Valentine’s day 2020 hug day celebration with love friend and family

हग डे स्पेशल 2022, Hug Day 2022 Special, पार्टनर के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे, परिवार के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे, दोस्तों के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे, Kaise Celebrate Karen Hug Day, How To Celebrate Hug Day In Hindi, Unique Ideas To Celebrate Hug Day In Hindi, Valentine Day 2022

हग डे स्पेशल 2022, Hug Day 2022 Special, पार्टनर के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे, परिवार के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे, दोस्तों के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे, Kaise Celebrate Karen Hug Day, How To Celebrate Hug Day In Hindi, Unique Ideas To Celebrate Hug Day In Hindi, Valentine Day 2022

दोस्तों, प्यार और परिवार के साथ ऐसे सेलिब्रेट करें हग डे, Unique Ideas To Celebrate Hug Day In Hindi

तुमको गले लगा लूं मै ,इतनी सी इज़ाज़त दे दो हमें —-
तुम्हें अपने दिल की धड़कन सुनाने की हसरत है मेरी
फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है इस महीने में वैलेंटाइन डे (Valentine Day 14 February) जो आता है. वैलेनटाइन डे से पहले सभी प्रेमी जोड़े 7 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक वैलेनटाइन वीक (Valentine Week) सेलिब्रेट करते हैं. ये पूरा सप्ताह प्यार और इजहार पर टिका होता है. हर साल इसी समय यानी कि वैलेनटाइन वीक (Valentine Week) के छठे दिन 12 फरवरी को हग डे (Hug day) सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार के रिश्ते को और भी ज्यादा मज़बूत और खूबसूरत बनाते हैं.  हग डे (Hug day) प्यार, खुशी और हमारे खास लोगों का आभार व्यक्त करने का दिन है. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में, हम अक्सर उन लोगों से प्यार का इजहार करने से चूक जाते हैं जो हमारे हर दिन को बेहतर बनाते हैं. वे आपके मम्मी – पापा, आपका जीवनसाथी, आपका पार्टनर या कोई भी हो सकते हैं.

तो आज के दिन अपने माता-पिता को एक जादू की झप्पी दे जो हंस कर हरदिन आपके सभी नखरे बर्दास्त करते है और आपके लिए अथक परिश्रम करते हैं. आज आप अपने जीवन साथी को गले लगाये जिसके लिए आप उसकी पूरी दुनिया है. आज के दिन आप अपने उन दोस्तों को गले लगाये जो आपकी निराशा और गुस्से को कम करने में आपकी मदद करते हैं. आपका इन सबको गले लगाना, उनके सभी प्रयासों के लिए धन्यवाद कहने का सबसे प्यारा तरीका है. हग डे (Hug day) को वैलेनटाइन वीक (Valentine Week) का एक अहम हिस्सा माना जाता है क्योंकि यह वह आलिंगन है जो तुरंत दो अलग-अलग व्यक्तियों को जोड़ता है. यह सिर्फ प्यार की अभिव्यक्ति नहीं है, यह उससे कहीं ज्यादा है. तो आज के खास अवसर पर जानिए कि किस तरह से हग डे सेलिब्रेट करके आप अपनों का दिन स्पेशल बना सकते हैं और कैसे उनकी उदासी को दूर कर सकते हैं.
कैसे सेलिब्रेट करें हग डे (How to Celebrate Hug day)
1-अपने साथी को शॉर्ट ट्रिप पर ले जाये
आप चाहें तो इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए आप अपने चाहने वाले या अपने साथी को एक शॉर्ट ट्रिप पर उसकी मनचाही जगह पर ले जा सकते हैं और उन्हें वहां सरप्राइज दे सकते हैं. यकीन मानिये उसके डेली रूटीन से ये छोटा सा ब्रेक आपके साथी या आपके चाहने वाले के लिए बहुत बड़ा गिफ्ट होगा. काम से ब्रेक लें और अपने प्रियजनों की कंपनी का आनंद लें.

2-उसके लिए डिनर तैयार करें
अक्सर लोग कुछ खास अवसरों पर घर से बाहर जाकर डिनर करना ज्यादा पसंद करते हैं पर आज के दिन आप अपने साथी के लिए अपने हाथों से कुछ स्पेशल बनाने की कोशिश करें. वो बनाए जो आपके साथी को पसंद है. उनके लिए खास डिनर तैयार करिए. यकीन मानिये आपकी ये छोटी सी कोशिश आपके साथी को आपके और करीब ले आएगी.
3-एक प्लांट गिफ्ट करें
पौधे जीवन हैं और इसे अपने चाहने वाले को उपहार में दें. ये आपके रिश्ते में सकारात्मकता लाने में मदद मिल सकती है. ये बहुत ही अनोखा गिफ्ट है. एक पौधे को पोषण करने से जिम्मेदारी और अधिकता की भावना पैदा होती है और यही भावना आपके रिश्ते को और मजबूत बनाने में कारगर साबित होगी. यह आपके साथी को यह महसूस कराने के लिए काफी है की उसे अपने रिश्ते की भी उस पौधे की तरह ही देखभाल करनी है.
4- शुभकामना संदेश भेजें
अगर आज के दिन आप अपनों से दूर हैं तो उन्हें मैसेज या कॉल करके इस दिन की शुभकामना दें व अपना प्यार जताएं. यकीन मानिए एक कॉल और प्यार भरे मैसेज आपके अपनों के दिन को बेहद खास बना देंगे.
5- मूवी डेट पर ले जाएं
आज के दिन आप अपने पार्टनर व परिवार को कोई अच्छी सी मूवी दिखाने ले जा सकते हैं. इससे आप अपनों के साथ काफी समय स्पेंड कर पाएंगे. और आज का दिन इंजाय कर पाएंगे.

हग डे (Hug day) पर आपका ऑउटफिट कैसा हो
हग डे (Hug day) पर आप एक एथलीक कोऑर्ड सेट (Athletic co-ord Set) पहन सकती हैं. आप चाहे तो फ्रिल ड्रेस (frill Dress), गाउन, वनपीस भी पहन सकती है. लड़के इस दिन पर जींस और टी-शर्ट या फॉर्मल पहन सकते हैं. इसके अलावा अगर आप अपने साथी के साथ बाहर जा रहे हैं तो पार्टनर के साथ मौचिंग ड्रेस या कपल ड्रेसेज ट्राई कर सकते हैं, ये आप पर बहुत जंचेगी.
कैसे लगाए अपनों को गले?
1- अपने पार्टनर को गले लगाकर कुछ देर टाइट हग करें.
2- अपने माता- पिता और बड़े भाई- बहन को उनके पैर छुकर और टाइट हग कर इस दिन को एंजॉय करें.
3- आप अपने खास दोस्तों को छोटी सी प्यार की झप्पी वाली हग कर इस दिन को मनाए.
4- अपने फ्रैंड्स को हग डे विश करने के लिए उनके साथ साइड हग करें.
5- आप अपने किसी दूर के दोस्त या परिवार के कुछ स्पेशल लोगों को एक फॉर्मल सा साइड हग कर इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते है.
6- अपने साथ काम करने वाले सहकर्मियों को सिंपल सी साइड हग करें जिसमें बस आप दोनों के कंधे एक-दूसरे से टच हो पाएं.

हग डे स्पेशल 2022, Hug Day 2022 Special, पार्टनर के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे, परिवार के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे, दोस्तों के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे, Kaise Celebrate Karen Hug Day, How To Celebrate Hug Day In Hindi, Unique Ideas To Celebrate Hug Day In Hindi, Valentine Day 2022

ये भी पढ़े –

  1. वैलेंटाइन डे 2022 गिफ्ट, Valentine Day 2022 Gift Ideas In Hindi, लड़कियों के लिए गिफ्ट, लड़कों के लिए गिफ्ट, गर्लफ्रेंड के लिए गिफ्ट.
  2. वैलेंटाइन डे 2022 पर लड़कों के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडिया, लड़कों को क्या गिफ्ट दें, वैलेंटाइन डे 2022 पर बॉयफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें.
  3. वैलेंटाइन डे 2022 लड़की को क्या गिफ्ट दें, गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें, लड़की/गर्लफ्रेंड के लिए बेस्ट गिफ्ट, पत्नी को वैलेंटाइन पर क्या गिफ्ट दें.
  4. कैसे मनाएं टेडी बियर डे 2022, कैसे सेलिब्रेट करें टेडी डे 2022? पार्टनर को किस रंग का टेडी बियर गिफ्ट करें.
  5. Valentine’s Day 2022, वैलेंटाइन डे 2022 पर राशिनुसार गिफ्ट आइडिया, वैलेंटाइन डे पर किन राशि के जातकों को दें किस रंग का गिफ्ट.
  6. एंटी वैलेंटाइन डे 2022, एंटी वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट, एंटी वैलेंटाइन वीक लिस्ट 2022, स्लैप डे 2022, किक डे 2022.
  7. हैप्पी किस डे 2022, किस डे शायरी हिंदी, किस डे इमेज 2022, किस डे कोट्स, किस डे पर स्टेटस, Happy Kiss Day 2022.
  8. हैप्पी हग डे 2022 की शुभकामनाएं, हग डे शायरी हिंदी, हग डे इमेज 2021, हग डे कोट्स, हग डे पर स्टेटस.
  9. हैप्पी प्रॉमिस डे 2022, प्रॉमिस डे शायरी हिंदी, प्रॉमिस डे इमेज 2022, प्रॉमिस डे कोट्स, प्रॉमिस डे स्टेटस, Happy Promise Day 2022.
  10. हैप्पी टेडी डे 2022, टेडी डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, टेडी बियर डे शायरी 2022, टेडी डे कोट्स, टेडी डे इमेज.
  11. हैप्पी चॉकलेट डे 2022, चॉकलेट डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, चॉकलेट डे शायरी, चॉकलेट डे कोट्स.
  12. हैप्पी प्रपोज़ डे 2022, प्रपोज़ डे मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड, प्रोपोज़ डे शायरी, प्रपोज़ डे कोट्स, प्रोपोज़ डे इमेज.
  13. हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022 शायरी, वैलेंटाइन डे स्पेशल मैसेज, वैलेंटाइन डे कोट्स, वैलेंटाइन डे फोटो, इमेज, Happy Valentine Day 2022.
  14. हैप्पी रोज डे 2022 विशेज, रोज डे स्पेशल शायरी, रोज डे कोट्स, रोज डे मैसेज, रोज डे स्टेटस, Happy Rose Day 2022 Wishes.
  15. वैलेंटाइन वीक, वैलेंटाइन वीक लिस्ट 2022, फरवरी वैलेंटाइन डे लिस्ट 2022, आज कौन सा डे है 2022, रोज डे कब है.
  16. वैलेंटाइन डे 2022 कैसे सेलिब्रेट करें, वैलेंटाइन डे 2022 गिफ्ट आइडिया, वैलेंटाइन डे पर कैसे करें सरप्राइज प्लान.
  17. हग डे स्पेशल 2022, Hug Day 2022 Special, पार्टनर के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे, परिवार के साथ कैसे सेलिब्रेट करें हग डे.
  18. प्रपोज डे 2022, Propose Day 2022, लड़की को प्रपोज कैसे करें, लड़के को प्रपोज कैसे करें, लड़की को प्रपोज करने का तरीका.