Meen Rashi Ke Isht Dev

मीन राशि के इष्ट देव कौन है, मीन राशि के लिए रत्न, मीन राशि वालों को क्या दान करना चाहिए, मीन राशि के दोष का उपाय, मीन राशि के लिए उपाय, Meen Rashi Ke Isht Dev Kaun Hai, Meen Rashi Ke Liye Ratna, Meen Rashi Walon Ko Kya Daan Karna Chaahie, Meen Rashi Ke Dosh Ka Upaay, Meen Rashi Ke Liye Upaay

मीन राशि के इष्ट देव कौन है, मीन राशि के लिए रत्न, मीन राशि वालों को क्या दान करना चाहिए, मीन राशि के दोष का उपाय, मीन राशि के लिए उपाय, Meen Rashi Ke Isht Dev Kaun Hai, Meen Rashi Ke Liye Ratna, Meen Rashi Walon Ko Kya Daan Karna Chaahie, Meen Rashi Ke Dosh Ka Upaay, Meen Rashi Ke Liye Upaay

मीन राशि – परिचय

राशि चक्र की अंतिम और बारहवीं राशि मीन का स्वामी गुरु (बृहस्पति) है. मीन राशि में जन्म लेने वाले लोग अपने आध्यात्मिक और मानसिक झुकाव में विस्मयकारी होते हैं. ऐसे जातक जीवन के प्रति काफी उत्‍साहित रहते हैं. इनका स्‍वास्‍थ्‍य ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहता. कई बार काफी मेहनत करने के बावजूद सफलता इनके हाथ नहीं लगती. जीवन में सफलता व तरक्की पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय और पूजा पाठ भी करते हैं पर उन्हें इससे कोई लाभ नहीं मिलता कारण है सही देव की पूजा व सही उपाय न करना. इसलिए जरूरी है कि मीन राशि के जातक अपने जीवन को सुखी बनाने के लिए अपने इष्ट देव की पूजा करे, राशिनुसार सही रत्न धारण करें व सही उपाय करें. यहां जानिए मीन राशि के इष्टदेव, रत्न व उपाय के बारे में जानकारी विस्तार से-

मीन राशि के इष्ट देव कौन है, Meen Rashi Ke Isht Dev Kaun Hai

ईश्वर की कृपा जीवन में सबसे जरूरी है क्योंकि उन्हीं की कृपा से जीवन में सुख शांति मिलती है और दुखों का सामना करने की शक्ति मिलती है. हिंदुओं के तैंतीस कोटि देवी और देवता माने गए हैं, ऐसे में सभी को किसी एक देवी या देव को अपना इष्ट देव मानने की बात शास्त्रों में कही गई है. लेकिन हमारे इष्ट देवी या देवता कौन हैं और हमें किन की पूजा करनी चाहिए जिससे हमारे सभी दुखों का अंत हो जाए. इसके लिए हम जन्मकुंडली का सहारा लेते है और ग्रहों की स्थिति से जातक के इष्ट का पता लगाते हैं.  जन्म कुंडली (kundali) और नाम की राशि से भी व्यक्ति के इष्ट देव का पता लगाया जाता है. जन्म कुंडली में जिस भाव में चंद्रमा होता है व्यक्ति की वही राशि होती है. राशि के अनुसार व्यक्ति के ईष्ट देव का पता लगाया जा सकता है. हम बात कर रहे हैं मीन राशि की तो मीन राशि के स्वामी गुरु हैं और उनके इष्ट देव विष्णु जी और लक्ष्मी जी हैं. ऐसे में यदि मीन राशि के जातक अपने भाग्य को लेकर परेशान हैं और अपने इष्ट देवता को प्रसन्न करना चाहते हैं. तो विष्णु जी और लक्ष्मी जी की पूजा पूरे विधि विधान से करें, इससे आपके स्वास्थ और समृद्धि में वृद्धि के योग प्रबल हो सकते हैं.
मीन राशि के स्वामी – गुरु
मीन राशि के इष्ट देव – विष्णु जी और लक्ष्मी जी

मीन राशि के लिए रत्न, Meen Rashi Ke Liye Ratna

शास्त्रों में रत्न का विशेष महत्व बताया गया है. रत्न शास्त्र के अनुसार जीवन में राशि के अनुसार रत्न धारण करने से समस्याओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है. व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की दशा बनती-बिगड़ती रहती है, इसलिए माना जाता है कि ग्रहों के स्थिति के आधार पर ही व्यक्ति को रत्न धारण करने चाहिए. आज हम जानेंगे कि मीन राशि के लोगों को कौन सा रत्न, किस दिन और किस उंगली में धारण करना चाहिए और इस रत्न को पहनने के क्या लाभ है.
मीन राशि के लोग कौन सा रत्न धारण करें- मीन राशि का स्वामी गुरु (बृहस्पति) है, इसलिए मीन राशि में जन्म लेने वाले लोगों को पुखराज पहनने की सलाह दी जाती है. पुखराज रत्‍न मीन राशि के जातको के लिए शुभ है. मीन राशि के जातकों को बृहस्‍पति को प्रसन्‍न करने के लिए पुखराज पहनना चाहिए. मीन के अलावा बृहस्पति की राशि धनु के लोगों को भी पुखराज पहनने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला और मकर राशि वालों को पुखराज नहीं पहनना चाहिए.

पीला पुखराज पहनने से लाभ – मीन राशि के जातकों को लंबी उम्र, अच्छी सेहत और यश-कीर्ति बनाए रखने के लिए गुरु ग्रह का रत्न पीला पुखराज पहनने की सलाह दी जाती है. पुखराज रत्न धारण करने से प्रसिद्धि और मान-सम्मान में वृद्धि होती है. यदि मीन राशि के जातक पुखराज पहनते हैं तो उन्हें संतान, विद्या, धन, यश और करियर में सफलता मिलती है.
पीला पुखराज किस हाथ में पहने, पीला पुखराज किस उंगली मे धारण करें, पीला पुखराज किस दिन पहनें – मीन राशि के जातकों को बृहस्पतिवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद तर्जनी उंगली में पीला पुखराज पहनने की सलाह दी जाती है.
मीन राशि के जातक कौन सा रत्न धारण न करें- पन्‍ना इनके जीवन में अशुभ फल का कारक बनता है, इसलिए मीन राशि के लोग पन्‍ना रत्न धारण न करें.

मीन राशि वालों को क्या दान करना चाहिए?

मीन राशि वालों को क्या दान करना चाहिए, Meen Rashi Walon Ko Kya Daan Karna Chaahie
हिंदू धर्म में राशिनुसार किये जाने वाले दान पुण्य का काफी महत्व है. मीन राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं. अत: इन्हें गुरु ग्रह से संबंधित चीजें जैसे पीली चीज, पुस्तक, शहद, भूमि, दूध देने वाली गाय, लाल चंदन, लाल वस्त्र, तांबा, केसर, मूंगा का दान करना चाहिए. इन चीजों का दान करने से आपको बृहस्पति देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.

मीन राशि के दोष का उपाय, मीन राशि के लिए उपाय

मीन राशि के दोष का उपाय, मीन राशि के लिए उपाय, Meen Rashi Ke Dosh Ka Upaay, Meen Rashi Ke Liye Upaay
मीन राशि के जातकों को अपने कष्ट दूर करने व जीवन में सफलता पाने के लिए निम्न उपाय करने चाहिए, यह उपाय करने से अवश्य ही आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होगी.
1. मीन राशि के लोगों को प्रतिदिन अपने इष्ट देव विष्णु जी और लक्ष्मी जी की विधिवत पूजा अर्चना करनी चाहिए, ऐसा करने से अवश्य ही आपको उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा.
2. मीन राशि के जातकों को गुरुवार का व्रत करना चाहिए तथा गरीबों को खाना खिलाना चाहिए, यदि व्रत रखना संभव न हो सके तो इस दिन विष्णु जी की पूजा अवश्य करें.
3. अगर मीन राशि के जातकों के जीवन में निराशा छाई हुई है. कार्यक्षेत्र में मेहनत के बावजूद भी तरक्की नहीं हो रही है तो इस परिस्थिति से निबटने के लिए शुक्रवार के दिन सफेद वस्त्र धारण करें और माता दुर्गा के मंदिर में घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होंगी और आपके जीवन में तरक्की होगी.
4. प्रेम जीवन में आ रही दिक्कत से निजात पाने के लिए सोमवार के दिन भगवान शिव के मंदिर में जाएं और वहां शिवलिंग पर कच्चे दूध में शहद मिलाकर चढ़ाएं. इसके अलावा मीठे चावल की खीर कौवों को खिलाएं. इन उपाय को करने से आपके प्रेम जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाएंगी साथी के साथ प्रेम बढ़ेगा.

5. धन मार्ग में किसी प्रकार की कठिनाई आ रही है तो इसके लिए शनिवार के दिन अपनी तिजोरी में नीले रंग का कपड़ा बिछाएं. इसके साथ ही लोहे या चमड़े से बनी चीज़ों को शनिवार के दिन नहीं खरीदें. ऐसा करने से आपकी आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी.
6. शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी और परीक्षा में अच्छा अंक हासिल करने के लिए मीन राशि के जातक केले का पेड़ लगाए और बृहस्पतिवार के दिन उसमें जल चढ़ाकर पूजा करें. ऐसा करने से आपको शिक्षा के क्षेत्र मे अवश्य लाभ मिलेगा.
7. मीन राशि के लोगों को पुखराज रत्न धारण करना चाहिए. इसके साथ ही पांच मुखी रुद्राक्ष और पीपल की जड़ी मीन राशि के लोगों के लिए शुभ होती है.

मीन राशि के इष्ट देव कौन है, मीन राशि के लिए रत्न, मीन राशि वालों को क्या दान करना चाहिए, मीन राशि के दोष का उपाय, मीन राशि के लिए उपाय, Meen Rashi Ke Isht Dev Kaun Hai, Meen Rashi Ke Liye Ratna, Meen Rashi Walon Ko Kya Daan Karna Chaahie, Meen Rashi Ke Dosh Ka Upaay, Meen Rashi Ke Liye Upaay