vastu tips for a Successful career

घर के लिए वास्तु टिप्स, Ghar Ke Liye Vastu Tips, घर में टूटे फूटे सामान रखने से क्या होता है, घर में कौन कौन सी चीजें नहीं रखनी चाहिए, घर में क्या रखना चाहिए, घर में क्या क्या होता है, घर में कौन सी चीज कहां रखनी चाहिए, घर में जो काम आप अक्सर करते हैं, Ghar Me Kya Kya Chiz Nhi Rakhni Chahiye, Ghar Me Jo Kaam Aap Aksar Karte Hein, Ghar Me Tute Fute Saman Rakhne Se Kya Hota Hai

घर के लिए वास्तु टिप्स, Ghar Ke Liye Vastu Tips, घर में टूटे फूटे सामान रखने से क्या होता है, घर में कौन कौन सी चीजें नहीं रखनी चाहिए, घर में क्या रखना चाहिए, घर में क्या क्या होता है, घर में कौन सी चीज कहां रखनी चाहिए, घर में जो काम आप अक्सर करते हैं, Ghar Me Kya Kya Chiz Nhi Rakhni Chahiye, Ghar Me Jo Kaam Aap Aksar Karte Hein, Ghar Me Tute Fute Saman Rakhne Se Kya Hota Hai

घर के लिए वास्तु टिप्स, Ghar Ke Liye Vastu Tips
जब बार-बार प्रयास करने में भी व्यक्ति को सफलता नहीं मिलती तो इसका कारण उसके घर पर मौजूद कोई वास्तु दोष हो सकता है. घर पर अगर कोई वास्तु दोष है तो बाधाएं, बीमारियां और दुर्भाग्य व्यक्ति का पीछा नहीं छोड़ती. इसलिए घर में भूलकर भी ऐसी वस्तुएं न रखें जो आपकी बर्बादी का कारण बन जाए. आज इस खबर में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें घर में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है और जीवन दुखमयी बन जाता है. आइये जानते हैं कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जिन्हें घर में नहीं रखना चाहिए-

नकली कांटेदार पौधे
कुछ लोग घर को कलात्मक लुक देने के लिए नकली या कांटेदार पौधे लगा लेते हैं अत: घर के अंदर कभी भी बोनसाई और कंटीले पौधे नहीं लगाने चाहिए, इससे पारिवारिक संबंधों में भी कांटों-की-सी चुभन पैदा होने लगती है. कई लोग पुरानी या फालतू चीजों से भी अपना घर सजाते हैं, जो कि गलत है. ऐसी वस्तुएं घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती हैं. वास्तु के अनुसार जब घर में नकारात्मक ऊर्जा में बढ़ोतरी होती है तो इसका सीधा असर परिवार की आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है. इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं. यदि कलाकृतियों के नाम पर कुछ ऐसी वस्तुएं या पेंटिंग हैं जिसमें सूखे ठूंठ हो, मानवरहित उजाड़ शहर हो, बिखरा हुआ घर हो, सूखा पहाड़ हो या वे सभी मृतप्राय: सजावटी वस्तुएं हों, जो मानी तो जाती हैं कलात्मक लेकिन वास्तु शास्त्र अनुसार ये सभी नकारात्मक ऊर्जा पैदा करती हैं.

देवी- देवताओं की खंडित मूर्तियां
देवी- देवताओं की खंडित मूर्तियों को भी घर में नहीं रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में टूटी- फूटी मूर्ति रखना शुभ नहीं होता है. इन चीजों को रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है. वास्तु शास्त्र में ही नहीं ज्योतिष शास्त्र में भी इन चीजों को रखना अशुभ माना गया है. इन चीजों को घर में रखने से दुर्भाग्य और परेशानियां आती है.
भारी मूर्तियां
घर के उत्तर- पूर्वी हिस्सों में कभी भी भारी मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए. इससे घर पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रहता है. पूजा और दान के लिए घर में लायी गई वस्तुओं को अधिक दिनों तक घर में नहीं रखना चाहिए.

टूटी हुई चेयर या टेबल
आपके घर में टूटी हुई चेयर या टेबल पड़ी है तो उसे तुरंत घर से हटा दें. ये आपके पैसों और तरक्की को रोक देती है. बैठक रूप का सोफा भी फटा या टूटा हुआ नहीं होना चाहिए. उस पर बिछाई गई चादर भी गंदी या फटी नहीं होना चाहिए. सोफा, कुर्सी या टेबल कैसी हो इसका भी वास्तु होता है. यह भले ही सुंदर और साफ हो लेकिन कभी कभी उनकी बनावट या आकार प्रकार भी घर में नकारात्मक ऊर्जा का विकास करती है. इसलिए किसी वास्तुशास्‍त्री से पूछकर ही ये चीजें खरीदें.
टूटे-फूटे बर्तन व अन्य सामान
टूटे-फूटे बर्तन, दर्पण, इलेक्ट्रॉनिक सामान, तस्वीर, फर्नीचर, पलंग, घड़ी, दीपक, झाड़ू, मग, कप आदि कोई सा भी सामान घर में नहीं रखना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है और व्यक्ति मानसिक परेशानियां झेलता है. यह भी माना जाता है कि इससे वास्तु दोष तो उत्पन्न होता ही है, लक्ष्मी का आगमन भी रुक जाता है.

मकड़ी के जाले
घर में बनने वाले मकड़ी के जाले तुरंत हटा दें इनसे आपके अच्छे दिन बुरे दिनों में बदल सकते हैं. अक्सर लोगों के घर के किसी कोने के उपरी हिस्से में जाले लग जाते हैं. कुछ लोग उनको हटाने से डरते हैं क्योंकि इससे किसी के घर को तोड़ने का आभास होता है लेकिन मकड़ी जाला रहने के लिए नहीं शिकारी को फंसाने के लिए बनाती है. अत: माना जाता है कि यह जाला होना घर के लिए सही नहीं है.
बिस्तर के नीचे जूते चप्पल
अगर आप कहीं बाहर से आते हैं और अपने पलंग के नीचे ही जूते चप्पल निकाल कर आराम करने लगते हैं तो अब से ऐसा करना बंद कर दीजिए क्यों कि बिस्तर के नीचे कभी भी जूते-चप्पल नहीं रखना चाहिए. इससे रोग और मानसिक परेशानियां आती हैं.
घर में बेकार पड़ी दवाइयां
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में बेकार पड़ी दवाइयों को नहीं रखना चाहिए. मान्यता है कि दवाइयां रखने से बीमारियां बढ़ती है और इसलिए उपयोग आने के बाद बेकार दवाइयों को घर से बाहर फेक दें.

उत्तर-पश्चिम दिशा में अंधेरा
उत्तर-पश्चिम दिशा में अंधेरा नहीं होना चाहिए. इस दिशा का सीधा संबंध पैसों और तरक्की से होता है. इसके अलावा वास्तु शास्त्र के अनुसार, शाम के समय में घर में अंधेरा रखने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है. इसलिए इस समय में घर के हर हिस्से में रोशनी होनी चाहिए. रोशनी होने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है. इसके अलावा घर के प्रवेश द्वार पर हमेशा पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए और प्रवेश द्वार सदैव साफ रखना चाहिए. ऐसा करने पर घर में सदैव सकारात्मक ऊर्जा आती है. यदि संभव हो तो प्रवेश द्वार पर लकड़ी की थोड़ी ऊंची दहलीज बनवाएं जिससे कि बाहर का कचरा अंदर न आ सके. कचरा भी वास्तु दोष बढ़ाता है.

फटा पर्स और टूटी हुई तिजोरी
पर्स फटा न हो और तिजोरी टूटी हुई न हो. पर्स या तिजोरी में धार्मिक और पवित्र वस्तुएं रखें जिनसे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और जिन्हें देखकर मन प्रसन्न होता है. पर्स में पांच इलायची रखेंगे तो बरकत बनी रहेगी. रुपए या पैसे इधर उधर न रखे. इनके रखना का एक स्थान नियुक्त होना चाहिए. जेब में भी रुपए बिखरे हुए नहीं होना चाहिए. पर्स में चाबियां या किसी भी प्रकार की अपवित्र वस्तुएं न रखें. पर्स में भगवान के चित्र रख सकते हैं. इसी तरह तिजोरी में रुपयों के अलावा आप सोना, चांदी या जेवरात ही रख सकते हैं. चैक बुक, पास बुक, पैसे के लेन-देन संबंधी कागजात, पूंजी निवेश संबंधी कागजात भी रख सकते हैं. पूजा की सुपारी, श्रीयंत्र, कुबेर यंत्र आदि भी रख सकते हैं.

इस तरह के सजावटी चीजें भी न रखें
महाभारत युद्ध का चित्र, नटराज की मूर्ति, ताजमहल का चित्र, डूबती हुई नाव या जहाज, फव्वारे, जंगली जानवरों के चित्र, किसी की समाधि या दर्गा, कब्र और कांटेदार पौधों के चित्र घर में नहीं लगाना चाहिए. कहते हैं कि इससे मन पर बुरा प्रभाव पड़ता है और लगातार इन चित्रों को देखते रहने से नकारात्मक भावों का ही विकास होता है जिसके चलते हमारे जीवन में अच्‍छी घटनाएं घटना बंद हो जाती हैं.
कहा जाता है कि महाभारत एक युद्ध का चित्र है जिससे घर में क्लेश बढ़ता है. नटराज की मूर्ति या‍ चित्र में शिव तांडव नृत्य मुद्रा में दर्शाए गए हैं, जो कि विनाश का प्रतीक है इसलिए इसे घर में नहीं रखना चाहिए. ताजमहल एक कब्रगाह अर्थात यह मौत से जुड़ा है इसलिए इसके रहने से भी मानसिकता नकारात्मक हो जाती है. डूबते जहाज का चित्र आपके सौभाग्य को भी डुबो देगा. इससे रिश्तों में बदलाव आ जाता है.
फव्वारे के चित्र का असर यह होगा कि जिस तरह घर में समृद्धि या पैसा आता है उसी तरह वह व्यर्थ बह जाएगा. बहते पानी के साथ आपका पैसा भी बह जाएगा. उसी तरह जंगली या हिंसक जानवरों के चित्र लगाने से आपके घर के लोग भी उसी स्वभाव के होने लगेंगे. कैक्टस या कांटोंभरे पौधों का चित्र भी आपके ‍जीवन में कांटे बो देगा.

फटे-पुराने कपड़े
अक्सर लोग घरों की अलमारी या दीवान में फटे-पुराने कपड़ों की एक पोटली रखते हैं. हालांकि कुछ लोग जो कपड़े अनुपयोगी हो गए हैं उनको कबर्ड या अलमारी के निचले हिस्से में रख छोड़ते हैं. फटे-पुराने कपड़ों या चादरों से भी घर में नकारात्मक मानसिकता और ऊर्जा का निर्माण होता है. इस तरह के वस्त्रों को किसी को दान कर देना चाहिए या इसका किसी और काम में उपयोग करना चाहिए. इसके अलावा कभी फटी बनियान, जांघिये या फटे कपड़े न पहने. टावेल भी आपका कहीं से फटा या पुराना नहीं होना चाहिए.

घर में अटाला या कबाड़ न करें जमा
अक्सर देखा गया है कि लोग घर में अटाला या कबाड़ जमा कर रखते हैं. इसके लिए एक कबाड़खाना अलग से होना चाहिए. पुराने या टूटे हुए जूते-चप्पल आपको आगे बढ़ने से रोक देते हैं. इन्हें भी घर से निकाल दें. वास्तु के अनुसार घर की छत पर पड़ी गंदगी का भी पैसों की तंगी को बढ़ा सकती है. परिवार की बरकत पर बुरा प्रभाव पड़ता है. ध्यान रखें कि घर की छत पर कबाड़ा अथवा फालतू सामान हरगिज न रखें. कबाड़ा व फालतू सामान रखने से परिवार के सदस्यों के मन-मस्तिष्क पर दबाव पड़ता है. माना जाता है कि इससे पितृ दोष भी उत्पन्न हो जाता है.

टूटे फूटे फर्नीचर
किताबें रखने या कुछ छोटा-मोटा सामान रखने वाली अलमारियों को बंद करने का दरवाजा नहीं है या उनमें कांच नहीं लगा है तो वह खुली मानी जाएगी. माना जाता है कि ऐसी अलमारी के होने से हर तरह के कार्यों में रुकावट आती है और धन भी पानी की तरह बह जाता है. टूटे फूटे फर्नीचर को बदल दें या उन्हें ठीक करवा लें.
अनावश्यक पत्थर, नग, अंगुठी, ताबिज
कई लोग अपने घर में अनावश्यक पत्थर, नग, अंगुठी, ताबिज या अन्य इसी तरह के सामान घर में कहीं रख छोड़ते हैं. यह मालूम नहीं रहता है कि कौन-सा नग फायदा पहुंचा रहा है और कौन-सा नग नुकसान पहुंचा रहा है. इसलिए इस तरह के सामान को घर से बाहर निकाल दें. एक छोटा सा पत्थर भी आपके भाग्य को दुर्भाग्य में बदलने की क्षमता रखा है. यदि यह घर में रखा है तो इसकी उर्जा धीरे धीरे आपके घर के वातावरण को बदल कर रख देगी.

घर के लिए वास्तु टिप्स, Ghar Ke Liye Vastu Tips, घर में टूटे फूटे सामान रखने से क्या होता है, घर में कौन कौन सी चीजें नहीं रखनी चाहिए, घर में क्या क्या चीज नहीं रखनी चाहिए, घर में क्या रखना चाहिए, घर में क्या क्या होता है, घर में कौन सी चीज कहां रखनी चाहिए, घर में जो काम आप अक्सर करते हैं, Ghar Me Kya Kya Chiz Nhi Rakhni Chahiye, Ghar Me Jo Kaam Aap Aksar Karte Hein, Ghar Me Tute Fute Saman Rakhne Se Kya Hota Hai

ये भी पढ़े –

  1. 16 सोमवार व्रत विधि, 16 Somvar Vrat Vidhi In Hindi, 16 सोमवार व्रत कब से शुरू करें, सोलह सोमवार व्रत.
  2. नींद आने का मंत्र, Neend Aane Ka Mantr, जल्दी नींद आने का मंत्र, Jaldi Neend Aane Ka Mantra.
  3. बुध अष्टमी का व्रत कैसे करें, बुध अष्टमी व्रत पूजा विधि, बुधाष्टमी व्रत कथा, बुधाष्टमी पूजा मंत्र, बुधाष्टमी व्रत.
  4. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम.
  5. सामवेद क्या है, सामवेद में कितने मंत्र है, सामवेद संहिता, सामवेद पाठ, सामवेद का महत्व.
  6. शुक्ल पक्ष का अर्थ, कृष्ण पक्ष का अर्थ, शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष किसे कहते हैं, एक महीने में कितने पक्ष होते हैं?.
  7. सोमवार व्रत कैसे करें, सोमवार व्रत पूजन विधि नियम कथा आरती, प्रति सोमवार व्रत विधि, सोमवार व्रत.
  8. Hanuman Ji Ke 12 Naam, हनुमान जी के 12 नाम, श्री हनुमान जी के 12 नाम, हनुमान जी के 12 नाम का मंत्र.
  9. न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट किस काम आती है, न्यूरोबिन Forte, Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi, Neurobion Forte.
  10. मां गौरी चालीसा, Maa Gauri Chalisa, मां गौरी चालीसा का लाभ, Mata Gauri Chalisa Ka Laabh.