एक रुपया कहानी, हिंदी कहानी एक रुपया, शॉर्ट कहानी एक रुपया, एक रुपया हिंदी स्टोरी, Ek Rupaya Kahani, Hindi Kahani Ek Rupaya, Short Kahani Ek Rupya, Hindi Short Story One Rupees, One Rupees Short Story In Hindi

एक रुपया कहानी, हिंदी कहानी एक रुपया
हिंदी कहानी एक रुपया, Hindi Short Story One Rupees- एक महात्मा भ्रमण करते हुए किसी नगर से होकर जा रहे थे । मार्ग में उन्हें एक रुपया (A rupee) मिला । महात्मा तो वैरागी और संतोष से भरे व्यक्ति थे भला एक रूपये (A rupee) का क्या करते इसलिए उन्होंने यह रुपया किसी दरिद्र को देने का विचार किया कई दिन की तलाश के बाद भी उन्हें कोई दरिद्र व्यक्ति नहीं मिला ।

एक दिन वो अपने दैनिक क्रियाकर्म के लिए सुबह सुबह उठते है तो क्या देखते है एक राजा अपनी सेना को लेकर दूसरे राज्य पर आक्रमण के लिए उनके आश्रम के सामने से सेना सहित जा रहा है । ऋषि बाहर को आये तो उन्हें देखकर राजा ने अपनी सेना को रुकने का आदेश दिया और खुद आशीर्वाद के लिए ऋषि के पास आकर बोले महात्मन मैं दूसरे राज्य को जीतने के लिए जा रहा हूँ ताकि मेरा राज्य विस्तार हो सके । इसलिए मुझे विजयी होने का आशीर्वाद प्रदान करें ।

इस पर ऋषि ने काफी देर सोचा और सोचने के बाद वो एक रुपया राजा की हथेली में रख दिया । यह देखकर राजा हेरान और नाराज दोनों हुए लेकिन उन्हें इसके पीछे का प्रयोजन काफी देर तक सोचने के बाद भी समझ नहीं आया । तो राजा ने महात्मा से इसका कारण पूछा तो महात्मा ने राजा को सहज भाव से जवाब दिया कि राजन कई दिनों पहले मुझे ये एक रुपया आश्रम आते समय मार्ग में मिला था तो मुझे लगा किसी दरिद्र को इसे दे देना चाहिए क्योंकि किसी वैरागी के पास इसके होने का कोई औचित्य नहीं है ।

बहुत खोजने के बाद भी मुझे कोई दरिद्र व्यक्ति नहीं मिला लेकिन आज तुम्हे देखकर ये ख्याल आया कि तुमसे दरिद्र तो कोई है ही नहीं इस राज्य में जो सब कुछ होने के बाद भी किसी दूसरे बड़े राज्य के लिए भी लालसा रखता है । यही एक कारण है कि मैंने तुम्हे ये एक रुपया दिया है । राजा को अपनी गलती का अहसास हो गया और उसने युद्ध का विचार भी त्याग दिया।

ये भी पढ़े –

विद्या का सदुपयोग, हिंदी कहानी विद्या का सदुपयोग, शिक्षा का महत्व कहानी, विद्या का उपयोग, Vidya Ka Sadupyog, Shiksha Ka Mahatv Kahani

एक रुपया कहानी, हिंदी कहानी एक रुपया, शॉर्ट कहानी एक रुपया, एक रुपया हिंदी स्टोरी, Ek Rupaya Kahani, Hindi Kahani Ek Rupaya

राजा सुलैमान और शिबा की रानी, किंग सुलैमान की कहानी, हजरत सुलेमान, हिंदी कहानी राजा सोलोमन और शिबा की रानी, Raja Solomon Aur Shiba Ki Rani

कौन बड़ा हिंदी कहानी, कौन बड़ा तेनालीराम स्टोरी इन हिंदी, तेनालीराम की कहानियां, तेनालीराम की बुद्धिमानी, Kaun Bada Hindi Kahani

घाव सुखाने की अंग्रेजी दवा टेबलेट नाम, घाव सुखाने के घरेलू उपाय, घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा Tablet, ऑपरेशन के टांके सुखाने की दवा

निक नाम, निक नाम फॉर बॉयज, निक नाम फॉर गर्ल्स, Cute Nicknames for Baby Boy Indian, Cute Nicknames for Baby Girl Indian, गर्ल्स निक नाम इन हिंदी, निक नाम लिस्ट

बच्चों के नये नाम की लिस्ट , बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम , हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम