Raksha-Bandhan

रक्षा बंधन 2022, रक्षा बंधन 2022 कब है, 2022 की रक्षाबंधन कब है, 2022 में रक्षाबंधन कितने तारीख को है, 2022 Ka Raksha Bandhan Kab Hai, Raksha Bandhan 2022 Date And Time, राखी कब है 2022, रक्षा बंधन शुभ मुहूर्त, राखी बांधने का मुहूर्त, भाई के कलाई पर किस रंग की राखी बांधे, Raksha Bandhan In Hindi, Raksha Bandhan Muhurat 2022, Raksha Bandhan 2022 Date In India Calendar, Rakhi Kab Hai 2022

रक्षा बंधन 2022, रक्षा बंधन 2022 कब है, 2022 की रक्षाबंधन कब है, 2022 में रक्षाबंधन कितने तारीख को है, 2022 Ka Raksha Bandhan Kab Hai, Raksha Bandhan 2022 Date And Time, राखी कब है 2022, रक्षा बंधन शुभ मुहूर्त, राखी बांधने का मुहूर्त, भाई के कलाई पर किस रंग की राखी बांधे, Raksha Bandhan In Hindi, Raksha Bandhan Muhurat 2022, Raksha Bandhan 2022 Date In India Calendar, Rakhi Kab Hai 2022

रक्षा बंधन 2022 तिथि और समय, Raksha Bandhan 2022 Date And Time, 

भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास के पर्व रक्षाबंधन को हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि (Sawan Purnima 2022 Date) को मनाया जाता है. राखी के इस पावन त्योहार के साथ ही सावन मास की समाप्ति होती है और भाद्रपद मास का आगमन होता है. लेकिन इस साल 2022 में रक्षाबंधन की तारीख को लेकर दुविधा की स्थिति बनी हुई है. इस साल पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को शुरू हो रही है और इसका समापन 12 अगस्त को होगा. लेकिन भद्रा के साए की वजह से 11 अगस्त को राखी का पर्व मनाना शुभ नहीं माना जा रहा है. यही वजह है कि कुछ लोग 12 अगस्त को भी रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2022 Date, Time in India) मनाएंगे.
ज्योतिषियों का मानना है कि लंबे समय बाद राखी बांधने का योग दो दिन है. ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक इस साल 2022 में 11 और 12 अगस्त को राखी का त्यौहार मनाया जाएगा. ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक 11 अगस्त को सुबह 9:35 बजे भद्रा लगेगा. जो रात 8.25 बजे तक रहेगा. भद्रा में राखी नहीं बांधी जा सकती है. ऐसे में 11 अगस्त की रात्रि 8:26 बजे भद्रा समाप्त होने के बाद राखी बांधी जा सकती है. लेकिन ज्योतिष शास्त्रियों का मानना है कि हिंदू धर्म में शुभ काम सूर्यास्त के बाद नहीं किए जाते हैं, ऐसे में अगर 11 अगस्त की रात को रखी बांधना ज्यादा जरूरी न हो तो बहनें 12 अगस्त की सुबह ही अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधे. बता दें कि पूर्णिमा की उदया तिथि 12 अगस्त को सुबह 07:25 तक रहेगी अत: 12 अगस्त को सुबह 7.25 बजे तक राखी बांधना ज्यादा शुभ है. लेकिन उदया तिथि का दिन होने की वजह से 12 अगस्त को दिन के समय (सूर्यास्त से पहले) कभी भी राखी बांधी जा सकती है.

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त, Raksha Bandhan Muhurat 2022 

रक्षा बंधन तिथि – 11 अगस्त 2022 गुरुवार और 12 अगस्त 2022 शुक्रवार
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ – 11 अगस्त, गुरुवार को सुबह 10:38 मिनट से
पूर्णिमा तिथि समापन – 12 अगस्त 2022, शुक्रवार, सुबह 07:06 मिनट
रक्षाबंधन 2022 में भद्रा काल प्रारंभ– 11 अगस्त 2022, गुरुवार को सुबह 10:38 से
रक्षाबंधन 2022 में भद्रा काल समापन– 11 अगस्त 2022, रात 8:51 पर
11 अगस्त को रक्षा बंधन 2022 का शुभ मुहूर्त –  रात 8:51 से रात 09:12 तक
12 अगस्त को रक्षा बंधन 2022 का शुभ मुहूर्त – 12 अगस्त को पूर्णिमा तिथि सुबह 07:18 तक रहेगी, इसलिए 12 अगस्त को सुबह 07:18 तक राखी बांधने का अत्यंत शुभ समय है. लेकिन उदया तिथि का दिन होने की वजह से 12 अगस्त को दिन के समय कभी भी राखी बांधी जा सकती है.

भद्राकाल में क्यों नहीं बांधे राखी

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ होता है. दरअसल शास्त्रों में राहुकाल और भद्रा के समय शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. पौराण‍िक मान्‍यताओं के अनुसार भद्रा में राखी न बंधवाने की पीछ कारण है कि लंकापति रावण ने अपनी बहन से भद्रा में राखी बंधवाई और एक साल के अंदर उसका विनाश हो गया. इसलिए इस समय को छोड़कर ही बहनें अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती हैं. वहीं यह भी कहा जाता है कि भद्रा शनि महाराज की बहन है. उन्हें ब्रह्माजी जी ने शाप दिया था कि जो भी व्यक्ति भद्रा में शुभ काम करेगा, उसका परिणाम अशुभ ही होगा. इसके अलावा राहुकाल में भी राखी नहीं बांधी जाती है.

राखी की थाली में क्या रखें? राखी बांधने की विधि

राखी की थाली में रोली, चंदन, अक्षत, दही, मिठाई व रक्षासूत्र रखें. राखी की थाली सबसे पहले भगवान को समर्पित करें. भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद अपने भाई को राखी बांधे. राखी बांधने के लिए भाई को पूर्व दिशा की तरफ मुख करके बिठाएं. राखी बांधवाते समय भाई अपने सिर पर एक रुमाल अवश्य रखें.
अब बहन अपने भाई के माथे पर रोला व अक्षत से टीका करें, फिर दीया जलाकर भाई की आरती उतारें और फिर भाई की कलाई पर राखी बांधे. अब भाई-बहन एक दूसरे का मुंह मीठा करें. अगर बहन बड़ी है तो भाई उसके चरण स्पर्श करे और अगर बहन छोटी है तो वो भाई के पैर छुकर उनका आशीर्वाद ले. अंत में भाई अपनी बहन को कुछ न कुछ उपहार स्वरूप अवश्य दे.
राखी बांधने का मंत्र-
शास्त्रों के मुताबिक बहन को भाई के कलाई पर राखी बांधते वक्त इस मंत्र का उच्चारण करना चाहिए.
येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:
तेन त्वामनुबध्नाभि रक्षे मा चल मा चल.

राशि अनुसार भाई की कलाई पर किस कलर की राखी बांधना होगा शुभ, जानिए?

भाई की राशि के अनुसार राखी का कलर चुनने पर भाई के जीवन में खुशहाली आती है. इसलिए आइए जानते हैं किस राशि के भाई की कलाई पर किस रंग की राखी बांधना होगा शुभ-
मेष राशि- मेष राशि का स्वामी मंगल होने के कारण इस राशि के व्यक्तियों को लाल रंग की राखी बांधना शुभ होगा. ऐसा करने से इस राशि के व्यक्ति के जीवन में ऊर्जा का संचार बना रहेगा.
वृष राशि- इस राशि का स्वामी शुक्र होने के कारण इस राशि के व्यक्ति को नीले रंग की राखी बांधना शुभ रहेगा.
मिथुन राशि- इस राशि का स्वामी बुध होने के कारण इस राशि के व्यक्ति को हरे रंग की राखी पहनना शुभ रहेगा। ऐसा करने से उसे सुख, समृद्धि के साथ लंबी आयु भी प्राप्त होगी.
कर्क राशि- इस राशि का स्वामी चंद्रमा होने की वजह से इन लोगों को सफेद रंग की राखी पहनना शुभ रहेगा। ऐसा करने से उनके जीवन में खुशहाली आएगी.
सिंह राशि- इस राशि का स्वामी सूर्य होने से इस राशि के लोगों को पीले-लाल रंग की राखी पहनना शुभ रहेगा.

कन्या राशि- इस राशि का स्वामी बुध होने की वजह से इस राशि के भाइयों की बहनें हरे रंग की राखी बांधे. ऐसा करने से उनके सभी ग्रह दोष दूर होते हैं.
तुला राशि- इस राशि का स्वामी शुक्र ग्रह है. इस राशि के भाइयों की कलाई पर नीली या फिर सफेद रंग की राखी पहनना शुभ रहेगा.
धनु राशि- इस राशि का स्वामी बृहस्पति होने की वजह से उन्हें सुनहरे पीले रंग की राखी बांधना शुभ रहेगा.
मकर राशि- इस राशि के स्वामी ग्रह शनिदेव होने की वजह से बहनें अपने भाई को नीले रंग की राखी पहनाएं। ऐसा करने से भाई-बहन का प्यार बना रहेगा.
कुंभ राशि- इस राशि के स्वामी ग्रह शनिदेव होने की वजह से बहनें अपने भाइयों को हरे रंग की रूद्राक्ष वाली राखी पहनाएं.
मीन राशि- इस राशि के जातकों की बहनों को अपने भाइयों के लिए सुनहरे हरे रंग या फिर पीले रंग की राखी खरीदनी चाहिए.

रक्षा बंधन 2022, रक्षा बंधन 2022 कब है, 2022 की रक्षाबंधन कब है, 2022 में रक्षाबंधन कितने तारीख को है, 2022 Ka Raksha Bandhan Kab Hai, Raksha Bandhan 2022 Date And Time, राखी कब है 2022, रक्षा बंधन शुभ मुहूर्त, राखी बांधने का मुहूर्त, भाई के कलाई पर किस रंग की राखी बांधे, Raksha Bandhan In Hindi, Raksha Bandhan Muhurat 2022, Raksha Bandhan 2022 Date In India Calendar, Rakhi Kab Hai 2022

ये भी पढ़े –

  1. गुरुवार बृहस्पतिवार वीरवार व्रत विधि, वीरवार की व्रत कथा आरती, गुरुवार व्रत कथा आरती, गुरुवार का उद्यापन .
  2. अथर्ववेद का सार, अथर्ववेद के बारे में, अथर्ववेद की विशेषताएं, अथर्वसंहिता की शाखाएँ, Atharvaveda.
  3. दशहरे की कहानी, दशहरा क्यों मनाया जाता है, Dussehra Ki Kahani In Hindi, Dussehra Kyo Manaya Jata Hai.
  4. माता पार्वती की पूजा विधि आरती जन्म कथा, Mata Parvati Puja Vidhi Aarti Janm Katha, माता पार्वती की पूजन सामग्री.
  5. बुधवार व्रत विधि विधान, बुधवार का व्रत कैसे किया जाता है, बुधवार व्रत कथा आरती, बुधवार व्रत उद्यापन विधि.
  6. संपूर्ण रामायण कथा बालकाण्ड : राम का जन्म , भगवान राम का जन्म कब हुआ , श्री राम जी का जन्म कब हुआ था.
  7. मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी.
  8. सपने में सोना देखना, Sapne Me Sona Dekhna, सपने में गोल्ड देखना, सपने में सोना देखना का अर्थ.
  9. भगवान शिव के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान शिव के नाम पर लड़कों के नाम.