Valentine week list

वैलेंटाइन वीक, वैलेंटाइन वीक लिस्ट 2022, फरवरी वैलेंटाइन डे लिस्ट 2022, आज कौन सा डे है 2022, रोज डे कब है, प्रपोज डे कब है, चॉकलेट डे कब है, टेडी डे कब है, प्रॉमिस डे कब है, हग डे कब है, किस डे कब है, Valentine Week List 2022 In Hindi, Valentine Week In Hindi, Days In Valentine Week, Valentine Week Days In Hindi, Valentine Day Week In Hindi

वैलेंटाइन वीक, वैलेंटाइन वीक लिस्ट 2022, फरवरी वैलेंटाइन डे लिस्ट 2022, आज कौन सा डे है 2022, रोज डे कब है, प्रपोज डे कब है, चॉकलेट डे कब है, टेडी डे कब है, प्रॉमिस डे कब है, हग डे कब है, किस डे कब है, Valentine Week List 2022 In Hindi, Valentine Week In Hindi, Days In Valentine Week, Valentine Week Days In Hindi, Valentine Day Week In Hindi

वैलेंटाइन वीक, वैलेंटाइन वीक लिस्ट 2022
प्रत्येक साल का दूसरा महीना यानी फरवरी की महीना अधिकतर प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत ही खास होता है. ये साल का वो महीना होता है जब हर तरफ मोहब्बत की हवा चल रही होती है. लोग इस समय अपने चाहने वालों से चाहें वो गर्लफ्रेंड हो, बॉयफ्रेंड हो, हसबैंड हो, वाइफ हो या फिर दोस्त हो, अपने इश्क का इजहार करते हैं. वैसे तो प्रेमियों को 14 तारीख का इंतजार होता है क्योंकि इस दिन वेलेंटाइन डे होता है. पर प्यार के इजहार की तैयारी तो एक सप्ताह पहले से ही शुरु हो जाती है क्योंकि वेलेंटाइन डे से पहले आता है वेलेंटाइन डे वीक, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से रोज डे साथ होती है. इस दिन को सेलिब्रेट करने का उत्साह सभी प्रेम करने वालों के चेहरे पर नजर आने लगता है. इस वीक को अपने पार्टनर के साथ यादगार बनाने के लिए लोग इसे अपने अपने अंदाज से सेलिब्रेट करते हैं. अगर आप भी इस साल अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ वेलेंटाइन वीक का आनंद लेना चाहते हैं और अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो यहां जानिए कि इस वीक में किस दिन कौन-सा डे सेलिब्रेट किया जाएगा.

7 फरवरी 2022 सोमवार – रोज़ डे (Rose Day) 2022
8 फरवरी 2022 मंगलवार – प्रपोज़ डे (Propose Day) 2022
9 फरवरी 2022 बुधवार – चॉकलेट डे (Chocolate day) 2022
10 फरवरी 2022 बृहस्पतिवार – टेडी डे (Teddy Day) 2022
11 फरवरी 2022 शुक्रवार – प्रॉमिस डे (Promise Day) 2022
12 फरवरी 2022 शनिवार – हग डे (Hug Day) 2022
13 फरवरी 2022 रविवार – किस डे (Kiss Day) 2022
आखिर में 14 फरवरी 2022 सोमवार- वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day) 2022

पहला दिन : 7 फरवरी 2022 – रोज़ डे (Rose Day)
फरवरी महीने के सात तारीख से शुरू हो रहे वैलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे के नाम से जाना जाता है. यूं कहें तो इस दिन की शुरुआत गुलाब की खुशबू और खूबसूरती के साथ होती है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को लाल गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं वहीं, दोस्त एक-दूसरे को पीले रंग का गुलाब देते हैं. अगर आपका भी दिल किसी के लिए धड़क रहा है और आप उससे अभी तक अपना हाल ए दिल बयां नहीं कर पाए हैं तो आप इस दिन एक गुलाब के जरिए अपने दिल की सारी बात कह सकते हैं.

दूसरा दिन : 8 फरवरी 2022 – प्रपोज़ डे (Propose Day)
वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है. जैसा कि नाम के ही जाहिर है इस दिन कपल्स एक-दूसरे को प्रपोज़ करते हैं. अगर आपको भी किसी से बेइंतहा इश्क है और आप उसे इस बात को बताना चाहते हैं, तो बिना देर किए इस दिन मौके पे चौका मारते हुए उन्हें प्रपोज कर ही डालिए. अगर आप पहले ही किसी को प्रपोज कर चुके हैं और रिलेशनशिप में हैं तो उन्हें एक बढ़िया सी डेट पर ले जाएं और उनसे अपने प्यार का इज़हार करें.

तीसरा दिन : 9 फरवरी 2022 – चॉकलेट डे (Chocolate day)
रोज़ डे पर गुलाब देने और प्रपोज़ डे पर प्रपोज करने के बाद कपल्स 9 फरवरी को एक-दूसरे को चॉकलेट देकर अपना प्यार जताते हैं. इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को चॉकलेट खिलाते हैं ताकि जिंदगी में चॉकलेट की तरह ही मिठास बनी रहे.

चौथा दिन : 10 फरवरी 2022 – टेडी डे (Teddy Day)
वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानी 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है. टेडी बियर की तरह दिल भी बेहद कमजोर और नाजुक होता है. दिल की कोमलता का एहसास दिलाने के लिए लोग अपने पार्टनर को टेडी बियर उपहार में देते हैं. हालांकि, लड़कियों को यह स्टफ्ड खिलौना ज्यादा पसंद होता है. टेडी को गले से लगाकर सोना, उससे बातें करना लड़कियों को खूब भाता है. इस खास दिन के लिए बाज़ार में हर साइज़ के टेडी बियर्स बिकते हैं.

पांचवा दिन: 11 फरवरी 2022 – प्रॉमिस डे (Promise Day)
प्यार करना जितना आसान है उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है इसे निभाना. फरवरी में आने वाले प्यार के सप्ताह के पांचवें दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे से जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करते हैं.

छठा दिन: 12 फरवरी 2022 – हग डे (Hug Day)
छठे दिन यानी 12 फरवरी को ‘हग डे’ मनाया जाता है. यह दिन एक दूसरे को गले से लगाकर प्यार जताने का दिन होता है. इस दिन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक जादू की झप्पी के बहाने हमें यह जानने का मौका मिल जाता है कि सामने वाला हमें कितना चाहता है, उसके दिल में हमारे लिए क्या है.

सांतवां दिन: 13 फरवरी 2022 – किस डे (Kiss Day)
कई बार प्यार का इजहार करने के लिए हमें शब्द नहीं मिलते, हम अपने पार्टनर को बता ही नहीं पाते कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं, हमारे दिल में उनके लिए क्या फिलिंग्स हैं. ऐसे में बिना शब्दों के प्यार जताने के लिए एक प्यार भरा चुंबन (Kiss) ही काफी होता है. इसलिए वैलेंटाइन वीक के सांतवें दिन यानी 13 फरवरी को हर प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को किस कर अपने प्यार का इजहार करते हैं.

अंतिम दिन: 14 फरवरी 2022 – वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day)
वैलेंटाइन वीक के आखिरी दिन 14 फरवरी को आता है वैलेंटाइन्स डे. ये वो दिन होता है जिसका इंतजार सभी प्रेमी जोड़ियों को होता है. इस दिन लोग अपने पार्टनर के साथ खास पल बिताते हैं. उनके लिए स्पेशल डेट प्लान करते हैं. एक दूसरे के साथ फिल्में देखते हैं, घूमने जाते हैं और पार्टी करते हैं. इइस दिन वो अपने दिल की सारी बात अपने पार्टनर से करते हैं.

ये भी पढ़े –

  1. वैलेंटाइन डे 2022 गिफ्ट, Valentine Day 2022 Gift Ideas In Hindi, लड़कियों के लिए गिफ्ट, लड़कों के लिए गिफ्ट, गर्लफ्रेंड के लिए गिफ्ट.
  2. वैलेंटाइन डे 2022 पर लड़कों के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडिया, लड़कों को क्या गिफ्ट दें, वैलेंटाइन डे 2022 पर बॉयफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें.
  3. वैलेंटाइन डे 2022 लड़की को क्या गिफ्ट दें, गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें, लड़की/गर्लफ्रेंड के लिए बेस्ट गिफ्ट, पत्नी को वैलेंटाइन पर क्या गिफ्ट दें.
  4. कैसे मनाएं टेडी बियर डे 2022, कैसे सेलिब्रेट करें टेडी डे 2022? पार्टनर को किस रंग का टेडी बियर गिफ्ट करें.
  5. Valentine’s Day 2022, वैलेंटाइन डे 2022 पर राशिनुसार गिफ्ट आइडिया, वैलेंटाइन डे पर किन राशि के जातकों को दें किस रंग का गिफ्ट.
  6. एंटी वैलेंटाइन डे 2022, एंटी वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट, एंटी वैलेंटाइन वीक लिस्ट 2022, स्लैप डे 2022, किक डे 2022.
  7. हैप्पी किस डे 2022, किस डे शायरी हिंदी, किस डे इमेज 2022, किस डे कोट्स, किस डे पर स्टेटस, Happy Kiss Day 2022.
  8. हैप्पी हग डे 2022 की शुभकामनाएं, हग डे शायरी हिंदी, हग डे इमेज 2021, हग डे कोट्स, हग डे पर स्टेटस.
  9. हैप्पी प्रॉमिस डे 2022, प्रॉमिस डे शायरी हिंदी, प्रॉमिस डे इमेज 2022, प्रॉमिस डे कोट्स, प्रॉमिस डे स्टेटस, Happy Promise Day 2022.
  10. हैप्पी टेडी डे 2022, टेडी डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, टेडी बियर डे शायरी 2022, टेडी डे कोट्स, टेडी डे इमेज.
  11. हैप्पी चॉकलेट डे 2022, चॉकलेट डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, चॉकलेट डे शायरी, चॉकलेट डे कोट्स.
  12. हैप्पी प्रपोज़ डे 2022, प्रपोज़ डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, प्रोपोज़ डे शायरी, प्रपोज़ डे कोट्स, प्रोपोज़ डे इमेज.
  13. हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022 शायरी, वैलेंटाइन डे स्पेशल मैसेज, वैलेंटाइन डे कोट्स, वैलेंटाइन डे फोटो, इमेज, Happy Valentine Day 2022.
  14. हैप्पी रोज डे 2022 विशेज, रोज डे स्पेशल शायरी, रोज डे कोट्स, रोज डे मैसेज, रोज डे स्टेटस, Happy Rose Day 2022 Wishes.
  15. वैलेंटाइन वीक, वैलेंटाइन वीक लिस्ट 2022, फरवरी वैलेंटाइन डे लिस्ट 2022, आज कौन सा डे है 2022, रोज डे कब है.
  16. वैलेंटाइन डे 2022 कैसे सेलिब्रेट करें, वैलेंटाइन डे 2022 गिफ्ट आइडिया, वैलेंटाइन डे पर कैसे करें सरप्राइज प्लान.
  17. हग डे स्पेशल 2022, Hug Day 2022 Special, पार्टनर के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे, परिवार के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे.
  18. प्रपोज डे 2022, Propose Day 2022, लड़की को प्रपोज कैसे करें, लड़के को प्रपोज कैसे करें, लड़की को प्रपोज करने का तरीका.