Beauty Tips for Bride

ब्राइडल मेकअप, ब्राइडल मेकअप किट, Bridal Makeup, Bridal Makeup Kit, ब्राइडल मेकअप टिप्स, इंडियन ब्राइडल मेकअप, दुल्हन का ब्राइडल मेकअप, दुल्हन का मेकअप कैसे करते हैं, दुल्हन का मेकअप कैसे करें, दुल्हन का मेकअप का सामान, दुल्हन मेकअप किट, दुल्हन का मेकअप कैसे किया जाता है, Dulhan Ka Makeup Kaise Kare, Dulhan Ka Makeup Kaise Karte Hain, Dulhan Ka Makeup Kaise Kiya Jata Hai, Dulhan Ka Makeup Ka Saman

ब्राइडल मेकअप, ब्राइडल मेकअप किट, Bridal Makeup, Bridal Makeup Kit, ब्राइडल मेकअप टिप्स, इंडियन ब्राइडल मेकअप, दुल्हन का ब्राइडल मेकअप, दुल्हन का मेकअप कैसे करते हैं, दुल्हन का मेकअप कैसे करें, दुल्हन का मेकअप का सामान, दुल्हन मेकअप किट, दुल्हन का मेकअप कैसे किया जाता है, दुल्हन का मेकअप करना, Indian Bridal Makeup, Dulhan Ka Makeup Kaise Kare, Dulhan Ka Makeup Kaise Karte Hain, Dulhan Ka Makeup Kaise Kiya Jata Hai, Dulhan Ka Makeup Ka Saman, Dulhan Ka Makeup Karna

ब्राइडल मेकअप टिप्स, दुल्हन का मेकअप कैसे करते हैं, Dulhan Ka Makeup Kaise Karte Hain
शादी के समय एक बेहतरीन ब्यूटी पार्लर मिलना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर घर पर ही करना हो ब्राइडल मेकअप, तो हमारी आज की ये खबर आपके लिए बेहद मददगार साबित होगी. आज हम आपको ब्राइडल मेकअप के बारे में विस्तार से जानकारा दे रहे हैं. तो देर किस बात कि बढ़िए स्टेप बाई स्टेप ब्राइडल मेकअप टिप्स और ब्राइडल मेकअप किट के बारे में-

  • दुल्हन का मेकअप का सामान, दुल्हन मेकअप किट, Bridal Makeup Kit

मॉइस्चराइजर (Mosturizer)
ब्राइडल किट में सबसे जरूरी और पहली चीज है मॉइस्चराइजर है और यह आपकी स्किन के हिसाब से होना चाहिए. मॉइस्चराइजर आपकी स्किन को रूखा नहीं होने देता और कोमल बनाए रखता है.

सनस्क्रीन
ब्राइडल किट में सनस्क्रीन बहुत जरूरी है. कई बार धूप में आने-जाने से स्किन टैन हो जाती है. ऐसे में एक अच्छा सनस्क्रीन स्कीन को खतरनाक UV rays और सीधी धूप से बचाता है और स्किन को प्रोटेक्ट करता है.

क्लींजिंग मिल्क (Cleansing Milk)
ब्राइडल किट में क्लींजिंग मिल्क, टोनर और एस्ट्रीजेंट (Astringent) भी होना चाहिए. मेकअप लगाने से पहले इन दो चीजों से स्किन की सफाई करना बहुत जरूरी है.

काजल और फाउंडेशन (Kajal and Foundation)
एक ब्राइडल किट में काजल, खूबसूरत लिप कलर और फाउंडेशन भी बहुत जरुरी माना जाता है. कभी ढंग से तैयार होने का या मेकअप करने का मौका ना मिल पाए तो आप जरा सा फाउंडेशन चेहरे पर लगाएं (क्रीम के साथ मिलाकर) और हल्का सा पफ लगा लें. उसके बाद शिमर या ब्लश ऑन लगाकर, एक परफेक्ट लिप कलर अप्लाई करें. बस आप ओकेजन के लिए तुरंत तैयार हैं.

फेस प्राइमर (Face Primer)
फेस प्राइमर भी ब्राइडल किट में बहुत जरूरी है. Face primer चेहरे पर हर तरह के दाग-धब्बों को छुपाने में मदद करता है. चाहे कितना ही अच्छा मेकअप क्यों ना किया गया हो, लेकिन अगर चेहरे पर दाग-धब्बे या डार्क सर्कल नजर आएं तो वो मेकअप खराब ही लगता है, लेकिन एक अच्छा Face primer आपके मेकअप को और enhance कर देता है.

लिपस्टिक और लिप बाम (Lip Balm)
लिपस्टिक मेकअप का एक अहम हिस्सा है. इसे होठों पर लगाया जाता है. लिप बाम आपके होठों को मुलायम रखता है, इसलिए अगर आप चाहें तो हर बार लिपस्टिक या लिप कलर यूज करने के बजाय लिप बाम का भी इस्तेमाल कर सकती है. लिप बाम उनके लिए बहुत जरूरी होता जिन्हें लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं.

Bridal Makeup Tips

आईशैडो (Eyeshadow)
आईशैडो मेकअप किट का जरूरी हिस्सा होते हैं इसलिए इन्हें खरीदते समय खास ध्यान देना चाहिए. डॉर्क और लाइट शेड्स के साथ ही न्यूड, ब्रॉन्ज जैसे भी कलर उसमें जरूर होने चाहिए.

कॉम्पेक्ट (compact)
चेहरे को स्मूद लुक (Smooth Look) देने के लिए कॉम्पेक्ट काफी जरूरी है. इसके अलावा ब्लशर भी जरूरी है. इससे गालों को हाईलाइट किया जाता है.

मसकारा (Eye Mascara)
पलकों को बेहतरीन शेप देने के लिए मसकारा बहुत जरूरी है, इसलिए इसे मेकअप किट में जरूर शामिल करें, लेकिन इसके साथ ही जरूरी है कि सही मसकारे का चुनाव किया जाए ताकि पलकों को शेप भी अच्छी मिले.

परफ्यूम (Perfume)
अच्छा मेकअप किया है और मेकअप किट भी बेहतरीन प्रोडक्ट्स से भरी पड़ी है, लेकिन उनमें परफ्यूम नहीं, तो समझो सब बेकार. एक अच्छी खुशबू वाला परफ्यूम और डिओडरेंट भी ब्राइड की मेकअप किट में होना बहुत जरूरी है.

वेट टिश्यू (Wet tissue )
फटाफट रेडी होना है और फेश वॉश करने का बिल्कुल भी टाइम नहीं तो ऐसे में वेट टिश्यू आपकी काफी हेल्प करेंगे. सफर में हो या फिर धूल मिट्टी में, वेट टिश्यू रामबाण हैं.

सेफ्टी पिन (Safety Pin)
शादी के बाद बिना किसी की हेल्प के साड़ी पहनना भी एक बड़ा टॉस्क होता है. ऐसे में सेफ्टी पिन्स काफी हद तक आपकी परेशानी दूर कर सकते हैं इसलिए इन्हें भी अपने मेकप किट में जगह दें.

कंघी या हेयर ब्रेश (Hair Brush)
मोटे ब्रश के साथ ही पतली ब्रश वाला कॉम्ब भी रखें भले ही इसका इस्तेमाल कम करती हों. किसी भी तरह का हेयरस्टाइल हो या बाल उलझ गए हों, हेयर ब्रश हमेशा आपकी मदद के लिए हाजिर हैं.

नेलपेंट (Nail Paint)
खूबसूरत नाखून हैं लेकिन उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं नेल पेंट यानि नेल पॉलिश. अच्छी कंपनी के और अच्छे कलर वाले 2-3 नेल पेंट अपनी ब्राइडल किट में शामिल करें. इसके अलावा एक ट्रांसपेरेंट नेल पेंट भी रखें, ताकि कभी नेल पेंट ना लगाने का मन करे तो ट्रांसपेरेंट नेल पेंट से उन्हें कवर करके रखें.

अन्य सामान
उपर दिए गए सामानों के आलावा ब्राइडल मेकअप करने के लिए आपको मेकअप किट मे सेटिंग पाउडर, कंसीलर किट, बिंदी , हाईलाइटर, ब्रॉन्जर, वॉटरप्रूफ जेल लाईनर, सेटिंग स्प्रे की जरूरत भी पड़ेगी.

  • दुल्हन का मेकअप कैसे करें, Dulhan Ka Makeup Kaise Kare

प्राइमर
ध्‍यान रखें कि हमेशा फाउंडेशन से पहले प्राइमर लगाएं क्‍योंकि इसपर आपका फाउंडेशन डिपेंड करता है. प्राइमर लगाने से फाउंडेशन लंबे समय तक टिका रहता है. प्राइमर लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को साफ करें और लाइटवेट मॉइस्चराइजर लगाएं. कभी भी बिना मॉइस्चराइजर के प्राइमर ना लगाएं. अब हाथों के पीछे थोड़ा सा प्राइमर लगाएं और फिर उंगलियों की मदद से इसे नाक से बाहर की ओर लगाएं. अगर आप आंखों पर अलग से प्राइमर नहीं लगाना चाहती तो पलकों पर इसी प्राइमर को लगाएं. अब इसे अच्छी तरह ब्लेंड होने दें, इससे आपका चेहरा टोन्ड दिखने लगेगा. फिर कुछ देर बाद फाउंडेशन लगाएं.

फाउंडेशन लगाएं
ब्राइडल मेकअप के लिए सही फाउंडेशन का चुनाव करें. अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन ही चुनें. अगर आप अपनी स्किन टोन से हल्के शेड का फाउंडेशन लेती हैं तो कुछ समय बाद ये ग्रे दिखने लगेगा, जिससे चेहरा काला दिखेगा. ब्रश या स्पंज से फाउंडेशन अप्‍लाई करें. अगर आप चाहे तो अपनी उंगलियों का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं.

Bridal Makeup Tips

लूज़ पाउडर लगाएं
फाउंडेशन लगाने के बाद लूज़ पाउडर लगाएं. लूज़ पाउडर भूरे और सफेद रंग में आते हैं, ऐसे में लूज़ पाउडर अपनी स्‍किन टोन के हिसाब से चुनें. अगर आप गोरी हैं तो भूरे रंग का लूज़ पाउडर चुनें. लूज़ पाउडर पफ की मदद से पूरे चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं.

चीकबोन्स को हाईलाइट करें
फाउंडेशन लगाने के बाद चीकबोन्स को हाईलाइट करना होगा. चीकबोन्स हाईलाइट करने के लिए चेहरे के उस हिस्से को हाईलाइट करना जरूरी है, जो मुंह के कोने से शुरू होकर कानों के ऊपर तक जाता है. परफेक्ट हाईलाइटिंग के लिए ब्रश की मदद से शेड को मुंह के पास हल्का छोड़ते हुए कानों के पास डार्क करें. चीक बोन हाइलाइटिंग लगाने का सही तरीका यह है कि आप फिश फेस बनाए और गालों को अंदर सक कर लें. ये आपको ब्रोंज़र या हाइलाइटर भरने में मदद करेगा.

ब्रॉन्जर का इस्‍तेमाल
ब्रॉन्जर चेहरे के फीचर्स को शानदार तरीके से उभारता है. चीकबोन्स के साथ ही ब्रॉन्जर अपनी नाक के दोनों तरफ, माथे, जॉ लाइन, कॉलर बोन पर भी एप्लाई करें. लीन लुक के लिए गर्दन पर भी ब्रॉन्जर के कुछ स्ट्रोक एप्लाई कर सकती हैं. मेकअप करते हुए ध्यान में रखें कि अपवॉर्ड स्ट्रोक्स में मेकअप करें. ब्रॉन्जर लगाते समय भी ऐसा ही करें. मैट ब्रॉन्जर को होंठों के कोनों से स्वीप करते हुए ऊपर की तरफ अच्छे से ब्लेंड करते हुए लगाएं.

कैसे लगाएं लिपस्टिक
दुल्हन के लुक में लिपस्टिक का शेड बहुत मायने रखता है. इसलिए लिपस्टिक का शेड अपने लिप शेप के हिसाब से चुनें. अगर आपके होंठ भरे हुए और बड़े हैं, तो शादी के दिन आपको लाल या मैरून लिपस्टिक शेड चुनना चाहिए. लेकिन अगर आपके होंठ पतले हैं, तो आप पीची पिंक या लाइट पिंक शेड की लिपस्टिक लगा सकती हैं. वहीं, अगर आपके होंठ पतले हैं तो आप लिप ग्लॉस की जगह लिप प्लंपर का इस्तेमाल करें. बड़े होठों के लिए लिप ग्लॉस सही रहेगा. वैसे लिपस्टिक का चुनाव आप अपने लहंगे के हिसाब से भी कर सकती हैं.

आंखों का मेकअप करने के लिए
आंखों का मेकअप करने के लिए सबसे पहले आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स और डार्क स्पॉट्स को हटाएं. इसके लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल करें. कंसीलर लगाने के बाद अपनी ड्रेस से मैच करता हुआ आई मेकअप चुनें. सबसे पहले आईलिड से शुरू करें और इस पर आई शैडो अप्लाई करें, इसके बाद काजल लगाएं. काजल बहुत ज्यादा मोटा ना लगाएं, क्योंकि वेडिंग मेकअप के दौरान ज्यादा ध्यान आईलिड पर दिया जाता है. अगर काजल मोटा होगा तो चेहरा हैवी दिखने लगेगा. इसलिए काजल की पतली लेयर ही लगाएं. इसके बाद आई लैशेज और आईलाइनर को हैवी दिखाने के लिए मस्कारा लगाएं. मस्कारा लगाने के बाद ही कर्लर का यूज करें, उससे पहले नहीं. ध्‍यान रखें कि आपका मेकअप आपके लहंगे के हिसाब से होना चाहिए.

Bridal Makeup Tips

बिंदी का चुनाव
आजकल ब्राइडल बिंदी भी कई तरीके से लगाई जा रही है. आप अपने लहंगे से मैच करती हुई बिंदी लगाएं. आप चाहें तो लिक्वड बिंदियों का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं और इससे डिजाइन बना सकती हैं. अपने चेहरे के अनुसार ही बिंदी का साइज तय करें. अगर चेहरा छोटा है तो बड़ी बिंदी ना लगाएं, वहीं, अगर चेहरे बड़ा है तो बड़े साइज की बिंदी लगाएं. ध्यान रखें कि मेकअप पूरा होने के बाद ही आखिर में बिंदी लगाएं. आप चाहें तो मेरी तरह प्‍लेन बिंदी भी लगा सकती हैं और उस बिंदी के चारों ओर सफेद रंग की पेंट से छोटे आकार की बिंदी बना सकती हैं.

हेयर स्टाइल
दुल्हन को हमेशा बीच की मांग निकालनी चाहिए क्‍योंकि दुल्हन टीका लगाती है और ऐसे में बीच की मांग निकालना ही सही रहता है. आगे के बालों को संवारने के बाद आप पीछे जूड़े की कोई भी हेयर स्टाइल बना सकती हैं. हेयर स्टाइल बनने के बाद बालों पर हेयर स्प्रे करना ना भूलें, इससे बाल बिखरेंगे नहीं.

  • दुल्हन के लिए अन्य मेकअप टिप्स

साइड-स्वेप्ट स्टाइल : साइड-स्वेप्ट स्टाइल मांग टीके बेहद प्रचलन में है, जिसे आजकल हर दुल्हन पसंद करती है। इस स्टाइल को आमतौर पर नवाबी स्टाइल और हाफ माथा पट्टी कहा जाता है। यह माथे पर बीच में पहनने के बजाय किनारे पर पहना जाता है।

बड़े आकार की माथा पट्टी : यदि आप अपनी शादी के दिन अलग दिखना चाहते हैं, तो बड़े आकार की माथा पट्टी का चयन कर सकते हैं। आप किसी भी स्टाइल को चुन सकती हैं – फूलों या गोलाकार पैटर्न के साथ अलग स्टोन्स वाली माथा पट्टी दुल्हन की खूबसूरती बढ़ा देती हैं।

नथनी : राजस्थान, गुजरात और भारत के अन्य पश्चिमी हिस्सों की दुल्हनों से प्रेरणा लेते हुए महिलाएं बिना चेन वाली या चेन वाली गोलाकार नथनी चुन रही हैं। यह भी एक शानदार विकल्प है।

नोज पिन : बहुत-सी युवतियां अपने वेस्टर्न वियर के साथ छोटी नोज पिन का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। चंकी नोज पिन का प्रयोग चेहरे के आकार के अनुसार करना चाहिए।

और आर्टिकल पढ़ने के लिए निम्नलिखित लिंक्स पर क्लिक करें –

  1. ब्रा पहनने या ना पहनने के फायदे और नुकसान, ब्रा पहनने के फायदे और नुकसान, महिलाएं ब्रा क्यों पहनती है?, क्या ब्रा पहनना जरूरी है?.
  2. मस्से हटाने के उपाय, मस्से हटाने के घरेलू नुस्खे, तिल हटाने के घरेलू उपाय, मस्से हटाने के घरेलू उपाय, चेहरे के मस्से का आयुर्वेदिक उपचार, Massa Hatane Ka Tarika.
  3. बालों को झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय, एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद, बाल झड़ने का घरेलू उपाय, झड़ते हुए बालों को रोकने के उपाय.
  4. खूबसूरत त्वचा के लिए तिल का तेल, तिल के तेल के फायदे, तिल के फायदे, तिल का तेल इस्तेमाल करने के फायदे, तिल का तेल पतंजलि, तिल के तेल के फायदे व नुकसान.
  5. अनवांटेड किट खाने के कितने दिन बाद ब्लीडिंग होती है, अनवांटेड किट खाने की विधि Hindi, अनवांटेड किट ब्लीडिंग टाइम, अनवांटेड किट की कीमत.
  6. गर्भाशय को मजबूत कैसे करे, कमजोर गर्भाशय के लक्षण, गर्भाशय मजबूत करने के उपाय, बच्चेदानी का इलाज, बच्चेदानी कमजोर है, गर्भाशय योग.
  7. क्या थायराइड लाइलाज है, थ्रेड का इलाज, थायराइड क्‍या है, थायराइड के लक्षण कारण उपचार इलाज परहेज दवा,  थायराइड का आयुर्वेदिक.
  8. मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट.
  9. सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, सुभाष चंद्र बोस की जीवनी कहानी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बायोग्राफी, सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन.
  10. शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा , होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे , शराब छुड़ाने का मंत्र , शराब छुड़ाने के लिए योग.
  11. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम, हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम.
  12. बॉय नाम लिस्ट, यूनिक नाम फॉर बॉयज इन हिंदी, लड़कों के नाम हिंदी में 2021, रॉयल हिन्दू नेम्स फॉर बेबी बॉय, बेबी बॉय नेम्स, बेबी बॉयज के नाम और अर्थ.
  13. बेबी गर्ल नाम, Ladkiyon Ke Naam, गर्ल्स नाम लिस्ट हिंदी 2021, हिन्दू लड़कियों के नाम हिंदी में 2021, बेबी गर्ल नेम्स इन हिंदी, लड़कियों के नाम और अर्थ.
  14. भगवान राम के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान राम के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान राम के नाम, भगवान राम से बेबी बॉय नेम्स.
  15. भगवान कृष्ण के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान कृष्ण के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान कृष्ण के नाम, भगवान कृष्ण से बेबी बॉय नेम्स.
  16. भगवान शिव के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान शिव के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान शिव के नाम, शिव जी के नाम पर लड़के का नाम.
  17. भगवान विष्णु के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान विष्णु के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान विष्णु के नाम, भगवान विष्णु से बेबी बॉय नेम्स.
  18. मंगलवार को जन्मे बच्चे का नाम, मंगलवार को जन्मे बच्चे का नाम क्या रखें, मंगलवार को जन्मे बच्चे का नामकरण, मंगलवार को जन्मे बच्ची का नाम क्या रखें.
  19. निक नाम, निक नाम फॉर बॉयज, निक नाम फॉर गर्ल्स, Cute Nicknames for Baby Boy Indian, Cute Nicknames for Baby Girl Indian, गर्ल्स निक नाम इन हिंदी.
  20. माता पार्वती के नाम पर बच्चों के नाम, माता पार्वती के नाम पर लडकी के नाम, माँ पार्वती के नाम पर लड़कियों के नाम, देवी पार्वती से प्रेरित लड़कियों के नाम.
  21. अद्विक नाम का अर्थ, अद्विक का हिंदी अर्थ, अद्विक नाम मीनिंग, अद्विक नाम का मतलब, अद्विक का अर्थ धर्म और राशि, Advik Ka Arth, Advik Ka Matlab.