जानें रेलवे टिकट पर लिखे पीएनआर नंबर का मतलब
पीएनआर का मतलब होता है पैसेंजर नेम रिकॉर्ड। यह 10 डिजिट वाला नंबर होता है। इस 10 डिजिट के नंबर में आपकी पूरी जानकारी छुपी होती है। रेलवे के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर आईएस सिद्दकी का कहना है कि पीएनआर में शुरू की तीन डिजिट आप जर्नी कहां से करने जा रहे हैं, इस बारे में बताती हैं। आज हम आपको बताने जा रहा हैं कि आपके पीएनआर में क्या-क्या डिटेल होती है।
PNR के द्वारा प्राप्त की जाने वाली जानकारी
PNR से किसी यात्री की यात्रा से सम्बंधित सभी प्रकार की मुख्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है जैसे कि –
- Travel कर रहे यात्रियों की जानकारी
- Travel कहाँ से शुरू किया जा रहा है
- Travel कहाँ तक किया जा रहा है
- Travel शुल्क कितना लिया जा रहा है
- Travel की टिकट कन्फर्म हुई या नही
PNR की जांच कैसे करें
PNR की कैसे जांच करना बहुत आसान होता आज के समय में कई ऐसे तरीके हैं जिनकी सहायता से आप
- PNR स्टेटस की जांच कर सकते है, और इनमें से कुछ सबसे लोकप्रिय तरीके नीचे दिए गए हैं −
- PNR की जांच आरक्षण चार्ट से भी की जा सकती है.
- PNR की जांच एसएमएस के माध्यम से भी की जा सकती है.
- PNR की जांच ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी की जा सकती है.
- PNR की जांच करने करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन भी एक विकप्ल्प है.
- PNR की जांच रेलवे स्टेशन पर रेलवे जांच काउंटर से भी इसकी जाँच की जा सकती है.
PNR Number कैसे चेक करे (How to Check PNR)
- आप IRCTC की वेबसाइट के माध्यम से online PNR Number के स्थिति की जाँच कर सकते है|
- IRCTC के मोबाइल app या मोबाइल एप्लीकेशन से भी आप अपने PNR Number की जानकारी पा सकते है|
- Mobile Phone से SMS के माध्यम से आप PNR की जाँच कर सकते है|
- आप आरक्षण चार्ट से भी PNR स्थिति के बारे में पता लगा सकते है|
- आप रेलवे जांच काउंटर या रेलवे स्टेशन पर अपने PNR की स्थिति जाच सकते है|
- 10 अंक के पैसेंजर नेम रिकॉर्ड (PNR) एक यूनिक नंबर होता है जिसमे यात्री की पूरी डिटेल छुपी होती हैं।
- PNR की शुरू की 3 डिजिट बताती हैं कि किस PRS (पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम, क्रिस द्वारा डेवलप किया गया) से टिकट बुक हुई है। 3 डिजिट से यह पता चलता है कि पैसेंजर का रिजर्वेशन किस जोन से हुआ है।
- जैसे मुंबई पीआरएस के तहत CR, WR और WCR जोन आते हैं। इसका PNR 8 & 9 से शुरू होता है। मान लीजिए राजधानी एक्सप्रेस में कोई टिकट मुंबई से दिल्ली की बुक हुई है जिसका स्टार्टिंग स्टेशन मुंबई है तो PNR 8 से शुरू होगा।
- PNR की अगली 7 डिजिट में पैसेंजर से जुड़ी तमाम जानकारियाँ छुपी होती है। इसमें ट्रेन नंबर, डेट ऑफ़ जर्नी, डिस्टेंस के साथ ही जर्नी करने वाले एडल्टस व चिल्ड्रन की डिटेल होती है।
- किस क्लास में आप सफर करेंगे। आपका प्रारंभिक व आखिरी स्टेशन कौन-सा होगा। किस स्टेशन से आपने रिजर्वेशन करवाया है यह डिटेल भी मेंशन होती है।
- कन्फर्म स्टेटस भी इससे पता चलता है। वेटिंग लिस्ट, अमाउंट, डेट व टिकट लेने का टाइम भी फीड होता है।
- ट्रांजेक्शन डिटेल (ट्रांजेक्शन आईडी, पेमेंट मोड, टिकट चार्ज जकी जानकारी होती है)
यात्रा उद्योग में, यात्री का नाम रिकॉर्ड अथवा पैसेंजर नेम रिकॉर्ड (पीएनआर (PNR)) एक कम्प्यूटर रिज़र्वेशन सिस्टम (सीआरएस (CRS)) के डाटाबेस में एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसमें एक यात्री या साथ यात्रा करने वाले यात्रियों के समूह के लिए पथप्रदर्शक पुस्तक शामिल होती है।
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम , Indian Railway Catering and Tourism Corporation , Indian Railways , भारतीय रेल , IRCTC , Ministry of Railways , The Ministry of Railways is a ministry in the Government of India
तत्काल आरक्षण बुकिंग, समय, नियम Tatkal Booking – How to Book Tatkal Ticket?
तत्काल वेटिंग लिस्ट (TQWL) तत्काल वेटिंग पीएनआर स्टेटस What is TQWL Tatkal Waiting List?
रेलवे रिजर्वेशन चार्ट – रेलवे का रिजर्वेशन चार्ट देख सकेंगे आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर
IRCTC रेलवे टिकट कैंसिल चार्ज और रिफंड – IRCTC रिफंड रूल्स 2020 कैंसलेशन चार्जेज
पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट PQWL ( Pooled Quota Waiting List ) पूल्ड कोटा वेट लिस्ट मीनिंग इन हिंदी
कन्फर्म पीएनआर – यात्रा के दौरान आरक्षित श्रेणी में सोने के नियम (CNF – Confirm PNR)