How To Have a Happy Marriage

ये आदतें बिगाड़ देती हैं शादीशुदा रिश्ता, Kaun Si Aadat Bigad Deti Hai Shadi Shuda Rishta, Shadi Shuda Zindagi Kaise Jiye, शादीशुदा जिंदगी कैसे जिए, शादीशुदा रिश्ता कैसे सुधारे, शादीशुदा लाइफ, रिश्तों में आई कड़वाहट को कैसे दूर करें, Shadishuda Rishta Kaise Sudhare, Shadi Shuda Life, Habits That Make Your Married Life Boring, Relationship Tips In Hindi, How To Have a Happy Marriage Life

ये आदतें बिगाड़ देती हैं शादीशुदा रिश्ता, Kaun Si Aadat Bigad Deti Hai Shadi Shuda Rishta, Shadi Shuda Zindagi Kaise Jiye, शादीशुदा जिंदगी कैसे जिए, शादीशुदा रिश्ता कैसे सुधारे, शादीशुदा लाइफ, रिश्तों में आई कड़वाहट को कैसे दूर करें, Shadishuda Rishta Kaise Sudhare, Shadi Shuda Life, Habits That Make Your Married Life Boring, Relationship Tips In Hindi, How To Have a Happy Marriage Life

ये आदतें बिगाड़ देती हैं शादीशुदा रिश्ता, Kaun Si Aadat Bigad Deti Hai Shadi Shuda Rishta
शादी की शुरुआत में तो सभी जोड़ों के बीच प्यार भरा रिश्ता रहता है। पार्टनर की हर बात सुनने में अच्छी लगती है। लेकिन जैसे-जैसे रिश्ता पुराना होता जाता है शादी का वो रोमांच और एहसास खत्म होने लगता है। जिम्मेदारी और फिक्र तो रिश्ते में बनी रहती है लेकिन वो प्यार खत्म हो जाता है। और इसके लिए समय नहीं बल्कि आप खुद जिम्मेदार होते हैं। तो आइए जानें वो छोटी-छोटी आदतें जो शादी-शुदा रिश्ते को बोझ बना देती हैं।
1. समय बर्बाद करना
आजकल मोबाइल, टीवी और तमाम तरह के वीडियो गेम चलाने से लोगों का समय खत्म हो जाता है और वे परिवार पर ध्यान ही नहीं दे पाते हैं। आजकल देखा गया है कि जब पार्टनर दोनों वर्किंग होते हैं तो घर आकर सारे काम निपटाने के बाद मोबाइल चलाने लगते हैं। ये एक गलत आदत है जो रिश्ते को बिगाड़ने में अहम भूमिका निभा रही है।

2. पार्टनर की बात ही न सुनना
पहले जब शादी हुई थी तो आप अपने पार्टनर की सारी बातों को बड़े ही ध्यान से सुनते थे लेकिन जैसे-जैसे शादी पुरानी होती जाती है आप एक दूसरे की बातों पर ध्यान देना ही बंद कर देते हैं जो कि गलत है। इस आदत को सुधार लेंगे तो बहुत से झगड़े ऐसे ही खत्म हो जाएंगे क्योंकि जब भी आपका पार्टनर कुछ बोलता है तो आप उसकी बातों को नहीं सुनते और फिर दोनों के बीच झगड़े होने लगते हैं।
3. तारीफ करना भूल जाते हैं
आपको याद होगा कि कैसे शादी के बाद आप उनकी तारीफ के कसीदे पढ़ा करते थे और वे शर्मा जाया  करती थीं। लेकिन समय बीतने के बाद दोनों एक दूसरे की तारीफ करना बंद क्यों कर देते हैं। आपको लगता होगा कि क्या तारीफ करें, वो आज भी तो वैसे ही नजर आ रही हैं लेकिन ये सिर्फ सोचने का नजरिया है। अगर आपका पार्टनर किसी दिन विशेष रूप से तैयार हुआ है तो उसकी तारीफ जरूर करें। खुश होने से शरीर से जो हार्मोन्स निकलते हैं वो बहुत फायदेमंद होते हैं। हर बार जीवन में उनकी अहमियत बताकर आप अपना प्रेम जाहिर कर सकते हैं।

4. बाहर का गुस्सा घर पर उतारना
बहुत से लोगों की आदत होती है कि वो ऑफिस या फिर घर के बाहर का गुस्सा घर आकर अपने पार्टनर पर निकालते हैं। जैसे आपके साथ हुए गलत व्यवहार के पीछे उसका हाथ है। याद रखें कि कैसी भी परिस्थिति हो अपने पार्टनर के साथ प्यार से पेश आएं और ये सोचें की सारी खुशियों की वजह वहीं हैं।

रिश्तों में आई कड़वाहट को कैसे दूर करें
हर रिश्ते में उतार चढ़ाव आते हैं। रिलेशनशिप में एक दौर ऐसा आ ही जाता है जब लोग अपने पार्टनर के साथ भविष्य में आगे बढ़ने के फैसले पर विचार करते हैं और सोचते हैं कि उनका फैसला सही है या नहीं। कुछ कपल इस कठिन पड़ाव को पार कर जाते हैं तो कुछ रिश्ते टूट कर बिखर जाते हैं। हर शादी सफल हो ऐसा जरूरी नहीं है लेकिन बिना प्रयास करे उससे बाहर निकल जाना गलत जरूर है। हर रिश्ते की अलग अलग परेशानियां होती हैं। रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स और कई मनोवैज्ञानिक कपल्स के बीच आने वाली परेशानियों को समझने का प्रयास करते हैं और कुछ ऐसे उपाय लेकर आने की कोशिश में लगे रहते हैं जिससे उन दिक्कतों को दूर किया जा सके। अगर आप और आपके पार्टनर के बीच चीजें सही नहीं चल रही हैं तो इन उपायों को आजमा सकते हैं।
जिंदगी में हम जब किसी के साथ अपना आने वाला कल देखते हैं तब उस शख्स को दिल से अपनाते हैं। मगर कुछ ऐसे हालात बन जाते हैं कि उस व्यक्ति से बात करना ही नहीं बल्कि साथ रहना भी मुश्किल लगता है। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ रिश्ते को लेकर परेशान हैं तो एक्सपर्ट्स द्वारा सुझाया डायरी लिखने का आईडिया अपना सकते हैं। उनका मानना है कि इससे आपके रिश्ते जरूर बेहतर होंगे।

1. डायरी लेखन से आएगा रिश्ते में सुधार
ये इंसानी फितरत है कि वो सामने वाले व्यक्ति को लेकर अपना स्वयं का नजरिया तैयार करता है और उसी के अनुसार उसके बारे में सोचता है। अगर आप घुमा-फिराकर सिर्फ पार्टनर की गलतियों को ही खोजेंगे तो रिश्ते में दरार आना निश्चित है। अपने रिलेशनशिप में नया रंग भरने के लिए आप डायरी लेखन शुरू करें। इसे आप ‘मैरिज डायरी’ का नाम दे सकते हैं। इस डायरी का इस्तेमाल तब करें जब आप और आपके पार्टनर के बीच बहस या झगड़ा हो जाए। विवाद होने पर अपनी डायरी उठाएं और उसमें अपने पार्टनर के उन कामों को लिखें जिससे आपको खुशी हुई हो। इसमें उनकी वो आदतें और खूबियां लिखें जो आपको पसंद है।

2. अपनी सोच से नकारात्मकता हटाएं
जब आप झगड़े के बाद डायरी लिखने बैठेंगे तो संभव है कि आपके जेहन में पार्टनर की सिर्फ गलतियां ही आएं। ऐसी स्थिति में आप समय लें और साथ बिताए अच्छे समय को याद करें। मन में नकारात्मकता आती है तो उसे दूर करके आप उनकी सकारात्मक बातों को याद करें। ये उपाय मामले को शांत करने और रिश्ते में सुधार लाने में मददगार साबित होगा।
3. रिश्ते की कड़वाहट होगी कम
अपने रिलेशनशिप के लिए वक्त निकाल कर ये उपाय करने के बाद आपको खुद महसूस होगा कि पार्टनर के साथ आपके रिश्ते में बेहतरी आ रही है। बात बात पर होने वाले झगड़ों में भी कमी आएगी। डायरी लिखने से आपको ये जानने में मदद मिलेगी कि आपका पार्टनर आपको खुश रखने के लिए क्या क्या करता है और उसने आपको मुस्कुराने के कितने मौके दिए हैं।

और आर्टिकल पढ़ने के लिए निम्नलिखित लिंक्स पर क्लिक करें –

  1. लव मैरिज के लिए घरवालों को कैसे मनाये, Love Marriage Ke Liye Family Ko Kaise Manaye, Love Marriage Tips, प्रेम विवाह के लिए क्या करें, लव मैरिज कैसे करें.
  2. कैसे पता करे कि वो मुझसे प्यार करती है, कैसे जाने कि वो मुझसे प्यार करता है, Kaise Pata Kare Ki Wo Mujhse Pyar Karti Hai, Kaise Jaane Ki Wo Mujhse Pyar Karta Hai.
  3. बहू के कर्तव्य, सास बहू को कैसे रहना चाहिए, एक बहू के कर्तव्य, सास बहू, Sas Bahu, आदर्श सास बनने के गुण, सास बहू का व्यवहार, घर की बहू को कैसे रहना चाहिए.
  4. अहंकारी पति से कैसे निपटे, खुद को ही सब-कुछ मानने वाले पति, कैसे अहंकारी पति से निपटने के लिए, पति से नफरत, जब पति आप पर ध्यान नहीं देता कि क्या करना है.
  5. ब्रा पहनने या ना पहनने के फायदे और नुकसान, ब्रा पहनने के फायदे और नुकसान, महिलाएं ब्रा क्यों पहनती है?, क्या ब्रा पहनना जरूरी है?.
  6. मस्से हटाने के उपाय, मस्से हटाने के घरेलू नुस्खे, तिल हटाने के घरेलू उपाय, मस्से हटाने के घरेलू उपाय, चेहरे के मस्से का आयुर्वेदिक उपचार, Massa Hatane Ka Tarika.
  7. बालों को झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय, एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद, बाल झड़ने का घरेलू उपाय, झड़ते हुए बालों को रोकने के उपाय.
  8. खूबसूरत त्वचा के लिए तिल का तेल, तिल के तेल के फायदे, तिल के फायदे, तिल का तेल इस्तेमाल करने के फायदे, तिल का तेल पतंजलि, तिल के तेल के फायदे व नुकसान.
  9. अनवांटेड किट खाने के कितने दिन बाद ब्लीडिंग होती है, अनवांटेड किट खाने की विधि Hindi, अनवांटेड किट ब्लीडिंग टाइम, अनवांटेड किट की कीमत.
  10. गर्भाशय को मजबूत कैसे करे, कमजोर गर्भाशय के लक्षण, गर्भाशय मजबूत करने के उपाय, बच्चेदानी का इलाज, बच्चेदानी कमजोर है, गर्भाशय योग.
  11. क्या थायराइड लाइलाज है, थ्रेड का इलाज, थायराइड क्‍या है, थायराइड के लक्षण कारण उपचार इलाज परहेज दवा,  थायराइड का आयुर्वेदिक.
  12. मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट.
  13. सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, सुभाष चंद्र बोस की जीवनी कहानी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बायोग्राफी, सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन.
  14. शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा , होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे , शराब छुड़ाने का मंत्र , शराब छुड़ाने के लिए योग.
  15. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम, हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम.
  16. बॉय नाम लिस्ट, यूनिक नाम फॉर बॉयज इन हिंदी, लड़कों के नाम हिंदी में 2021, रॉयल हिन्दू नेम्स फॉर बेबी बॉय, बेबी बॉय नेम्स, बेबी बॉयज के नाम और अर्थ.
  17. बेबी गर्ल नाम, Ladkiyon Ke Naam, गर्ल्स नाम लिस्ट हिंदी 2021, हिन्दू लड़कियों के नाम हिंदी में 2021, बेबी गर्ल नेम्स इन हिंदी, लड़कियों के नाम और अर्थ.
  18. भगवान राम के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान राम के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान राम के नाम, भगवान राम से बेबी बॉय नेम्स.
  19. भगवान कृष्ण के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान कृष्ण के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान कृष्ण के नाम, भगवान कृष्ण से बेबी बॉय नेम्स.
  20. भगवान शिव के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान शिव के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान शिव के नाम, शिव जी के नाम पर लड़के का नाम.
  21. भगवान विष्णु के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान विष्णु के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान विष्णु के नाम, भगवान विष्णु से बेबी बॉय नेम्स.