Teachers day shayari

टीचर्स डे शायरी, टीचर्स डे की शुभकामनाएं, टीचर्स डे हिंदी में, टीचर्स डे कोट्स, टीचर्स डे संदेश, Teachers Day Shayari, Teachers Day Wishes, Teachers Day In Hindi, Teachers Day Quotes, Teachers Day Message

टीचर्स डे शायरी, टीचर्स डे की शुभकामनाएं, टीचर्स डे हिंदी में, टीचर्स डे कोट्स, टीचर्स डे संदेश, Teachers Day Shayari, Teachers Day Wishes, Teachers Day In Hindi, Teachers Day Quotes, Teachers Day Message

टीचर्स डे शायरी, टीचर्स डे की शुभकामनाएं
टीचर्स डे मतलब शिक्षक दिवस भारत देश में 5 सितंबर को ये दिन मानाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता हैं. शिक्षक दिवस हम देश के पूर्व उप राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मानते हैं. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत योगदान दिया दिया है. उनका कहना था कि यदि सही तरीके से शिक्षा दी जाए तो समाज की बुराईयों को मिटाया जा सकता है. शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए उनके जन्म दिन को शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है. तो चलिए शिक्षक दिवस के खास मौके के लिए आज हम आपके लिए कुछ टीचर्स डे शायरी लेके आएं है.

1- जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
!!
2- सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप.
!!
3- गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार,
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार
!!
4- जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत शत प्रणाम
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
!!
5- आपने बनाया है मुझे इस योग्य की प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य दिया है
हर समय आपने सहारा जब भी लगा मुझे, कि मैं हारा
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

6- गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः.
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः
!!
7- जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है.
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है.
!!
8- जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण.
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम.
!!
9- गुरू बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां.
गुरू ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां.
!!
10- जो बनाए हमें इंसान,
दे सही-गलत की पहचान,
उन शिक्षकों को प्रणाम.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

11- गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया
!!
12- ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर , गर्व से उठते हैं हमारे सर , हम रहे ना रहे कल , याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल , हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल.
!!
13- गुरु का महत्व कभी होगा ना कम, भले कर ले कितनी भी उन्नति हम, वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान, पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान
!!
14- तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना, तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना, तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे, आज शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से
!!
15- गुरूदेव के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन संग वंदन जिनके कृपा नीर से जीवन हुआ चंदन धरती कहती, अंबर कहते कहती यही तराना गुरू आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना

16- शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार.
!!
17- माता-पिता की मूरत है गुरू,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू.
!!
18- अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरूवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम तो गुरूवर ने राह दिखाई है.
!!
19- भगवान ने दी जिंदगी,
माँ-बाप ने दिया प्यार,
पर सीखने और पढ़ाई के लिए ए गुरु हम है तेरे शुक्रगुजार.
!!
20- अक्षर अक्षर हमें सिखाते,
शब्द शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते.

21- गुरु बिन कोई न दूजा, गुरु की करे दुनिय पूजा गुरु ने दिया जीवन दान, माता पिता है उनका नाम
!!
22- गुरु के पावन चरण कमल, जहां निकले समस्या का हल जो बिगड़ी सारी बात बनाते, श्री गुरु गोविन्द नाम धराते
!!
23- गुरु की वाणी कभी ना बिसराओ, गुरु के दोहे अपनाओ गुरु कर देगा बेडा पार, गुरु की महिमा दुनिया में अपार
!!
24- गुरु जलाते ज्ञान की ज्योति, गुरु पढ़ाते पोथी गुरु करते हमारी रक्षा, देते हमें जीवन की सच्ची शिक्षा
!!
25- आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना

ये भी पढ़े –

  1. शुक्ल पक्ष में पुत्र प्राप्ति के उपाय, Putra Prapti Ke Upay, शुक्ल पक्ष में जन्मे बच्चे, शुक्ल पक्ष में जन्मे लोग.
  2. 7 बार हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे, 11 बार हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे.
  3. मंगलवार व्रत के नियम, Mangalvar Vrat Ke Niyam, मंगलवार व्रत विधि विधान, मंगलवार व्रत का खाना.
  4. श्री विन्ध्येश्वरी चालीसा, Shree Vindheshwari Chalisa, विंध्याचल चालीसा, Vindhyachal Chalisa.
  5. वेद क्या है? वेद के रचयिता कौन हैं?, वेदों का इतिहास, वेद में कुल मंत्र, वेदों की संख्या, वेदों का महत्व.
  6. बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं, बिकासुल कैप्सूल के लाभ, Becosules Capsules Uses.
  7. रविवार व्रत विधि विधान पूजा विधि व्रत कथा आरती, रविवार के कितने व्रत करने चाहिए.
  8. शनिवार व्रत पूजा विधि, शनिवार के व्रत का उद्यापन, शनिवार के कितने व्रत करना चाहिए, शनिवार व्रत.
  9. घर का कलर पेंट, घर का बाहरी दीवार का कलर, Ghar Ka Colour Paint, Ghar Ke Bahar Ka Colour Paint.
  10. घर के मेन गेट पर गणेश प्रतिमा कैसे लगाएं, Ghar Ke Main Gate Par Ganesh Pratime Kaise Lagaye.