सबसे ज्यादा खुश कौन है हिंदी कहानी, कौवे की कहानी सबसे ज्यादा खुश कौन है, Sabse Jyada Khush Kaun Hai Hindi Kahani, Kauve Ki Kahani Sabse Jayada Khush Kaun Hai, Who Is The Most Happiest Hindi Story, Sabse Jyada Khush Kaun Hindi Story

सबसे ज्यादा खुश कौन है हिंदी कहानी, कौवे की कहानी सबसे ज्यादा खुश कौन है, Sabse Jyada Khush Kaun Hai Hindi Kahani, Kauve Ki Kahani Sabse Jayada Khush Kaun Hai, Who Is The Most Happiest Hindi Story, Sabse Jyada Khush Kaun Hindi Story
सबसे ज्यादा खुश कौन है हिंदी कहानी, Sabse Jyada Khush Kaun Hindi Story
एक कौआ था जो अपनी जिंदगी से बहुत खुश और संतुष्ट था. एक बार वह एक तालाब पर पानी पीने रुका. वहां पर उसने सफ़ेद रंग के पक्षी हंस को देखा. उसने सोचा मैं बहुत काला हूँ और हंस इतना सुन्दर इसलिए शायद हंस इस दुनिया का सबसे खुश पक्षी होगा.
कौआ हंस के पास गया और बोला तुम दुनिया के सबसे खुश प्राणी हो.
हंस बोला – मैं भी यही सोचा करता था कि मैं दुनिया का सबसे खुश पक्षी हूँ जब तक कि मैंने तोते को न देखा था. तोते को देखने के बाद मुझे लगता है कि तोता ही दुनिया का सबसे खुश पक्षी है क्योंकि तोते के दो खुबसूरत रंग होते है इसलिए वही दुनिया का सबसे खुश पक्षी होना चाहिए.
कौआ तोते के पास गया और बोला – तुम ही इस दुनिया के सबसे खुश पक्षी हो.
तोता ने कहा – मैं पहले बहुत खुश था और सोचा करता था कि मैं ही दुनिया का सबसे खुबसूरत पक्षी हूँ. लेकिन जब से मैंने मोर को देखा है, मुझे लगता है कि वो ही दुनिया का सबसे खुश पक्षी है क्योंकि उसके कई तरह के रंग है और वह मुझसे भी खुबसूरत है.
कौआ चिड़ियाघर में मोर के पास गया और देखा कि सैकड़ों लोग मोर को देखने के लिए आए है. कौआ मोर के पास गया और बोला – तुम दुनिया के सबसे सुन्दर पक्षी हो और हजारों लोग तुम्हे देखने के लिए आते है इसलिए तुम ही दुनिया के सबसे खुश पक्षी हो.
मोर ने कहा – मैं हमेशा सोचता था कि मैं दुनिया का सबसे खुबसूरत और खुश पक्षी हूँ लेकिन मेरी खूबसूरती के कारण मुझे यहाँ पिंजरे में कैद कर लिया गया है. मैं खुश नहीं हूँ और मैं अब यह चाहता हूँ कि काश मैं भी कौआ होता तो मैं आज आसमान में आजाद उड़ता. चिड़ियाघर में आने के बाद मुझे यही लगता है कि कौआ ही सबसे खुश पक्षी होता है.
ये भी पढ़े –