Happy New Year 2024 Wishes In Hindi, नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2024, नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2024, Naye Saal Ki Shubhkamnaye, Happy New Year Quotes, Status, New Year Shayari, SMS, Messages, हैप्पी न्यू ईयर 2024 शायरी हिंदी, हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज, कोट्स, नव वर्ष की शुभकामना संदेश 2024
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2024, Nav Varsh Ki Hardik Shubhkamnaye 2024
जब नया साल आता है तो अपने साथ नई उम्मीदें, नई ख्वाहिशें और नए आकांक्षाएं भी लेकर आता है. इसीलिए नववर्ष के दिन हम चाहे कहीं भी हो अपने आपको को उत्साहित, प्रफुल्लित व नई उर्जा से ओतप्रोत महसूस करते हैं. ऐसे में नए साल के दिन लोग अपनों से दूर हों या पास…वे एक दूसरे को नए वर्ष की शुभकामनाएं जरूर देते हैं, यदि आप भी दोस्तों, रिश्तेदारों, अपने बड़े, छोटों और प्रियजनों को नए वर्ष की बधाई देना चाहते हैं तो द पब्लिक टीम आपके लिए 150 से भी ज्यादा शुभकामना संदेश, मैसेजे, कोट्स लेकर आए हैं. जिन्हें आप अपनों को भेज सकते हैं और उन्हें खास अंदाज में नए साल की मुबारकबाद दे सकते हैं-
।1।
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से , विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी से , खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सबसे, यही दुआ है दिल से
Happy New Year 2024
।2।
शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी खुल कर वार नहीं करते,
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए,
१ जनवरी का इंतजार नहीं करते।
नया साल मुबारक हो Happy New Year 2024
।3।
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,
की खुद को उनके लिए निसार कर दू,
करू मोहब्बत मैं बस तुझसे इतनी,
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू।
Happy New Year 2024
।4।
कल नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए;
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं;
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको कि
ख़ुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं ।
नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाए, Happy New Year 2024
।5।
विधाता की अदालत में वकालत बड़ी न्यारी है।
खामोश रहो कर्म करो सब का मुकदमा जारी है।
नववर्ष की शुभकामनाएं, Happy New Year 2024
।6।
चारो तरफ हो खुशियां ही खुशियां;
दरवाजे पर सजाएं रंगोली की सौगात;
आपकी जिंदगी में आए खुशियों की बारात;
मुबारक हो आपको नव वर्ष बारम्ब़ार.
Happy New Year 2024
।7।
इस नए साल खुशियों की बरसातें हों
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों
रंजिशे नफरतें मिट जाएं सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों
Happy New Year 2024
।8।
जरा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले,
हर गम को भुला देना न्यू ईयर से पहले,
ना सोचो किस-किस ने दिल दुखाया,
सबको माफ कर देना न्यू ईयर से पहले,
क्या पता फिर मौका मिले ना मिले,
इसलिए दिल को साफ़ कर देना न्यू ईयर से पहले,
कही ये मैसेज हमसे पहले कोई आपको ना भेज दे,
इसलिए न्यू ईयर की शुभकामनाएं,
न्यू ईयर से पहले। Happy New Year 2024
।9।
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूं
कोई मुझसे पहले न बोल दे इसलिए सोचा
क्यों न आज ही आपको हैपी न्यू ईयर बोल दूं!
हैप्पी न्यू ईयर, Happy New Year 2024
।10।
चलिए आज भुला दें वो खट्टा सा बीता हुआ कल
दिल में बसा लेते हैं कोई खुशनुमा आने वाला कल
हम तो दिल से कर रहे हैं यही कामना आपके लिए
हर पल खुशिया लाए ये जल्द ही आने वाला कल.
Happy New Year 2024
।11।
हर साल आता है, हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है
नए साल की शुभकामनाएं। Happy New Year 2024
।12।
नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो,
मेरी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ.
Happy New year 2024
।13।
मायूसी रहे आपसे कोसों दूर,
सफलता और खुशियां मिले भरपूर,
पूरी हो आपकी सारी आशाएं,
आने वाले नए साल की ढेर सारी शुभ कामना.
नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो
Happy New Year 2024
।14।
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,
जिस इंसान के करम अच्छे होते है,
उसके सपने नव वर्ष में भी पूरे होते है।
नववर्ष की शुभकामना Happy New Year 2024
।15।
गणेश हरैं सब विघ्न आपके.
लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ ।
खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं. तरक्की हो दिन रात।
कान्हा आपको दें कामयाबी .
राधारानी दें आपको प्यार।
नव वर्ष यह सब दे आपको.
यही दुआ है मेरी आज।
आपको आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
Happy New Year 2024
।16।
हम आपके दिल में रहते हैं,
आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हम से पहले wish न कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले Happy New Year 2024 कहते हैं.
नये साल की शुभकामनाएं 2024।
।17।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये नया साल,
हमने आपको एडवांस में पैगाम भेजा है।
Happy New Year 2024
।18।
फूलों की तरह खुल जाए आप की किस्मत,
तरक्की की हर राह आप के कदमो में हो,
नए साल में हर सुख और हर खुशी मिले आपको..
नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं 2024..
।19।
नया साल आया बनके उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का ताला,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,
नये साल की शुभकामनाएं। Happy New Year 2024
।20।
आशा है कि आने वाले साल का हर दिन,
खुशी, उत्साह और सफलता लेकर आए.
नए साल की तहे दिल शुभकामनाएं 2024..!!
।21।
नए साल की पहली किरण के साथ,
हमारी शुभकामनाएं स्वीकार करो,
दुआ है रब से जो देखा आपने ख्वाबो,
में सब कुछ भरपूर मिले आपको,
नया साल मुबारक हो 2024..!!
।22।
नया साल नई उमीदो के संग आया है,
खुशिया आप के लिए भरपूर लाया है,
बस यही दुआ है यूँही हँसते मुस्कराते रहो,
नए साल की शुभकामनाएं 2024…!!
।23।
नए साल पर दुआ है हमारी आप,
सफलता की नई ऊंचाई और
खुशहाली का हर पल मिले..
नव वर्ष की शुभकामनाएं 2024..
।24।
आज फूल खिलेंगे गुलशन में नया जहां नजर आएगा,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग् रह जाएंगी,
आओ सब मिलकर हंसी-खुशी जशन मनाए,
मुस्कुराहट के साथ स्वागत करें नई साल का,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2024…
।25।
दुआ है रब से नए साल पर आपको,
अच्छी सेहत, खुशियां और आनंद मिले,
जो देखे है सपने वो सब साकार हो जाए,
नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं 2024..
।26।
नई साल के शुभ अवसर पर,
पुराने गमों को भूल कर,
नई खुशियों का स्वागत करें,
अपनों को गले लगाया और
नए उत्साह से फिर शुरुआत करें,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2024..
।27।
नया साल ऐसा सवेरा लेकर आए,
आप का हर दिन त्यौहार बन जाए,
जीवन के सारे संकट दूर हो जाए,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2024..!
।28।
जनवरी गयी, फरवरी गई,
गए सारे त्योहार…!
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2024 का साल।
Happy New Year 2024
।29।
खुशियों के रंगों से भरा हो नया साल,
मीठे रिश्तो से भरा हो नया साल,
सफलता और समृद्धि से भरा हो आपका नया साल,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2024…!
।30।
अंतिम प्रहर,अंतिम दिवस,उद्दीप्त सूर्य का रस सरस।
शीत संध्या कीशीतल पवन, हर्षित, उन्मुक्त, उन्मत्त भुवन।
किंचित संदेह, किंचित संघर्ष,संघर्ष-स्वेद में है निश्छल हर्ष।
समाप्तप्राय है समय दु्र्धुर्ष,आगंतुक है, नवधर्म नववर्ष ।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2024…!
।31।
नए साल सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
मिले खुशियां आप को इतनी कि,
आप का हर दिन दिवाली हो जाए,
नए साल की शुभकामनाएं 2024
।32।
दिल से निकली है ये दुआ हमारी,
जिंदगी में ढेर सारी खुशियां मिले,
गम के बादल कहीं दूर खो जाए,
चेहरे पर आपकी मुस्कान छा जाए,
नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं 2024…
।33।
आसमान में हो जितने तारे उतनी खुशियां मिले आपको,
सूरज की पहली किरण के साथ चमक जाए आपका भाग्य,
गम के रास्ते भूल जाएं, खुशियों के संग जुड़ जाए,
नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं 2024..!
।34।
तुम मिलो तो जीवन खिल जाए,
दुआ करो रब से नए साल पर हम तुम एक हो जाए,
Happy New Year 2024..!!
।35।
नए रंग हो नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदले रंग
नयी बहारे लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष की हार्दिक बधाई Happy New Year 2024
।36।
हम आपके दिल मैं रहते हैं
सारे दर्द आप के सहते हैं
कोई हम से पहले Wish न कर दे आपको
इस लिए सब से पहले Happy New Year कहते हैं..
नव वर्ष 2024की हार्दिक शुभकामनायें!
।37।
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर
Happy New Year 2024
।38।
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी,
नव वर्ष की शुभकामनायें 2024. Happy New Year 2024
।39।
खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाए
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये
आप सारा साल कंवारे न रहे
आपका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाए
नए साल की शुभकामनाये, Happy New Year 2024
।40।
आप जहाँ जायें वहां से करें Fly All Tear,
सब लोग आपको ही माने अपना Dear,
आपकी हर राह हो Always Clear,
और ऊपर वाला दे आपको एक झक्कास New Year 2024!!
Happy New Year 2024
।41।
हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
।42।
दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिंदगी में मिले आपको खुशियाँ सारी,
गम न दे खुदा आपको कभी,
चाहे एक खुशी कम कर दे हमारी,
हैप्पी न्यू ईयर Happy New Year 2024
।43।
फूल खिलते रहे जीवन की राह में,
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाएँ आपको।
Happy New Year 2024
।44।
देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया।
एक खूबसूरती, एक एहसास
एक ताज़गी, एक विश्वास
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास।
यही हैं एक नव वर्ष की शुरुआत।
Happy New Year 2024
।45।
सोचा किसी अपने से बात करें,
अपनी किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यों ना शुरूआत आप से करें।
Happy New Year 2024
।46।
होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
जिन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये।
यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है,
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है।
नववर्ष की शुभकामना Happy New Year 2024
।47।
नया साल आप पर नए मौकों की बरसात करे,
हर कदम पर सफलता हो और खुशियां मनाने के कारण मिले।
नया साल मुबारक हो!! Happy New Year 2024
।48।
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने.
दिल में छिपी हैं जो भी अभिलाषाएं.
ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए.
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं.
नया साल मुबारक. Happy New Year 2024
।49।
नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाए 2024..!
नए साल की नई सुबह लेकर आई है,
नया जोश, नई उमंग यूं ही करते रहना कोशिश,
दोस्त मिलेगी तुम्हें भी सफलता की राह,
हैप्पी न्यू ईयर 2024..!!
।50।
दोस्त को दोस्ती से पहले,
अपनों को रिश्तो से पहले,
खुशी को गम से पहले,
और आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर 2024..
Happy New Year 2024
।51।
नया साल तुम्हारे जिंदगी ऐसे सवेरा लेकर आए,
कि गम दूर हो जाए और खुशियां ढेर सारी मिल जाए,
अपनों का प्यार और बड़ों का आशीर्वाद मिल जाए,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2024..!
।52।
दुआ है रब से कामयाबी के शिखर पर आपका नाम हो,
हर कोई करे आप को दुआ सलाम,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली ऐसा आपका नया साल हो,
नया साल मुबारक हो..
।53।
दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो,
जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो
उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया है नया साल
खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
।54।
सुख, सम्पति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से आप एवं आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
Happy New Year 2024
।55।
दिन को रात से पहले
चांद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले
और आपको सबसे पहले
हैप्पी न्यू ईयर 2024
।56।
जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तुम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नही आएगा.
Happy New Year 2024
।57।
मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
।58।
आपकी खुशियों को चार चांद लग जायें,
बिछड़े हुए अपने इस बरस लौट आयें,
आओ मिलकर करें हम एक नई शुरुआत,
दिल से आप सभी को हैप्पी न्यू ईयर 2024 की मुबारकबाद.
Happy New Year 2024
।59।
इस नये साल में खुशियों की बरसाते हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो,
रंजिशें नफरत, मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलो में ऐसी चाहते हो।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 2024!
।60।
नये बरस की पहली घड़ी हैं,
उम्मीद की नाव किनारे आने लगी हैं,
मन से एक दुआ निकली हैं,
यह धरती जो हम को मिली हैं।
या रब अब तो रहमत का साया कर दे,
के ये धूप में बहोत जली हैं।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 2024!
।61।
कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी
चाहत अपनों की सबके साथ होगी
न फिर गम की कोई बात होगी क्योकि
नये साल में खुशियों की बरसात होगी.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
।62।
आप का हर पल गुलजार हो जाए,
हर कोई आप का मुरीद हो जाए,
नए साल पर मिले इतनी ख़ुशी आपको
कि आप का जीवन सवर जाए…
नए साल की ढेरों शुभकामनाएं 2024..!
।63।
नए साल पर खुशियों के रंग उड़े,
आप पर आ कर बिखर जाए,
गम के दिन कहीं पीछे छूट जाए,
खुशियों का हर एक लम्हा आपको मिल जाए..
नई साल की ढेरों शुभकामनाएं 2024..
।64।
इस वर्ष जीवन में रहे खुशियों का धमाल,
धन की न हो कमी और आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो और ठीक रहे सदा आपका हाल,
दिल से मुबारक हो आपको ये नया साल।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 2024!
।65।
मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश।
पुराने साल को अलविदा हैं भाई
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 2024!
।66।
हजारों दुआओं, बेशुमार वफाओं,
अनगिनत मोहब्बतें, बेपनाह चाहतों,
और खुशियों की लाजवाब खजाने के साथ,
आपको नया साल 2024मुबारक हो
।67।
नए साल में नयी बहार
नयी बात और नए विचार
जीवन बने नया त्यौहार
मिलें खुशियां आपको इस बार
हैप्पी न्यू ईयर 2024
।68।
सालो बाद उनसे मिलने का समां केसा होगा,
मैं याद भी हूँ उसे या वो भूल चूका होगा।
इस जनम ना सही, मिलेंगे फिर किसी जनम में
जैसे गुल से गुल मिले हो एक प्यार भरे चमन में।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 2024!
।69।
हम अपने से छोटे को तूम,
और बड़े को आप कहते है,
नया साल मुबारक हो,
सभी से ये बात कहते है।
नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनायें!
।70।
नए साल की सुबह के साथ
आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाये
नया साल आपको और आपके परिवार को
बहुत बहुत मुबारक हो
नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनायें!
।71।
इस नये साल में खुशियों की बरसात हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रात हो
नफरत मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलो में ऐसी चाहत हो।
Happy New Year 2024
।72।
खुशियाँ रहे आपके पास, गम नहीं,,
कामयाबी रहे आपके पास, नाकामयाबी नहीं,,
सब उच्च अच्छा हो आपके साथ, बुरा भी नहीं,,
दुआ करते है इस नए साल में आपकी हर दुआ पूरी हो,
नव वर्ष 2024 की ढेरों शुभकामनायें!
।73।
ये फूल बाग़ बहारे, तुम्हे मुबारक हो,
गगन के चाँद सितारे तुम्हे मुबारक हो।
जंहा भर की दुआएं और खुशिया तुमको मिले
इस नव वर्ष की फिजायें तुम्हे मुबारक हो।
नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनायें!
।74।
कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश ऐसा हो..!!
Happy New Year 2024 wishes To All!!
।75।
हम आपके दिल के कोने में रहते है,
सारे गमों-दर्द आपके सहते है,
कोई हमसे पहले इच्छा न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी नव वर्ष कहते है
नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनायें!
।76।
बीते साल को भूल जाएँ
आने वाले साल को गले लगाएँ
करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से
इस साल सारे सपने पूरे हों आपके
नव वर्ष 2024 की बहुत बहुत शुभकामनाएं
।77।
अदा लबों से दिल की बात हो जाने दो,
नये साल पर कबूल दिल की इबादत हो जाने दो,
तनहा चल रहे थे बड़ी सिद्त से तुम्हारी रहो मै
दो पल मुझको जरा साथ तो आने दो!
नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनायें!
।78।
नये वर्ष की नयी उमंग है
नया जोश है नयी तरंग है
आप सभी को नए साल की शुभकामनाएँ
Happy New Year
।79।
तेरे नाम को अपने होंठो पे सजाऊँ में,
तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ में,
दुनिया तुम्हे ढूंढ़ते ढूंढ़ते हो जाएगी पागल
इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं मैं
नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनायें!
।80।
हंस के गुजरेगा साल नया हमें एतवार हैं
बसे परदेश तो क्या, नहीं कम प्यार हैं
ख्वाबे मत देखना, आवाज़ रहता जिगर ख़याल हैं
मिलेगी इजाजत जानेमन लौट पहनाना बाँहे हार हैं
नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनायें!
।81।
हर नया साल आएगा,
हर पुराना साल जाएगा,
पर तेरा यह यार तुझको,
कभी भुला ना पाएगा.
नए साल 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
।82।
बारिश की बूंदों में आपकी परछाई सी लगती है,
कानों में गूंजती शहनाई सी लगती है,
आप है तो अपनापन लगता है,
वरना सीने में सांसें भी पराई सी लगती हैं.
आपको नया साल 2024 मुबारक हो
।83।
खुशी के आँसू रुकने ना देना,
गम के आँसू बहने ना देना,
ये जिंदगी ना जाने कब रुक जायेगी,
मगर ये प्यारा रिश्ता कभी टूटने ना देना।
Happy New Year 2024
।84।
सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष!
Happy New Year 2024
।85।
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2024 का…
बस ऐसा ही साथ 2024 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं..
|86|
आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर;
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर;
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर…और
खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर
नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनायें!
|87|
हमेशा खुशियों के साथ पल बिताना,
हर पल में आप खुशियों के गीत गुनगुनाना,
जैसे हमने नए साल पर आपको सबसे पहले,
याद किया आप भी हमें यूं ही याद रखना..
हैप्पी न्यू ईयर 2024
|88|
जैसे-जैसे नए साल का उजाला हो,
वैसे-वैसे आपकी सारे अरमान पूरे हो जाए,
और दिन के उजाले में भी खुशियों के चांद लग जाए..
नई साल 2024 की ढेरों शुभकामनाएं..
|89|
दिन बीत अँधेरा हुआ, घडी की सुइया सरकने लगी,
नया साल आते ही, आपके घर खुसिया बरसने लगी,
नए वर्ष के शुभ अवसर पर, दिल से दुआ हजार मिले,
तुम मुझे मिलो, मुझको तुम्हारा प्यार मिले
Happy New Year 2024
|90|
हमेशा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से,
हर विश, हर सपना पूरा हो आपका
यही चाहते हैं हम दिल की गहराइयों से
हैप्पी न्यू इयर 2024
|91|
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम
हैप्पी न्यू इयर 2024, Happy New Year 2024
|92|
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
ज़ो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं,
चलो हम, इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं!!
नए साल की शुभकामनाएं 2024
|93|
कभी हसती है तो कभी रूलाती है
ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है।
हसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है
ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है
दुआ करते हैं इन नये साल के अवसर पर
मेरे दोस्तो के लवों पर सदा मुस्कान रहे
क्योंकि उन की हर मुस्कुराहट हमे खुशी दे जाती है.
Happy New Year 2024
|94|
नए साल पर रोशनी की जैसे रोशन हो जाए जीवन आपका,
सफलता आपके कदम चूमे,
सौभाग्य और खुशियां भरपूर मिले.
नए साल 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं..!!
|95|
नए साल की नई सुबह इतनी सुहानी हो,
फूलों के जैसे महके आपका आंगन,
आपके चेहरे पर मुस्कान हो..
नया साल 2024 मुबारक हो..
|96|
इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,
दिल में सुनहरी यादों के चिराग जलाए रखना,
बहुत प्यारा सफ़र रहा है इस साल का,
नए साल में भी आप यूं ही साथ बनाए रखना
नए साल 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
|97|
बीत गए जो पल, बीत गया जो साल भूल जाओ उसे,
नए साल में नई यादें बनाओ,
खुशियों के साथ हर पल जियो,
और सब को खुश रहना सिखाओ
हैप्पी न्यू ईयर 2024
|98|
अपने अरमानों को नए पंख लगाओ,
खुशियों के नए ताज सजाओ,
रिश्तो में प्यार बढ़ाओ,
ऐसे नया साल में लाओ,
नए साल 2024 की बहुत बहुत शुभकामनाएं..!
|99|
साल बदल रहा है रिश्ते नहीं,
दिन बदल रहे है आपका और मेरा प्यार नहीं,
यूं ही मेरे साथ रहना जीवनभर मेरे साथिया.
नए साल 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं…!!
|100|
नया साल आए बनकर उजाला,
आपकी किस्मत का कोई जाए ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
क्योंकि कल है नया साल आने वाला,
Happy New Year 2024
|101|
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिमत से मुश्किलों का सामना करना
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा
Happy New Year 2024
|102|
उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभालें रखना,
किसी की जिंदगी की खुशी हो तूम,
बस यही सोच तूम अपना ख्याल रखना।
हैप्पी न्यू ईयर 2024
|103|
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जायें मलामाल,
हसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल.
Happy New Year 2024
|104|
आपकी दोस्ती हमें इस क़दर प्यारी है,
जिस तरह बिन पानी के मछली बेचारी है.
अब न और कुछ ख़्वाहिश है,
बस आप हर साल हमसे जुड़े रहे,
यही आपसे गुज़ारिश है.
Happy New Year 2024
|105|
नए साल में खुशियों की बहार हो जाए,
दुख दर्द सब पिछले साल में रह जाए,
रिश्तो में गहरा प्यार घुल जाए,
आपका हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो जाए…
नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं 2024
|106|
इस साल आपके घर खुशियों का हो धमाल,
दौलत की न हो कमी,
आप हो जाएं मालामाल,
सदा मुस्कुराते रहें, ऐसा हो आपका आने वाला साल,
दिल से मुबारक हो आपको नया साल
Happy New Year 2024
|107|
ज़िन्दगी की एक और नयी रात,
नया साल हैंदिल में तेरा ही अरमान,
तेरे ही ख़याल हैंए जान-ए-जान,
तेरी एक नजर का सवाल हैं
करते हैं तेरा इंतजार हम आज भी देखो,
ज़िन्दगी की एक और नयी रात, नया साल हैं!!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 2024
|108|
मेरी दुआ हैं कि आपको आने वाले साल में 12 महीने खुशियां मिलें,
52 हफ्ते कामयाबी मिले और 365 दिन मजेदार रहें,
नए साल 2024 की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
|109|
जब से ये नया साल आया !
जुबा पे तेरा नाम लाया !!
छुपते – छुपते मिलना हैं होता !
मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया !!
Happy New Year 2024
|110|
आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी से
विद्या मिले सरस्वती माता से
खुशिया मिले इस रब से
और प्यार मिले सब से
ये दुआ है हमरे दिल से
न्यू ईयर 2024 मुबारक हो
|111|
नव वर्ष में उड़ जाए बीते दुखों की धूल,
सुख समृधि आए और कष्ट जाएं भूल,
यूं लालिमा लिए उदय हो आपका नव वर्ष,
ज्यों सरगी का सूरज और पलाश के फूल।
Happy New Year 2024
|112|
किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाये,
काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाये,
तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाये,
काश नए साल पर तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये.
Happy New Year 2024
|113|
भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल.
नये साल 2024 की ढ़ेरों शुभकामनाएं.
|114|
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल,
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल …
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट,
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट..
नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनायें!
|115|
फूल खिलेंगे गुलशन में तब खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादे बस संग रह जाएँगी,
आओ यारो जश्न मनाते है नए साल का साथ मिलकर,
नए साल की पहली सुबह ही खुशियां जो अनगिनत लाएगी
Wish You a Very Happy New Year 2024
|116|
आखों में No Tear
दिल में No Fear
Forget Everything and Enjoy Dear
मेरे दोस्त
आपको दिल से हैप्पी न्यू ईयर
नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनायें!
|117|
आशा है नया साल आपके लिए सफलता की नई उंचाई और खुशहाली लेकर आए।
नया साल 2024 मुबारक हो!!
Happy New Year 2024
|118|
मुबारक हो आपको नया साल
विश यू ए… वैरी हैप्पी न्यू इयर 2024
Happy New Year 2024
|119|
इस नए साल में..
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार।
Happy New year 2024
|120|
शांति, खुशहाली और दोस्ती से भरे
नए साल के लिए मेरी ओर से बहुत सारी शुभकामनाएं!!
Happy New year 2024
|121|
नया साल आपके जीवन में सफलता,
सौभाग्य और खुशियां लेकर आए।
यह साल बीते हुए साल से भी ज्यादा समृद्ध हो।
नया साल 2024 मुबारक!!
|122|
खुशियों के लिए तैयार हो जाए,
मस्ती और नयी उमंग के लिए तैयार हो जाए,
आने वाली हैं जो नए साल की शाम
उस शाम धूम मचने के लिए तैयार हो जाए
Happy New Year 2024
|123|
आपके दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
Happy New Year 2024
|124|
लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो
और लक्ष्मी के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश
ही प्रकाश हो
Happy New Year 2024
|125|
आने वाले साल में आपको अच्छी सेहत,
खुशियां और आनंद मिले।
नया साल 2024 मुबारक!!
|126|
नया साल आया बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले.
हैप्पी न्यू ईयर 2024
|127|
आयी हैं नयी सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जलाके रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनके
Happy New Year 2024
|128|
नया साल, नया दिन, नयी तमन्ना जीवन की,
चलो मिल बैठ तय करे खुशियां अपने आँगन की,
सबको मुबारक हो नया साल नयी किरण जीवन की,
चलो बनाये ज़िन्दगी को जोश उमंग से भरे पलो की,
सबके पुरे हो सपने, उचाईया मिले जीवन की,
चलो मिल बैठ बाँट ले सुख दुःख अपने किस्मत की…
Happy New Year 2024
|129|
तेरी दुनिया में कोई गम न हो,
तेरी खुशियां कभी कम न हों,
ऐ खुदा मेरे दोस्तों को इस नये साल ऐसी GF दे,
जो सन्नी लियोनी से कम न हो.
Happy New Year 2024
|130|
नये साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजालों
से भर जाये यही दुआ करेंगे,
नया वर्ष 2024 आपको और आपके परिवार को मुबारक हो!!!
|131|
नये साल का करो स्वागत,
पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर,
इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
Happy New Year 2024
|132|
नए वर्ष का ये प्रभात,
बस खुशियाँ ही खुशियां लाये!
मिट जाये सब मन के अँधेरे
हर पल बस रोशन हो जाये
Happy New Year 2024
|133|
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ
नव वर्ष 2024 की शुभकामनायें! Happy New Year 2024
|134|
हर एक के दिल में हो, दुसरे के लिए प्यार,
और आने वाला साल हो खुशियों का त्यौहार
नया साल हो सबको मुबारक और
ऐसा साल आता रहे बार बार
नए साल 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
|135|
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना !
चमको तुम जैसे फागुन का महिना !!
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में !
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!
Happy New Year 2024
|136|
जनवरी गई, फरवरी गई,
गए सारे त्यौहार!
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार
जिसका था आपको बेसब्री से इंतजार
मंगलमय हो आपके लिए आने वाला नया साल
Happy New Year 2024
|137|
मंजिले आसान सारे मुस्किले वे नूर हो !
दिल की जो हो तम्मना वो हमेशा दूर हो !!
लब पे लब की बात हो, खुशियों में सिमटी जिन्दगी !
गम भरी पारछाइया आँचल से लाखो दूर हो !!
नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनायें!
|138|
नवंबर गया, दिसंबर गया,
और गए सारे त्यौहार
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतज़ार
मंगलमय हो आपके लिए का साल
Aap Sabhi Ko Naye Saal 2024 Ki Shubhkamna
|139|
पापा को आज नए साल पर क्या उपहार दूँ?
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
आप पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ
हैप्पी न्यू ईयर 2024 , पापा!
|140|
नए वर्ष में नई पहल हो।
कठिन ज़िंदगी और सरल हो।।
अनसुलझी जो रही पहेली।
अब शायद उसका भी हल हो।।
जो चलता है वक्त देखकर।
आगे जाकर वही सफल हो।।
नए वर्ष का उगता सूरज।
सबके लिए सुनहरा पल हो।।
समय हमारा साथ सदा दे।
कुछ ऐसी आगे हलचल हो।।
सुख के चौक पुरें हर द्वारे।
सुखमय आँगन का हर पल हो।।
नए साल 2024 की शुभकामनाएं
|141|
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला;
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला;
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नया साल मुबारक 2024
|142|
इस नए साल में, आओ हम हर पुरानी गलती सुधार करे,
नये उम्मीद के साथ अपनी ज़िन्दगी को बेहतर बनाये,
हमारी तरफ से आपको नया साल बहुत बहुत मुबारक हो!
नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनायें!
|143|
नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आये आपके जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष,
नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाये..
|144|
यह साल तो अब कुछ ही पलो में गुजर जायेगा,
यकीं हैं हमे नया साल खुशियाँ ही लाएगा
करिये तोहफे कबूल आप भी नई ईयर का,
वार्ना मौका ये फिर एक साल बाद ही आएगा
Happy New Year 2024
|145|
जब भी सोचूं तुझे, दर्द अपना बड़ा लेता हूँ |
फिर हर साल का नया सूरज देख कर मुस्कुरा लेता हूँ |
नया साल 2024 मुबारक हो |
|146|
मछली को इंग्लिश में कहते हैं fish ..
हम आपको बहुत करते है miss ..
हम से पहले कोई न कर दे आपको
Happy New Year 2024
|147|
नए साल आये बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान उपरवाले,
चाँद तारे भी आप पर ही रौशनी डाले|
Happy New year 2024
|148|
आशा है आप नए साल में नए सपनों,
नई आशाओं और उमंग के साथ कदम रखे।
नया साल मुबारक 2024
|149|
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनायें!
|150|
इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके.
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार
हैप्पी न्यू ईयर 2024
|151|
ये SMS नहीं एक प्यार भरा पन्ना है….
आपको नया साल मुबारक हो ये मेरी तमना है।
नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनायें!
Happy New Year 2024 Wishes In Hindi, नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2024, नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2024, Naye Saal Ki Shubhkamnaye, Happy New Year Quotes, Status, New Year Shayari, SMS, Messages, हैप्पी न्यू ईयर 2024 शायरी हिंदी, हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज, कोट्स, नव वर्ष की शुभकामना संदेश 2024