Santan-prapti-k-upay-mesh rashi 2022

मेष राशि में संतान योग 2022, मेष राशि संतान योग २०२२, मेष राशि संतान प्राप्ति 2022, मेष राशि पुत्र प्राप्ति योग 2022, Mesh Rashi Santan Yog 2022, Mesh राशि के अनुसार संतान प्राप्ति 2022, Mesh Rashi Santan Prapti Yog 2022, मेष राशि संतान Prapti योग 2022, मेष राशि को पुत्र प्राप्ति कब होगी 2022, मेष राशि को संतान सुख 2022, Mesh Rashi Putra Prapti Yog 2022, मेष राशि संतान प्राप्ति २०२२, मेष लग्न में संतान योग 2022, मेष राशि संतान प्राप्ति के उपाय 2022, मेष राशि वालों को पुत्र प्राप्ति 2022, Aries Putra Prapti Yog 2022, संतान प्राप्ति के लिए लाल किताब के उपाय

मेष राशि में संतान योग 2022, मेष राशि संतान योग २०२२, मेष राशि संतान प्राप्ति 2022, मेष राशि पुत्र प्राप्ति योग 2022, Mesh Rashi Santan Yog 2022, Mesh राशि के अनुसार संतान प्राप्ति 2022, Mesh Rashi Santan Prapti Yog 2022, मेष राशि संतान Prapti योग 2022, मेष राशि को पुत्र प्राप्ति कब होगी 2022, मेष राशि को संतान सुख 2022, Mesh Rashi Putra Prapti Yog 2022, मेष राशि संतान प्राप्ति २०२२, मेष लग्न में संतान योग 2022, मेष राशि संतान प्राप्ति के उपाय 2022, मेष राशि वालों को पुत्र प्राप्ति 2022, Aries Putra Prapti Yog 2022, संतान प्राप्ति के लिए लाल किताब के उपाय

मेष राशि संतान प्राप्ति योग 2022, Aries Putra Prapti Yog 2022
हर माता पिता की चाहत होती है कि उनके घर के आंगन में बच्चे की किलकारी गूंजे. हर मां चाहती है उसे भी संतान सुख की प्राप्ति हो, लेकिन कभी-कभी यह ख्वाब पूरा नहीं हो पाता है. ऐसे में वे हरसंभव कोशिश करते हैं ताकि उनका आंगन सूना न रहे, पर कई बार कुंडली में मौजूद ग्रह दोष से संतान सुख की प्राप्ति नहीं हो पाती है. संतान सुख की लालसा रखने वाला हर दंपति पूजा पाठ या अनुष्ठान करता है. कुछ ऐसे होते हैं जो सामान्य पूजा-पाठ के माध्यम से ही अपने अभीष्ट को प्राप्त कर लेते हैं किंतु कुछ व्यक्ति ऐसे भी होते हैं जो कठिन से कठिन अनुष्ठान करने के बाद भी मनोनुकूल सिद्धि को प्राप्त नहीं कर पाते. कारण सही तरह से पूजा न करना या अपने राशि के अनुसार देवता की पूजा न करना. लेकिन ज्योतिष के अनुसार नि:संतान दंपत्ति को अपने राशि के अनुसार ही देवी-देवताओं की पूजा करने से वांछित फल की प्राप्ति हो सकती है. इसलिए संतान सुख की प्राप्ति के लिए जरूरी है कि आप अपने राशि में आए दोष का निवारण करने के लिए अपने राशि के इष्ट देवता की पूजा करें व अपने राशि के दोष को दूर करें, अगर आप ऐसा करेंगे तो संभव है कि इस साल 2022 में आपके आंगन में बच्चे की किलकारी गूंजे. तो चलिए इस खबर में हम आपको बताते हैं कि मेष राशि के जातकों को संतान सुख की प्राप्ति के लिए किस देवता की पूजा करनी है व कौन से उपाय करने हैं ताकि वे संतान सुख को प्राप्त कर सकें-

मेष राशि को संतान प्राप्ति न होने के कारण 2022
1. मंगल खराब होने या मांगलिक दोष से भी संतान सुख में बाधा आ सकती है.
2. मेष राशि में राहु- केतु की स्थिति सही न होने के कारण भी दंपत्त संतान सुख को प्राप्त नही कर पाते.
3. पूर्व जन्म में हुए सर्पशाप, पितृश्राप, माताश्राप, भ्राताश्राप, प्रेतश्राप या कुलदेवता श्राप आदि के चलते संतान विलंब से होती है या नहीं भी होती है
4. दंपति की कुण्डली में नाड़ी दोष होने पर संतान नहीं होती यदि होती भी है तो उनमें शारीरिक विकार होता है. ऐसा न हो इसके लिए विवाह करने से पहले ही ज्योतिष के उपाय करें.
5. परिवार में पितृ दोष लगने के कारण संतान प्राप्ति में विघ्न उत्पन्न होते है.
6. पिछले जन्म में अगर आपने पेड़-पौधे भी कटवाये हैं, तो यह स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसलिए कुंडली की विधिवत विवेचना कर इसका उपाय अपेक्षित है.

मेष राशि संतान प्राप्ति के उपाय 2022, मेष राशि पुत्र प्राप्ति के उपाय 2022Aries Putra Prapti Upay 2022
अगर साल 2022 में मेष राशि के शादीशुदा जातक संतान सुख पाने की लालसा रखते तो वे यहां दिए जा रहे उपाय कर संतान प्राप्त कर सकते हैं-
A . मेष राशि में राहु- केतु की सही स्थिति देगी 2022 में संतान सुख
मेष राशि में राहु- केतु की स्थिति शुभ न हो तो ये दोनों ग्रह व्यक्ति की जीवन में परेशानियों का अंबार लगा देते हैं. एक परेशानी समाप्त होती है तो दूसरी आरंभ हो जाती है. राहु-केतु के द्वारा निर्मिक कालसर्प दोष या फिर पितृ दोष जन्म कुंडली में मौजूद हो तो जीवन में और भी अधिक परेशानियां देखने को मिलती है. व्यक्ति जीवन भर भटकता रहता है. हर कार्य में असफलता प्राप्त होती है, इसके अलावा आपकी कुंडली में मौजूद ग्रहों की और नक्षत्रों की स्थिति भी संतान प्राप्त की राह में बाधा बन सकती है. कुंडली में राहु और केतु का स्थान यह निश्चित करता है कि आपको संतान प्राप्ति होगी या नहीं होगी अथवा संतान की प्राप्ति कब होगी? राहु और केतु आपकी कुंडली में नकारात्मक दोष उत्पन्न करते हैं जिसकी वजह से संतान प्राप्ति की राह और भी मुश्किल हो जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु और केतु को पाप ग्रह की श्रेणी में रखा गया है. ये सदैव अशुभ फल देते हैं ऐसा नहीं है. शुभ स्थान होने पर ये दोनों ग्रह बहुत अच्छे परिणाम भी देते हैं. इसलिए जरूरी है कि साल 2022 में संतान सुख की प्राप्ति के लिए मेष राशि के जातक राहु- केतु दोष निवारण उपाय करें. क्योंकि राहु- केतु को खुश करने से ही घर में किलकारियां गूंज सकती हैं. अगर आपको संतान सुख की लालसा है और कोई सरल उपाय अभी तक नजर नहीं आया है तो एक बार इस साल 2022 में यहां दिए जा रहे उपाय करके और राहू केतु की आराधना से समस्त क्लेशों को दूर करते हुए संतान सुख प्राप्त करें,
राहु- केतु का उपाय 2022
राहु और केतु को शांत रखने के लिए बुधवार को भगवान गणेश जी की पूजा करें. इस दिन गणेश जी को दुर्वा घास चढ़ाएं. मां दुर्गा के नवार्ण मंत्र का पाठ करने से भी इन ग्रहों को शांत रखने में मदद मिलती है. ये मंत्र इस प्रकार है- ऊँ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे
राहु और केतु को खुश करने के लिए मंत्र
1. अर्धकायं महावीर्यं चंद्रादित्यविमर्दनम्. सिंहिंकागर्भशंभूतम् तं राहुं प्रणमाम्यहम्..
2. ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नमः.
3. पलाशपुष्पसंकाशं तारकाग्रहमस्तकम्. रौद्रं रौद्रात्मकम् घोरं तं केतुं प्रणमाम्यहम्.

B . इष्ट देव की पूजा से 2022 में होगी संतान सुख की प्राप्ति
इष्ट देव का संबंध हमारे कर्मों और हमारे जीवन से होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अपने राशि के हिसाब से इष्ट देव की पूजा करने से व्यक्ति को अच्छे और शुभ फल की प्राप्ति के साथ ही संतान सुख की भी प्राप्ति होती है. इष्ट देव की पूजा करने से कुंडली के सारे ग्रह दोष समाप्त हो जाते हैं, और माना जाता है कि अगर इष्ट देव प्रसन्न हैं तो मेष राशि के लोग कभी भी संतान सुख से वंचित नहीं रहते हैं. आज हम बात कर रहे हैं मेष राशि की, तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि को राशि चक्र की प्रथम राशि का दर्जा प्राप्त है. मेष राशि का स्‍वामी ग्रह मंगल है. इसलिए मेष राशिवालों के इष्टदेव हनुमानजी और राम जी हैं. ऐसे में इस राशि के जातक इस साल 2022 में हनुमानजी व राम जी की पूजा अर्चना कर संतानसुख प्राप्त कर सकते हैं.

1. हनुमान जी की पूजा विधि – हनुमान जी की पूजा मंगलवार के दिन करें. सुबह उठकर स्नान आदि से निवृत होकर लाल स्वच्छ वस्त्र धारण करें. कोशिश करें की आपने जो वस्त्र पहना है वह सिला हुआ ना हो. घर के ईशान कोण को साफ कर वहां चौकी स्थापित करें. चौकी के उपर लाल वस्त्र बिछाकर उसपर हनुमान जी की मूर्ती या तस्वीर स्थापित करें. हनुमान जी की मूर्ती के साथ भगवान श्री राम और माता सीता की भी प्रतिमा अवश्य रखें. इसके बाद घी का दीपक और धूप जलाएं. सुंदर कांड का पाठ करें और हनुमान जी के मंत्र श्री हनुमंते नम: का जाप करें. फिर लाल फूल, लाल सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं. व्रत और पूजा के दौरान महिलाएं इस बात का ध्यान रखें कि वह हनुमान जी को लाल वस्त्र या सिंदूर ना चढ़ाएं क्योंकि हनुमान जी ब्रम्हचारी थे. साथ ही वे अपने शुद्ध दिनों में ही हनुमान जी की पूजा करें. अब हनुमान चालीसा का पाठ कर हनुमान जी की आरती करें और भगवान को गुड़, केले और लड्डू का भोग लगाएं. तथा परिवार के सदस्यों को प्रसाद वितरित करें. वहीं यदि आपने मंगलावर का व्रत रखा है तो ध्यान रहे कि आपको इस दिन सिर्फ एक बार शाम के समय भोजन करना है. इस दौरान आप अपने भोजन में केवल मीठा भोजन सम्मिलित करें. दिन में आप दूध, केले और मीठे फलहार को शामिल करें.

2. राम जी की पूजा विधि- सूर्योदय से पहले उठ जाएं. फिर सभी नित्यकर्मों से निवृत्त हो स्नानादि कर लें और स्वच्छ वस्त्र पहन लें. इसके बाद श्री राम के समक्ष दीप जलाएं. इसके बाद श्री राम का ध्यान लगाएं और अपनी मनोकामनाएं मांगे. फिर श्री राम को मिष्ठान, फल, फूल आदि अर्पित करें. भगवान श्रीराम की पूजा में तुलसी का पत्ता होना अनिवार्य है क्योंकि श्रीराम विष्णु जी के अवतार हैं और भगवान विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय है. इसके बाद राम जी के मंत्र ॐ नमो भगवते रामचंद्राय: का जाप करें. अगर संभव हो तो घर में हवन कराएं. अंत में श्री राम की आरती करें. पूजा के बाद रामचरितमानस, रामायण और रामरक्षास्तोत्र का पाठ जरूर करें. इसे पढ़ना बहुत शुभ माना जाता है.

C. मंगल दोष के निवारण से होगी 2022 में संतान प्राप्ति
मेष राशि का स्‍वामी ग्रह मंगल नेक और बद (खराब या अशुभ) होता है. मांस खाने, भाइयों से झगड़ने और क्रोध करने से मंगल अशुभ होता है. इसके अलावा यदि कुंडली के प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम अथवा द्वादश भाव में मंगल होता है तब इसे मंगलिक दोष माना जाता है और इस दोष के कारण भी संतान सुख की प्राप्ति में बाधा आ सकती है. इसलिए मेष राशि के लोग इस साल 2022 में मंगल दोष का निवारण करके संतान सुख को प्राप्त कर सकते हैं. यहां जानें कि कैसे होगा मंगल दोष का निवारण-
1. 2022 में संतान सुख के लिए मेहमानों को मिठाई जरूर खिलाएं.
2. किसी से कोई वस्‍तु आप मुफ्त में न लें. इसके साथ ही हाथी के दांत से बनी किसी वस्‍तु का प्रयोग न करें.
3. घर से जब भी बाहर निकलें, जेब में लाल रंग का रूमाल रखकर ही निकलें. दिन ढलने के बाद राशि स्‍वामी मंगल ग्रह की कृपा पाने के लिए बच्‍चों में गुड़ बांटें.
4. विधवाओं की नि:स्वार्थ मदद करें. हमेशा अपनों से बड़ों का सम्मान करें और उनसे आशीर्वाद लेते रहें.
5. पीला वस्त्र लाभदाय है. चादर भी पीले रंग की ही रखें. इसके अलावा काले और नीले रंग से दूर रहें. आसमानी रंग का उपयोग आप कर सकते हैं.
6. मेष राशि के जातक संतान प्राप्ति के लिए सफेद रंग का सुरमा आंखों में लगाएं.
7. प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ें.
8. मसूर की दाल को बहते जल में प्रवाहित करें या मंदिर में दान करें.
9. ग्रहों को शांति रखने के लिए आपको बांए हाथ में चांदी का छल्‍ला धारण करना चाहिए. इसके साथ ही साधु, संतों, मां और गुरुओं की सेवा करें.
10. मेष राशि के लोगों को मीठी वस्‍तुओं का व्‍यापार नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही आंगन में नीम का पेड़ लगाएं.
11. मेष राशि वालों का राशि स्‍वामी मंगल को माना जाता है जो कि स्‍वभाव से काफी उग्र होते हैं. इस वजह से मेष वालों को क्रोध काफी आता है. बेहतर होगा कि आप हर बात में धैर्य से काम लें.
12. राशि की उग्रता को कम करने के लिए मेष के जातकों को रात में सोते वक्‍त सिरहाने एक गिलास पानी रखकर सोना चाहिए. सुबह उस जल को किसी गमले में डाल दें.
13. संतान सुख पाने के लिए आपको कमल के गट्टे की माला लाल वस्त्र में बांधकर अपने गले में धारण करना चाहिए अथवा इसे मंदिर में रखना रखना चाहिए.
14. रोज सुबह 108 बार ‘ ऊं आदित्याय नम:’ मंत्र का जाप करें.
15. 2022 में संतान सुख के लिए किसी से मुफ्त में कुछ भी न लें.
16. 2022 में संतान सुख के लिएभाई और पिता से झगड़ा न करें. क्रोध से बचें.
17. 2022 में संतान सुख के लिएघमंड, अहंकार, बदजुबानी और अपराधिक प्रवृत्ति से दूर रहें.
18. 2022 में संतान सुख के लिएदक्षिण और शेरमुखी मकान में न रहें.
19. 2022 में संतान सुख के लिएजहां रोज भट्टी जलती हो वहां भी न रहें.
20. 2022 में संतान सुख के लिएमांस, मटन, चिकन, अंडा और मछली खाने से बचें.

D. संतान सुख के लिए मंगलवार 2022 को करें ये उपाय
1. 2022 में संतान प्राप्ति के लिए मेष राशि के लोग प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर बूंदी का प्रसाद चढ़ाकर बांटना शुभ रहेगा. इससे जीवन में आने वाली अकस्मात परेशानियां दूर हो जाएंगी और संतान सुख की प्राप्ति होगी.
2. 2022 में संतान प्राप्ति के लिए मेष राशि के लोग हनुमान जी को चोला चढ़ाये और चने का भोग लगाएं.
3. 2022 में संतान सुख के लिए मंगलवार को हनुमान जी का व्रत रखें. यदि व्रत रखना संभव न हो सके तो हनुमान जी की पूजा अवश्य करें. इस दौरान हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ अवश्य करें. ऐसा करने से अवश्य ही आपकी मनोकामना पूर्ण होगी.
4. संतान सुख प्राप्त करने के लिए मेष राशि के जातक कोई भी महत्वपूर्ण कार्य मंगलवार को करें तो 2022 में उन्हें श्रेष्ठ फल प्राप्त होगा.
5. मेष राशि वालों के लिए बेहतर होगा कि बहन, बुआ और बेटियों का सम्मान करें और उन्हें अक्‍सर उपहार देते रहें.
6. 2022 में संतान सुख के लिए हर मंगलवार को मीठी रोटी गाय को खिलाएं, इससे अवश्य ही संतान सुख की प्राप्ति होगी.
7. यदि बच्चे न होते हों या होते ही मर जाते हों, तो मंगलवार के दिन मिट्टी की हांडी में शहद भरकर श्मशान में दबायें.
8. मंगलवार के दिन गरीबो को गुड़ बांटे, तथा हनुमान जी को गुलाब की माला अर्पित करें.
मंगल खराब है तो ये सावधानी बरते मेष राशि के जातक

E . पितृदोष दूर करने के उपाय 2022
मानव जीवन में कई तरह के दोष होते हैं जिनमें से एक है पितृदोष, अपने पूर्वजों के अंतिम संस्कार किसी भी प्रकार की भूल हो जाने के कारण लोगों में पितृदोष चढ़ जाता है. पितरों को तारने के लिए उनका श्राद्ध किया जाता है उनकी मुक्ति के लिए प्रार्थना की जाती है जिससे पितृदोष दूर होता है और भविष्य में होने वाली संतान प्राप्ति की बाधा भी दूर होती है.
F . वास्तु दोषो को दूर करने के उपाय 2022
कहते हैं घर में कभी-कभी नकारात्मक उर्जा कभी संचार होने लगता है, जिसकी वजह से कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती है जिनमें से एक समस्या संतान सुख ना मिलने की भी होती है. अपने घर में समस्त वास्तु दोषों को दूर करने का उपाय करें. ऐसे दंपत्ति जो संतान सुख चाहते हैं वह निश्चय करें कि घर में किसी भी तरह का वास्तु दोष ना पनपे.
G. विभिन्न श्राप दोषों से मुक्ति पाने के उपाय 2022
अथर्ववेद में वर्णित संतान प्रकरण को पढ़ें, दुर्गासप्तशती के संतान मंत्रों के सम्पुट से सतचंडी अनुष्ठान कराएं. नागपाश यंत्र एवं मंगलयंत्र पूजा कक्ष में रखें. यदि कुंडली में कालसर्प दोष हो, तो इसकी शांति कराएं. यदि पितृदोष हो, तो इसकी भी शांति कराएं.
H. नव ग्रहों की शांति की पूजा से होगी साल 2022 में संतान सुख की प्राप्ति
संतान प्राप्ति के लिए नवग्रह पूजा कर सकते हैं. इसके लिए आप किसी ज्योतिष विशेषज्ञ से घर या मंदिर में हवन व अभिषेक कराकर नव ग्रहों की शांति की पूजा करवा सकते हैं. कहा जाता है कि ऐसा करने से सभी कमजोर ग्रह मजबूत होकर अपना शुभ प्रभाव देने लगते हैं.

I. नाड़ी दोष का उपाय कर 2022 में पाएं संतान सुख
विवाह के समय कुंडली मिलान में बनने वाले दोषों में से एक है नाड़ी दोष. इस दोष के होने पर वैवाहिक स्थिति कभी ठीक नहीं रहती, दंपत्ति संतान सुख से वंचित रह सकते हैं साथ ही वर-वधू के जीवन पर मृत्यु का संकट मंडराया रहता है. नाड़ी दोष निवारण के लिए भगवान शिव की पूजा की जाती है. पूरे विधि-विधान से महामृत्युंजय मंत्र का जप करते हुए शिव को प्रसन्न किया जाता है. शिवजी की कृपा से ही नाड़ी दोष शांत होता है.
1. वर और कन्या दोनों की नाड़ी मध्य में हो तो पुरुष को प्राण का भय रहता है. इस स्थिति में पुरुष को महामृत्युंजय जाप कराना अति आवश्यक होता है. अगर वर और कन्या दोनों की नाड़ी आदि हो तो स्त्री को प्राण का भय रहता है. इस स्थिति में कन्या महामृत्युजंय जाप कराना अति आवश्यक होता है.
2. पूजा के पहले दिन 5 से 7 ब्राह्मण, पूजा करानेवाले लोग पूजा घर या मंदिर में साथ बैठकर भगवान शिव की आराधना करते हैं. शिव परिवार की पूजा करने के बाद मुख्य पंडितजी अपने सहायकों सहित कन्या और वर की कुंडली में स्थित नाड़ी दोष के निवारण के लिए सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र के जप का संकल्प लेते हैं.
3. नाड़ी दोष का प्रभाव कम करने के लिए किसी ब्राह्मण को गोदान या स्वर्णदान करना चाहिए. इसके अलावा सालगिराह पर अपने वजन के बराबर अन्न दान करना चाहिए. साथ ही ब्राह्मणों को भोजन और वस्त्र दान करने से नाड़ी दोष शान्त हो जाता है.
4.  पीयूष धारा के अनुसार स्वर्ण दान, गऊ दान, वस्त्र दान, अन्नादान, स्वर्ण की सर्पाकृति बनाकर प्राण-प्रतिष्ठा तथा महामृत्युञ्जय जप करवाने से नाड़ी दोष शान्त हो जाता है.

J. लाल किताब के उपाय से होगी 2022 में संतान सुख की प्राप्ति
1. उपाय तो मंत्र-तंत्र-यंत्र एवं ज्योतिष में बहुत है पर आवश्यकता है तो मात्र श्रद्धा व पूर्ण विश्वास की. यदि ईश्वर पर पूर्ण विश्वास एवं श्रद्धा है तो ‘संतान गोपाल साधना’ करें, निश्चित रूप से मनोकामना पूर्ण होगी और अवश्य होगी. लाल किताब के अनुसार नि:संतान दंपत्ति को संतान गोपाल साधना करने की सलाह दी जाती है. यह प्रयोग हजारों बार सफल होते देखा गया है, जो नि:संतान हैं, उनके लिए इससे बढ़ कर कोई उपाय है ही नहीं, इसलिए लाल किताब का यह उपाय आपको इस साल 2022 में संतान सुख देगा.
2. धन्योऽपि गृहस्थ आश्रम : चार आश्रम, ब्रह्मचर्य, गृहस्थ, वानप्रस्थ व संन्यास आश्रम में से गृहस्थ आश्रम की महिमा ऋषि-महर्षियों ने भी प्रतिपादित की है. देव भी गृहस्थाश्रम सुख भोगने के लिए पृथ्वी लोक पर बार-बार जन्म लेते हैं.
3. यदि बच्चे जन्म लेते ही मृत्यु को प्राप्त हो जाते हों तो ऐसी स्थिति में साल 2022 में लाल किताब में दिए गए कुछ उपाय कर इस समस्या का निदान किया जा सकता है. जैसे गर्भधारण करते ही गर्भवती स्त्री की कलाई पर लाल रंग का धागा बांधना चाहिए. संतान होने पर वह धागा मां की कलाई से खोलकर बच्चे की कलाई पर बांध दें एवं मां की कलाई पर दूसरा धागा बांध दें. यह धागा 18 माह तक बंधा रहे, इस बात का विशेष ध्यान रखें.

K. सोमनाथ ज्योतिर्लिंग पर पूजा करने से 2022 में होगी संतान सुख की प्राप्ति
भगवान शंकर के पृथ्वी पर 12 ज्योर्तिलिंग हैं. भगवान शिव के सभी ज्योतिर्लिंगों को अपना अलग महत्व है. शास्त्रों के अनुसार भगवान शंकर के ये सभी ज्योजिर्लिंग प्राणियों को दु:खों से मुक्ति दिलाने में मददगार है. इन सभी ज्योर्तिलिंगों को 12 राशियों से भी जोड़कर देखा जाता है. इसलिए मेष राशि वालों को सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के सोमनाथ देव की पूजा पंचामृत से करनी चाहिए. गंगाजल, दूध, दही, शहद व घी को मिलाकर पंचामृत का निर्माण किया जाता है. शिव परिवार को पंचामृत अर्पण करने का भी विशेष महत्व है. सोमवार के दिन शिव की पंचामृत पूजा हर मनौती को पूरा करने वाली मानी गई है. सोमनाथ ज्योतिर्लिंग गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र (काठियावाड़) के वेरावल बंदरगाह में स्थित है जिसका निर्माण स्वयं चन्द्रदेव ने किया था. इस मंदिर में सोमनाथ देव की पूजा पंचामृत से की जाती है. कहा जाता है कि जब चंद्रमा को शिव ने शाप मुक्त किया तो उन्होंने जिस विधि से साकार शिव की पूजा की थी उसी विधि से आज भी सोमनाथ की पूजा होती है. सोमनाथ मंदिर विश्व प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन स्थलों में एक है. लोककथाओं के अनुसार यहीं श्रीकृष्ण ने देहत्याग किया था.

L. 2022 में संतान सुख की प्राप्ति के लिए करें अन्य उपाय
ग्रहों के कारण संतान सुख में बाधा आ रही हो, तो इस साल 2022 में मेष राशि के जातक सूर्य के लिए हरिवंश पुराण का पाठ करें. चंद्रमा के लिए सोमवार का व्रत रख कर शिव की उपासना करनी चाहिए. मंगल के लिए महारुद्र या अतिरुद्र यज्ञ कराएं. बुध के लिए महाविष्णु की उपासना करें. गुरु के लिए पितरों का श्राद्ध करें. शुक्र के लिए गौपालन एवं उसकी सेवा करें. शनि के लिए महामृत्युंजय का जप एवं हवन करें. संतान की इच्छा रखने वाली स्त्रियों को “सर्प-पूजन” करना चाहिए, इससे संतान दोष दूर हो जाता है. ऐसा माना जाता है कि जिन स्त्रियों को संतान की चाह होती है उन्हें रामेश्वरम (जिसे पूरी के नाम से भी जाना जाता है) उसकी यात्रा करनी चाहिए.

मेष राशि में संतान योग 2022, मेष राशि में संतान योग २०२२, मेष राशि संतान प्राप्ति 2022, मेष राशि पुत्र प्राप्ति योग 2022, Mesh Rashi Santan Yog 2022, Mesh राशि के अनुसार संतान प्राप्ति 2022, Mesh Rashi Santan Prapti Yog 2022, मेष राशि संतान Prapti योग 2022, मेष राशि को पुत्र प्राप्ति कब होगी 2022, मेष राशि को संतान सुख 2022, Mesh Rashi Putra Prapti Yog 2022, मेष राशि संतान प्राप्ति २०२२, मेष लग्न में संतान योग 2022, मेष राशि संतान प्राप्ति के उपाय 2022, मेष राशि वालों को पुत्र प्राप्ति 2022, Aries Putra Prapti Yog 2022