Moorkh mandali Panchtantra

मूर्ख मंडली हिंदी कहानी, पंचतंत्र की कहानी मूर्ख मंडली, Murkh Mandali Hindi Kahani, Moorkh Mandali Hindi Story, Panchtantra Ki Kahani Moorkh Mandali, Kids Story Circle Of Fools In Hindi

मूर्ख मंडली हिंदी कहानी, पंचतंत्र की कहानी मूर्ख मंडली, Murkh Mandali Hindi Kahani, Moorkh Mandali Hindi Story, Panchtantra Ki Kahani Moorkh Mandali, Kids Story Circle Of Fools In Hindi

मूर्ख मंडली हिंदी कहानी, पंचतंत्र की कहानी मूर्ख मंडली
Panchtantra Ki Kahani Moorkh Mandali- एक पर्वतीय प्रदेश के महाकाय वृक्ष पर सिन्धुक नाम का एक पक्षी रहता था । उसकी विष्ठा में स्वर्ण-कण होते थे । एक दिन एक व्याध उधर से गुजर रहा था । व्याध को उसकी विष्ठा के स्वर्णमयी होने का ज्ञान नहीं था । इससे सम्भव था कि व्याध उसकी उपेक्षा करके आगे निकल जाता । किन्तु मूर्ख सिन्धुक पक्षी ने वृक्ष के ऊपर से व्याध के सामने ही स्वर्ण-कण-पूर्ण विष्ठा कर दी । उसे देख व्याध ने वृक्ष पर जाल फैला दिया और स्वर्ण के लोभ से उसे पकड़ लिया ।

उसे पकड़कर व्याध अपने घर ले आया । वहाँ उसे पिंजरे में रख लिया । लेकिन, दूसरे ही दिन उसे यह डर सताने लगा कि कहीं कोई आदमी पक्षी की विष्ठा के स्वर्णमय होने की बात राजा को बता देगा तो उसे राजा के सम्मुख दरबार में पेश होना पड़ेगा । संभव है राजा उसे दण्ड भी दे । इस भय से उसने स्वयं राजा के सामने पक्षी को पेश कर दिया।

राजा ने पक्षी को पूरी सावधानी के साथ रखने की आज्ञा दी । किन्तु राजा के मन्त्री ने राजा को सलाह दी कि, “इस व्याध की मूर्खतापूर्ण बात पर विश्‍वास करके उपहास का पात्र न बनो । कभी कोई पक्षी भी स्वर्ण-मयी विष्ठा दे सकता है ? इसे छोड़ दीजिये ।” राजा ने मन्त्री की सलाह मानकर उसे छोड़ दिया । जाते हुए वह राज्य के प्रवेश-द्वार पर बैठकर फिर स्वर्णमयी विष्ठा कर गया; और जाते-जाते कहता गया :-

“पूर्वं तावदहं मूर्खो द्वितीयः पाशबन्धकः ।
ततो राजा च मन्त्रि च सर्वं वै मूर्खमण्डलम् ॥
अर्थात्, पहले तो मैं ही मूर्ख था, जिसने व्याध के सामने विष्ठा की, फिर व्याध ने मूर्खता दिखलाई जो व्यर्थ ही मुझे राजा के सामने ले गया; उसके बाद राजा और मन्त्री भी मूर्खों के सरताज निकले । इस राज्य में सब मूर्ख-मंडल ही एकत्र हुआ है ।

ये भी पढ़े –

रोमियो जूलियट, रोमियो और जूलियट की कहानी, Romeo Aur Juliet Ki Kahani, रोमियो जूलिएट स्टोरी इन हिंदी, Romeo and Juliet Love Story in Hindi

राधा कृष्ण का अमर प्रेम, राधा कृष्ण की प्रेम कहानी, राधा कृष्ण की लव स्टोरी, राधा कृष्णा लव स्टोरी, Radha Krishna Love Story in Hindi, Radha Krishna Stories in Hindi

बनी ठनी, बनी ठनी की कहानी, बणी ठणी राजस्थान की मोनालिसा, बानी थानी, राजस्थान की मोनालिसा, Bani Thani Rajasthan Ki Monalisa, बनी ठनी का चित्र

मस्तानी, Mastani, बाजीराव, Bajirao, बाजीराव और मस्तानी की प्रेम कहानी, बाजीराव मस्तानी की कहानी, Bajirao Aur Mastani Ki Prem Kahani, Bajirao Mastani Story in Hindi

राजा मालदेव की कथा, राव मालदेव और दासी भारमली की प्रेम कहानी, राव मालदेव और दासी भारमली लव स्टोरी, Rao Maldev Aur Dasi Bharmali Ki Prem Kahani

Court Marriage Rules In Hindi , कोर्ट मैरिज के नियम, कोर्ट मैरिज करने की उम्र , Court Marriage Rules In Hindi, Court Marriage Process In Hindi, लव मैरिज

निक नाम, निक नाम फॉर बॉयज, निक नाम फॉर गर्ल्स, Cute Nicknames for Baby Boy Indian, Cute Nicknames for Baby Girl Indian, गर्ल्स निक नाम इन हिंदी, निक नाम लिस्ट

बच्चों के नये नाम की लिस्ट , बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम , हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम