Valentine's Hindi story

वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है?, 14 फरवरी को क्यों मनाया जाता है वेलेंटाइन डे?, वेलेंटाइन डे की शुरुआत कैसे हुई?, वेलेंटाइन डे का इतिहास, Valentine Day kyu Manaya Jata Hai, Why Do We Celebrate Valentine Day In Hindi, Valentine Day History In Hindi

वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है?, 14 फरवरी को क्यों मनाया जाता है वेलेंटाइन डे?, वेलेंटाइन डे की शुरुआत कैसे हुई?, वेलेंटाइन डे का इतिहास, Valentine Day kyu Manaya Jata Hai, Why Do We Celebrate Valentine Day In Hindi, Valentine Day History In Hindi.

वैलेंटाइन डे- परिचय (Valentine’s Day- Introduction)
वैलेंटाइन डे या संत वैलेंटाइन दिवस (Valentine’s Day) हर साल 14 फ़रवरी को अनेकों लोगों द्वारा दुनिया भर में मनाया जाता है. यह प्यार और रोमांस का त्योहार है. इस दिन प्रेमी-प्रेमिका या पार्टनर एक दूसरे के प्रति अपने प्रेम का इजहार वैलेंटाइन कार्ड भेजकर, फूल देकर, या मिठाई आदि देकर करते हैं.हालांकि अधिकतर लोगों के मन में इस त्योहार को लेकर कई तरह के सवाल रहते हैं तो यहां हम आपको इन्ही अनसुलझे सवालों के जवाब दे जा रहे हैं. यहां पढ़िए क्यों मनाया जाता है वेलेंटाइन डे, कैसे हुई वेलेंटाइन डे की शुरुआत और किस-किस देश में कैसे मनाया जाता है वैलेंटाइन डे?

वेलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है ? Why do we celebrate Valentine Day?
रिपोर्ट्स के अनुसार ‘ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन’ नाम की पुस्तक में वैलेंटाइन का जिक्र है. यह डे रोम के एक पादरी संत वैलेंटाइन के नाम पर मनाया जाता है. बताया जाता है कि संत वैलेंटाइन दुनिया में प्यार को बढ़ावा देने में मान्यता रखते थे, लेकिन 12वीं सताब्दी के आसपास रोम में क्लाउडियस गोथिकस द्वितीय नाम का एक शासक था, जिसने अपने सम्राज्य को विश्व शक्ति बनाने के लिए अजीबोग़रीब फ़रमान जारी करते हुए सम्राज्य के किसी भी पुरुष को शादी नहीं करने का आदेश दिया. इस बारे में क्‍लॉडियस का कहना था कि शादी करने से पुरुष की बौद्धिक और शारीरिक शक्ति का नाश हो जाता है. उसका मानना था कि जो इन्सान शादी कर लेते हैं, वो अपने परिवार बच्चों में इतने व्यस्त हो जाते है, कि वे फिर सेना में शामिल नहीं होते. प्रेम या शादी से सैनिक लक्ष्य भूल जाते हैं. इसलिए उसने रोम की वीरता और श्रेष्ठता बनाए रखने के लिए पुरुषों का अविवाहित रहना ज़रूरी समझा और सैनिकों के विवाह करने पर रोक लगा दी.

उसी राज्य में संत वेलेंटाइन भी थे जिन्होंने क्‍लॉडियस के इस तुग़लकी फ़रमान का पुरज़ोर विरोध किया और रोम के लोगों को शादी करने के लिए प्रेरित किया. इसके अतिरिक्त संत वैलेंटाइन ने क्‍लॉडियस के आदेश की परवाह न करते हुए, रोम में सैनिकों और अधिकारियों समेत आम लोगों की शादी करवाई. जिससे क्लॉडियस काफी नाराज़ हुए और उन्होंने 14 फरवरी सन् 269 को संत वैलेंटाइन को गिरफ्तार करने का आदेश दिया और फिर संत वैलेंटाइन को गिरफ्तार कर उन्हें सूली पर चढ़ा. जब वैलेंटाइन जेल में था, तब उसे लोग प्यार स्वरुप फूल व गिफ्ट दिया करते थे. संत वैलेंटाइन ने मरने से पहले राजा के मुख्य जेलर की बेटी को एक चिट्ठी लिखी. वो लड़की संत वैलेंटाइन को बहुत मानती थी. इस खत के अंत में संत ने ‘फ्रॉम योर वेलेंटाइन’ लिखा था. एक ब्रिटिश वेबसाइट के मुताबिक, इस जेलर की बेटी की आंखों में रोशनी नहीं थी और वेलेंटाइन ने चिट्ठी में मरने के बाद अपनी आँखे उसे देने की बात लिखी थी. इसके बाद से वैलेंटाइन की याद में यह प्यार का दिन मनाया जाने लगा.

कई रिपोर्टों के अनुसार, वर्ष 496 में पहला वेलेंटाइन दिवस मनाया गया था. कइयों का मानना ​​है कि वेलेंटाइन डे की शुरुआत रोमन फेस्टिवल से हुई थी. 5 वीं शताब्दी के अंत तक, पोप गेलैसियस ने 14 फरवरी को सेंट वेलेंटाइन डे घोषित किया था, और तब से यह मनाया जा रहा है. रोमवासियों के पास लुपर्केलिया नामक एक त्योहार था और इसे फरवरी के मध्य में मनाया जाता था. इस मौके पर सामूहिक विवाह होते है.

वेलेंटाइन डे की शुरुआत कैसे हुई
यह त्योहार एक रोमन त्योहार से आगे बढ़ा. रोम में एक त्योहार मनाते थे जिसका नाम था ‘Lupercalia’ इस समय वहां गर्मियों का मौसम शुरू होता है. इस त्योहार में लड़के एक बॉक्स से लड़कियों के नाम की चिट निकालते थे. त्योहार के दौरान ये जोड़ गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनते था और कभी-कभी शादी भी कर लेते थे. बाद में वहां के चर्च ने इसे क्रिश्चियन त्योहार के रूप में और संत वेलेंटाइन की याद में मनाने लगे. इसके बाद लोग अपने प्रेम का इजहार करने के लिए संत वेलेंटाइन का नाम इस्तेमाल करने लगे.

किस-किस देश में कैसे मनाया जाता है वैलेंटाइन डे
दुनिया के कई देश ऐसे हैं जहां इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं. अलग-अलग देशों में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के अपने अलग तरीके और अपनी अलग-अलग परंपराएं हैं. चलिए जानते हैं कहां और कैसे सेलिब्रेट किया जाता है वैलेंटाइन डे.
ब्राजील
ब्राजील में वैलेंटाइन डे फूल, चॉकलेट्स, कार्ड और तोहफों के साथ मनाया जाता है. यहां 12 जून को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. यहां के लोग इस दिन को सेंट एंथोनी डे के रूप में मनाते हैं.
फ्रांस
फ्रांस को दुनिया की सबसे रोमांटिक जगह माना जाता है. यहां वैलेंटाइन डे पर एक परंपरा है कि जिसमें लड़के-लड़की को जोड़़ा बनाया जाता है. अगर पुरुष को महिला पसंद नहीं तो वह उसे छोड़कर दूसरी महिला को पसंद कर सकता है और जिस महिला को उसका साथी नहीं मिलता वो बॉनफायर पर उन पुरुषों के फोटो जलाती है.

इग्लैंड
ऐसा कहा जाता है कि वैलेंटाइन डे के मौके पर इंग्लैंड में महिलाएं अपने तकिए पर तेज पत्ते रखती हैं. ऐसा इसलिए ताकि जिससे उनका होने वाला पति सपने में आए.
दक्षिण अफ्रीका
वैलेंटाइन डे के दिन दक्षिण अफ्रीका में प्रेमी जोड़े दिल को बाजुओं में बांधते हैं. इस दिन यहां का नजार देखने लायक होता है.
डेनमार्क
साल 1990 से डेनमार्क में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे पर यहां पुरुष महिलाओं को एनोनिमस कार्ड भेजते हैं जिसमें महिलाओं को उनके नाम का अंदाजा लगाना होता है. जो महिला भेजने वाले का नाम पहचान जाती है उसे बाद में ईस्टर एग दिया जाता है.
इटली
इटली में वैलेंटाइन डे स्प्रिंग फेस्टिवल के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर लोग बगीचों में इकट्ठा होते हैं और म्यूज़िक को एंजॉय करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि यहां कंवारी लड़कियों सुबह ही उठ जाती हैं और सुबह-सुबह जो पुरुष महिला को दिखता है संभवतः वो ही महिला का होने वाला पति होगा.

जापान
जापान में वैलेंटाइन डे सिर्फ पुरुष मनाते हैं. इस दिन महिलाएं अपने पिता, भाई, पति, दोस्त और प्रेमी को थैंक्स बोलने के लिए चॉकलेट्स देती हैं.
दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया में वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार का इजहार करने के लिए महिलाएं पुरुषों को चॉकलेट्स और गिफ्ट्स देती हैं और अगले महीने 14 मार्च यानी ‘व्हाइट डे’ पर पुरुष महिलाओं को रिटर्न गिफ्ट देते हैं.
वेल्स
यहां के लोग 25 जनवरी को वैलेंटाइन डे मनाते है. इस मौके पर एक दूसरे को लकड़ी के चम्मच तोहफे में देते हैं जिन्हें ‘लव स्पून्स’ कहते हैं. खास बात ये होती है कि चम्मच के डिजाइन में कोई न कोई मैसेज जरूर छिपा होता है.
फिलिपीन्स
फिलिपीन्स में भी वैलेंटाइन डे अन्य देशों की तरह ही मनाया जाता है. यहां हजारों जोड़े इसी दिन को अपना वैडिंग डे मनाने लगे हैं. यहां इस दिन लोग मॉल या दूसरे सार्वजिनक स्थानों पर एकत्रित होकर सामूहिक विवाह करते हैं.

वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है?, 14 फरवरी को क्यों मनाया जाता है वेलेंटाइन डे?, वेलेंटाइन डे की शुरुआत कैसे हुई?, वेलेंटाइन डे का इतिहास, Valentine Day kyu Manaya Jata Hai, Why Do We Celebrate Valentine Day In Hindi, Valentine Day History In Hindi

ये भी पढ़े –

  1. वेलेंटाइन वीक, रोज डे क्यों मनाया जाता है, प्रपोज डे क्यों मनाते है, चॉकलेट डे क्यों मनाते है, टेडी डे क्यों मनाया जाता है.
  2. 10 फरवरी टेडी डे, टेडी डे क्यों मनाया जाता है, टेडी डे कब मनाया जाता है, टेडी बियर डे का इतिहास.
  3. एंटी वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट, कब है एंटी वैलेंटाइन डे, क्या है एंटी वैलेंटाइन डे, कैसे मनाया जाता है एंटी वैलेंटाइन डे, स्लैप डे.
  4. हैप्पी किस डे मैसेज, Happy Kiss Day Wishes In Hindi, किस डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड, किस डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड.
  5. हैप्पी हग डे मैसेज, हग डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड, हग डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड, हग डे कोट्स, स्टेटस, हग डे इमेज, हग डे फोटो.
  6. हैप्पी प्रॉमिस डे मैसेज, प्रॉमिस डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड, प्रॉमिस डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड, प्रॉमिस डे कोट्स, स्टेटस.
  7. हैप्पी टेडी बियर डे मैसेज, टेडी डे शायरी हिंदी, टेडी बियर डे कोट्स, टेडी बियर डे इमेज, फोटो, वॉलपेपर.
  8. हैप्पी चॉकलेट डे मैसेज, चॉकलेट डे शायरी हिंदी, चॉकलेट डे इमेज, चॉकलेट डे कोट्स, चॉकलेट डे स्टेटस, Happy Chocolate Day.
  9. हैप्पी प्रपोज़ डे, प्रपोज़ डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड, प्रपोज़ डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड, प्रपोज़ डे कोट्स, फोटो, मैसेज, Happy Propose Day.
  10. हैप्पी रोज डे शायरी हिंदी, रोज डे कोट्स, रोज डे मैसेज, रोज डे स्टेटस, हैप्पी रोज डे वॉलपेपर, हैप्पी रोज डे फोटो, Happy Rose Day.
  11. हैप्पी वैलेंटाइन डे शायरी, वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं, वैलेंटाइन डे मैसेज, वैलेंटाइन डे कोट्स, वैलेंटाइन डे लाइन्स.
  12. वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है?, 14 फरवरी को क्यों मनाया जाता है वेलेंटाइन डे?, वेलेंटाइन डे की शुरुआत कैसे हुई?.
  13. वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट, वैलेंटाइन्स वीक कब आता है, रोज डे कब मनाया जाता है, प्रपोज डे कब है, Valentine Week.
  14. प्रॉमिस डे पर पार्टनर से क्या वादा करें, Happy Promise Day, Promise Day Ke Din Partner Se Kya Wada Kare.
  15. सॉरी शायरी, लव सॉरी शायरी, सॉरी शायरी हिंदी में, सॉरी शायरी फॉर गर्ल्स, सॉरी शायरी फॉर बॉयज, Sorry Shayari In Hindi.