Worship Hanuman Ji With Peepal Tree Leaves

हनुमान जी को खुश करना है तो पीपल की पूजा करें, Worship Hanuman Ji With Peepal Tree Leaves

हनुमान जी को खुश करना है तो पीपल की पूजा करें, Worship Hanuman Ji With Peepal Tree Leaves
बजरंग बली मनुष्य के दुखों का नाश करने वाले और उसकी इच्छा की पूर्ति करने वाले देवता है। इनकी पूजा के लिए दो दिन विशेष हैं एक मंगलवार का और दूसरा शनिवार का। इन दोनों दिन इनकी पूजा करने से व्यक्ति का जीवन सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है और प्रत्येक कार्य में सफलता मिलती है। इस दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालिसा का पाठ करना लाभकारी माना जाता है इसके साथ ही कुछ अन्य उपाय भी हनुमान जी की पूजा में लाभ पहुँचाते हैं। Worship Hanuman Ji With Peepal Tree Leaves

1- मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है और अगर राम नाम लिखा चोला चढ़ा दिया जाए तो यह और भी अच्छा रहता है।
2- इसके साथ ही हनुमान जी को चमेली का तेल और सिंदूर चढ़ाने से भी उन्हे खुश किया जा सकता है। चमेली के तेल और सिंदूर से हनुमान जी कि प्रतिमा पर लेपन करना चाहिए।
3- मंगलवार के दिन हनुमान जी पर लाल गुलाब के फूल और माला अर्पण करें इससे भी हनुमान जी को प्रसन्न कर कृपा प्राप्त कि जा सकती है।
4- लाल फूलों की माला हनुमान जी को अर्पण करने वाले व्यक्ति के जीवन से हनुमान जी सभी प्रकार के दुख हर लेते हैं और मनोकामना को पूरा करते हैं।
5- मंगलवार के दिन हनुमान जी को बूँदी और बूँदी के लड्डू का भोग लगाना अत्यंत फलदायी माना जाता है और हनुमान जी इससे प्रसन्न होते हैं।

6- शनिवार या मंगलवार दोनों में किसी भी दिन को चुन लें और सुबह सूर्योदय से पूर्व स्नान आदी के बाद हनुमान जी के समक्ष बैठकर उनसे जीवन की तमाम समस्याओं का अंत करने का आशीर्वाद मांगे।
7- साथ ही पीपल के पेड़ से ताज़े पत्तों को तोड़कर उन्हे गंगा जल से शुद्ध करने के बाद उनपर हनुमान जी सिंदूर से राम नाम लिखकर हनुमान जी को अर्पण कर दें।
8- पीपल के 11 या 21 पत्तों को इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही इसमें ध्यान रखें कि कोई भी पत्ता टूटा हुआ ना हो तभी इसका लाभ मिलता है।
9- इन पत्तों पर राम नाम लिख कर धागे में पिरोकर माला की तरह भी हनुमान जी को पहना सकते हैं इस उपाय को करने से हनुमान जी बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं।
10- जो व्यक्ति सच्चे मन से हनुमान जी का स्मरण कर इस उपाय को कर लेता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सफलता प्राप्त होती है।
तैयार पीपल के पत्तों की माला को किसी भी हनुमानजी मंदिर में जाकर उनकी प्रतिमा को अर्पित करें. इस प्रकार यह उपाय हर मंगलवार और शनिवार को करते रहें. कुछ समय बाद आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने लगेंगे. Worship Hanuman Ji With Peepal Tree Leaves

ये भी पढ़े –

  1. 16 सोमवार व्रत विधि, 16 Somvar Vrat Vidhi In Hindi, 16 सोमवार व्रत कब से शुरू करें, सोलह सोमवार व्रत.
  2. नींद आने का मंत्र, Neend Aane Ka Mantr, जल्दी नींद आने का मंत्र, Jaldi Neend Aane Ka Mantra.
  3. बुध अष्टमी का व्रत कैसे करें, बुध अष्टमी व्रत पूजा विधि, बुधाष्टमी व्रत कथा, बुधाष्टमी पूजा मंत्र, बुधाष्टमी व्रत.
  4. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम.
  5. सामवेद क्या है, सामवेद में कितने मंत्र है, सामवेद संहिता, सामवेद पाठ, सामवेद का महत्व.
  6. शुक्ल पक्ष का अर्थ, कृष्ण पक्ष का अर्थ, शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष किसे कहते हैं, एक महीने में कितने पक्ष होते हैं?.
  7. सोमवार व्रत कैसे करें, सोमवार व्रत पूजन विधि नियम कथा आरती, प्रति सोमवार व्रत विधि, सोमवार व्रत.
  8. Hanuman Ji Ke 12 Naam, हनुमान जी के 12 नाम, श्री हनुमान जी के 12 नाम, हनुमान जी के 12 नाम का मंत्र.
  9. न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट किस काम आती है, न्यूरोबिन Forte, Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi, Neurobion Forte.
  10. मां गौरी चालीसा, Maa Gauri Chalisa, मां गौरी चालीसा का लाभ, Mata Gauri Chalisa Ka Laabh.