Valentine Week List In Hindi

वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट, वैलेंटाइन्स वीक कब आता है, रोज डे कब मनाया जाता है, प्रपोज डे कब है, Valentine Week List In Hindi, Valentine’s Day Week, Week List In Hindi, Valentine Week List of days, Valentine Week List images, February Days List

वैलेंटाइन डे वीक, वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट, वैलेंटाइन्स वीक कब आता है, रोज डे कब मनाया जाता है, प्रपोज डे कब है, Valentine Week List In Hindi, Valentine’s Day Week, Week List In Hindi, Valentine Week List of days, Valentine Week List images, February Days List

वैलेंटाइन डे वीक
फरवरी का महीना हमेशा ही इश्क, मोहब्बत और प्यार की खुशबू से सराबोर रहता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस महीने में आता है वैलेंटाइन डे. हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है. प्रेमी जोड़ो को जितना इंतजार वैलेंटाइन डे का होता है उतना ही बेसब्री से इंतजार वैलेंटाइन वीक का भी होता है जिसकी शुरुआत 7 फ़रवरी से हो जाती है. 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक का पूरा सप्ताह प्यार के नाम होता है, यह पूरा वीक इजहार ए मोहब्बत की सीढ़ी होती है. प्यार करने वाले हर एक दिन एक अलग अंदाज में अपने प्रेमी या प्रेमिका से मोहब्बत का इजहार कर उन्हें अपने दिल की बात बताते हैं. वो जो पहले से ही अपने प्यार के साथ हैं और वो भी जो अपने प्यार को पाना चाहते हैं उन सभी के लिए वैलेंटाइन वीक बेहद खास होता है. तो अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं लेकिन अभी तक अपने दिल का एहसास साथी से बयां नहीं कर पाए हैं, तो ये पूरा सप्ताह आपके लिए बेहद ख़ास हो सकता है. इस पूरे एक हफ्ते तक आप अलग-अलग तरीके से साथी से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. लेकिन इससे पहले जरूरी है कि आप वैलेंटाइन वीक शुरू होने से पहले जान लें पूरी लिस्ट ताकि अभी से पूरी तैयारी कर लें और आखिरी समय पर कोई कंफ्यूजन न रहे….

वैलेंटाइन वीक लिस्ट (Valentine Week List):
7 फरवरी – रोज़ डे (Rose Day)
8 फरवरी – प्रपोज़ डे (Propose Day)
9 फरवरी – चॉकलेट डे (Chocolate day)
10 फरवरी – टेडी डे (Teddy Day)
11 फरवरी – प्रॉमिस डे (Promise Day)
12 फरवरी – हग डे (Hug Day)
13 फरवरी – किस डे (Kiss Day)
अंत में 14 फरवरी – वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day)

7 फरवरी – रोज़ डे (Rose Day)
वैलेनटाइन वीक के पहले दिन रोज डे आता है. इस दिन लोग साथी को गुलाब देकर उसके प्रति अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं. लाल गुलाब प्यार का तो वहीं पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक माना जाता है. गुलाब के अलग अलग रंगों के साथ भावनाओं के मायने भी बदल जाते हैं. अगर आप इस वैलेंटाइन वीक किसी से प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो बस साथी को एक लाल गुलाब तोहफे में दे दें. इसके बाद आपको अपने दिल की बात बयां करने के लिए लफ्जों की जरूरत नहीं पड़ेगी.
।।
8 फरवरी – प्रपोज़ डे (Propose Day)
अगर आप गुलाब के जरिए अपने दिल की बात साथी को नहीं समझा पाए हैं तो बेहतर है कि आप उसे आज के दिन प्रपोज़ करें. इसके लिए आप किसी रोमांटिक सी जगह या फिर किसी खुली टेरेस पर या मॉल में बाकायदा घुटनों पर बैठकर या फिर जैसे आपका दिल चाहें अपने साथी से अपने दिल की बात कहते हुए उसे प्रपोज करें.

9 फरवरी – चॉकलेट डे (Chocolate day)
प्रपोज डे के बाद 9 फरवरी को आता है चॉकलेट डे. वो कहते हैं न कि अच्छी शुरुआत के लिए कुछ मीठा बेहद जरूरी है. इसलिए चॉकलेट डे के दिन आप अपने साथी को चॉकलेट गिफ्ट कर अपने प्यार की शुरुआत करें. इस दिन के लिए बाजार में अलग अलग और बेहद खूबसूरत पैकिंग के साथ चॉकलेट आती हैं. अगर आप को भी किसी से मोहब्बत है तो फिर देर किस बात की साथी को चॉकलेट देकर जता दें कि उनका प्यार और वो आपके लिए कितने ख़ास है.
।।
10 फरवरी – टेडी डे (Teddy Day)
तोहफे प्यार को बढ़ाते हैं, इस बात में कोई दोराय नहीं है. इसलिए 10 फरवरी को टेडी डे के दिन आप अपने साथी को प्यारा सा और क्यूट सा टेडी बियर उपहार में दे सकते हैं और जता सकते हैं कि आपका साथी की आपके लाइफ में कितनी ज्यादा अहमियत रखता है. बाजार में आप अपने बजट में यानी 100 रुपये से लेकर 2 हजार तक में टेडी बियर खरीद सकते हैं.

11 फरवरी – प्रॉमिस डे (Promise Day)
प्यार के रिश्ते में कमिटमेंट काफी मायने रखता है. यही वो डोर है जो दो दिलों को आपस में जोड़े रखती है. ऐसे में अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं तो 11 फरवरी को प्रॉमिस डे के दिन आप भी अपने साथी से ये वादा कर सकते हैं कि आप पूरी जिंदगी उनका साथ निभाएंगे, हमेशा उनसे प्यार करेंगे और उनका प्यार आपके लिए हमेशा ख़ास रहेगा.
।।
12 फरवरी – हग डे (Hug Day)
प्यार में स्पर्श के प्यारे एहसास को नाकारा नहीं जा सकता. प्यार को जताने के लिए आप 12 फरवरी को हग डे के दिन अपने पार्टनर को गले लगा सकते हैं. अगर बदले में आपका साथी भी आपको प्यार भरी एक जादू की झप्पी दे देता है तो समझ जाइए कि उसके दिल में भी आपके लिए बेइंतेहा मोहब्बत है.

13 फरवरी – किस डे (Kiss Day)
प्यार पर न जाने कितना ही कुछ लिखा और पढ़ा जा चुका है कई शायरों ने भी प्यार में पहले चुम्बन यानी कि किस के बारे में बहुत कुछ लिखा है. इस दिन आप साथी के माथे को चूमकर, उसके हाथों को चूमकर या उसके लबों को चूमकर अपना प्यार जता सकते हैं. लेकिन इससे पहले ये जरूर जान लें कि आपका साथी किस को लेकर कम्फ़र्टेबल तो है ना.
।।
14 फरवरी – वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day)
रोज़ डे, प्रपोज़ डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे के बाद आखिर में आता है वैलेंटाइन डे. हां 14 फरवरी को आता है वैलेंटाइन डे, वो दिन जिसका आपबेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस दिन आप अपने साथी के साथ एकांत में सुकून भरे लम्हे बिता सकते हैं. जहां भले ही आप चुप हों लेकिन आप एक दूसरे की खामोशियों को महसूस कर पाएं. कोशिश करें कि ये पूरा दिन अपने साथी के नाम कर पाएं.

वैलेंटाइन डे वीक, वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट, वैलेंटाइन्स वीक कब आता है, रोज डे कब मनाया जाता है, प्रपोज डे कब है, Valentine Week List In Hindi, Valentine’s Day Week, Week List In Hindi, Valentine Week List of days, Valentine Week List images, February Days List

ये भी पढ़े –

  1. वेलेंटाइन वीक, रोज डे क्यों मनाया जाता है, प्रपोज डे क्यों मनाते है, चॉकलेट डे क्यों मनाते है, टेडी डे क्यों मनाया जाता है.
  2. 10 फरवरी टेडी डे, टेडी डे क्यों मनाया जाता है, टेडी डे कब मनाया जाता है, टेडी बियर डे का इतिहास.
  3. एंटी वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट, कब है एंटी वैलेंटाइन डे, क्या है एंटी वैलेंटाइन डे, कैसे मनाया जाता है एंटी वैलेंटाइन डे, स्लैप डे.
  4. हैप्पी किस डे मैसेज, Happy Kiss Day Wishes In Hindi, किस डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड, किस डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड.
  5. हैप्पी हग डे मैसेज, हग डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड, हग डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड, हग डे कोट्स, स्टेटस, हग डे इमेज, हग डे फोटो.
  6. हैप्पी प्रॉमिस डे मैसेज, प्रॉमिस डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड, प्रॉमिस डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड, प्रॉमिस डे कोट्स, स्टेटस.
  7. हैप्पी टेडी बियर डे मैसेज, टेडी डे शायरी हिंदी, टेडी बियर डे कोट्स, टेडी बियर डे इमेज, फोटो, वॉलपेपर.
  8. हैप्पी चॉकलेट डे मैसेज, चॉकलेट डे शायरी हिंदी, चॉकलेट डे इमेज, चॉकलेट डे कोट्स, चॉकलेट डे स्टेटस, Happy Chocolate Day.
  9. हैप्पी प्रपोज़ डे, प्रपोज़ डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड, प्रपोज़ डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड, प्रपोज़ डे कोट्स, फोटो, मैसेज, Happy Propose Day.
  10. हैप्पी रोज डे शायरी हिंदी, रोज डे कोट्स, रोज डे मैसेज, रोज डे स्टेटस, हैप्पी रोज डे वॉलपेपर, हैप्पी रोज डे फोटो, Happy Rose Day.
  11. हैप्पी वैलेंटाइन डे शायरी, वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं, वैलेंटाइन डे मैसेज, वैलेंटाइन डे कोट्स, वैलेंटाइन डे लाइन्स.
  12. वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है?, 14 फरवरी को क्यों मनाया जाता है वेलेंटाइन डे?, वेलेंटाइन डे की शुरुआत कैसे हुई?.
  13. वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट, वैलेंटाइन्स वीक कब आता है, रोज डे कब मनाया जाता है, प्रपोज डे कब है, Valentine Week.
  14. प्रॉमिस डे पर पार्टनर से क्या वादा करें, Happy Promise Day, Promise Day Ke Din Partner Se Kya Wada Kare.
  15. सॉरी शायरी, लव सॉरी शायरी, सॉरी शायरी हिंदी में, सॉरी शायरी फॉर गर्ल्स, सॉरी शायरी फॉर बॉयज, Sorry Shayari In Hindi.