जो होता है अच्छे के लिए होता है हिंदी कहानी, Jo Hota Hai Acche Ke Liye Hota Hai Hindi Kahani, हिंदी कहानी जो होता है अच्छे के लिए होता है, Hindi Kahani Jo Hota Hai Achchhe Ke Lie Hota Hai, मोटिवेशनल स्टोरी जो होता है अच्छे के लिए होता है, Motivational Story Whatever Happens Happens For Good
जो होता है अच्छे के लिए होता है हिंदी कहानी
एक बार शहंशाह अकबर एंव बीरबल शिकार पर गए और वहां पर शिकार करते समय अकबर की अंगुली कट गयी. अकबर को बहुत दर्द हो रहा था. पास में खड़े बीरबल ने कहा – “कोई बात नहीं शहंशाह, जो भी होता है अच्छे के लिए ही होता है.” अकबर को बीरबल की इस बात पर क्रोध आ गया और उसने अपने सैनिकों को आदेश दिया कि बीरबल को महल ले जा कर कारागाह में डाल दिया जाये. सैनिकों ने बीरबल को बंधी बना कर कारागाह में डाल दिया एंव अकबर अकेले ही शिकार पर आगे निकल गए. रास्ते में आदिवासियों ने जाल बिछा कर शहंशाह अकबर को बंधी बना लिया और अकबर की बली देने के लिए अपने मुखिया के पास ले गए.
जैसे ही मुखिया अकबर की बली चढाने के लिए आगे बढे तो किसी ने देखा कि अकबर की तो अंगुली कटी हुई है अर्थात् वह खंडित है इसलिए उसकी बली नहीं दी जा सकती और उन्होंने अकबर को मुक्त कर दिया. अकबर को अपनी गलती का अहसास हुआ एंव वह तुरंत बीरबल के पास पहुँचा. अकबर ने बीरबल को कारागाह से मुक्त किया एंव उसने बीरबल से माफ़ी मांगी कि उससे बहुत बड़ी भूल हो गयी जो उसने बीरबल जैसे ज्ञानी एंव दूरदृष्टि मित्र को बंधी बनाया. बीरबल ने फिर कहा – जो भी होता है अच्छे के लिए होता है. तो अकबर ने पूछा कि मेरे द्वारा तुमको बंधी बनाने में क्या अच्छा हुआ है? बीरबल ने कहा, शहंशाह अगर आप मुझे बंधी न बनाते तो में आपके साथ शिकार पर चलता और आदिवासी मेरी बली दे देते. इस तरह बीरबल की यह बात सच हुई की जो भी होता है उसका अंतिम परिणाम अच्छा ही होता है.
दोस्त्तों यह कहानी साबित करती है कि जो होता है, वह अच्छे के लिए ही होता है (Whatever happens, happens for good. अच्छे का अर्थ उचित एंव न्यायपूर्ण परिणाम से है. दोस्तों अगर आपको ऐसे व्यक्ति के सम्बन्ध में न्याय करने के लिए बुलाया जाये जिसने कोई बुरा कार्य किया है तो आप क्या करेंगे? आप जरूर उसे ऐसी सजा देंगे या ऐसा कार्य करने को बोलेंगे जिससे कि उसको अपनी गलती का अहसास हो जाये और ऐसा करना ही सबसे न्यायपूर्ण एंव उचित होगा. दोस्तों अब प्रश्न उठता है कि सजा देने में उस व्यक्ति का क्या अच्छा हुआ जिसने कोई बुरा कार्य किया था? सजा देने में उस व्यक्ति का अच्छा ही हुआ है क्योंकि अगर उस व्यक्ति को इस बात का अहसास न हो कि उसने कुछ गलत किया है तो शायद वह व्यक्ति अपना सारा जीवन ऐसे ही बुरे कार्यो में व्यर्थ गँवा दे और जब उसके बाल सफ़ेद हो एंव दांत गिरने लगे तो इस बात पर पछताए की काश किसी ने उस वक्त सही रास्ता दिखा दिया होता तो यह जीवन व्यर्थ न जाता.
“शायद ही इस संसार में कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो मुसीबतों, कठिनाइयों, पराजय, मेहनत एंव गलतियों के बिना सफल हुआ हो. इसलिए हो सकता है कि आपकी मुसीबतें, कठिनाईयां, पराजय एंव गलतियाँ इस बात का सूचक है की आप जल्द ही सफल होने वाले है.” दोस्तों हमारे साथ भी हमेशा अच्छा ही होता है फर्क सिर्फ इस बात का है कि कुछ लोग इस बात पर विश्वास करते है एंव हिम्मत नहीं हारते और यहीं दृढ़ निश्चय एंव विश्वास उनको सफलता तक ले जाता है. वहीँ दूसरी ओर कुछ लोग ऐसी बातों पर विश्वास नहीं करते एंव जल्द ही निराश हो जाते है और यही निराशा उनको सफल होने से रोकती है.
जो होता है अच्छे के लिए होता है हिंदी कहानी, Jo Hota Hai Acche Ke Liye Hota Hai Hindi Kahani, हिंदी कहानी जो होता है अच्छे के लिए होता है, Hindi Kahani Jo Hota Hai Achchhe Ke Lie Hota Hai, मोटिवेशनल स्टोरी जो होता है अच्छे के लिए होता है, Motivational Story Whatever Happens Happens For Good
ये भी पढ़े –