Vastu-shashtra

वास्तु टिप्स Vastu Tips , ये चीजें न दे किसी को, दूसरों की किन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, दूसरों के पेन न करें प्रयोग, किसी और के बिस्तर पर न सोएं, किसी और का कपड़ा न पहनें, किसी और की घड़ी न पहनें, Apna Ye Saman Na De Kisi Aur Ko, Pen, Bed, Cloth, Kapda, Ghadi, Watch, Dusro Ki In Chizo Ka Na Kare Istemal

वास्तु टिप्स Vastu Tips , ये चीजें न दे किसी को, दूसरों की किन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, दूसरों के पेन न करें प्रयोग, किसी और के बिस्तर पर न सोएं, किसी और का कपड़ा न पहनें, किसी और की घड़ी न पहनें, Apna Ye Saman Na De Kisi Aur Ko, Pen, Bed, Cloth, Kapda, Ghadi, Watch, Dusro Ki In Chizo Ka Na Kare Istemal

दूसरों की किन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
अक्सर बड़े-बुजुर्गों कहते हैं कि दूसरों की चीजें उपयोग नहीं करनी चाहिए. खासतौर पर किसी का पेन, रुमाल या बिस्तर आदि. वास्तु में मान्यता है कि जब हम किसी और की उपयोग की गई चीज को इस्तेमाल करते हैं तो उस इंसान की सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा भी उस वस्तु के जरिए हम तक आती है, जो हमारे ओरा को बिगाड़ सकती है. रुमाल और बिस्तर जैसी चीजें हाइजिन के कारण मना की गई हैं, ये सीधे बीमारियों को एक से दूसरे तक पहुंचाने का जरिया होती हैं. नकारात्मक ऊर्जा के कारण हमारे व्यक्तित्व पर उसका गलत असर हो सकता है. इस कारण इन चीजों को किसी से मांग कर उपयोग नहीं करना चाहिए.

वास्तु में दूसरों की इन 5 चीजों के उपयोग की मनाही है
1. पेन – पेन का इस्तेमाल आमतौर पर हर पढ़ा लिखा व्यक्ति करता ही है. लेकिन कई बार जब बाहर जाते हैं तो पेन ले जाना भूल जाते हैं. ऐसे में दूसरों से पेन मांगकर काम चलाना एक आदत बन जाती है. कई बार हम किसी काम के लिए दूसरों का पेन उधार ले लेते हैं, लेकिन काम खत्म होने के बाद उसे लौटाना भूल जाते हैं. लोकिन याद रखें कि जब भी आप किसी की कलम या पेंसिल लें तो उसे वापस जरूर लौटाएं. क्योंकि अगर वास्तु की मानें तो यदि पेन दूसरे से लेकर उसे लौटाया न जाए तो पैसों की तंगी आ सकती है. वहीं, मान-सम्मान में भी ठेस पहुंचती है.

2. बिस्तर – किसी अन्य व्यक्ति के बिस्तर या पंलग पर सोना भी वास्तु दोष माना जाता है. ऐसा करने से उस बिस्तर पर हमेशा सोने वाले लोगों के बीच लड़ाई-झगडे होते है, आर्थिक तंगी, बदहाली आती है.
3. रुमाल – अक्सर लोग हाथ धुलने के बाद अपने दोस्त से रूमाल जरूर मांगते हैं. लेकिन वास्तु के हिसाब से दूसरों से रुमाल मांगकर उपयोग करना भी शुभ नहीं माना जाता है. यदि कोई करता है तो उन दोनों के बीच संबंध बिगड़ने का डर होता है, दोनों के बीच अक्सर लड़ाई व तनाव बना रहता है. वहीं, पैसों की कमी भी आ सकती है.

4. वस्त्र – दूसरों के कपड़े मांगना या प्रयोग करना भी आपके लिए कई तरह की परेशानियों और दुखों का कारण बन सकता है कई बार हॉस्टल या फिर घरों में भी लोग अपने दोस्तों के कपड़े पहनकर बाहर जाते हैं. लेकिन कहा जाता है कि हमेशा दूसरों के कपड़े पहनने से बचना चाहिए. यह नेगेटिव एनर्जी को बढ़ावा देता है. किसी के पहने हुए कपड़े पहनने से बैड लक आता है. इसलिए कभी भी किसी और के कपड़ों को मांगने या पहनने से बचना चाहिए.

5. घड़ी – मोबाइल आने से हाथ की घड़ी का इस्तेमाल काफी कम हो गया है. लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लोग घड़ी बांधते ही हैं. हाथों में पहनी जाने वाली घड़ी भी मनुष्य पर अच्छी-बुरी एनर्जी का प्रभाव डालती है. वास्तु के अनुसार, कभी किसी दूसरे व्‍यक्ति की घड़ी को आपको नहीं पहनना चाहिए. चूंकि घड़ी को व्‍यक्ति के जीवन के समय से जोड़कर देखा जाता है, इसलिए ये माना जाता है कि दूसरे की पहनी घड़ी को नहीं पहनना चाहिए. इससे व्यक्ति असफल हो सकता है.

ये भी चीजें न दे किसी को
– वास्तुशात्र के अनुसार अगर आपको कोई तोहफा मिलता है, तो उसे किसी और को ना दें. उसे खुद ही यूज करें.
– अगर आपके लिए कोई चीज बेहद लकी है, तो उसे किसी और को ना दें. इससे आपका गुड लक चला जाता है.
वास्तुशात्र के अनुसार अगर आप दूसरों की इन चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो न सिर्फ आपसे लक्ष्मी रूठ सकती है बल्कि तनाव और परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है.

वास्तु टिप्स Vastu Tips , ये चीजें न दे किसी को, दूसरों की किन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, दूसरों के पेन न करें प्रयोग, किसी और के बिस्तर पर न सोएं, किसी और का कपड़ा न पहनें, किसी और की घड़ी न पहनें, Apna Ye Saman Na De Kisi Aur Ko, Pen, Bed, Cloth, Kapda, Ghadi, Watch, Dusro Ki In Chizo Ka Na Kare Istemal

ये भी पढ़े –

  1. 16 सोमवार व्रत विधि, 16 Somvar Vrat Vidhi In Hindi, 16 सोमवार व्रत कब से शुरू करें, सोलह सोमवार व्रत.
  2. नींद आने का मंत्र, Neend Aane Ka Mantr, जल्दी नींद आने का मंत्र, Jaldi Neend Aane Ka Mantra.
  3. बुध अष्टमी का व्रत कैसे करें, बुध अष्टमी व्रत पूजा विधि, बुधाष्टमी व्रत कथा, बुधाष्टमी पूजा मंत्र, बुधाष्टमी व्रत.
  4. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम.
  5. सामवेद क्या है, सामवेद में कितने मंत्र है, सामवेद संहिता, सामवेद पाठ, सामवेद का महत्व.
  6. शुक्ल पक्ष का अर्थ, कृष्ण पक्ष का अर्थ, शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष किसे कहते हैं, एक महीने में कितने पक्ष होते हैं?.
  7. सोमवार व्रत कैसे करें, सोमवार व्रत पूजन विधि नियम कथा आरती, प्रति सोमवार व्रत विधि, सोमवार व्रत.
  8. Hanuman Ji Ke 12 Naam, हनुमान जी के 12 नाम, श्री हनुमान जी के 12 नाम, हनुमान जी के 12 नाम का मंत्र.
  9. न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट किस काम आती है, न्यूरोबिन Forte, Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi, Neurobion Forte.
  10. मां गौरी चालीसा, Maa Gauri Chalisa, मां गौरी चालीसा का लाभ, Mata Gauri Chalisa Ka Laabh.