(Love Relationship

खोया प्यार पाने का तरीका, Khoya Pyar Pane Ka Tarika, मनचाहा प्यार पाने के उपाय, सच्चा प्यार पाने के लिए क्या करना चाहिए, प्यार पाने के लिए टोटके, अपने प्यार को वापस पाने का तरीका, किसी की तारीफ कैसे करें, लड़की की तारीफ कैसे करे तरीके, Pyar Pane Ke Upay, Ladkiyo Ki Tarif Kaise Kare, Kisi Ki Tarif Kaise Kare, Saccha Pyar Pane Ke Liye Kya Karna Chahiye, Pyar Pane Ke Liye Totake, Pyar Wapas Pane Ka Tarika

खोया प्यार पाने का तरीका, Khoya Pyar Pane Ka Tarika, मनचाहा प्यार पाने के उपाय, सच्चा प्यार पाने के लिए क्या करना चाहिए, प्यार पाने के लिए टोटके, अपने प्यार को वापस पाने का तरीका, किसी की तारीफ कैसे करें, लड़की की तारीफ कैसे करे तरीके, Pyar Pane Ke Upay, Ladkiyo Ki Tarif Kaise Kare, Kisi Ki Tarif Kaise Kare, Saccha Pyar Pane Ke Liye Kya Karna Chahiye, Pyar Pane Ke Liye Totake, Pyar Wapas Pane Ka Tarika

खोया प्यार पाने का तरीका, Khoya Pyar Pane Ka Tarika
समय के साथ हर रिश्तें में बदलाव आना निश्चित है. जीवन में कभी भी कुछ भी एक जैसा नहीं रहता. किसी रिश्ते में रहने के बाद उस रिश्ते को तोड़ना बेहद मुश्किल होता है. यह नियम आपके रिश्ते पर भी लागू होता है. इस स्थिति में कोई भी बड़ा फैसला लेना आसान नहीं होता है. रिश्ते जब लंबी दूरी का सफ़र तय करने की ओर बढ़ते हैं तब ज़रूरी नहीं कि आगे की राह उतनी ही आसान हो कि ज़िंदगी खुशहाली से बीत जाए. सबकी लाइफ़ अलग-अलग है. आपकी आगे की राह आसान कैसे बनेगी उसका फ़ैसला आपके हाथ में है. पर हां, आपकी राह और ऊबड़-खाबड़ न बने इसके लिए इन 5 बातों का ख़्याल रखें. अगर आप भी सोच रहे है कि साथी के दिल के करीब कैसे पहुंचे तो यहां हम बता रहे हैं ऐसे कुछ टिप्स जो आपको पार्टरन के करीब ले जा सकते हैं.
कैसे पहुंचें दिल के करीब, जानिए
वो कुछ समझते ही नहीं, उनका बर्ताव भी कुछ अजीब सा ही है, उनके व्‍यवहार को समझ पाना आपके लिए आसान नहीं, क्‍या आपको अपने साथी से कुछ इसी तरह की शिकायतें होती हैं. अगर हां, तो आप अक्‍सर इस बात को लेकर चिंतित हो उठते होंगे कि आखिर अब क्‍या किया जाए. लेकिन आपके उनके इस व्‍यवहार के लिए ज्‍यादा परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, क्‍योंकि साथी के दिल को जान पाना एक टेढ़ी खीर होता है. तो, ऐसे ही कुछ पुरुषों और महिलाओं के दिल तक पहुंचने का रास्‍ता हम आपको बता रहे हैं.

1. डेट के बाद भी करीबी न बढ़े तो
अगर आप दोनों की पहली डेट बेहद शानदार रही, लेकिन उसके बाद भी आपके साथी अब आपको हाथ लगाने से भी कतराते हैं. तो याद रखिये, पुरुष जब किसी के साथ होते हैं, तो एक उचित दूरी बनाए रखने में ही यकीन रखते है. वे तभी कदम बढ़ाते हैं, जब आप उन्‍हें ऐसा करने की इजाजत देते हैं. उन्‍हें इशारा दीजिये कि केजुअल टचिंग में आपको कोई ऐतराज नहीं है. हंसी मजाक में उनका हाथ थामिए. देखिये, फिर कैसे वो आपकी ओर खिचे चले आते हैं.
2. एक कॉल के लिए करेंगे इंतजार
पुरुष रिलेशनशिप से ज्‍यादा काम पर ध्‍यान केंद्रित‍ करते हैं. अगर वे किसी काम में फंसे हुए हैं, तो वे आपको तभी फोन करेंगे जब उनके पास वक्‍त होगा. हां, इसमें काफी दिन भी लग सकते हैं. हां, तो डेट के आखिर में ही अपनी सब योजनाएं बना लें. और कॉल न करने की बात पर गुस्सा दिखाने से अच्छा है कि आप उनकी बात सुने और समझे. पर अक्सर ऐसा हो तो आप अपनी शिकायतों के द्वारा नाराजगी जाहिर करें और उनको अपने मन की बात बताएं, हां बस इस बाक को ज्यादा दिल से न लगाएं.

3. करें मीठी-मीठी बातें
आप जब नर्वस होती हैं, तो अपने बालों में उंगली घुमाती हैं. ठीक इसी तरह पुरुष देखते हैं अपने मोबाइल का इनबॉक्‍स. अगर आपको उनकी इस हरकत से परेशानी होती है तो आप उन्‍हें क्‍या मैं तुम्‍हें बोर कर रही हूं जैसी बातें करके उन्‍हें अपनी ओर खींच सकती हैं. अपमे पार्टनर की मन की बातें जानने की कोशिश करें. उनसे मीठी मीठी और प्यार भरी बाते करें. अगर उनके अंदर जरा सी भी तहजीब है, तो वे उसे रात भर के लिए आपके और उनके बीच से हटा देंगे.
4. करनी होंगी कुछ चालाकियां
भले ही आपका साथी आपके प्रशंसा करने पर यह दिखाता हो कि उसे इससे कोई खास असर नहीं पड़ता, तो इसका ये मतलब कतई न निकालें कि वह आपके मुहं से अपनी प्रशंसा सुनना नहीं चाहते. भले ही वह खुद को ऐसा दिखाते हैं, लेकिन एक सच यह भी है कि वे आपके मन की बातें जानने के लिए सदा उत्‍सुक रहते हैं. उन्‍हें आपके साथ होते हुए बस अपने ही साथ रखने के लिए आपको करनी होंगी जरा सी चालाकियां…

5. उनके हर काम को अच्छा बताएं
जब कभी वह आपके लिए कोई सरप्राइज पार्टी या कुछ ऐसा ही तोहफा तैयार करें, तो उनकी इस मेहतन की सराहना करना कभी न भूलें. पुरुष महसूस करना चाहते हैं कि वे अपनी महिला साथी की नजर में बेहद आकर्षक और शक्तिशाली हैं. ऐसे में अगर आप उनके काम की तारीफ करती हैं, तो वे आपके लिए और भी बहुत कुछ करने को उतावले हो उठेंगे.
6. ध्‍यान से सुने उनकी बातें 
जब कभी वे आपको कोई रोचक बात बता रहे हों, तो उसमें अपनी पूरी रूचि के साथ सुनें. उनकी बात को बीच में न काटें और उससे जुड़े सवाल भी उठाएं, पर हां इतने नहीं कि वह नराज ही हो जाएं. यही एक तरीका है उन्‍हें ये जताने का कि आप उनकी बातों में कितनी मस्‍त हो जाती हैं.

7. पार्टनर की करें तारिफ
जब आप किसी से प्यार करते हैं, तो उन्हें इस बात का एहसास कराना भी जरूरी होता है। एक रिश्ते में शब्दों का बहुत महत्व होता है, कभी ये लड़ाई-झगड़ों का कारण बनते है तो कभी प्यार बढ़ाने में इनका योगदान रहता है। हालांकि कई लोग अपने साथी की अच्छी बातों को खुलकर कहना नहीं पसंद करते हैं या यूं कहें कि ऐसा उनकी आदत में नहीं होता है। लेकिन अगर आप इस बात को हल्के में ले रहे हैं तो आपको सीरियस होने की जरूरत है, क्योंकि कई बार पार्टनर को कभी कॉम्प्लिमेंट न देने के कारण रिश्ते खराब हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने साथी की तारीफ करें. अगर आप नहीं करेंगे, तो उनसे इस बात पर नाराज न हों कि वह आपके साथ होते हुए भी किसी और को निहार रहे या निहार रही हैं. आखिर वे भी तो आपकी तारीफों के पुल बांधते होंगे. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान से तरीके बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप अपने साथी की खुलकर प्रशंसा कर सकते हैं।

a. जैसे हो अच्छे हो – कई बार लोग अपने पार्टनर्स की खामियों को ढूंढने में लगे रहते हैं, जिस कारण उन्हें उनकी खूबियां नहीं दिखाई देती। एक रिलेशनशिप को परफेक्टली चलाने के लिए आपको एक-दूसरे की खूबी और खामी दोनों ही अपनानी होती है। ऐसे में अगर आप हमेशा अपने साथी को हर बात पर ताना मारते हैं और चाहकर भी उनकी तारीफ नहीं कर पाते तो अब ऐसा न करें, वरना आपका रिश्ता खराब हो सकता है। पार्टनर को इस बात का एहसास वह जैसा है आपको पसंद है और साथ ही आप उनके हर काम से बहुत इम्प्रेस रहते हैं।
b. तुमने मेरी जिंदगी बदल दी- इस बात में कोई दोराय नहीं है कि जब आप किसी के साथ रिलेशनशिप में आते हैं, तो उनके कारण आपकी जिंदगी में कुछ बदलाव भी जरूर आते हैं। आप कई नई बातों को समझते और सीखते हैं। इसमें आपके पार्टनर का योगदान भी शामिल रहता है। ऐसे में आपको पार्टनर से यह बात बताने में बिल्कुल पीछे नहीं रहना चाहिए कि वह आपकी जिंदगी में कितना मायने रखते हैं और कैसे उनके आने से आपकी जिंदगी बदल गई है। ऐसा जानने के बाद यकीनन न सिर्फ साथी को खुशी महसूस होगी बल्कि उनके दिल में आपके लिए प्यार और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।

c. ऊपरी के साथ अंदरूनी सुंदरता की तारीफ- बेशक लोगों को यह जानने में बहुत दिलचस्पी रहती है कि वह कैसे लग रहे हैं। एक रिलेशनशिप में पार्टनर्स एक-दूसरे से अपने लुक्स की तारीफ हमेशा ही सुनना चाहते हैं, जो आपको करनी भी चाहिए। पार्टनर के तैयार होने का इंतजार न करें, बल्कि जब भी आपका मन करें उनकी सुंदरता की तारीफ कर दें। हालांकि इसके साथ उन्हें यह बताना बिल्कुल न भूलें कि आपके लिए उनकी आंतरिक सुंदरता कितनी मायने रखती हैं। अपने पार्टनर को बताएं कि आप उनसे उनके सच्चे दिल के कारण प्यार करते हैं, न कि ऊपरी सुंदरता के कारण उनके साथ हैं। ये बातें सुनने के बाद साथी को आपके प्यार में डूबने से कोई नहीं रोक सकता।
d. ​​गर्व करते हैं तो खुलकर बताएं- अगर आप पार्टनर पर गर्व करते हैं, तो इसे उन्हें बताने में हिचकिचाहट न दिखाएं। अपने साथी को कोई खास तोहफा देकर यह बताएं कि आप उन पर कितना प्राउड फील करते हैं। आपके ऐसा करने से न सिर्फ आपके और पार्टनर के बीच प्यार बढ़ेगा बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ जाएगा। एक रिलेशनशिप में जब पार्टनर्स एक-दूसरे पर गर्व महसूस करते हैं और खुलकर दुनिया के सामने बताते भी हैं, तो उन्हें अपने साथी पर और भी ज्यादा प्यार आने लगता है।

और आर्टिकल पढ़ने के लिए निम्नलिखित लिंक्स पर क्लिक करें –

  1. लव मैरिज के लिए घरवालों को कैसे मनाये, Love Marriage Ke Liye Family Ko Kaise Manaye, Love Marriage Tips, प्रेम विवाह के लिए क्या करें, लव मैरिज कैसे करें.
  2. कैसे पता करे कि वो मुझसे प्यार करती है, कैसे जाने कि वो मुझसे प्यार करता है, Kaise Pata Kare Ki Wo Mujhse Pyar Karti Hai, Kaise Jaane Ki Wo Mujhse Pyar Karta Hai.
  3. बहू के कर्तव्य, सास बहू को कैसे रहना चाहिए, एक बहू के कर्तव्य, सास बहू, Sas Bahu, आदर्श सास बनने के गुण, सास बहू का व्यवहार, घर की बहू को कैसे रहना चाहिए.
  4. अहंकारी पति से कैसे निपटे, खुद को ही सब-कुछ मानने वाले पति, कैसे अहंकारी पति से निपटने के लिए, पति से नफरत, जब पति आप पर ध्यान नहीं देता कि क्या करना है.
  5. ब्रा पहनने या ना पहनने के फायदे और नुकसान, ब्रा पहनने के फायदे और नुकसान, महिलाएं ब्रा क्यों पहनती है?, क्या ब्रा पहनना जरूरी है?.
  6. मस्से हटाने के उपाय, मस्से हटाने के घरेलू नुस्खे, तिल हटाने के घरेलू उपाय, मस्से हटाने के घरेलू उपाय, चेहरे के मस्से का आयुर्वेदिक उपचार, Massa Hatane Ka Tarika.
  7. बालों को झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय, एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद, बाल झड़ने का घरेलू उपाय, झड़ते हुए बालों को रोकने के उपाय.
  8. खूबसूरत त्वचा के लिए तिल का तेल, तिल के तेल के फायदे, तिल के फायदे, तिल का तेल इस्तेमाल करने के फायदे, तिल का तेल पतंजलि, तिल के तेल के फायदे व नुकसान.
  9. अनवांटेड किट खाने के कितने दिन बाद ब्लीडिंग होती है, अनवांटेड किट खाने की विधि Hindi, अनवांटेड किट ब्लीडिंग टाइम, अनवांटेड किट की कीमत.
  10. गर्भाशय को मजबूत कैसे करे, कमजोर गर्भाशय के लक्षण, गर्भाशय मजबूत करने के उपाय, बच्चेदानी का इलाज, बच्चेदानी कमजोर है, गर्भाशय योग.
  11. क्या थायराइड लाइलाज है, थ्रेड का इलाज, थायराइड क्‍या है, थायराइड के लक्षण कारण उपचार इलाज परहेज दवा,  थायराइड का आयुर्वेदिक.
  12. मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट.
  13. सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, सुभाष चंद्र बोस की जीवनी कहानी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बायोग्राफी, सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन.
  14. शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा , होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे , शराब छुड़ाने का मंत्र , शराब छुड़ाने के लिए योग.
  15. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम, हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम.
  16. बॉय नाम लिस्ट, यूनिक नाम फॉर बॉयज इन हिंदी, लड़कों के नाम हिंदी में 2021, रॉयल हिन्दू नेम्स फॉर बेबी बॉय, बेबी बॉय नेम्स, बेबी बॉयज के नाम और अर्थ.
  17. बेबी गर्ल नाम, Ladkiyon Ke Naam, गर्ल्स नाम लिस्ट हिंदी 2021, हिन्दू लड़कियों के नाम हिंदी में 2021, बेबी गर्ल नेम्स इन हिंदी, लड़कियों के नाम और अर्थ.
  18. भगवान राम के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान राम के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान राम के नाम, भगवान राम से बेबी बॉय नेम्स.
  19. भगवान कृष्ण के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान कृष्ण के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान कृष्ण के नाम, भगवान कृष्ण से बेबी बॉय नेम्स.
  20. भगवान शिव के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान शिव के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान शिव के नाम, शिव जी के नाम पर लड़के का नाम.
  21. भगवान विष्णु के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान विष्णु के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान विष्णु के नाम, भगवान विष्णु से बेबी बॉय नेम्स.