Motivational Hindi Story Value Of Time

समय की कीमत हिंदी कहानी, Samay Ki Kimat Hindi Kahani, हिंदी कहानी समय की कीमत, Hindi Kahani Samay Ki Kimat, मोटिवेशनल स्टोरी समय की कीमत इन हिन्दी, Motivational Story Samay Ki Kimat In Hindi, समय की कीमत हिंदी स्टोरी, Samay Ki Kimat Hindi Story, Value Of Time Motivational Story

समय की कीमत हिंदी कहानी, Samay Ki Kimat Hindi Kahani, हिंदी कहानी समय की कीमत, Hindi Kahani Samay Ki Kimat, मोटिवेशनल स्टोरी समय की कीमत इन हिन्दी, Motivational Story Samay Ki Kimat In Hindi, समय की कीमत हिंदी स्टोरी, Samay Ki Kimat Hindi Story, Value Of Time Motivational Story

समय की कीमत हिंदी कहानी, Samay Ki Kimat Hindi Kahani
Motivational Hindi Story Value Of Time- कल्पना कीजिए कि आपके पास एक बैंक अकाउंट है (Bank Account) और हर रोज सुबह उस बैंक अकाउंट में 86,400 रूपये जमा हो जाते है, जिसे आप उपयोग में ले सकते है| आप रूपयों को बैंक अकाउंट (Bank Account) से निकाल कर अपनी तिजोरी में जमा करके नहीं रख सकते| इस बैंक अकाउंट में कैरी फोरवर्ड (Carry Forward) का सिस्टम नहीं है यानि कि जिन रूपयों को आप उपयोग में नहीं ले पाते, वह रूपये शाम को वापस ले लिए जाते है और आपका अब उन पर कोई अधिकार नहीं रहता|

यह बैंक अकाउंट कभी भी बंद हो सकता है| हो सकता है कि कल ही यह बैंक अकाउंट (Bank Account) बंद हो जाए या फिर 2 वर्ष बाद या फिर 50 वर्ष बाद| लेकिन इतना तो निश्चित है कि यह बैंक अकाउंट एक दिन जरूर बंद होगा|

ऐसी परिस्थिति में आप क्या करेंगे
जाहिर है आप पूरे के पूरे 86,400 रूपयों का उपयोग कर लेंगे और इन 86,400 रूपयों का उपयोग अच्छे कार्यों के लिए करेंगे क्योंकि यह बैंक अकाउंट (Bank Account) कभी भी बंद हो सकता है|

समय अनमोल है, Time is Precious
क्या आप जानते है कि ऐसा ही एक बैंक अकाउंट हमारे पास होता है जिसका नाम है “जिंदगी (Life)” और इस “जीवन” रुपी बैंक अकाउंट में प्रतिदिन 86,400 सेकंड्स (Seconds) जमा होते है जिनका उपयोग कैसे करना है यह हम पर निर्भर करता है| हम चाहें तो इन 86,400 सेकंड्स का उपयोग बेहतरीन कार्यों के लिए कर सकते है और अगर ऐसा नहीं करते तो यह व्यर्थ हो जाएंगे| यह जीवन रुपी बैंक अकाउंट कभी भी बंद हो सकता है इसलिए देर मत कीजिए आपके जीवन का हर पल अमूल्य है इसलिए समय का सदुपयोग कीजिए|

अगर किसी को भी ऐसा बैंक अकाउंट दे दिया जाए जिसमें रोज 86,400 रूपये जमा हो तो वह व्यक्ति बहुत खुश हो जाएगा और एक रूपया भी व्यर्थ नहीं गवाएंगा | क्या हमारे जीवन के एक सेकंड की कीमत एक रूपये से भी कम है| हम कैसे अपने जीवन की सबसे अनमोल सम्पति को ऐसे ही व्यर्थ गँवा सकते है|

खोया हुआ धन फिर कमाया जा सकता है, लेकिन खोया हुआ समय वापस नहीं आता| उसके लिए केवल पश्चाताप ही शेष रह जाता है। हर एक दिन को व्यर्थ गंवाना आत्महत्या करने के समान है| बिना समय प्रबंधन के आज तक कोई भी सफल नहीं हुआ|
कबीर दास जी का यह छोटा सा दोहा, जीवन का सबसे बड़ा मंत्र बता देता है-
काल करै सो आज कर, आज करै सो अब।
पल में परलै होयेगी, बहुरी करेगा कब।।
बीते हुए कल को भूल जाइए, उसका आज कोई वजूद नहीं| आज आपका है, आज एक नयी शुरुआत कीजिए| “जो व्यक्ति अपने समय को नष्ट कर देते है, समय उन्हें नष्ट कर देता है।’’

ये भी पढ़े –

एक टोकरी भर मिट्टी हिंदी कहानी, Ek Tokri Bhar Mitti Hindi Kahani, दादी मां की कहानी, Dadi Maa Ki Kahani, दादी मां की कहानियां, Dadi Maa Ki Kahaniyan

क्रिस्टल बॉल हिंदी स्टोरी, क्रिस्टल बॉल हिंदी कहानी, Crystal Ball Hindi Story, Crystal Ball Hindi Kahani

चींटी और टिड्डा की कहानी, Chiti Aur Tiida Ki Kahani, Tidda Aur Chiti Ki Kahani, टिड्डा और चींटी की कहानी, Tidda Aur Chinti Ki Kahani

एक व्यापारी और उसका गधा हिंदी कहानी, व्यापारी और गधे की कहानी, एक व्यापारी की कहानी, गधे और व्यापारी की कहानी, Short Story of Donkey and Salt in Hindi

मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट

निक नाम, निक नाम फॉर बॉयज, निक नाम फॉर गर्ल्स, Cute Nicknames for Baby Boy Indian, Cute Nicknames for Baby Girl Indian, गर्ल्स निक नाम इन हिंदी, निक नाम लिस्ट

ज्यादा नींद आने के कारण और उपाय, Jyada Nind Kyon Aati Hai, Jyada Neend Aane Ka Karan, ज्यादा नींद आने की वजह, Jyada Neend Aane Ka Reason

बच्चों के नये नाम की लिस्ट , बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम , हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम