valentines-day-gifts

वैलेंटाइन डे 2022 पर लड़कों के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडिया, लड़कों को क्या गिफ्ट दें, वैलेंटाइन डे 2022 पर बॉयफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें, बॉयफ्रेंड के लिए बेस्ट गिफ्ट 2022, पति को वैलेंटाइन 2022 पर क्या गिफ्ट दें, Best Valentine Gift For Boyfriend In Hindi, Valentine Gifts For Husband In Hindi, Valentine Day 2022 Ladko Ko Kya Gift De, Boyfriend Ko Kya Gift De

वैलेंटाइन डे 2022 पर लड़कों के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडिया, लड़कों को क्या गिफ्ट दें, वैलेंटाइन डे 2022 पर बॉयफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें, बॉयफ्रेंड के लिए बेस्ट गिफ्ट 2022, पति को वैलेंटाइन 2022 पर क्या गिफ्ट दें, Best Valentine Gift For Boyfriend In Hindi, Valentine Gifts For Husband In Hindi, Valentine Day 2022 Ladko Ko Kya Gift De, Boyfriend Ko Kya Gift De

वैलेंटाइन डे 2022 पर लड़कों के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडिया
फरवरी माह में प्रेमी युगल प्यार के इजहार के दिन यानी कि वैलेंटाइन डे का इंतजार करते हैं. 14 फरवरी के दिन वे एक दूसरे को तोहफा देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. ऐसे में लड़कियां हमेशा लड़कों/ बॉयफ्रेंड के लिए गिफ्ट को लेकर काफी कन्फ्यूज रहती हैं. वे हमेशा इस सोच में रहती हैं कि आखिर अपने प्रेमी या पति को ऐसा क्या उपहार दें कि वो उनसे इंप्रस हो जाए. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है, आपको भी समझ नहीं आ रहा कि उनके लिए क्या खास तोहफा लिया जाए तो यह रिपोर्ट आपके लिए ही है. इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि लड़कों/बॉयफ्रेंड/पति के लिए आप कौन सा गिफ्ट्स आइटम ले सकती हैं. यहां दिए जा रहे लिस्ट में से कोई भी एक या दो तोहफा आप अपने दोस्त/बॉयफ्रेंड/पति को देकर जता सकती हैं अपना प्यार-
1. चॉकलेट (Chocolate For Boyfriend and Husband)
एक लड़के हो या लड़की हर किसी को चॉकलेट पसंद आता है. अगर आप फर्स्ट डेट पर जा रही हैं तो चॉकलेट लेकर जा सकती हैं. ये एक सेफ गिफ्ट की कैटेगरी में आता है. आप इस वैलेंटाइन पर अपने पति या प्रेमी को चॉकलेट गिफ्ट कर उनका दिल जीत सकती हैं.
2. कॉफी मग (Coffee Mug)
सुबह-सुबह उठ कर एक कड़क चाय या कॉफी पीना किसे पसंद नहीं होता. ऐसे में आप अपने पार्टनर को एक बढ़िया सा मग गिफ्ट कर सकती हैं. आप चाहें तो एक बेहतरीन सा डिजाइनिंग मग खरीद सकती हैं या चाहें तो मग को अपनी इच्छानुसार कस्टमाइज भी करवा सकती हैं. जब भी आपके पति या बॉयफ्रेंड सुबह के समय इस कॉफी मग में चाय या कॉफी पियेगा तो आपको ही याद करेंगा.
3. ग्रूमिंग किट (Grooming Kit)
वह समय अब निकल गया जब ग्रूमिंग की जरूरत सिर्फ लड़कियों को होती थी, आजकल लड़कों को भी इसकी जरूरत होती है और इसी वजह से लड़कों के लिए वैैलेंटाइन गिफ्ट में ग्रूमिंग किट लिया जा सकता है. इस किट में बाल, चेहरे और दाढ़ी के लिए वाश के साथ मॉइस्चराइजर भी दिया जाता है, जो उनकी रूखी त्वचा को नम रखने में मदद करेगा.
4. ट्रिमिंग किट (Trimming Kit)
अगर आपके बॉयफ्रेंड को दाढ़ी रखने का शौक है, तो उनके लिए ट्रिमिंग किट एक बेहतरीन तोहफा हो सकता है. इस किट में सात अलग तरह के ट्रिमर दिए होते हैं, जिनकी मदद से बॉयफ्रेंड अपनी इच्छानुसार दाढ़ी को ट्रिम कर सकते हैं. ये उपहार आपके पति या प्रेमी को वाकई पसंद आएगा.
5. पर्सनलाइज्ड फोटो फ्रेम (Personalized Photo Frames For Boyfriend) 
अगर आप इस वैलेंटाइन अपने बॉयफ्रेंड या पति के लिए कुछ खास लेना चाहती हैं तो यादों को तस्वीरों में सजाकर देने से बेहतर तोहफा और क्या हो सकता है. इसलिए इस खास दिन पर आप गिफ्ट में पर्सनलाइज्ड फोटो फ्रेम ले सकती हैं. इसमें आप अपनी मनपसंद और खास तस्वीरें लगाकर उन्हें दे सकती हैं, जिससे पुरानी यादें ताजा हो जाएं और उन्हें आप पर प्यार भी आ जाए.

6. पर्सनलाइज्ड मैसेज बोतल (Personalized Message Bottle For Boyfriend)
किसी दोस्त, बॉयफ्रेंड या पति तक वैलेंटाइन के खास दिन का संदेश पहुंचाने के लिए आप पर्सनलाइज्ड मैसेज बोतल का चुनाव कर सकती हैं. इस बल्ब के आकार की बोतल में 52 पर्चियां दी जाती हैं, जिनमें अपने मन की बात लिखकर आप अपने बॉयफ्रेंड को दे सकती हैं. यह गिफ्ट न सिर्फ उन्हें आपके प्यार का एहसास कराएगा, बल्कि आपकी बातों को याद रखने में भी उनकी मदद करेगा. वो जब भी इस पर्टी को देखेंगे उन्हें आप और आपका प्यार जरूर याद आएगा.
7. पर्सनलाइज्ड कुशन (Personalized Cushion For Boyfriend)
इन पर्सनलाइज्ड कुशन में आप अपने पसंद की फोटो या डिजाइन बनवाकर अपने बॉयफ्रेंड/ पति/ दोस्त को गिफ्ट कर सकती हैं सोते वक्त वह इस कुशन को अपने सीने से लगाकर सोएंगे. और हर दिन जब वो इसे अपने हाथों में लेंगे यह कुशन आपकी याद दिलवाएगा.
8. कस्टमाइज्ड 3 डी क्रिस्टल हार्ट (Customized 3d Crystal Heart For Boyfriend)
आप अपने प्रेमी , पति या दोस्त को वैलेंटाइन के खास मौके पर कस्टमाइज्ड 3 डी क्रिस्टल हार्ट उपहार स्वरुप दे सकती हैं. इस कस्टमाइज्ड 3 डी क्रिस्टल हार्ट के जरिए आप अपने बॉयफ्रेंड के प्रति अपना प्यार एक खास तरीके से जता सकती हैं. इसमें कोई पुरानी तस्वीर लगाकर बीती यादों को ताजा किया जा सकता है. ये प्यार के खास दिनों के लिए बेहद अच्छा गिफ्ट हो सकता है.
9. वॉलेट (Wallet For Boyfriend)
अगर आपके पार्टनर को कैश, कार्ड, आई-कार्ड आदि संभालने में समस्या होती है, तो आप उन्हें एक वॉलेट गिफ्ट कर सकती हैं. लड़कों के लिए गिफ्ट में वॉलेट एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है. इनमें कई कलर और डिजाइन आते हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद अनुसार चुनाव कर सकती हैं और अपने चाहने वाले का दिल जीत सकती हैं.
10. सनग्लासेस (Sunglasses For Boyfriend)
बॉयफ्रेंड के लिए वैलेंटाइन या किसी खास अवसर के लिए आप एक बढ़िया सनग्लासेस ले सकती हैं. यह एक कूल गिफ्ट होगा, जिसका उपयोग आपके पार्टनर यात्रा के दौरान कर सकते हैं. इन्हें आप अपने बजट के अनुसार, अलग अलग डिजाइन और कलर में ले सकती हैं.
11. फोन कवर (Phone Cover)
नई टेक्नोलॉजी वाला फोन खरीदने के साथ उसे सुरक्षित रखना भी जरूरी है. अगर आपके बॉयफ्रेंड भी अपने फोन को अक्सर गिराते रहते हैं तो प्यार के इस खास दिन पर आप उन्हें एक अच्छा सा फोन कवर गिफ्ट कर सकती हैं. रंग-बिरंगे और विभिन्न डिजाइन में उपलब्ध ये फोन कवर मोबाइल को सुरक्षित रखने के साथ उसे आकर्षक बनाने का काम भी करेगा. आजकल इनमें कार्ड, कैश और ईयरफोंस रखने की जगह भी आ रही है. ये यकीनन एक अच्छा तोहफा होगा.

12. विंड चाइम्स (Wind Chimes)
लड़कियों के साथ, लड़कों के लिए गिफ्ट में भी विंड चाइम्स लिए जा सकते हैं. अपनी खूबसूरती से कमरे को आकर्षक बनाने वाले ये विंड चाइम्स आपको बाजार में या ऑनलाइन मिल जाएंगे. तोहफे के रूप में इसे देकर आप उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दे सकती हैं, क्योंकि विंड चाइम्स गुड लक का प्रतीक माना जाता है.
13. लैपटॉप बैग (Laptop Bag for Husband & Boyfriend)
लड़कों के लिए गिफ्ट में लैपटॉप बैग का चुनाव किया जा सकता है यह बैग लैपटॉप के साथ, चार्जर, डायरी, पेन और ऑफिस के अन्य जरूरी सामान को रखने के काम आ सकता है. मार्केट और ऑनलाइन विभिन्न रंग और डिजाइन के लैपटॉप बैग उपलब्ध हैं. बॉयफ्रेंड की पसंद का बैग चुनकर आप उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं. साथ ही आप लेदर या कपड़े का बैग भी खरीद सकती हैं.
14. स्मार्ट बैंड (Smart Band For Husband & Boyfriend)
आपके स्मार्ट बॉयफ्रेंड या पति के लिए एक स्मार्ट बैंड अच्छा विकल्प है. यह स्मार्ट बैंड, पल्स जांचने के साथ, म्यूजिक कंट्रोल और फोन से कनेक्ट करने के बाद मैसेज, कॉल आदि देखने में भी मदद करेगा. खास बात यह भी है कि इसकी बैटरी लगभग 20 दिन तक चल सकती है.
15. घड़ी (Watches For Husband & Boyfriend)
किसी खास अवसर पर लड़कों के लिए गिफ्ट लेने की बात हो तो घड़ी देना एक अच्छा विचार हो सकता है. बाजार में आपको इनके अलग अलग डिजाइन मिल जाएंगे. आप अपने बजट और पसंद के अनुसार अपने पार्टनर के लिए मनचाही घड़ी ले सकती हैं और उन्हें इंप्रेस कर सकती हैं.
16. परफ्यूम (Perfume For Husband & Boyfriend)
तरोताजा और महकता हुआ रहना किसे पसंद नहीं होता. ऐसे में बात जब लड़कों गिफ्ट देने की आती है तो उन्हें मनमोहक सी खुशबू वाला एक परफ्यूम दिया जा सकता है. यह परफ्यूम उन्हें महकाने के साथ आपकी याद भी दिलाता रहेगा.
17. डायरी (Diary For Husband & Boyfriend)
अगर आपके पार्टनर को लिखना पसंद है या उन्हें डायरी रखने का शौक है तो आप उन्हें तोहफे में एक खूबसूरत सी डायरी दे सकती हैं. यह एक ऐसा तोहफा है जो किसी को भी बिना सोचे दिया जा सकता है. कुछ खास तरह से पन्नों के साथ, बाजार में हैंडमेड डायरी भी उपलब्ध हैं, जो ज्यादा महंगी भी नहीं होती और दिखने में भी खास लगती हैं. आप चाहें तो डायरी को पर्सनलाइज भी करवा सकती हैं.

18. प्लानर डायरी (Planner Diary For Husband & Boyfriend)
एक अच्छे दिन की शुरुआत होती है प्लानिंग से. दिन को सही ढंग से प्लान करने से हर काम समय से होता है. इसे और सहज बनाने के लिए लड़को के लिए गिफ्ट में प्लानर डायरी ली जा सकती है. इसमें वे दिनभर की जरूरी जानकारी नोट कर सकते हैं.
19. पेन (Pen For Husband & Boyfriend)
पेन एक ऐसा तोहफा है, जिसे लड़कों को वैलेंटाइन के साथ अन्य अवसरों पर भी दिया जा सकता है. यह हर किसी के काम आता है. फिर चाहे वो किसी नौकरी में क्यों न हों अगर आप एक डायरी दे रहीं है तो उसके साथ एक पेन देना तो बनता ही है. ये तोहफा आपके प्यार को और प्यारा बना देगा.
20. किताब (Books For Husband & Boyfriend)
अगर आपके पार्टनर को पढ़ने का शौक है तो एक किताब से बेहतर गिफ्ट उनके लिए भला क्या होगा. आप बॉयफ्रेंड के लिए वैलेंटाइन गिफ्ट में उनकी पसंद की किताब (जैसे उपन्यास या कविता संग्रह) ले सकती हैं.
21. जैकेट (Jacket For Boyfriend & Husband)
कपड़े जितने हो, उतने कम होते हैं यह बात लड़कियों के साथ-साथ लड़कों के लिए भी कही जा सकती है. लड़कों के लिए वैलेंटाइन गिफ्ट में समर जैकेट या विंटर जैकेट एक अच्छा विकल्प हो सकता है. आप अपनी पसंद अनुसार सर्दियों या सालभर इस्तेमाल करने वाली जैकेट का चुनाव कर सकती हैं.
22. टाई (Tai For Boyfriend & Husband)
अपने बॉयफ्रेंड को एक जेंटलमैन लुक देने के लिए आप उन्हें एक खूबसूरत सी टाई गिफ्ट कर सकती हैं. इन कॉम्बो में आपको टाई के साथ पॉकेट स्क्वायर और कफलिंक भी मिलेंगे, जो उनके लुक को पूरा करेंगे. लड़कों के लिए गिफ्ट के रूप में यह एक सस्ता और सुंदर विकल्प हो सकता है.
23. जूते (Shoes For Boyfriend)
लड़कों के लिए गिफ्ट में जूते भी लिए जा सकते हैं. आप उनकी पसंद (स्पोर्ट्स, कैजुअल या फॉर्मल) के जूतों का चयन कर सकती हैं. इसके अलावा, उन्हें उनकी जरूरत (जिम, रनिंग या ऑफिस) के आधार पर भी जूते दिए जा सकते हैं.
24. पेन स्टैंड (Pen Stand For Boyfriend)
एक खूबसूरत पेन स्टैंड हमेशा स्टडी टेबल को आकर्षक बनाता है. अपने बॉयफ्रेंड के लिए इस वैलेंटाइन के मौके पर आप एक पेन स्टैंड ले सकती हैं, जो उनकी टेबल को सुंदर बनाने के साथ पेन को खोने से भी बचाएगा. बाजार में इनके कई डिजाइन और रंग उपलब्ध हैं.

25. हेडफोन (Headphones For Boyfriend)
लड़को के लिए गिफ्ट में हेडफोन भी लिए जा सकते हैं. अगर उन्हें गाने सुनने का शौक है तो यह उनके लिए एक बेहतरीन गिफ्ट विकल्प है. ये वायरलेस हेडफोन कहीं भी ले जाने में आसान होते हैं और गाना सुनने के अनुभव को और बेहतर बनाने में मदद करते हैं. गाने सुनने के साथ ये हेडफोन वीडियो गेम खेलने और कॉल पर बात करने में भी मदद कर सकते हैं.
 26. कैमरा (Camera For Boyfriend & Husband)
अगर आपके पार्टनर को फोटोग्राफी का शौक है तो इस वैलेंटाइन डे पर आप उन्हें गिफ्ट में एक कैमरा भी दे सकती हैं. ये बाजार अलग-अलग कीमत पर उपलब्ध हैं. आप अपने बजट अनुसार कैमरे का चुनाव कर सकती हैं. ये गिफ्ट ऐपके प्यार को और गहरा कर देगा.
27. मोबाइल फोन (Mobile Phone For Boyfriend & Husband)
मोबाइल फोन एक ऐसा तोहफा है, जो किसी को भी दिया जा सकता है. अगर आपके बॉयफ्रेंड ने सालों से फोन नहीं बदला है, तो इस वैलेंटाइन आप उन्हें अपने बजट के अनुसार एक अच्छा सा मोबाइल फोन गिफ्ट कर सकती हैं और अपना प्यार जता सकती हैं.
28. पॉवरबैंक (Powerbank For Boyfriend & Husband)
मोबाइल तो लगभग हर किसी के पास होता है, लेकिन कई बार हड़बड़ी में लोग उन्हें चार्ज करना भूल जाते हैं. ऐसे में बॉयफ्रेंड के लिए पावर बैंक एक शानदार गिफ्ट हो सकता है. आप एक अच्छे पावरबैंक का चुनाव कर अपने बॉयफ्रेंड को उपहार स्वरूप दे सकती हैं.
29. स्मार्ट स्पीकर (Smart Speaker For Boyfriend & Husband)
आप चाहें तो अपने बॉयफ्रेंड के लिए वैलेंटाइन या किसी भी खास मौके के लिए गिफ्ट में स्मार्ट स्पीकर ले सकती हैं. इस स्मार्ट स्पीकर की मदद से वह गाने सुन सकते हैं, अलार्म लगा सकते हैं, न्यूज सुन सकते हैं और कई अन्य काम कर सकते हैं. प्यार के खास दिन पर स्मार्ट स्पीकर एक स्मार्ट विकल्प हो सकता है.
30. डिफ्यूजर और एसेंशियल ऑयल (Diffuser & Essential Oil For Boyfriend & Husband)
लड़कों के लिए गिफ्ट में डिफ्यूजर और एसेंशियल ऑयल भी लिए जा सकते हैं. दिन भर काम करने के बाद जब वो घर आएंगे तो कमरे में डिफ्यूजर से आती सुगंधित खुशबू तनाव को कम कर उन्हें रिलैक्स करने में मदद करेगी.
31. प्लेस्टेशन (Play Station For Boyfriend)
लड़कों के लिए वैलेंटाइन गिफ्ट में प्लेस्टेशन एक शानदार विकल्प हो सकता है. प्लेस्टेशन में कई तरह के गेम्स आते हैं, जिन्हें आप अपने पार्टनर की पसंद के अनुसार ले सकती हैं. इसका इस्तेमाल बॉयफ्रेंड घर पर अकेले या दोस्तों के साथ कर सकते हैं.

32. ग्रीटिंग कार्ड (Greeting Card For Boyfriend)
ग्रीटिंग कार्ड किसी तक अपने संदेश या भाव पहुंचाने का सबसे आसान तरीका रहा है. दोस्त, बॉयफ्रेंड या पति के लिए आप इस वैलेंटाइन पर प्यार भरे मैसेजेस वाले ग्रीटिंग कार्ड ले सकती हैं. आप एक सुंदर से ग्रीटिंग कार्ड का चयन करें और उसमें अपनी दिल के भाव लिखकर अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट कर दें. आप चाहें तो घर पर अपने हाथों से भी ग्रीटिंग कार्ड बना सकती हैं.
33. ब्रेसलेट (Bracelet For Boyfriend & Husband)
अगर आपके बॉयफ्रेंड को ब्रेसलेट पहनने का शौक है तो आप उनके लिए वैलेंटाइन के खास मौके के लिए एक अच्छा सा ब्रेसलेट ले सकती हैं. ये ब्रेसलेट कई तरह के डिजाइन और धातु जैसे सोना, चांदी, कॉपर, स्टील आदि में उपलब्ध होते हैं. आप अपनी पसंद का ब्रेसलेट का चुनाव कर अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट कर सकती हैं. साथ ही आप मेटल ब्रेसलेट पर अपना और अपने बॉयफ्रेंड का नाम भी कार्व करवा सकती हैं.
34. फूसबॉल टेबल (Palletball table For Boyfriend & Husband)
अगर आपके पार्टनर को खाली समय में कुछ खेलना पसंद है तो अपने बॉयफ्रेंड के लिए गिफ्ट में आप फूसबॉल टेबल ले सकती हैं. समय काटने के लिए यह एक बहुत मनोरंजक खेल है, जो घर में ही उन्हें फुटबॉल खेलने का एहसास देगा.
35. गिटार (Guitar For Boyfriend & Husband)
अगर आपके पति या बॉयफ्रेंड को गिटार बजाने का शौक है तो आज के खास मौके पर आप उन्हें गिटार गिफ्ट कर सकती हैं. यह उनके लिए एक प्यारा और खास तोहफा होगा.
36. वुडन फोटो एलबम Wooden Photo Album For Boyfriend & Husband
अब तक आपने जितनी भी यादें बनाई हैं उन्हें आप इस खूबसूरत से वुडन फोटो एलबम में लगाकर अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकती हैं. इस एक एलबम में लगभग 80 से 100 फोटोग्राफ लगाए जा सकते हैं. यह वुडन फोटो एलबम कई डिजाइन में मिलते हैं, जिन्हें आप बॉयफ्रेंड को भी दे सकती हैं और उनसे अपना प्यार जता सकती हैं.
37. बीन बैग  (Bean Bag For Boyfriend & Husband)
वैलेंटाइन डे के खास अवसर पर आप अपने बॉयफ्रेंड को बीन बैग गिफ्ट कर सकती हैं. वो जब भी इस पर बैठेगा आपको ही याद करेगा. ये आज के खास दिन के लिए एक अच्छा विकल्प है. ये खास तोहफा आपके प्यार को और भी गहरा कर देगा. आप इसे बाजार से या ऑनलाइन भी अपने बजट के हिसाब से खऱीद सकती हैं.

ये भी पढ़े –

  1. वैलेंटाइन डे 2022 गिफ्ट, Valentine Day 2022 Gift Ideas In Hindi, लड़कियों के लिए गिफ्ट, लड़कों के लिए गिफ्ट, गर्लफ्रेंड के लिए गिफ्ट.
  2. वैलेंटाइन डे 2022 पर लड़कों के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडिया, लड़कों को क्या गिफ्ट दें, वैलेंटाइन डे 2022 पर बॉयफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें.
  3. वैलेंटाइन डे 2022 लड़की को क्या गिफ्ट दें, गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें, लड़की/गर्लफ्रेंड के लिए बेस्ट गिफ्ट, पत्नी को वैलेंटाइन पर क्या गिफ्ट दें.
  4. कैसे मनाएं टेडी बियर डे 2022, कैसे सेलिब्रेट करें टेडी डे 2022? पार्टनर को किस रंग का टेडी बियर गिफ्ट करें.
  5. Valentine’s Day 2022, वैलेंटाइन डे 2022 पर राशिनुसार गिफ्ट आइडिया, वैलेंटाइन डे पर किन राशि के जातकों को दें किस रंग का गिफ्ट.
  6. एंटी वैलेंटाइन डे 2022, एंटी वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट, एंटी वैलेंटाइन वीक लिस्ट 2022, स्लैप डे 2022, किक डे 2022.
  7. हैप्पी किस डे 2022, किस डे शायरी हिंदी, किस डे इमेज 2022, किस डे कोट्स, किस डे पर स्टेटस, Happy Kiss Day 2022.
  8. हैप्पी हग डे 2022 की शुभकामनाएं, हग डे शायरी हिंदी, हग डे इमेज 2021, हग डे कोट्स, हग डे पर स्टेटस.
  9. हैप्पी प्रॉमिस डे 2022, प्रॉमिस डे शायरी हिंदी, प्रॉमिस डे इमेज 2022, प्रॉमिस डे कोट्स, प्रॉमिस डे स्टेटस, Happy Promise Day 2022.
  10. हैप्पी टेडी डे 2022, टेडी डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, टेडी बियर डे शायरी 2022, टेडी डे कोट्स, टेडी डे इमेज.
  11. हैप्पी चॉकलेट डे 2022, चॉकलेट डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, चॉकलेट डे शायरी, चॉकलेट डे कोट्स.
  12. हैप्पी प्रपोज़ डे 2022, प्रपोज़ डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, प्रोपोज़ डे शायरी, प्रपोज़ डे कोट्स, प्रोपोज़ डे इमेज.
  13. हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022 शायरी, वैलेंटाइन डे स्पेशल मैसेज, वैलेंटाइन डे कोट्स, वैलेंटाइन डे फोटो, इमेज, Happy Valentine Day 2022.
  14. हैप्पी रोज डे 2022 विशेज, रोज डे स्पेशल शायरी, रोज डे कोट्स, रोज डे मैसेज, रोज डे स्टेटस, Happy Rose Day 2022 Wishes.
  15. वैलेंटाइन वीक, वैलेंटाइन वीक लिस्ट 2022, फरवरी वैलेंटाइन डे लिस्ट 2022, आज कौन सा डे है 2022, रोज डे कब है.
  16. वैलेंटाइन डे 2022 कैसे सेलिब्रेट करें, वैलेंटाइन डे 2022 गिफ्ट आइडिया, वैलेंटाइन डे पर कैसे करें सरप्राइज प्लान.
  17. हग डे स्पेशल 2022, Hug Day 2022 Special, पार्टनर के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे, परिवार के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे.
  18. प्रपोज डे 2022, Propose Day 2022, लड़की को प्रपोज कैसे करें, लड़के को प्रपोज कैसे करें, लड़की को प्रपोज करने का तरीका.