फादर्स डे शायरी, फादर्स डे संदेश, फादर्स डे शुभकामनाएं, फादर्स डे कोट्स, फादर्स डे हिंदी में, Fathers Day Shayari, Fathers Day Messages, Fathers Day Wishes, Fathers Day Quotes, Fathers Day In Hindi

फादर्स डे यानी पिता दिवस दुनियाभर में अपने पिता को सम्मान देने और उनके बलिदान के लिए उन्हें धन्यवाद देने के लिए यह दिन मनाया जाता है. बता दें कि जून महिनें के तीसरे रविवार यानी 21 तारीख को दुनियाभर में पिता दिवस मनाया जाता है. आज हम आप के लिए पिता दिवस को लिए कुछ शायरी लेकर आये है जिन्हें पिता के सम्मान में लिखा गया है.

1- पिता वो अनमोल रिश्ता होता हैं जिसके गुस्से में प्यार होता हैं, डांट में अपनापन होता हैं
आई लव यू डैडी. हैप्पी फादर्स डे
!!
2- मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है.
हैप्पी फादर्स डे
!!
3- मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो, मेरे पास कोई दुःख आ ना सके, कोई धुप मुझे मुरझा ना सके, मेरे साया बन के चले, मेरे पापा.
हैप्पी फादर्स डे
!!
4- आज भी मेरी फरमाइश कम नहीं होती, तंगी के आलम में भी, पापा की आँखे कभी नम नहीं होती.
हैप्पी फादर्स डे
!!
5- नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है, ज़िद पूरी हो जाती है सब अगर पिता का साथ है.
हैप्पी फादर्स डे

6- बिन बताए वह
हर बात जान जाते हैं,
मेरे पापा मेरी
हर बात मान जाते है.
हैप्पी फादर्स डे
!!
7- असमंजस के पलों में
अपना विश्वास दिलाया,
ऐसे पिता के प्यार से
बड़ा कोई प्यार ना पाया
हैप्पी फादर्स डे
!!
8- अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं?
तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दूं?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा
उस पर तोह मैं अपनी जिंदगी भी वार दूं
हैप्पी फादर्स डे
!!
9- मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है.
हैप्पी फादर्स डे
!!
10- भुला के नींद अपनी
सुलाया हमको,
दर्द कभी ना देना
उन हस्ती को,
खुदा ने पिता
बनाया जिनको
हैप्पी फादर्स डे

11- अगर मैं रास्ता भटक जाऊं पापा
मुझे फिर राह दिखाना पापा
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई आपसे बेहतर चाहने वाला वाला
हैप्पी फादर्स डे, I Love You So Much Papa
!!
12- पापा है मोहब्बत का नाम
पापा को हजारों सलाम
कर दे फिदा जिंदगी
आए जो बच्चों के नाम
Happy Fathers Day Daddy
!!
13- पापा का आशीष बनाता है
बच्चे का जीवन सुखदाई,
पर बच्चे भूल ही जाते हैं पापा को
है प्रभु, कैसी आँधी है आई
!!
14- मुझे मोहब्बत है
अपने हाथ की सभी अंगुलियों से
ना जाने किस उंगली को पकड़ के
पिता ने चलना सिखाया होगा
आई लव यू पापा

15- जो कभी डरे ना, जो कभी रुके ना, वो है मेरे पिता
जो कभी झुके ना, जो कभी थके ना, वो है मेरे पिता
जो भुला दे खुद को, जो मिटा दे खुद को, वो है मेरे पिता
!!
16- पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं, एक बार कह दो तो अपनी जान आपके नाम करदूं आपनें ही तो इन सासां को जिन्दगी दी है आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है
!!
17- दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
Mere Papa मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है.
!!
18- मेरी पहचान आप से पापा,
क्या कहूं, आप मेरे लिए क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीं,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो.
!!
19- बेमतलब की दुनिया में वो हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की Pita ही पहली पहचान है.
!!
20- उसके आदर्श है उसके संस्कार हैं,
बिन पिता के तो जीवन ये बेकार है.

21- क्या कहूं उस पिता के बारे में,
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में,
पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है,
आपका तहे दिल से बहुत शुक्रिया है.
!!
22- वो जमीन मेरी वो ही आसमान है,
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है,
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़ के,
पापा के कदमों में सारा जहान है.
!!
23- पापा का प्यार निराला है,
पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,
इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं,
ये रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है.
!!
24- धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊंचाई है,
जिंदगी को तराश के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे सह लेतें हैं,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है.
!!
25- ये दुनिया पैसों से चलती है पर कोई सिर्फ मेरे लिए पैसे कमाए जा रहा था,
वो थे पापा.

ये भी पढ़े –

  1. शुक्ल पक्ष में पुत्र प्राप्ति के उपाय, Putra Prapti Ke Upay, शुक्ल पक्ष में जन्मे बच्चे, शुक्ल पक्ष में जन्मे लोग.
  2. 7 बार हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे, 11 बार हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे.
  3. मंगलवार व्रत के नियम, Mangalvar Vrat Ke Niyam, मंगलवार व्रत विधि विधान, मंगलवार व्रत का खाना.
  4. श्री विन्ध्येश्वरी चालीसा, Shree Vindheshwari Chalisa, विंध्याचल चालीसा, Vindhyachal Chalisa.
  5. वेद क्या है? वेद के रचयिता कौन हैं?, वेदों का इतिहास, वेद में कुल मंत्र, वेदों की संख्या, वेदों का महत्व.
  6. बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं, बिकासुल कैप्सूल के लाभ, Becosules Capsules Uses.
  7. रविवार व्रत विधि विधान पूजा विधि व्रत कथा आरती, रविवार के कितने व्रत करने चाहिए.
  8. शनिवार व्रत पूजा विधि, शनिवार के व्रत का उद्यापन, शनिवार के कितने व्रत करना चाहिए, शनिवार व्रत.
  9. घर का कलर पेंट, घर का बाहरी दीवार का कलर, Ghar Ka Colour Paint, Ghar Ke Bahar Ka Colour Paint.
  10. घर के मेन गेट पर गणेश प्रतिमा कैसे लगाएं, Ghar Ke Main Gate Par Ganesh Pratime Kaise Lagaye.