Put Lord Ganesha's idol on the main gate in this way

घर के मेन गेट पर गणेश प्रतिमा कैसे लगाएं, Ghar Ke Main Gate Par Ganesh Pratime Kaise Lagaye, गणेशजी की सूंड किस दिशा में होनी चाहिए, गणेश जी की मूर्ति कैसी होनी चाहिए, गणेश जी की फोटो कहां लगाएं, घर के मुख्य द्वार पर क्या लगाएं, घर का मुख्य द्वार और वास्तु, Ghar Ke Mukhya Dwar Par Kya Lagaaye, Ghar Ka Mukhya Dwar Aur Vastu, Ganesh Ji Ki Murti Kaisi Honi Chahiye, Ganesh Pratima On Main Gate

घर के मेन गेट पर गणेश प्रतिमा कैसे लगाएं, Ghar Ke Main Gate Par Ganesh Pratime Kaise Lagaye, गणेशजी की सूंड किस दिशा में होनी चाहिए, गणेश जी की मूर्ति कैसी होनी चाहिए, गणेश जी की फोटो कहां लगाएं, घर के मुख्य द्वार पर क्या लगाएं, घर का मुख्य द्वार और वास्तु, Ghar Ke Mukhya Dwar Par Kya Lagaaye, Ghar Ka Mukhya Dwar Aur Vastu, Ganesh Ji Ki Murti Kaisi Honi Chahiye, Ganesh Pratima On Main Gate

घर के मेन गेट पर गणेश प्रतिमा कैसे लगाएं, Ghar Ke Main Gate Par Ganesh Pratime Kaise Lagaye
वास्तुशास्त्र के अनुसार कहा जाता है कि घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की प्रतिमा लगाने से सुख-समृद्धि आती है. घर का मुख्य द्वार अपने आप में बहुत खास महत्व रखता है, लेकिन यहां गणेश जी की तस्वीर लगाना और सही तरह से लगाना बहुत मायनों में सही माना जाता है और अगर इसकी दिशा या स्थिति सही नहीं है तो इसके नुकसान भी हो सकते हैं. तो अगर आपने भी अपने घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की तस्वीर लगा रखी है तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें. क्योंकि घर का मुख्य द्वार वह रास्ता होता है जहां से आने और जाने के साथ-साथ सकारात्मकता भी जुड़ी हुई है. इसलिये ऐसी जगह गणेश प्रतिमा लगाने के बाद ध्यान रखें कुछ विशेष बातें-

मुख्य द्वार पर लगाएं इस रंग की गणेश प्रतिमा
माना जाता है कि घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिये सिंदूरी रंग के गणेश जी की प्रतिमा या तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है. मुख्य द्वार पर ऐसी गणेश प्रतिमा लगाने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
मुख्‍य द्वार हो इस दिशा में तभी लगाएं मूर्ति
वास्तु के अनुसार यदि घर का मुख्य द्वार दक्षिण या उत्तर दिशा में हो तभी मुख्य द्वार पर गणेश जी की प्रतिमा लगानी चाहिए. वहीं मुख्य द्वार यदि पूर्व या पश्चिम दिशा की ओर हो तो गणेश जी की मूर्ति नहीं लगानी चाहिए.

मूर्ति होनी चाहिए इस प्रकार की
गणेशजी की प्रतिमा को घर में लाते वक्‍त ध्‍यान दें कि यदि आपको मूर्ति घर के बाहर लगानी है तो उनकी सूंड़ वामवर्त होनी चाहिए, जबकि घर के अंदर लगाने वाली प्रतिमा की सूंड़ दक्षिणावर्त होनी चाहिए. वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में सुख-समृद्धि और बरकत पाने के लिये व्यक्ति को घर में गणेश जी की मूर्ति या फोटो बैठी हुई अवस्था में लगाना चाहिये. इस अवस्था में गणेश प्रतिमा या तस्वीर लगाना बहुत शुभ होता है. वहीं कार्यस्‍थल पर खड़े गणपति भगवान की प्रतिमा स्‍थापित करनी चाहिए. इससे आपके बिजनस में स्थिरता बनी रहती है. साथ ही घर में एक ही जगह पर दो मूर्ति स्थापित नहीं होनी चाहिए. यदि एक से अधिक गणेश की मूर्ति है तो उसे अलग-अलग स्थानों पर ही लगानी चाहिए.

पीठ मिलाकर लगाएं गणेश प्रतिमा
वस्तु शास्त्र यह मानता है कि घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी प्रतिमा नहीं लगानी चाहिए. लेकिन अगर घर के मुख्य द्वार पर गणेशजी की फोटो या मूर्ति लगी हो तो दरवाजे के दूसरी ओर ठीक उसी स्थान पर गणेशजी की प्रतिमा लगाएं. यानी कि मुख्य द्वार पर गणेश जी की मूर्ति लगाते समय एक जैसी दो मूर्ति लाएं और एक मूर्ति मुख्य द्वार के बारह की ओर और एक मूर्ति मुख्य द्वार के अंदर की ओर लगाना चाहिए. इन मूर्तियों को इस तरह से लगाएं कि दोनों प्रतिमा की पीठ मिली हुई हो. ताकि गणेश की पीठ घर की ओर न रहे. वास्तु के हिसाब से घर की ओर पीठ की हुई गणेश जी की प्रतिमा नहीं लगानी चाहिए क्योंकि ऐसा कहा गया है कि गणेश जी की पीठ पर दरिद्रता का वास होता है.

मुख्य दरवाजे पर स्वास्तिक
मुख्य दरवाजे पर स्वस्तिक, ऊँ, श्रीगणेश जैसे शुभ चिह्न लगाना चाहिए. घर में अगर कोई हिस्सा वास्तुदोष से ग्रसित है तो उस जगह पर सिंदूर में घी मिलाकर स्वास्तिक बनाएं. ऐसा करने से वास्तु दोष दूर हो जाता है.
साफ-सफाई रखें
वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर के मेन गोट पर गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर लगाने से घर में सकारात्मकता आती है, लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखें की इस जगह बिलकुल गंदगी ना रखें, जगह को हमेशा साफ-सुथरा रखें.

घर के मुख्य द्वार पर क्या लगाएं, घर के मुख्य द्वार पर कौन सी तस्वीर लगानी चाहिए, घर का मुख्य द्वार और वास्तु, घर के मेन गेट पर गणेश प्रतिमा कैसे लगाएं, गणेशजी की सूंड किस दिशा में होनी चाहिए, गणेश जी की मूर्ति कैसी होनी चाहिए, गणेश जी की फोटो कहां लगाएं, Ghar Ke Mukhya Dwar Par Kya Lagaaye, Ghar Ka Mukhya Dwar Aur Vastu, Ghar Ke Main Gate Par Ganesh Pratime Kaise Lagaye, Ganesh Pratima On Main Gate, Ganesh Ji Ki Murti Kaisi Honi Chahiye

ये भी पढ़े –

  1. 16 सोमवार व्रत विधि, 16 Somvar Vrat Vidhi In Hindi, 16 सोमवार व्रत कब से शुरू करें, सोलह सोमवार व्रत.
  2. नींद आने का मंत्र, Neend Aane Ka Mantr, जल्दी नींद आने का मंत्र, Jaldi Neend Aane Ka Mantra.
  3. बुध अष्टमी का व्रत कैसे करें, बुध अष्टमी व्रत पूजा विधि, बुधाष्टमी व्रत कथा, बुधाष्टमी पूजा मंत्र, बुधाष्टमी व्रत.
  4. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम.
  5. सामवेद क्या है, सामवेद में कितने मंत्र है, सामवेद संहिता, सामवेद पाठ, सामवेद का महत्व.
  6. शुक्ल पक्ष का अर्थ, कृष्ण पक्ष का अर्थ, शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष किसे कहते हैं, एक महीने में कितने पक्ष होते हैं?.
  7. सोमवार व्रत कैसे करें, सोमवार व्रत पूजन विधि नियम कथा आरती, प्रति सोमवार व्रत विधि, सोमवार व्रत.
  8. Hanuman Ji Ke 12 Naam, हनुमान जी के 12 नाम, श्री हनुमान जी के 12 नाम, हनुमान जी के 12 नाम का मंत्र.
  9. न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट किस काम आती है, न्यूरोबिन Forte, Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi, Neurobion Forte.
  10. मां गौरी चालीसा, Maa Gauri Chalisa, मां गौरी चालीसा का लाभ, Mata Gauri Chalisa Ka Laabh.